Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
OM PRAKASH BHATT
Chittorgarh312001

चित्तौड़गढ़ में प्रतिबंध के बावजूद राणा प्रताप सागर बांध में मछलियों का शिकार जारी

OPOM PRAKASH BHATTAug 03, 2024 15:53:15
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में मछलियों के शिकार पर प्रतिबंध के बावजूद मछलियों का शिकार जारी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मछली ठेकेदार ही यह शिकार करा रहा है और ठेके के चलते विभागीय कार्रवाई को दबाने की कोशिश की जा रही है। गुरुवार मध्य रात्रि, ग्रामीणों ने चंबल नदी में मछलियों का शिकार करते शिकारियों की बोट को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

1
comment0
Report
Chittorgarh312001

बस्सी में अवैध अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार वहीं 1.95 किलो माल जब्त

OPOM PRAKASH BHATTJul 27, 2024 13:15:17
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 1.950 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार, आरोपी 35 वर्षीय तेजपाल उर्फ तेजू को सरहद आवलहेडा फोरलाईन एनएच 27 पर पकड़ा गया। तेजपाल राजगढ थाना पारसोली का निवासी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
comment0
Report
Chittorgarh312001

चित्तौड़गढ़ में आवारा सांडों ने कई लोगों को किया घायल

OPOM PRAKASH BHATTJul 27, 2024 07:22:39
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ में आवारा सांडों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहर की गलियों और चौराहों पर घूमते ये सांड राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। गांधी नगर क्षेत्र में एक सांड ने पिछले सप्ताह में आधा दर्जन लोगों को घायल किया है। हाल ही में, मोहम्मद रफीक नामक युवक पन्ना धाय बस स्टैंड से घर लौटते समय सांड के हमले का शिकार हुआ। सांड ने उस पर कई बार हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

2
comment0
Report
Chittorgarh312001

चित्तौड़गढ़ में 1 घंटे की बारिश ने खोली की सरकार की भारी बारिश की तैयारियों की पोल

OPOM PRAKASH BHATTJul 27, 2024 06:49:45
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ में एक घंटे की तेज बारिश ने नगर परिषद की मानसून पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी। शहर की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गईं। गांधी नगर, सुभाष सर्किल, स्टेशन रोड, जिला अस्पताल रोड और किला रोड सहित कई इलाकों में पानी भर गया। मुख्य अंडरपास में जमा पानी के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हुआ। ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। नगर परिषद की ओर से पानी निकासी की अपर्याप्त व्यवस्था के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

2
comment0
Report
Advertisement
Chittorgarh312001

अवैध मादक के खिलाफ डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 485 kg डोडा चूरा किया जब्त

OPOM PRAKASH BHATTJul 23, 2024 11:33:35
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ में विशेष टीम व चन्देरिया पुलिस ने संयुक्त रूप से एक फार्म हाऊस पर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप जब्त की। दबिश में पुलिस ने फार्महाऊस पर खड़ी स्कॉर्पियो में रखे 485 किलोग्राम से अधिक अवैध डोडा चूरा बरामद कर गाड़ी को जब्त किया है। जब्त खेप की बाजार में कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने चन्देरिया के सतपुड़ा गांव में स्थित एक निजी फार्महाऊस में कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं मामले में पुलिस ने फार्महाउस मालिक राजु जाट नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top