
गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढंम का नगर विधानसभा का दौरा और जन सुनवाई
राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढंम रविवार को नगर विधानसभा के दौरे पर रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने परमदरा और पसोपा गांव में उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। मंत्री को घोड़ी पर बिठाकर बैंड-बाजों के साथ गांव में घुमाया गया।
राजस्थान में गौतस्करी के शक में युवक की ली गई जान
एक युवक की गौतस्करी के शक में गोली मारकर जान ले ली गई। परिजनों का दावा है कि मृतक आवारा गौवंश को छोड़ने जा रहा था। घटना के बाद गुस्साए परिजन थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गौतस्करी का आरोप लगाया, जबकि परिजन इसे निर्दोष बता रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यह जांच की जाए कि गोली गौरक्षकों, पुलिस या किसी अन्य की ओर से चलाई गई।
डीग में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, एक गौतस्कर की गई जान
भरतपुर रेंज के डीग जिले में देर रात पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें संदिग्ध गौतस्कर संदीप प्रजापत की जान चली गई। पुलिस ने मौके से एक गौतस्कर नरेश जादौन को गिरफ्तार किया और गौवंश से भरी पिकअप गाड़ी बरामद की। मारा गया संदीप प्रजापत डीग के सोनगांव का रहने वाला था और टेम्पो चला रहा था जबकि पकड़ा गया नरेश जादौन भी सोनगांव का निवासी है। सूचना पर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और एसपी डीग राजेश मीणा कुम्हेर थाना पहुंचे।
गुरु पूर्णिमा के चलते CM भजनलाल ने किया गुरु वंदन और मंदिर दर्शन
गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथजी मंदिर, पूंछरी डीग में अभिषेक और पूजा-अर्चना की। उन्होंने बृज के प्रमुख संतों का सम्मान किया। दोपहर में सेवर के लुधावई गांव स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में पूजा कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंदिर के महंत और गुरु रामदास का सत्कार कर उन्होंने गुरु वंदन किया और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनकी पत्नी गीता शर्मा और पुत्र अभिषेक भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री गुरु भक्ति में सराबोर नजर आए।
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने गोवर्धन मेले में तले पकौड़े
गोवर्धन गुरु पूर्णिमा मेले पर आयोजित भंडारे में राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने अनोखी पहल की। गिर्राज गोवर्धन मुड़िया पूर्णिमा मेले में मंत्री ने लोगों के लिए प्रसादी तैयार करने में मदद की। इस दौरान वे भंडारे में ब्रेड पकौड़े तलते नजर आए।