Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001

रायपुर में हाईक्लोरिक एसिड टैंकर का वाल्व फटने से खतरा, स्थिति नियंत्रण में

RNRajesh Nilshad
Oct 24, 2025 12:50:35
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा होते होते टला.. हाईक्लोरिक एसिड से भरे टैंکر का प्रेशर वाल्व फटा.. वाल्व फटने से पूरे रोड मे गिर गया एसिड... मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची.. वाल्व को तुरंत ठीक कर पाया गया कंट्रोल.. मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला..
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 26, 2025 06:06:54
Bihar:छठ महापर्व की पवित्र शुरुआत ।खरना के प्रसाद के लिए व्रतियों ने साधी पवित्रता, छठ गीत गाकर कर रही शुरूआत। लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू होने के बाद, खरना के प्रसाद के लिए छठव्रती बहुत पवित्रता के साथ गेहूं सुखाती हैं। यह एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, क्योंकि खरना में बनने वाले प्रसाद के लिए इसी गेहूं का इस्तेमाल किया जाता है। गेहूं सूखाते समय, छठव्रती लगातार उसकी निगरानी करते हैं ताकि कोई पक्षी उसमें चोंच न मार दे, क्योंकि इससे प्रसाद अशुद्ध हो जाता है। गेहूं सुखाने के दौरान व्रती महिलाएँ छठ के मंगल गीत गाती हैं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। खरना के दिन इसी सूखे हुए गेहूं को पवित्रता के साथ चक्की में पिसवाया जाता है। कई लोग नंगे पैर पास की आटा चक्कियों पर जाकर यह काम करवाते हैं। इसी गेहूं के आटे का उपयोग करके खरना का विशेष प्रसाद, जैसे कि रोटी या पूड़ी, बनाया जाता है। इसके साथ ही, गुड़ और चावल से खीर भी तैयार की जाती है।
2
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 26, 2025 06:06:38
Sheikhpura, Bihar:लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। जबकि छठ के अवसर पर लोहंडा का प्रसाद बनाये जाने को लेकर शेखपुरा के दाल कुआँ का महत्व काफी बढ़ जाता है। शेखपुरा जिले के नगर परिषद क्षेत्र के दाल कुआँ का काफी महत्व है। यहाँ कुआँ काफी पुराना है और छठ पर्व पर यहाँ दालकुआँ के पानी से ही छठ पूजा का प्रसाद बनाया जाता है जिसको लेकर सुबह से ही श्रद्धालु दाल कुआँ पहुँच जल लेने आते है। श्रद्धालुओं ने कहा कि यहाँके जल से ही खरना का प्रसाद बनाया जाता है। यहाँ शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र की आधी आवादी यही के पानी का प्रसाद बनाते है। गौरतलब है कि वर्षो से यहाँ छठ का प्रसाद बनाए जाने को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा यहाँ के ही जल का प्रयोग कर प्रसाद बनाया जाता है जिसको लेकर काफी भीड़ उमड़ पड़ती है या कुमा का इतिहास काफी पुराना है। ऐसा भी माना जाता है कि प्रसिद्ध अफगान शासक शेरशाह सुरी ने यहाँ के वर्तमान खाण्डपर में पीने और खाना बनाने के लिए पानी की किल्लत को देखते हुए दाल कुंआ के नाम से एक कुआँ की खुदाई कराई गयी थी। यह कुआँ वर्तमान में भी इसी नाम से प्रसद्धि है। इस कुआँ के पानी से दाल बनाने पर दाल तुरंत गल कर तैयार हो जाते हैं और यह दाल खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं।
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Oct 26, 2025 06:06:24
Gumla, Jharkhand:आस्था का महापर्व: गुमला में छठ की धूम गुमला – लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम पूरे जिले में देखने को मिल रही है। रविवार से ही व्रतियों और श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। नहाय-खाय और खरना के साथ चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है। गुमला शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक नदी, तालाब और घाटों पर साफ-सफाई और सजावट का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की गई है। वहीं समाजसेवी संगठनों और युवाओं की टोली घाटों की सफाई और सजावट में लगातार जुटी है। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में व्रत रखकर सूर्य उपासना की तैयारी में लगी हैं। जगह-जगह छठ गीतों की मधुर गूंज माहौल को भक्तिमय बना रही है। सोमवार को सांझ का अर्घ्य और मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रतियों का निर्जला उपवास पूर्ण होगा। जिले के हर छठ घाट — जैसे मत्स्य विभाग का वन तलाब, डीएसपी रोड स्थित मुरली बगीचा तालाब, सिसई रोड तालाब, नागफनी के समीप कोयल नदी के तट पर घाट, भरनो डैम परिसर — में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। आस्था, शुद्धता और अनुशासन का प्रतीक यह पर्व गुमला में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक सौहार्द का अनूठा संदेश दे रहा है। वाइट - श्रद्धालु
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Oct 26, 2025 06:06:07
Banka, Bihar:Anchor-बजार सजा है सुप डाला फल पूजा सम्राज्ञी से खूब विके सूप डालिया मिट्टी के बर्तन व पूजन सामग्री। घाट का अंतिम रुप देने मैं लगे लोग।आज करना को लेकर छठब्रति गन्ना का रस चावल से बनायेंगे करना का प्रसाद। शनिवार से शुरू हो रहा नेम निष्ठा व मनौतियो वाला लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर समूचा इलाका छठ मय हो चुका है ।महापर्व के दौरान हिंदू धर्म वलंबी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर आराधना की जाती है ।ऐसी मान्यता है कि छठी देवी भगवान सूर्य की बहन है उन्हें प्रसन्न करने के लिए भगवान भास्कर की पूरी नेम निष्ठा के साथ आराधना वहीं उपासना की जाती है ।छठ पूजा की तैयारी व खरीदारी से कटोरिया बाजार व आसपास के सभी हाट व बाजार गुलजार हो चुका है। कटोरिया बाजार मैं बांस निर्मित सूप डालिया मिट्टी के बने सरपोस दिया घड़ा कढ़ाई के अलावे झूट का रस नारियल व पूजन सामग्री की खूब बिक्री हुई।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 26, 2025 06:05:05
Patna, Bihar:Patna Reporter : Sunny राजधानी पटना के गंगा घाट पर 100 से अधिक घाट का निर्माण कराया गया है जहां लोग छठ पूजा करेंगे.. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से 13 खतरनाक घाटों को चिन्हित किया गया है जहां पर श्रद्धालु पूजा नहीं कर पाएंगे.... जिला प्रशासन ने खतरनाक घाटों को लाल कपड़े से घेर दिया है और पटनावासी से ये आग्रह किया है कि इन सभी घाटों पर श्रद्धालु छठ करने ना पहुंचे.... वैसे घाट जहां पर अधिक पानी है या घाटों पर दलदल है तो उन सभी घाटों को जिला प्रशासन की ओर से चिन्हित करके प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.... जिसमें राजा पुल घाट, पहलवान घाट, बांस घाट, पूल घाट,पंचमुखी चौराहा घाट,मिश्री घाट, जज घाट, अदालत घाट, गुलवी घाट शामिल है जहां पर श्रद्धालु इस बार छठ नहीं कर पाएंगे....
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 26, 2025 06:04:50
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर में अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए बिहार चुनाव को लेकर कहा कि इस बार बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने वाली है । वहीं कांग्रेस की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री घोषित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में परिणाम सुनिश्चित है चुनाव घोषित हुआ उससे पहले भी परिणाम सुनिश्चित था भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी विजय हासिल करने वाली है । राजनीतिक की समीक्षा करने वाले सब लोग कह चुके हैं कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी विजई होगी । बिहार में माफिया राज को गुंडाराज को अभी भी जनता के दिल में दर्द जनता के मन में है बिहार की जनता पूरी तरीके से सुशासन चाहती है । प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है नीतीश कुमार जी के साथ है और भारतीय जनता पार्टी के साथ है । वही तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार को बुजुर्ग के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ हो नहीं सकता नीतीश कुमार जी का अनुभव और ND A का गठबंधन उनकी ताकत ने बिहार को सुशासन भी दिया है विकास भी दिया है बिहार की जनता इसको ठीक प्रकार से जानती है पहचानती है उसी के आधार पर जनता निर्णय करने वाली है वहीं राजस्थान के जादूगर का क्या बिहार में जादू चलेगा इस सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि पहले गुजरात से सर्टिफिकेट लेकर आए थे अब बिहार से सर्टिफिकेट लेकर आएंगे राजस्थान के जादूगर को सिर्फ राजस्थान में ही जादू करना आता है वह भी चेहरा बदलने का उन्हें बड़ा जादू आता है पहली बार जब मुख्यमंत्री बने थे तब परशुराम मदेरणा जी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करके आप स्वयं मुख्यमंत्री बन गए दूसरी बार सीपी जोशी को चेहरा आगे करके स्वयं मुख्यमंत्री बन गए तीसरी बार सचिन पायलट चेहरे को आगे करके फिर से स्वयं मुख्यमंत्री बन गए उनका जादू सिर्फ और सिर्फ राजस्थान में चेहरा बदलने का जादू आता है इससे ज्यादा कुछ नहीं बिहार में उनका जादू नहीं चलने वाला है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 26, 2025 06:04:36
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर जी राजस्थान की खबर का बड़ा असर सामने आया है। शिक्षा विभाग द्वारा जोधपुर में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जी राजस्थान में प्रमुखता से दिखाई गई खबर का असर अब शिक्षा विभाग में साफ नजर आया है। स्कूल प्रधानाध्यापक द्वारा नाबालिग छात्रा की निजता का हनन करने के मामले में आरोपी प्रधानाध्यापक शकील अहमद को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। दरअसल, जोधपुर के ओलंपिक चौराहे स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्रा का मोबाइल फोन स्कूल में जप्त कर लिया गया था। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने बिना परिजनों को सूचना दिए छात्रा को अपने कक्ष में बुलाकर जबरन मोबाइल का लॉक खुलवाया और फोन की गैलरी, सोशल मीडिया अकाउंट, कॉल लॉग्स व मैसेज तक खंगाल डाले। इस घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित छात्रा के पिता ने शिक्षा विभाग को लिखित शिकायत दी, जिसमें प्रधानाध्यापक पर निजता के हनन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। मामले के विरोध में अभिभावक और स्थानीय लोग भी स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि यदि छात्रा के फोन में कोई निजी जानकारी या तस्वीरें होतीं, तो उसका दुरुपयोग या ब्लैकमेलिंग का खतरा हो सकता था। इसी को देखते हुए विभाग ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए प्रधानाध्यापक शकील अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर tarafından जारी आदेश में कहा गया है कि दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को कक्षा 11 की छात्रा से मोबाइल मिलने पर प्रधानाचार्य शकील अहमद ने अभिभावकों को सूचित किए बिना छात्रा से जबरन मोबाइल का लॉक खुलवाया और उसके वाट्सएप, इंस्टाग्राम, कॉल डिटेल और गैलरी की जांच की। यह कृत्य खुद प्रधानाचार्य ने लिखित रूप में स्वीकार किया है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), जोधपुर की रिपोर्ट में इस मामले को छात्रा की निजता का गंभीर उल्लंघन माना गया। रिपोर्ट के आधार पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर, सीताराम जाट (IAS) ने राजस्थान असैनिक सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के तहत शकील अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर रहेगा और उन्हें निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा। आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्य) माध्यमिक जोधपुर को तीन दिन में अनुशासनात्मक कार्यवाही का पूर्ण प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारी को तुरंत ऑनलाइन कार्यमुक्त करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 26, 2025 06:03:31
Kota, Rajasthan:एंकर : कोटा में इस बार भी अंतरराष्ट्रीय आत्म रोकथाम दिवस मनाया जा रहा है। हर साल अलग-अलग थीम पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों और मानसिक तौर पर परेशान लोगों को मोटिवेट किया जाता है। वरिष्ठ मनो चिकित्सक डॉक्टर एमएल अग्रवाल ने बताया कि इसके पहले सितंबर माह में भारत स्काउट गाइड, राजकीय बालिका विद्यालय, सेक्रेटरी सेंटर सहित कई जगहों पर मोटिवेट कार्यक्रम किए गए हैं। ये मानसिक स्वास्थ्य दिवस कोटा में 1988 से मनाया जा रहा है इस बार देश के कई कोनों से चिकित्सक कोटा में जुटेंगे और मानसिक तौर पर परेशान लोगों को मोटिवेट किया जाएगा। वही सबसे ज्यादा मानसिक स्वास्थ्य कार्य करने वाली संस्थाओं, प्रश्नोत्तरी में विजेताओं और सबसे ज्यादा उपस्थिति वाले रोटरी क्लब को भी सम्मानित किया जाएगा। बाइट : डॉ एमएल अग्रवाल, मनोचिकित्सक
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 26, 2025 06:02:41
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर: बात करेंगे धौलपुर से आते वायरल वीडियो के बारे में, जिसमें लाठी डंडों से भरे झगड़े का नजारा देखने को मिला। जिसमें लाठी डंडों को लेकर दो पक्ष आमने सामने हैं वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लोग एक-दूसरे पर लाठियां लेकर भाग रहे हैं। ये घटना सदर थाना क्षेत्र के सुखियापुरा चैनापुरा गांव की है。 जानकारी के अनुसार, इस झगड़े का कारण जमीन बंटवारा और रास्ते को लेकर विवाद है। दोनों पक्षों के बीच की यह लड़ाई इतनी भयानक थी कि कई लोग घायल भी हुए हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस में FIR दर्ज नहीं करवाई। फिर भी, सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि स्थिति को समझा जा सके और आगे की कार्रवाई की सके।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 26, 2025 06:02:29
Patna, Bihar:लोकेशन पटना आरजेडी के मंच से कहा गया की अगर तेजस्वी यादव CM बने, तो सारे बिल फाडकर फेक दिए जाएगें, वक्फ बिल के समर्थन करने वालों का इलाज करेंगे। इसको लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा चुनाव के समय आरजेडी या कांग्रेस जो भी बात बोल रहा है ये उसका जुमला है , बिहार में एनडीए की सरकार दो तिहाई से ज़्यादा बहुमत से बनने जा रही है ..जब मतदाता में मन बना लिया है की एनडीए की सरकार बनेगी तो सपना कोई भी देख सकता है …तेजस्वी सपना देख रहे है सीएम पद का कोई वैकेंसी ही नहीं है बिहार में । वही पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा 2 नवंबर को पीएम नवादा और आरा में जनसभा करेंगे , 2 को ही पटना में भव्य रोड शो होगा , जनता को अभिवादन करेंगे । वही दल विरोधी कार्य करने को लेकर पार्टी से कुछ नेताओं को निष्कासित करने को लेकर कहा कुछ लोग पार्टी के नेता थे उन्होंने बगावत किया , चुनाव में वो खड़े है …तो नियम यही कहता है कि उनको निष्कासित किया जाये ।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top