गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढंम का नगर विधानसभा का दौरा और जन सुनवाई
राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढंम रविवार को नगर विधानसभा के दौरे पर रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने परमदरा और पसोपा गांव में उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। मंत्री को घोड़ी पर बिठाकर बैंड-बाजों के साथ गांव में घुमाया गया।
राजस्थान में गौतस्करी के शक में युवक की ली गई जान
एक युवक की गौतस्करी के शक में गोली मारकर जान ले ली गई। परिजनों का दावा है कि मृतक आवारा गौवंश को छोड़ने जा रहा था। घटना के बाद गुस्साए परिजन थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गौतस्करी का आरोप लगाया, जबकि परिजन इसे निर्दोष बता रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यह जांच की जाए कि गोली गौरक्षकों, पुलिस या किसी अन्य की ओर से चलाई गई।
डीग में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, एक गौतस्कर की गई जान
भरतपुर रेंज के डीग जिले में देर रात पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें संदिग्ध गौतस्कर संदीप प्रजापत की जान चली गई। पुलिस ने मौके से एक गौतस्कर नरेश जादौन को गिरफ्तार किया और गौवंश से भरी पिकअप गाड़ी बरामद की। मारा गया संदीप प्रजापत डीग के सोनगांव का रहने वाला था और टेम्पो चला रहा था जबकि पकड़ा गया नरेश जादौन भी सोनगांव का निवासी है। सूचना पर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और एसपी डीग राजेश मीणा कुम्हेर थाना पहुंचे।
गुरु पूर्णिमा के चलते CM भजनलाल ने किया गुरु वंदन और मंदिर दर्शन
गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथजी मंदिर, पूंछरी डीग में अभिषेक और पूजा-अर्चना की। उन्होंने बृज के प्रमुख संतों का सम्मान किया। दोपहर में सेवर के लुधावई गांव स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में पूजा कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंदिर के महंत और गुरु रामदास का सत्कार कर उन्होंने गुरु वंदन किया और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनकी पत्नी गीता शर्मा और पुत्र अभिषेक भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री गुरु भक्ति में सराबोर नजर आए।
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने गोवर्धन मेले में तले पकौड़े
गोवर्धन गुरु पूर्णिमा मेले पर आयोजित भंडारे में राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने अनोखी पहल की। गिर्राज गोवर्धन मुड़िया पूर्णिमा मेले में मंत्री ने लोगों के लिए प्रसादी तैयार करने में मदद की। इस दौरान वे भंडारे में ब्रेड पकौड़े तलते नजर आए।
राजस्थान में गुरु पूर्णिमा पर सीएम शर्मा ने लोगों को पिलाया पानी
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भंडारे और प्याऊ पर लोगों को पानी पिलाया। इस दौरान वे एक सामान्य श्रद्धालु की तरह दिखाई दिए। कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढ़म, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, विधायक नोक्षम चौधरी और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों के साथ समय बिताया और उनकी सेवा की।
भरतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा महिला वेश में छिपा वांछित आरोपी
भरतपुर पुलिस ने कृपाल जघीना गिरोह के सदस्य रोहित हथेनी को कंजौली रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी महिला के वेश में पुलिस से छिप रहा था। साथ ही पकड़े जाने पर पुलिस ने उसे उसी वेश में परेड कराई, जिससे वह शर्मसार दिखा। रोहित पर 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। यह घटना दर्शाती है कि भरतपुर रेंज में आरोपियों पर पुलिस का दबाव बढ़ रहा है। इससे वे भेष बदलकर बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण पकड़े जा रहे हैं। पहले लोगों को डराने वाला आरोपी अब खुद डरा हुआ नजर आया।
भरतपुर में परिवार से परेशान युवती पानी की टंकी पर चढ़ी
भरतपुर में एक युवती परिवार से तंग आकर पानी की टंकी पर चढ़ गई। वहीं उसका आरोप था कि घरवाले न तो उसे पढ़ने दे रहे हैं और न ही शादी करने दे रहे हैं। पुलिस के समझाने पर वह नीचे उतर आई। अधिकारियों ने मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे की तैयारियों का गृह मंत्री ने परिकर्मा मार्ग का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा 20 जुलाई की शाम को पूंछरी के लौठा आयेंगे। इसके लिये गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढंम ने गिर्राज गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के राजस्थान के हिस्से के डेढ़ किमी क्षेत्र का दौरा कर 17 जुलाई से शुरू होने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों का जायजा लिया। राजस्थान में आने वाले श्रदालुओं का भव्य स्वागत हो और परिक्रमा में कोई असुविधा ना होकर यूपी की तरह राजस्थान में भी सभी सुविधाएं मिले।
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान स्थित होटल फॉरेस्ट लॉज में लगी आग
विश्व विख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान स्थित होटल फॉरेस्ट लॉज म देर शाम को आग लग गई ,दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका।