Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bharatpur321001

भरतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा महिला वेश में छिपा वांछित आरोपी

Jul 20, 2024 12:53:55
Bharatpur, Rajasthan

भरतपुर पुलिस ने कृपाल जघीना गिरोह के सदस्य रोहित हथेनी को कंजौली रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी महिला के वेश में पुलिस से छिप रहा था। साथ ही पकड़े जाने पर पुलिस ने उसे उसी वेश में परेड कराई, जिससे वह शर्मसार दिखा। रोहित पर 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। यह घटना दर्शाती है कि भरतपुर रेंज में आरोपियों पर पुलिस का दबाव बढ़ रहा है। इससे वे भेष बदलकर बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण पकड़े जा रहे हैं। पहले लोगों को डराने वाला आरोपी अब खुद डरा हुआ नजर आया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 25, 2025 06:34:33
Chandausi, Uttar Pradesh:.संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने बड़ा बयान देकर श्री राम मंदिर पर पी एम मोदी के धर्म ध्वजा फहराए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई जताई है .. पी एम मोदी के द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर पर ध्वजा फहराए जाने पर सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है,भारत लोकतांत्रिक और संवैधानिक देश है ..धार्मिक देश नहीं है , अयोध्या में श्री राम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराए जाने से राजनीतिक लाभ तो हो सकता है ...लेकिन देश का भला नहीं होगा , सपा सांसद वर्क ने पीएम को नसीहत के अंदाज में कहा .. पीएम सभी धर्म और मजहब के लोगों को साथ लेकर चले ..सिर्फ एक विशेष वर्ग के लिए कार्य करना गलत है ।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 25, 2025 06:33:36
Pendra, Chhattisgarh:पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवाही के आरकेया प्लाट के पास जंगल से भटक कर एक चीतल पहुंच आया. चीतल देर रात सड़क किनारे घूमता रहा जहां स्थानीय लोगों ने उसकी वीडियो बनाई. काफी समय तक चीतल सड़क किनारे ही मौजूद रहा जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती शीतल जंगल में ओझल हो गया. मरवाही वन मंडल भालू के लिए जाना जाता है पर कभी-कभी हिरण की भी मौजूदगी दी जाती है. हिरण की चीतल प्रजाति भी संरक्षित वन्य जीवों की श्रेणी में आती है और कुत्ते इन हिरणों को देखकर दौड़ते हैं जिससे कई बार उनकी मौत भी हो जाती है; हालांकि इस मामले में फिलहाल ऐसी कोई घटना देखने को नहीं मिली है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 25, 2025 06:33:16
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। कागज़ों में “सूखा”, जमीन पर लबालब पानी। सांगानेर के पालड़ी-परसा में पेटा तालाब को सूखा बताकर किस्म बदली। दिन-रात मिट्टी डालकर तालाब सुखाने का ऑपरेशन। आदेश होते ही भराव क्षेत्र को मिटाने की शुरू हुई तेज़ कार्रवाई। 20 खसरों को ‘सूखा’ बता दिया, दो में ही पानी दिखाया। तहसीलदार की रिपोर्ट में हकीकत को उलटकर पेश करने के आरोप। 10 जुलाई को बदली भूमि की किस्म। फाइल में सब क्लियर, मैदान में सब उल्टा। खातेदार ने सहायक कलक्टर जयपुर (द्वितीय) के यहां किया था आवेदन। जमीन की किस्म परिवर्तन का आवेदन दिया। कहा-भू-प्रबंध के समय राजस्व अधिकारियों ने जमीन की किस्म पेटा तालाब कर दी। जबकि यहां पानी का भराव नहीं होता। सहायक कलेक्टर सैकंड कोर्ट ने रिपोर्ट के आधार पर बदल दी किस्म। किस्म बदलने के साथ 90A के लिए जेडीए में किया आवेदन। तालाब-बांध के बीच का पूरा भराव क्षेत्र खतरे में। प्राकृतिक जल स्रोत को कॉलोनी में बदलने की तैयारी तेज़। गड्ढों में पानी छोड़ बाकी हिस्से को सूखा बताने की कालागुजारी उजागर। पेटा तालाब पाटने से पूरा क्षेत्र जलभराव और सूखे की मार झेलेगा।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Nov 25, 2025 06:33:07
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर दिल्ली आनंद विहार डिपो की एक रोडवेज बस उस वक्त रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई, जब बस का चालक दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रहा था और बस अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में रोडवेज बस के चालक सहित एक अन्य यात्री को चोटें आई हैं, जिस पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार हाफिजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली लखनऊ हाईवे एनएच -9 पर एक दिल्ली आनंद विहार रोडवेज डिपो की बस हापुड़ की ओर आ रही थी, तभी हाईवे पर दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे के किनारे लगी रेलिंग से जोरदार तरीके से टकरा गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई, जबकि बस क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में रोडवेज बस के चालक और एक अन्य यात्री को चोटें आई हैं. जिस पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 25, 2025 06:32:56
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में ड्राइवर की लापरवाही बनी हादसे की वजह,बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, 11 लोग गंभीर घायल हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में कटरा–बिल्हौर हाईवे पर लमकन गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया।तेज रफ्तार में चल रही एक प्राइवेट बस ड्राइवर द्वारा फोन पर बात करने के दौरान अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई।हादसे में 11 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में भर्ती कराया गया。 मिली जानकारी के अनुसार,अरवल थाना क्षेत्र के दहेलिया गांव निवासी धर्मपाल के पुत्र सुनीत की बारात बांगरमऊ गई थी।बारात से लौटते समय सांडी थाना क्षेत्र के लमकन गांव के पास ड्राइवर फोन पर बात करने लगा, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।हादसे में दहेलिया गांव के निवासी रामसरन (72), पंकज (29), देवदत्त (15), विमल (25), दीपक (12), अंकित (15), करण (6), रामपाल (70), रामरूप (30), गुलशन (28), और करण (15) घायल हुए हैं।हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर ले जाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही हरपालपुर पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी बिलग्राम रवि प्रकाश मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पूरी मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 25, 2025 06:32:44
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा-वृंदावन: धर्म नगरी वृंदावन में आज ठाकुर श्री बांके बिहारी महाराज का प्राकट्योत्सव (जन्म दिवस) अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह उत्सव मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। दिव्य महाभिषेक और शोभायात्रा ठाकुर बांके बिहारी जी के 482वें प्राकट्योत्सव के अवसर पर सुबह से ही उत्सव का माहौल है। महाभिषेक: उत्सव की शुरुआत बांके बिहारी जी की प्राकट्य स्थली निधिवन राज मंदिर परिसर में हुई। यहां सुबह 4 बजे पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और बूरा) से ठाकुर जी का दिव्य महाभिषेक किया गया। इस अभिषेक को अत्यंत मंगलकारी और कल्याणकारी माना जाता है। शोभायात्रा: उत्सव का सबसे प्रमुख आकर्षण स्वामी हरिदास जी महाराज की भव्य शोभायात्रा रही। स्वामी हरिदास अपने 'लड़ैते' ठाकुर बांके बिहारी जी को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिए चांदी के रथ पर विराजमान होकर निधिवन से बांके बिहारी मंदिर के लिए प्रस्थान किए। यह शोभायात्रा निधिवन से शुरू होकर रंगजी मंदिर, चुंगी चौराहा, अनाज मंडी बनखंडी दाऊजी तिराहे से होते हुए बांके बिहारी मंदिर पहुंची। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्ति और उल्लास में डूबकर नृत्य, कीर्तन और बधाईगीत गाते हुए चल रहे थे। सजावट और भक्तों की भीड़: भव्य सजावट: निधिवन राज मंदिर और बांके बिहारी मंदिर को देश-विदेश से मंगाए गए विशेष फूलों, दीपों और झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरा मंदिर प्रांगण पीले रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं का सैलाब: बांके बिहारी जी के दर्शन करने और प्राकट्योत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे हैं। इस अवसर पर राजभोग प्रसादी भी स्वामी हरिदास जी के आगमन के बाद ही ठाकुर बांके बिहारी जी को अर्पित की जाती है, जो गुरु और गोविंद के अनुपम संबंध को जीवंत करता है।
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Nov 25, 2025 06:32:34
Raipur, Chhattisgarh:प्रदेश कार्यसमिति में बदलाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा प्रदेश कार्य समिति बहुत शीघ्र आ जाएगी और सभी को सम्मिलित करना है.... सभी क्षेत्र वर्ग के लोग होंगे... सभी को जोड़ कर के अच्छी टीम बनेगी.. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दौरे को लेकर कहां कांग्रेस गलत नॉरेटिव जनता के सामने प्रस्तुत करती है:- किरण देव SIR की प्रक्रियाओं का पालन करते हैं और विरोध भी करते हैं... 2003 के बाद यह काम अब चल रहा है... क्या चाहती है कांग्रेस समझा नहीं आता... जायज मतदाताओं का नाम होना चाहिए... कांग्रेस गलत नॉरेटिव जनता के सामने प्रस्तुत करती है... सूरजपुर में शिक्षिका द्वारा छोटे बच्चों को होमवर्क नहीं करने पर पेड़ से लटकाया... मामले का वीडियो हुआ वायरल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा... कार्रवाई हो रही है... विष्णु देव साय जी की सरकार है ऐसी बातों का कोई स्थान नहीं है... बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है और सजा की दृष्टि से कार्रवाई होगी...
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 25, 2025 06:32:23
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मंदिर से लौट रही महिला को पीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है दरअसल संध्या नाम की महिला रिसैली में रहती है जो रोज की तरह सुबह मंदिर जा रही थी तभी वार्ड पार्षद माया यादव के घर के सामने से निकली तो पार्षद माया यादव और उसकी बेटी आंचल गालीया दे रही थी जिसे अनसुना करके संध्या पूजा करने चली गई लेकिन जब वह वापस लौटी तो पार्षद माया यादव संध्या को रोककर गालियां देखकर धमकाने लगी फिर अचानक पार्षद माया और उसकी बेटी आंचल ने संध्या पर हमला कर दिया पहले उसके साथ गाली गलौज फिर हाथापाई करते हुए उसे डंडे से पीटने लगी मामला बढ़ता दिखा आसपास के लोगों ने डायल 112 पर शिकायत की मौके पर पुलिस पहुंची और उसे सुपेला अस्पताल ले जाएगी जहां उसका इलाज जारी है पूछताछ में पता चला की संध्या ने वार्ड में जल भराव और साफ सफाई को लेकर महापौर और आयुक्त को पार्षद की शिकायत की थी इसी कारण पार्षद माया संध्या से नाराज थी
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 25, 2025 06:32:08
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 25, 2025 06:31:56
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Nov 25, 2025 06:31:17
Noida, Uttar Pradesh:मोईदुल इस्लाम BLO। तृणमूल कांग्रेस टीचर सेल की नेता और प्रवक्ता। (दक्षिण २४ परगना) बाकि और ६ लोग। जिसमें २ उत्तर २४ परगना और ४ दक्षिण २४ परगना। कल रात BLO धरना प्रदर्शन और उसके बाद आए सजल घोष और बीजेपी नेता के बीच घमासान के बाद आज सुबह से चुनाव आयोग की कोलकाता कार्यालय लगभग सिल कर दी गई है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। चुनाव आयोग पुलिस से सहायता मांगी थी। क्योंकि उनको ४ दिसंबर के अंदर इस IR का काम खत्म करना है। २१ नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड की इस इमारत की तीसरी मंजिल में चुनाव आयोग की ऑफिस के गेट के बाहर अभी भी ७ प्रदर्शनकारी बैठे हैं। बाकी विवरण में बताया गया है कि कुल ४४ हजार BLO पश्चिम बंगाल में हैं और केवल ७ टीएमसी समर्थक लोग धरना दे रहे हैं। अभी कुल ७ लोग आयोग कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। मोईदुल इस्लाम स्पष्ट रूप से टीएमसी प्राइमरी टीचर्स ऑर्गनाइज़ेशन के नेता हैं। अन्य नामों में अमित मंडल, सोनाली चक्रवर्ती, तनुश्री भट्टाचार्य, सैफुल्ला हालदार आदि BLO पदाधिकारी हैं जो पृथक पार्ट नंबर से जुड़े हैं। वीडियो शॉट्स और बाइट्स के बारे में शंकर मंडल नामक व्यक्ति संस्कृत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर होने का उल्लेख भी आता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top