Back
सिरसा लूटकांड: एक हफ्ता बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं
VKVIJAY KUMAR
Sept 30, 2025 07:02:57
Sirsa, Haryana
एंकर रीड सिरसा में हुए बहुचर्चित लूटकांड को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। 24 सितंबर को दिन दिहाड़े वकील विजय बंसल के घर से लगभग 15 लाख रुपये की लूट हुई थी। इस वारदात को अंजाम देने में घर पर काम करने वाली नौकरानी और उसके साथी शामिल बताए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच तेज कर दी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और छापेमारी अभियान भी जारी है। लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
वोल 1 पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वारदात के बाद से नौकरानी का कोई अता पता नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि वकील विजय बंसल ने करीब 20 सितंबर को नेपाल की रहने वाली महिला को अपने घर में नौकरानी के तौर पर रखा था। लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन न होने की वजह से आरोपी महिला का पूरा पता और बैकग्राउंड अब तक सामने नहीं आया है। यही वजह है कि पुलिस को उसकी तलाश में दिक्कतें आ रही हैं।
वोल 2 जांच में सामने आया है कि घटना के दिन नौकरानी ने अपने कुछ साथियों को घर बुलाया। इसके बाद घर में मौजूद वकील विजय बंसल की पत्नी को बंधक बनाया गया और तकरीबन 15 लाख रुपये की नकदी और कीमती जेवरात के साथ साथ सामान लेकर आरोपी फरार हो गए। फ़िलहाल आरोपी एक हफ्ते से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी नौकरानी अपने साथियों के साथ नेपाल में दाखिल हो चुकी है जिसके चलते अब पुलिस ने भी नेपाल बॉर्डर पर डेरा जमा लिया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस के जवान नेपाल बॉर्डर पर भी ड्यूटी पर तैनात है और नेपाल जाने वाले हर व्यक्ति पर निगरानी रखी जा रही है।
वोल 3 थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि पुलिस को इस वारदात से जुड़े कुछ इंटरनल सोर्स मिले हैं और उन पर गुप्त तरीके से काम किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि आरोपी देश से बाहर न जा सकें।
वोल 4 पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मामला पूरी तरह से योजनाबद्ध प्रतीत होता है। नौकरानी ने घर में काम करने के बहाने पहले विश्वास जीता और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि अगर मकान मालिक ने नौकरानी की समय रहते पुलिस वेरिफिकेशन करवा लिया होता, तो शायद स्थिति इतनी जटिल न होती। मामले की जांच में जुटी सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं। पुलिस लगातार सुरागों की कड़ियां जोड़ रही है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे है। पुलिस को शक है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में हो सकते हैं। इसी कड़ी में नेपाल बॉर्डर पर भी विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच सिरसा के लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े हुई इतनी बड़ी लूट के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच अंतिम चरण में है और बहुत जल्द इस सनसनीखेज लूट कांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MJManoj Joshi
FollowSept 30, 2025 08:35:520
Report
AOAjay Ojha
FollowSept 30, 2025 08:35:29Banswara Rural, Rajasthan:हॉस्पिटल से सिर्फ कफ सिरप हटाते हुए विज़ुअल।
हॉस्पिटल से सिर्फ कफ सिरप हटाते हुए विज़ुअल।
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowSept 30, 2025 08:35:140
Report
PKPushpender Kumar
FollowSept 30, 2025 08:34:590
Report
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowSept 30, 2025 08:34:450
Report
KRKishore Roy
FollowSept 30, 2025 08:34:230
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowSept 30, 2025 08:34:100
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowSept 30, 2025 08:33:500
Report
NJNEENA JAIN
FollowSept 30, 2025 08:33:160
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 30, 2025 08:32:500
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 30, 2025 08:32:03Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर
थाने में।फूटफूटकर रोया.. पीड़ित
0
Report
Daranagar, Uttar Pradesh:मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा गांव के पास मंगलवार सुबह एक ऑटो चालक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव मिलने की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई।
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 30, 2025 08:31:430
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 30, 2025 08:30:160
Report