Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Latehar829206

Latehar: Barwadiha ke purv AGM Sarvesh Singh giraftar, 586 quintal khadyaan gaban ka aarop

SGSANJEEV GIRI
Oct 07, 2025 02:33:57
Latehar, Jharkhand
Latehar jile mein Barwadiha prakhnd ke purv AGM aur Latehar prakhnd ki Tarwadiha panchayat ke panchayat sevak Sarvesh Singh ko giraftar kiya gaya hai. Un par 586 quintal khadyaan ke gaban ka aarop hai Barwadiha police ne yeh kaarwai Latehar Prabandhan Karyalay se ki. Barwadiha thana prabhari Anoop Kumar apni team ke saath Latehar Prabandhan Karyalay pahunche aur Sarvesh Singh ko hirasat mein liya. Unke khilaf Barwadiha Thana mein Kaand Sankhya 30/25 ke tahat mamla darj kiya gaya tha. Yeh mamla Upayukt Utkarsh Gupta ke nirdesh par Barwadiha ke Prabhari MO Ramnath Yadav ne 30 May 2025 ko darj karaya tha. Girftari ki prathimukti darj hone ke lagbhag paanch maheene baad hui hai Sarvesh Singh 1 March 2024 se 31 December 2024 tak AGM pad par kaaryarat the. Aarop hai ki AGM ke roop mein apne kaaryakaal ke dauran, unhone MDM (Mid-Day Meal) aur vishesh roop se kamzor janjati samuh (PTG) madon sahit vibhinn yojnaon se kul 586 quintal khadyaan ka gaban kiya. Khadyaan gaban mamle mein prathimukti darj hone ke bavjood, Latehar ke BDO Manoj Tiwari ne Sarvesh Singh ko do anya panchayaton ka prabhar diya tha. Is nirnay par sawaal uth rahe hain, kyunki gambhir aaropon ka samna kar rahe ek janasewa ko atirikt zimmedari dena anuchit mana ja raha hai. Kuch mahine pehle, Parsahi panchayat mein panchayat sevak rahte hue bhi Sarvesh Singh par gambhir aarop lage the.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Dec 07, 2025 10:04:03
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में जहरीली गैस रिसाव से हुई मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। विज्ञानियों और विशेषज्ञों की टीम ने लोगों को पुनर्वासित करने अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं बताया। जिसके बाद जिला प्रशासन की आज प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें पुनर्वास प्रक्रिया की जानकारी दी। ग्रामीणों ने पुनर्वास की मांग रखी थी, जिसके बाद डीसी के निर्देश पर जेआरडीए की बस भेजी गई। पजागरूक और बेलटाउनशिप और कर्माटांड़ में मिलने वाली सुविधाओं के बारे रूबरू हो सकेंगे। ग्रामीणों को झरिया रिहैबिलिटेशन साइट विशेषकर बैलगाड़िया और कर्माटांड़ ले जाकर वहां की व्यवस्था दिखाई जा रही है, ताकि लोग खुद देख सकें कि उनके रहने, पानी, बिजली और अन्य सुविधाओं की क्या स्थिति है। जेआरडीए की टीम मौके पर मौजूद रही और लोगों को पुनर्वास स्थल की सभी सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। उधर, गैस रिसाव की जांच और नियंत्रण के लिए वैज्ञानिक तरीके से काम जारी है। पुटकी सीओ ने कहा कि रेस्क्यू टीम लगातार क्षेत्र में मौजूद है। चूंकि यह पूरा इलाका अग्निप्रभावित है, इसी कारण प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज कर रहा है। प्रभावित इलाकों में विभिन्न तकनीकी टीमें तैनात हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। जिला प्रशासन और बीसीसीएल की ओर से लगातार माइक से घोषणा कर लोगों से अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द क्षेत्र को खाली करें, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। वही स्थानीय ग्रामीणों ने कहा किBELगढिया करमाटांड़ सभी को बस के माध्यम से जिला प्रशासन लेकर गई।कमरे बहुत छोटे हैं साथ रोजगार को लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं बताया जा रहा है।मछली पालन, मशरूम खेती से जोड़ने की बात कह रहे हैं। आवाजाही की सुविधा नहीं है।
106
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 07, 2025 10:03:26
Patna, Bihar:पटना सिटी एंकर - बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पटना में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। रविवार को राजधानी पटना के कांटी फैक्ट्री रोड, महात्मा गांधी नगर के पास सड़क पर हुए अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने ऑपरेशन बुलडोज़र चलाया। अभियान के तहत जेसीबी मशीन (पीला पंजा) की मदद से सड़क पर बनाए गए अस्थायी निर्माण ढहा दिए गए। इस दौरान कुछ मकान मालिकों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल और प्रशासन की कड़ी निगरानी में कार्रवाई पूरी की गई। अभियान का नेतृत्व पटना सदर के अंचलाधिकारी चंदन कुमार और एसडीपीओ पटना सिटी राज किशोर सिंह ने किया। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक मार्ग पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। बाइट – चंदन कुमार, अंचलाधिकारी पटना सदर
49
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 07, 2025 10:03:10
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी में साइबर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, दो आरोपी गिरफ्तार, 3.60 लाख रुपये और मोबाइल बरामद जिले में साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। साइबर क्राइम थाना व साइबर सेल और थाना देवा पुलिस की संयुक्त टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेलिंग और ऑनलाइन टास्क के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से 3 लाख 60 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए निर्देशों के बाद संयुक्त पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर देवा क्षेत्र के राजन सिंह और अनूप कुमार को कुर्सी मोड़ नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ थाना देवा में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपित एक शातिर साइबर गैंग का हिस्सा हैं, जो टेलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्मों का उपयोग कर अश्लील सामग्री भेजकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे। इसके अलावा 'वर्क फ्रॉम होम', ‘ऑनलाइन टास्क’ और निवेश के नाम पर लोगों को पैसे कई गुना करने का झांसा देकर ठगी करते थे। पीड़ितों को विश्वास में लेकर उनके मोबाइल पर स्कैनर, वीपीए लिंक और फर्जी खाता विवरण भेजकर रुपये ट्रांसफर करा लेते थे। राजन ने अपने पिता का नाम बदलकर एयरटेल पेमेंट्स बैंक में फर्जी खाता भी खोला हुआ था। पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गिरोह ने गुजरात और ओडिशा के लोगों से साइबर ठगी की है। गुजरात के पीड़ित द्वारा 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत भी कराई गई थी। गिरोह के दो अन्य सदस्य यशराज सिंह और सिद्धार्थ तिवारी अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस उनके बैंक खातों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है। पुलिस ने जनता को सावधान करते हुए अपील की है कि अज्ञात नंबरों से आने वाले संदेशों, वीडियो कॉल या किसी भी प्रकार के घर बैठे नौकरी या पैसे दोगुना जैसे झांसे में न आएं। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल या 1930 हेल्पलाइन पर दें。
46
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 07, 2025 10:02:46
68
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Dec 07, 2025 10:02:35
57
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 07, 2025 10:02:19
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपलांत्री व पुठोल युवा कांग्रेस द्वारा जनसंपर्क कार्यक्रम संकल्प अभियान हर घर तक की शुरुआत की गई। यह अभियान प्रदेशभर में युवाओं को राजनीतिक और सामाजिक जागरूकता से जोड़ने के साथ-साथ जनता की समस्या को प्राथमिकता समझ कर के समाधान के लिए संघर्ष का संकल्प दिलाने वाला है। अभियान के अंतरगत आपकी समस्या हमारा संघर्ष के मूलमंत्र के साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर पहुंच कर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। अभियान के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं, स्थानीय मुद्दों और सरकारी लापरवाई के मामलों को गंभीरता से सुना गया और राज्य सरकार की विफलताओं एवं जनविरोधी नीतियों को तथ्यों सहित जनता के बीच रखा गया। अभियान का नेतृत्व युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चिराग पालीवाल ने किया। पालीवाल के नेतृत्व में राजसमंद विधानसभा के युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में युवाओं ने अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।
94
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 07, 2025 10:02:05
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- बाराबंकी में पुलिस की बड़ी कामयाबी: 30 लाख के 160 गुम मोबाइल बरामद, स्वामियों को सौंपे बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सर्विलांस सेल और जनपद के विभिन्न थानों की संयुक्त टीमों ने तकनीकी प्रयासों के आधार पर गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। CEIR पोर्टल की मदद से चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कुल 160 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है。 गुम मोबाइलों से संबंधित बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस सेल व सभी थानों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में टीमों ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का उपयोग करते हुए IMEI ट्रैकिंग, तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन आधारित जांच के जरिए गुमशुदा मोबाइलों को चिन्हित किया। सभी मोबाइलों को सुरक्षित बरामद कर पुलिस लाइन स्थित सभागार में वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया गया। अपने खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों ने खुशी व्यक्त की और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया。 बरामदगी में कुल 160 मोबाइल फोन शामिल रहे, जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है। इस कार्रवाई में सर्विलांस सेल के प्रभारी उ.नि. अजय सिंह, उ.नि0. दौमित्र सेन रावत एवं सर्विलांस टीम के अन्य सदस्यों के साथ-साथ सभी थानों की CEIR पोर्टल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल फोन चोरी या गुम होने पर तत्काल नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं या सीधे CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट करें, जिससे फोन को ब्लॉक करने और ट्रैक करने में आसानी होती है।
50
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 07, 2025 10:01:44
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश योगी उर्फ योगेंद्र दबोचा, डीएसटी टीम प्रभारी प्रेमसिंह चौधरी के नेतृत्व में डीएसटी टीम के चरनसिंह यादव व गजेन्द्र सिंह ने जान पर खेलकर बदमाश योगी गुर्जर को धर दबोचा 8 अक्टूबर 2025 को मध्य प्रदेश से गर्भवती महिला का किया था अपहरण, मध्य प्रदेश पुलिस के करीब 500 जवान कर रहे थे तलाश धौलपुर। जिले की अंगाई थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। 50 हजार के इनामी डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर को जिले से गिरफ्तार किया है। डकैत मध्य प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर के भय से धौलपुर जिले की सीमा में आ गया था। जिसे पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान की बेहतर रणनीति की वजह से दबोच लिया है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में बदमाशों की धर पकड़ के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान धौलपुर पुलिस को मुखबिर से इनपुट मिला कि 50 हजार का इनामी डकैत योगी उर्फ योगेंद्र पुत्र राजवीर निवासी सराय छोला बिरजा के जंगलों में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर डकैत को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया। पुलिस ने मुखबिर की निशानदेई पर बदमाश योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया है। डकैत के कब्जे से दो अवैध हथियार समेत भारी तादाद में जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। बदमाश पर 19 मामले दर्ज पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया डकैत योगी उर्फ योगेंद्र एक हार्डकोर अपराधी है। जिसके विरुद्ध मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या,हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण पुलिस के साथ मुठभेड़ जैसे 18 मामले दर्ज हैं। बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 30 एवं धौलपुर पुलिस द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। अनुसंधान में संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं। ग्वालियर के घाटीगांव से गर्भवती महिला का किया था अपहरण बदमाश योगी उर्फ योगेंद्र ठाकुर ने 8 अक्टूबर 2025 को करीब आधा दर्जन साथियों के साथ एक गर्भवती महिला का हथियार की नोक पर अपहरण किया था। बड़ी वारदात होने की वजह से मध्य प्रदेश पुलिस लगातार डकैत को पकड़ने के प्रयास कर रही थी। बताया जा रहा है ग्वालियर पुलिस एवं डकैत योगी गुर्जर के साथ एक मर्तबा जोरदार मुठभेड़ भी हुई थी। जिसमें योगी गुर्जर बाल बाल बच गया था। मध्यप्रदेश पुलिस कर रही थी तलाश मध्यप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर के भय से योगी गुर्जर पलायन कर धौलपुर जिले की सीमा में आ गया था। इधर धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सागवान के निर्देश में पुलिस के लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहे थे। धौलपुर पुलिस को जैसे ही डकैत योगी गुर्जर का मूवमेंट मिला तो बिना समय गवाये बेहतर रणनीति बनाकर दबोच लिया। बाइट 1 विकास सांगवान एसपी धौलपुर
46
comment0
Report
PSPrince Suraj
Dec 07, 2025 10:01:19
Noida, Uttar Pradesh:पूरे विपक्ष के लिए level playing field ही नहीं है! Election Commission उनके साथ है, पूरी मीडिया, पूंजीपति, सभी संवैधानिक संस्थाएं, सिस्टम, अधिकारी... सब उनके साथ हैं। इसका मतलब यही है ना कि आपने पहले 10 हज़ार रुपए बीच चुनाव रिश्वत दिया, अब पाँच साल अधिकारी और मंत्री रिश्वत लेंगे! CAG की रिपोर्ट में देखिए की 71000 करोड रुपए का कोई हिसाब किताब ही नहीं है! भारतीय चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में संस्थागत तरीके से रिश्वत की संस्कृति को मौन हामी देकर भारतीय लोकतंत्र को संकट में ही नहीं डाला है, चुनाव बाद रिश्वतखोरी को रोजमर्रा की स्वीकार्य घटना बनाने को सरकार के साथ अपनी मिलीभगत से स्वीकृति भी दे दी है। #TejashwiYadav #RJD #Bihar
51
comment0
Report
Dec 07, 2025 10:00:55
77
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Dec 07, 2025 10:00:39
84
comment0
Report
Advertisement
Back to top