एक ही बिरादरी के दो गुटों में लाठी-भाटा जंग, महिलाओं सहित 10 लोग घायल
चित्तौड़गढ़ के रेनखेड़ा गांव में आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में लाठी भाटे की जंग छिड़ गई। जहां एक गुट में शामिल लोगों ने दूसरे गुट पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने दूसरे गुट में शामिल महिलाओं व बुजुर्गों पर भी ताबड़तौड़ वार कर 1 दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया। सभी घायलों को एम्बूलेंस की मदद से रावतभाटा अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि एक ही समाज के दो पक्षों में विवाह से जुड़े मामले को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी। फिलहाल पुलिस ने कुछ हमलावरों को हिरासत में लिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|