Back
OM PRAKASH BHATT
Chittorgarh312001blurImage

चित्तौड़गढ़ में प्रतिबंध के बावजूद राणा प्रताप सागर बांध में मछलियों का शिकार जारी

OM PRAKASH BHATTOM PRAKASH BHATTAug 03, 2024 15:53:15
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में मछलियों के शिकार पर प्रतिबंध के बावजूद मछलियों का शिकार जारी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मछली ठेकेदार ही यह शिकार करा रहा है और ठेके के चलते विभागीय कार्रवाई को दबाने की कोशिश की जा रही है। गुरुवार मध्य रात्रि, ग्रामीणों ने चंबल नदी में मछलियों का शिकार करते शिकारियों की बोट को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

1
Report
Chittorgarh312001blurImage

बस्सी में अवैध अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार वहीं 1.95 किलो माल जब्त

OM PRAKASH BHATTOM PRAKASH BHATTJul 27, 2024 13:15:17
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 1.950 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार, आरोपी 35 वर्षीय तेजपाल उर्फ तेजू को सरहद आवलहेडा फोरलाईन एनएच 27 पर पकड़ा गया। तेजपाल राजगढ थाना पारसोली का निवासी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Chittorgarh312001blurImage

चित्तौड़गढ़ में आवारा सांडों ने कई लोगों को किया घायल

OM PRAKASH BHATTOM PRAKASH BHATTJul 27, 2024 07:22:39
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ में आवारा सांडों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहर की गलियों और चौराहों पर घूमते ये सांड राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। गांधी नगर क्षेत्र में एक सांड ने पिछले सप्ताह में आधा दर्जन लोगों को घायल किया है। हाल ही में, मोहम्मद रफीक नामक युवक पन्ना धाय बस स्टैंड से घर लौटते समय सांड के हमले का शिकार हुआ। सांड ने उस पर कई बार हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

2
Report
Chittorgarh312001blurImage

चित्तौड़गढ़ में 1 घंटे की बारिश ने खोली की सरकार की भारी बारिश की तैयारियों की पोल

OM PRAKASH BHATTOM PRAKASH BHATTJul 27, 2024 06:49:45
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ में एक घंटे की तेज बारिश ने नगर परिषद की मानसून पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी। शहर की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गईं। गांधी नगर, सुभाष सर्किल, स्टेशन रोड, जिला अस्पताल रोड और किला रोड सहित कई इलाकों में पानी भर गया। मुख्य अंडरपास में जमा पानी के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हुआ। ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। नगर परिषद की ओर से पानी निकासी की अपर्याप्त व्यवस्था के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

2
Report
Chittorgarh312001blurImage

अवैध मादक के खिलाफ डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 485 kg डोडा चूरा किया जब्त

OM PRAKASH BHATTOM PRAKASH BHATTJul 23, 2024 11:33:35
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ में विशेष टीम व चन्देरिया पुलिस ने संयुक्त रूप से एक फार्म हाऊस पर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप जब्त की। दबिश में पुलिस ने फार्महाऊस पर खड़ी स्कॉर्पियो में रखे 485 किलोग्राम से अधिक अवैध डोडा चूरा बरामद कर गाड़ी को जब्त किया है। जब्त खेप की बाजार में कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने चन्देरिया के सतपुड़ा गांव में स्थित एक निजी फार्महाऊस में कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं मामले में पुलिस ने फार्महाउस मालिक राजु जाट नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

0
Report
Chittorgarh323305blurImage

एक ही बिरादरी के दो गुटों में लाठी-भाटा जंग, महिलाओं सहित 10 लोग घायल

OM PRAKASH BHATTOM PRAKASH BHATTJul 23, 2024 10:53:30
Rawatbhata, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ के रेनखेड़ा गांव में आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में लाठी भाटे की जंग छिड़ गई। जहां एक गुट में शामिल लोगों ने दूसरे गुट पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने दूसरे गुट में शामिल महिलाओं व बुजुर्गों पर भी ताबड़तौड़ वार कर 1 दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया। सभी घायलों को एम्बूलेंस की मदद से रावतभाटा अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि एक ही समाज के दो पक्षों में विवाह से जुड़े मामले को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी। फिलहाल पुलिस ने कुछ हमलावरों को हिरासत में लिया है।

0
Report
Chittorgarh312001blurImage

शहर के अलग अलग इलाकों से चुराई मोटरसाइकिल, पुलिस ने दो चोरों को दबोचा

OM PRAKASH BHATTOM PRAKASH BHATTJul 23, 2024 07:18:08
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ शहर में रात दिन अलग अलग इलाकों में मोटर साईकिलें की चोरी हो रही है। पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चोरी की 6 मोटर साईकिलें बरामद भी किया। एसपी सुधीर जोशी ने बताया की आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने चोरी की वारदात स्थानों पर निगरानी रखी। निगरानी के दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ भी किया।

0
Report
Chittorgarh312001blurImage

डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामलें का पुलिस ने किया खुलासा, दो महिलाओं सहित चार आरोपी गिरफ्तार

OM PRAKASH BHATTOM PRAKASH BHATTJul 23, 2024 07:16:59
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ की पुलिस ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामलें का खुलासा किया। पुलिस ने बैंगलोर के एक व्यक्ति को जमीन की वास्तविक मालिक की हमनाम महिला को फर्जी खाता धारक बना जमीन की धोखाधडी पुर्वक रजिस्ट्री करने वाले को गिरफ्तार किया। इस धोकाधड़ी के मामलें में दो महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने फरियादी से जमीन की रजिस्ट्री के बदले करीब डेढ़ करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे। पुलिस ने आरोपियों से 19 लाख से अधिक की राशि बरामद करा ली है।

0
Report
Chittorgarh312001blurImage

पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, 2 किलो 740 ग्राम अफीम जब्त

OM PRAKASH BHATTOM PRAKASH BHATTJul 22, 2024 13:39:45
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नीमच चित्तौड़ मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक कार में परिवहन किया जा रहा। 2 किलो 740 ग्राम अफीम जब्त कर प्रतापगढ़ जिले के धामनिया निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

0
Report
Chittorgarh312001blurImage

गोल्ड चेन लूटने का लगा आरोप, आरोपी गिरफ्तार

OM PRAKASH BHATTOM PRAKASH BHATTJul 22, 2024 13:02:19
Chittorgarh, Rajasthan:

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेडा थाना क्षेत्र में पिछले साल सुनियोजित तरीके से चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई हैं। आरोपी पुलिस से बचने के लिए उदयपुर के ताज होटल में छिपकर साउंड सिस्टम ऑपरेटर का कार्य कर रहा था। पुलिस अधीक्षक ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में पुलिस ने पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसके बाद उससे लुटी हुई चेन को बरामद कर जेल भेजा गया।

0
Report