Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baran325205
बारां के खुशियारा गांव में चोरी गया ट्रैक्टर बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
KRKishore Roy
Oct 07, 2025 00:45:12
Baran, Rajasthan
बारां के खुशियारा गांव में बाड़े से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद, एक आरोपी झालावाड़ से गिरफ्तार किया. बारां के केलवाड़ा थाना पुलिस क्षेत्र के खुशियारा गांव से चोरी गया ट्रैक्टर पुलिस ने बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी मान सिंह मीणा ने बताया कि अविनाश किराड़ व धीरज किराड़ निवासी खुशियारा ने थाने में दो ट्रैक्टर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार 4 जून को दोनों ट्रैक्टरों को बाडे खड़ा कर ताला लगा दिया था. उसी रात कोई दोनों ट्रैक्टरों को चोरी कर ले गया. इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना केलवाड़ा मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. पुलिस टीम का गठन कर चोरी का खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां राजेश चौधरी के सुरविजन व रिछपाल मीणा वृताधिकारी वृत शावाबाद के नेतृत्व में थानाधिकारी मान सिंह मीणा को जिम्मा सौंपा गया. टीम ने आरोपी रामचंन्द्र निवासी दुर्जनपुरा थाना घाटोली झालावाड़ को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी से ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया. आरोपी से अन्य वाहनों की चोरी के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KRKishore Roy
Oct 07, 2025 02:47:11
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 07, 2025 02:47:00
Noida, Uttar Pradesh:एशिया कप 2025 में भारत की जीत का विनिंग चौका लगाने वाले रिंकू सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. भारत के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह बल्ले से धमाल मचाने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अब रिंकू ने अपने एक नए वीडियो में 10 रुपये वाले बिस्कुट का दाम पूछा है. रिंकू सिंह ने ये वीडियो शादाब जकाती के साथ बनाया है. रिंकू और शादाब का साथ में ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह वीडियो में हाथ में 10 रुपये का नोट लेकर शादाब जकाती के पास आते हैं. रिंकू वीडियो में शादाब से पूछते हैं. 1'0 वाला बिस्कुट का पैकेट कितना है जी', रिंकू दोबारा कहते हैं. '10 वाला बिस्कुट का पैकेट'. रिंकू के पूछे सवाल के जवाब में शादाब कहते है. कि '10 वाला बिस्कुट का पैकेट 10 का ही है'. सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो नया ट्रेंड बना हुआ है. जिस पर कई सेलिब्रिटी वीडियो बना रहे हैं. वहीं भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने भी ये नया ट्रेंड फॉलो किया है.
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Oct 07, 2025 02:46:49
Buxar, Bihar:बक्सर जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण की मतदान की योजना है और प्रशासन की ओर से तैयारी तेज की जा रही है। मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने के लिए वातावरण बनाया जा रहा है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। एसपी शुभम आर्य ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए कई अहम कार्रवाई की गई है। अब तक धारा 126 के अंतर्गत 14 हजार लोगों पर कार्रवाई की गई है, धारा 129 के अंतर्गत 46 लोगों पर, और सीसीए-3 के अंतर्गत 69 लोगों को तड़ीपार किया जाएगा। एसपी ने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान डालने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 07, 2025 02:46:38
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत गढ़सिदम से कुलाप तक बननेवाली सड़क आज भी अधूरा और ग्रामीण परेशान। खूँटी जिले के रनिया प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की जिस योजना को ग्रामीण विकास की रीढ़ कहा जाता है, वहीं अब खूँटी जिले में भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुकी है। रनिया प्रखंड अंतर्गत गढ़सिदम से जलमांदी होते हुए कुलाप तक बनने वाली 8 किलोमीटर बनने वाली सड़क अबतक बनकर तैयार नहीं हुआ है जिससे क्षेत्र के अनेक गाँवों के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। जबकि ये सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत 11 अक्टूबर 2023 को हुई थी और समापन तिथि 15 फरवरी 2025 तय की गई थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ठीकेदार और अभियंता की मनमानी के कारण अब दो साल बीतने को हैं, लेकिन अब तक महज 10% काम ही पूरा हुआ है। गांँव से गाँव जोड़ने वाली यह सड़क अब जर्जर, पत्थर और अधूरे पुलों का प्रतीक बन गई है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि ठीकेदार व सम्बंधित पदाधिकारियों व अभियंताओं की मनमानी से सड़क निर्माण में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार सामने आता है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया से की है। जिसपर जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने गढ़सिदम से कुलाप तक पूरे मार्ग का निरीक्षण किया जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। मसीह गुड़िया ने कहा कि यह सड़क 2023 में शुरू हुई थी, फरवरी 2025 तक समाप्त हो जानी चाहिए थी, लेकिन आज हालात यह हैं कि सिर्फ एक किलोमीटर सड़क बनी है और बाकी काम ठप पड़ा है। पुलिया तोड़ दी गईं लेकिन नई पुलिया बनी ही नहीं। और जो पत्थर लगाए गए हैं, वो भी बेहद घटिया क्वालिटी के हैं। उन्होंने कहा कि पूरा मामला विभाग को सौंपा जाएगा, क्योंकि “8 किलोमीटर सड़क का पैसा दिया गया, लेकिन सड़क ज़मीन पर सिर्फ एक किलोमीटर ही बन पाया है। जलमांदी गाँव के नारायण स्वाँसी ने कहा कि बोर्ड पर लिखा है काम पूरा, लेकिन ज़मीन पर एक इंच भी पूरा नहीं हुआ। सड़क नहीं होने से बच्चों को स्कूल पहुंचना चुनौती बन जाता है। जयपुर मुखिया प्रतिमा कण्डुलना ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि हम उम्मीद से वोट देते हैं, लेकिन सड़क सिर्फ साइन बोर्ड पर बनती है, ज़मीन पर नहीं। जनता ठगी जा रही है। स्कूली छात्रा रिजीत गुड़िया ने बतायी कि “सड़क इतनी खराब है कि साइकिल चलाना मुश्किल है। बारिश में स्कूल जाना भी खतरे से खाली नहीं।” कुलाप गांव के मंगल सोय ने बताया कि “दो साल से पुलिया अधूरी है, ढलाई भी बहुत कम मोटाई में की गई है। भारी वाहन चलेंगे तो सड़क पलभर में टूट जाएगी।” वहीं ग्रामीणों का कहना है कि “यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि संगठित भ्रष्टाचार है। पैसे की निकासी पूरी तो हो गयी पर आज भी सड़क का निर्माण अधूरा ही हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की तकनीकी जांच कराई जाए, और संबंधित ठेकेदार, इंजीनियर और विभागीय अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाए। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का उद्देश्य था “हर गाँव को सड़क से जोड़ना।”लेकिन खूंटी के इस प्रखंड में योजना “हर जेब को जोड़ने” का माध्यम बन गई है। जहाँ जनता उम्मीद से वोट देती है, वहीं सिस्टम भ्रष्टाचार से सड़कें निगल जाता है। बाईट – नारायण स्वाँसी, ग्रामीण, जलमांदी गाँव। बाईट – प्रतिमा कण्डुलना मुखिया जयपुर पंचायत। बाईट – रिजीत गुड़िया, ग्रामीण स्कूली छात्रा बाईट – मंगल सोय ग्रामीण, कुलाप गाँव । बाईट – मसीह गुड़िया , अध्यक्ष , जिला परिषद, खूँटी जिला ॥
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Oct 07, 2025 02:45:36
Dhule, Maharashtra:नंदुरबार जिले में दिवाली के बाद कपास खरीदी केंद्र शुरू होंगे; किसानों को MSP की उम्मीद है। सीसीआय से कापूस विक्री नोंदणी शुरू हो गई है, पर खरीदी दिवाळीनंतर होने की बात कही गई है। सरकार द्वारा किसानों के लिए उचित हमीभाव देने की अपेक्षा है। जिले में कपास बेचनी शुरू हो चुकी है, लेकिन खरीदी केंद्र दिवाळी के बाद ही शुरू होने के कारण किसानों को वास्तविक दरें अभी स्पष्ट नहीं हैं। कुछ वर्षों से किसानों के पांढरे सोने को उचित दाम न मिलने की बात भी उठ रही है, इसलिए खरीप हंगामे में कपास क्षेत्र में कुछ कमी दर्ज की गई है; इस वर्ष सीसीआय से उचित दाम मिलने की आशा किसानों के बीच प्रबल है। हालांकि सीसीआय केंद्र शुरू होने के बाद ही दरों का निर्धारण तय होगा।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 07, 2025 02:45:15
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग आगरा पुलिस कमिश्नर का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर चला आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार का हंटर भ्रष्टाचार और अवैध उगाही में 8 पुलिस कर्मियों पर चला पुलिस कमिश्नर की कार्यवाही का हंटर थाना सिकंदरा निरीक्षक शैलेंद्र सिंह पर विवेचना के नाम पर पैसे लेने के आरोप पर हुई निलंबन की कार्यवाही निबोहरा में तैनात दरोगा सुमित राठी पर भ्रष्टाचार और अवांछनीय लोगों से मेलजोल,फतेहाबाद में तैनात दरोगा ज्ञान प्रकाश,पर भी गिरी गाज,दोनों हुए सस्पेंड डायल 112 पर तैनात मुख्य आरक्षी रिंकू,आरक्षी हरपाल और संजीव कुमार पर जनता से अवैध उगाही पर हुई कार्यवाही,पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड डायल 112 पर ही तैनात आरक्षी राहुल सिंह कुंतल,अभिलाख पर जनता से अवैध उगाही पर किया गया लाइन हाजिर हाल में ही 30 सितंबर को आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मियों की शिकायत को बनाया था हेल्पलाइन नंबर 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच मिली शिकायतों की जांच के बाद पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने की है सभी पर कार्यवाही पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मियों की शिकायत के लिए आम जनता के लिए 7839860813 नंबर किया है जारी
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Oct 07, 2025 02:33:57
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 07, 2025 02:33:19
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक दलित छात्रा के साथ हाईवे पर चलती कार में दो युवकों द्वारा गैंगरेप करने का आरोप लगाया गया है । मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है । घटना जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँसी कस्बे से राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 की है । पुलिस और पीड़ित दलित छात्रा की शिकायत के अनुसार , वह 4 अक्टूबर को दोपहर को वह तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव से जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँसी कस्बे में छात्रवृत्ति का फार्म ऑनलाइन भरने के लिये गई हुई थी । जहां से लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 पर उसको एक कार में उसकी जान पहचान का लड़का नितिन ठाकुर मिला ,जिसने उसे लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाल लिया । कार में एक अन्य लड़का भी था ,हाईवे पर चलती कार में दोनों युवकों ने चाकू की नोक पर बारी बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया । इसके बाद बबीना के पास से कार को वापस मोड़कर शाम करीब 7 बजे उसे सौरई रोड स्थित मंदिर के पास हाईवे पर छोड़कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये थे । जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी ,जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिस शिकायत के आधार पर जखौरा थाना पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास सहित आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 07, 2025 02:31:29
Moradabad, Uttar Pradesh:महिला से कुंडल लूटकर भागने वाले स्नेचर्स के साथ मझोला थाना पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान 1 बदमाश के लगी पैर मे गोली जबकि 2 मौके से फरार, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह कों देख अस्पताल मे भर्ती बदमाश हाथ जोड़ गिड़गिड़ाकर मांगने लगा माफ़ी.... बोला माफ़ कर दो साहब अब नहीं करूँगा, मामला मे गिरफ्तार आरोपी कों पुलिस ने जिला अस्पताल मे ईलाज के लोए कराया भर्ती, चेकिंग के दौरान बाइक पर जाते 3 संदिग्ध व्यक्तियों कों रोककर चेक करने का किया प्रयास लेकिन आरोपी वहां से भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाही मे एक बदमाश के लगी पैर मे गोली जबकि 2 हुए मौके से फरार, मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह बोले पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम हामिद बताया जो की कटघर थाना क्षेत्र का है रहने वाला, एसपी सिटी के मुताबिक आरोपी ने बीती 6 सितंबर कों स्नेचिंग की घटना करना स्वीकार किया, पुलिस कों आरोपी के पास से एक तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, बाइक, स्नेचिंग की गई 2 पिली धातु बरामद, मुठभेड़ के दौरान संभल निवासी अर्जुन और रफ़ी हुए फरार, पुलिस ने फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश मे लगाई पुलिस की कई टीमें, मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के हर्बल पार्क के पास का मामला.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 07, 2025 02:31:18
Chandauli, Uttar Pradesh:खबर यूपी के जनपद चंदौली से है। शुक्रवार से लगातार हुई 48 घंटे की बारिश के बाद बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पहाड़ी नदियों ने जमकर तबाही मचाई है। मिर्जापुर की तरफ से आने वाली गड़ई नदी और चंदौली के पहाड़ी इलाके से निकलने वाली चंद्रभान नदी के चपेट में आकर दर्जनों गांव के लोग बेघर हो गए हैं। हजारों एकड़ खेत में खड़ी धान की फसल जहां दोनों नदियों के बाढ़ के पानी में चौपट हो गई है, वहीं सैकड़ों कच्चे मकान गिर गए हैं। सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत शिविर में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं एसडीएम और जनप्रतिनिधि बाढ़ प्रभावित गांव में पहुंचकर लोगों को बाढ़ राहत चौकी पर जाने की अपील करते नजर आए।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top