Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
जलगांव में गिरणा बाढ़ का भयावह दृश्य: ड्रोन वीडियो वायरल
WJWalmik Joshi
Sept 30, 2025 07:01:06
Jalgaon, Maharashtra
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 3009JALG_NUKSAN_DRONE_VIDEO Assigned by - Date- 30-09-25 File _VDO 3 Photo Byte - जळगाव गिरणा नदीच्या पुराची dron व्हिडिओ गिरणा नदीने रौद्ररूप धारण केलं असून जळगावातून पुराच्या पाण्याने दुथडी वाहणाऱ्या गिरणा नदीची द्रोण द्वारे घेतलेली दृश्य गिरणा नदीला मोठा पूर आल्याने नदी आपले पात्र सोडून वाहत असून धरणगाव तालुक्यातील चांदसर तसेच जळगाव तालुक्यातील पीलखेडा नंदगाव येथील हजारो हेक्टर जमीन पुराच्या पाण्याखाली गेली आहे गिरणा नदीच्या पुराच्या पाण्यात सातत्याने वाढ होत असल्याने नदीने आपल्या प्रवाहाची दिशा बदलल्याने जळगाव आणि धरणगाव तालुक्यातील हजारो हेक्टर शेती पाण्याखाली आली आहे गिरणा नदीच्या पुराचे पाणी धरणगाव आणि जळगाव तालुक्यातील चार ते पाच गावांमध्ये शेतांमध्ये शिरल्याने पिकांचे मोठे नुकसान झाले आहे Dron सौजन्य पंकज बाविस्कर, पिलखेडे ता. जळगाव
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KYKaniram yadav
Sept 30, 2025 08:39:05
Agar, Madhya Pradesh:एंकर- आगर मालवा जिले के सुसनेर विकासखंड के उमरिया गांव के जंगल में पूजा करने गए एक ही परिवार के 10 लोग मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। सभी को सुसनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीओ - जानकारी के अनुसार मंगलवार को उमरिया गांव का एक परिवार सगस महाराज की पूजा करने जंगल गया था। इस दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा। देखते ही देखते पूरा परिवार हमले की चपेट में आ गया।हमले में एक ही परिवार के 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 5 बच्चे और 5 पुरुष शामिल हैं। सभी को तत्काल सुसनेर स्थित शासकीय सिविल अस्पताल लाया गया। बाइट - भवरलाल, घायल बाइट - बी.बी. पाटीदार, बीएमओ सुसनेर
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Sept 30, 2025 08:38:52
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 08:38:15
Sikar, Rajasthan:सीकर कफ सिरप पीने के बाद मौत! चिकित्सा विभाग जुटा जांच में सीकर जिले के दादिया इलाके के खोरी ब्राह्मणान गांव में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उसे रात को कफ सिरप डेक्सट्रोमेथॉरफन हाइड्रोब्रोमाइड पिलाकर सुलाया था। बाद में उसे हिचकियां आने लगी। सुबह 3.30 बजे बच्चा बेहोश मिला, तो परिजन उसे निजी क्लीनिक ले गए। हालत गंभीर होने पर बच्चे को एसकेअस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गए। ऐसे में अब यह तय करना मुश्किल हो गया कि बच्चे की मौत कैसे हुई है। नित्यांश नाम के बच्चे को पिछले सप्ताह बुखार हुआ, तो मां खुशी उसे चिराना सीएचसी ले गईं। डॉक्टर ने चैकअप के बाद दवा लिख दी। खुशी ने काउंटर से दवा ली और नित्यांश को लेकर घर आ गई। रविवार शाम को दुर्गापूजा कार्यक्रम से आने के बाद रात को नित्यांश को हल्की खांसी आई। खुशी ने उसे डेक्सट्रोमेथॉरफन सिरप पिला दी। दवा लेने के बाद नित्यांश सो गया, लेकिन देर रात उसे हिचकियां आने लगी। इसके बाद वो बेहोश हो गया था। बच्चे की मौत के बाद परिवार में शोक में डूबा हुआ है परिजन दवा के बाद मौत बता रहे है वही घटना के बाद चिकित्सा विभाग भी जांच में जुट गया है। वही सूत्रों की जानकारी के अनुसार विभाग ने दवा की डिटेल लेकर वितरण को रोक दिया गया है। बाइट सूर्यकांत मृतक बच्चे के परिजन
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 30, 2025 08:37:02
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 08:36:55
Sikar, Rajasthan:@omendra79851 जिला सीकर विधानसभा दातारामगढ़ लोकेशन दातारामगढ़ ओमेंद्र सिंह skr02 9829898385 जीण माता नवरात्रि मेले का नवां दिन औरंगजेब सेना के साथ .माता के दरबार में हुआ था नतमस्तक एंकर सीकर जिले की प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीण माता में मान्यता है औरंगज़ेब भी जीण माता के मंदिर में नतमस्तक होकर क्षमा अर्चना कर अपनी जान बचाई थी मंदिर पुजारी राहुल पाराशर ने बताया कि जब औरंगज़ेब हिंदू मंदिरों को अपनी सेना के साथ तोड़ रहे थे तब उन्होंने हर्ष पहाड़ी पर जीण माता के भाई हर्ष के मंदिर को तोड़कर जीण माता के मंदिर को तोड़ने का दुस्साहस किया था तब उससे क्रोधित होकर जीण माता के मंदिर में बनी भंवरों की रानी की सेना भंवरों ने औरंगजेब की सेना पर घात लगाकर हमला शुरू कर दिया था भंवरों के काटने से औरंगजेब और उसकी सेना गंभीर रूप से घायल हो गई और भागने लगी लेकिन भंवरों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा थक हार कर औरंगज़ेब जीण माता की शरण में आया और नतमस्तक होकर आजीवन अखंड ज्योत जलाने का प्रण लिया इसके पश्चात जीणमाता ने भंवरों के रूद्र रूप को शांत किया और उसकी सेना को बचाया था उसके बाद औरंगजेब यहां से लौट गया था अखंड दीप जलाने का रिवाज आज भी जीण माता में लगातार जारी है जीण माता के मेले में हर समुदाय के लोग पहुंचते हैं और माता के दरबार में शीश नवाते हैं जीण माता के मंदिर में अब तक लाखों श्रद्धालु धोक लगा चुके हैं और लगातार श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है बाइट राहुल पाराशर पुजारी बाइट मोनिका सामोर मेला मजिस्ट्रेट उपखंड अधिकारी दातारामगढ़
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 30, 2025 08:36:36
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी कर तीन कट्टा को बरामद किया।जबकि मौके से पुलिस ने एक अपराधी को दबोच भी दबोच लिया।पुलिस की इस करवाई में एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल टीम और सिरारी थाना अध्यक्ष आयुष कुमार की अगुवाई में सिरारी थाना के सुल्तानपुर गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान देवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में पुलिस ने तीन देसी कट्टे बरामद किए। उन्होंने कहा कि कट्टा कहा से लाया गया और हथियार रखने का का क्या उद्देश्य था जिसकी जानकारी ली जा रही है।हालांकि पुलिस गिरफ्तार अपराधी से कड़ी पूछताछ कर रही है कि हथियार कहां से लाया गया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से होने वाला था। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। वाईट - डॉ राकेश कुमार - एसडीपीओ शेखपुरा
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top