Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Latehar829206

Latehar: Barwadiha ke purv AGM Sarvesh Singh giraftar, 586 quintal khadyaan gaban ka aarop

SGSANJEEV GIRI
Oct 07, 2025 02:33:57
Latehar, Jharkhand
Latehar jile mein Barwadiha prakhnd ke purv AGM aur Latehar prakhnd ki Tarwadiha panchayat ke panchayat sevak Sarvesh Singh ko giraftar kiya gaya hai. Un par 586 quintal khadyaan ke gaban ka aarop hai Barwadiha police ne yeh kaarwai Latehar Prabandhan Karyalay se ki. Barwadiha thana prabhari Anoop Kumar apni team ke saath Latehar Prabandhan Karyalay pahunche aur Sarvesh Singh ko hirasat mein liya. Unke khilaf Barwadiha Thana mein Kaand Sankhya 30/25 ke tahat mamla darj kiya gaya tha. Yeh mamla Upayukt Utkarsh Gupta ke nirdesh par Barwadiha ke Prabhari MO Ramnath Yadav ne 30 May 2025 ko darj karaya tha. Girftari ki prathimukti darj hone ke lagbhag paanch maheene baad hui hai Sarvesh Singh 1 March 2024 se 31 December 2024 tak AGM pad par kaaryarat the. Aarop hai ki AGM ke roop mein apne kaaryakaal ke dauran, unhone MDM (Mid-Day Meal) aur vishesh roop se kamzor janjati samuh (PTG) madon sahit vibhinn yojnaon se kul 586 quintal khadyaan ka gaban kiya. Khadyaan gaban mamle mein prathimukti darj hone ke bavjood, Latehar ke BDO Manoj Tiwari ne Sarvesh Singh ko do anya panchayaton ka prabhar diya tha. Is nirnay par sawaal uth rahe hain, kyunki gambhir aaropon ka samna kar rahe ek janasewa ko atirikt zimmedari dena anuchit mana ja raha hai. Kuch mahine pehle, Parsahi panchayat mein panchayat sevak rahte hue bhi Sarvesh Singh par gambhir aarop lage the.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGManoj Goswami
Oct 07, 2025 04:18:54
Datia, Madhya Pradesh:दतिया कलेक्टर बंगले के सामने कुछ लोगों द्वारा एक युवक का शव रख कर हंगामा किया जा रहा है. दो दिन पहले दतिया के पुरानी जेल के पीछे रहने वाले एक युवक को गोली मार दी गई. घटना में घायल चंद्रशेखर रायकवार पुत्र तुलसीदास रायकवार की मौत हो गई. कोई कार्रवाई न होने के कारण आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर बंगले के सामने लाश रखकर हंगामा किया. उक्त मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले मृतक के पड़ोसी गिट्टे उर्फ जितेंद्र वर्मा के आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था. आरोपी अभी फरार बताया गया है. दतिया कलेक्टर बंगले पर युवक का शव रखकर लगभग 1 घंटे तक आक्रोशित लोगों ने जाम किया मौके पर पहुंचे दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन, बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला, दतिया सिटी कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा द्वारा चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाया गया कि अभी कार्रवाई पूर्ण नहीं है जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसे आधार पर कार्यवाही होगी
1
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 07, 2025 04:18:40
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर-फेविकोल बना ठगी की वारदातों को अंजाम देने की मजबूत कड़ी,एटीएम बदलकर बैंक खाता से फेविकोल के सहयोग से रुपए उड़ाने वाले अंतर राज्ययीय ठग गैंग के चार सदस्यों को भिंड पुलिस ने पकड़ने में की सफलता हासिल।एंकर- अपने टीवी पर दो वस्तुओं को चिपकाने वाले फेविकोल का हाथी वाले मजबूत जोड़ का विज्ञापन तो खूब देखा होगा, एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले ठगों ने फेविकोल का उपयोग कर आधा सैकड़ा से अधिक बारदातों का सफलतापूर्वक अंजाम देकर लाखों रुपए की ठगी कर डाली, अब वही चारों ठग पुलिस के मजबूत शिकंजे में है, एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खातो से रुपए उड़ाने वाले अंतर राज्ययीय ठग गैंग के चार सदस्यों को भिंड पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, पकडे गये ठगों से पुलिस ने 54 एटीएम कार्ड एक लाख तिरेसठ हजार की नगदी के अलावा ठगी की रकम बरामद की है ठग उस रकम से अपनी कार खरीदनी चाह रहे थे जिस से बह अन्य दूर के प्रान्तों में हाथ मार सके,बारदात में प्रयोग की गई बोलोरो गाड़ी भी जप्त की है, जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को भिंड के उमरी थाना इलाके में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल कर छत्तीस हजार रुपये की ठगी की गई थी, पुलिस ने मामला दर्ज पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध बोलोरो गाड़ी दिखाई दी थी, गाड़ी की पहचान के लिए पुलिस ने मुखर तंत्र को सक्रिय किया, और मामले की पडताल के लिए साइबर सेल,उमरी थाना, और बरोही थाना सहित तीन थानों की पुलिस टीम गठित की गई ,पांच अक्टूबर को संदिग्ध बोलेरो गाड़ी एक बार फिर उमरी थाना इलाके के बीरेंद्र ढाबा के पास दिखाई दी जिसमें चार लोग बैठे हुए थे, चारों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की चारों युवक उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला स्थित मटसेना थाना अंतर्गत आने वाले इटोरा गांव के रहने वाले हैं जिनकी पहचान राजेश राठौर,अवधेश राठौर, बाबूजी राठौर, एवं रवि वर्मा के रूप में हुई, पूछताछ करने पर आरोपियों ने एटीएम कार्ड बदलकर मध्यप्रदेश के भिंड मुरैना ग्वालियर,राजस्थान के धौलपुर, उत्तर प्रदेश के इटावा, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद,औरैया और कानपुर सहित 40 वारदात से कबूल की है जिनमें से 16 वारदातों की पुलिस ने पुष्टि कर ली है जिनमे 15 मामले दर्ज है, ठगों से 56 एटीएम कार्ड और डेढ़ लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की है, पुलिस सुनील चारों ठगों को एटीएम मशीन पर ले जाकर उनसे वारदात करने के तरीके के बारे में पूछा तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया, ठगों ने पुलिस को बताया कि पहले वह एटीएम मशीन में जाकर अपने फर्जी एटीएम कार्ड में फेविकोल लगाकर मशीन में डाल देते थे जिस मशीन का सेंसर ब्लॉक हो जाता था और मशीन सही तरीके से काम नहीं करती थी और वह वहीं खड़े रहते थे जैसे ही कोई वृद्ध, महिला अथवा बच्चा पैसा निकालने आता तब फेविकोल की वजह से मशीन असली कार्ड को भी रीड नहीं कर पाती थी और मदद करने के नाम पर है कार्ड धारक का पिन नंबर देख लेते और सफाई से कार्ड बदल देते थे और फिर किसी दूसरे एटीएम पर जाकर एटीएम से रकम निकाल लेते थे, आरोपियों के ठगी के तरीके में फेविकोल के इस्तेमाल को देखकर पुलिस भी भोचक्की रह गई, कि फेवीकॉल का इस्तेमाल दो वस्तुओं के जोड़ने के अलावा ठगी की वारदात में भी इस्तेमाल हो सकता है, पुलिस अन्य जिलों से भी जानकारी मंगा रही है जिसके आधार पर पुलिस को उम्मीद है कि और भी ठगी की वारदातों का खुलासा हो सकेगा।
3
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 07, 2025 04:18:09
Munger, Bihar:असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा बाजार में बाइक की टक्कर के बाद हुए विवाद में एक युवक को चाकू मार दिया गया। बीच-बचाव करने आए युवक को चाकू लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर दूसरे बाइक सवार से टकरा गया था। इसके बाद दोनों चालकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान बचाव करने आए गांव के एक युवक को टक्कर मारने वाले बाइक सवार ने चाकू मार दिया। चाकू लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक की भी पिटाई कर दी, जिससे वह भी घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर गश्ती दल के एएसआई अमित कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज पहुँचाया। वहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मानस श्री ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान मकवा गांव निवासी रामशरण यादव के 20 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। वहीँ, चाकू मारने वाला आरोपी बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव निवासी मोहम्मद मंतखाब है, जो पशु खरीद-बिक्री का काम करता है। वह मदारपुर गांव जा रहा था, तभी मकवा में उसकी मोटरसाइकिल का क्लच छूट जाने से यह दुर्घटना हुई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 07, 2025 04:17:50
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी । स्लग - धान की फसल को बारिश का पानी न कर दे खराब इसके लिए किसान चिंतित。 खूँटी जिला में धान की खेती ही प्रमुख कृषि कार्य है। जिससे अधिकतर लोग धान की खेती करके जीविकोपार्जन करते हैं। वहीं दो तीन वर्ष पहले अच्छी बारिश नहीं होने से खेती करने में किसान चिंतित थे वहीं इस बार लगातार हो रही भारी बारिश भी चिंता ka कारक बना हुआ है। आश्विन माह में फसल काटने का शुरुआत हो जाता था लेकिन इस बार धान अच्छी तरह से उगा भी नहीं है। वहीं लगातार बारिश कहीं फसल खराब न कर दे इससे किसान चिंतित हैं। किसान बतलाते हैं कि धान का फल लगने के समय ऐसा बारिश कहीं धान को ही काला न कर दे और धान में दाना ही न आवे। हालांकि किसान कर भी क्या सकते हैं। बारिश का पानी अन्न उगा भी सकता है तो अनाज बर्बाद भी कर सकता है। इसलिए किसानों के चेहरे पर आशा के साथ चिंता भी साफ झलक रही है। किसानों ने बताया कि धान की फसल ही हमारे जीविका चलाने का माध्यम है। लेकिन इस बार धान तैयार बिक ढंग से होगा या नहीं इसका पता नहीं । अभी तक नया खानी भी नहीं कर पाए हैं। धान की खेती के लिए तीन से चार महीनों लगातार खेतों में मेहनत करते हैं और खेती इस आशा में करते हैं कि अनाज उगेगा तो ही जीवन चलेगा , पर्व त्यौहार मनाएंगे , पैसा होगा तो घर का गुजारा चलेगा। लेकिन जिस प्रकार से बारिश अभी तक है कभी धूप दिखाई नहीं दे रहा है तो कीड़ा लगने का आशा बढ़ जाता है। पौष्टिक दाना उगने की उम्मीद कम हो जाती है। लेकिन करें भी तो क्या करें हालांकि बारिश छोड़ दें तो फसल का पैदावार ठीक हो सकता है। लेकिन बारिश जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है。
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 07, 2025 04:17:36
Patna, Bihar:Patna Reporter SUNNY आज से पटना मेट्रो आम लोगों के लिए खोल दिया गया है...सुबह 8:00 से शाम 8:00 बजे तक मेट्रो का परिचालन होगा जिसमें अभी पाटलिपुत्र बस टर्मिनल जीरो माइल और भूतनाथ तक मेट्रो चलाई जाएगी... सुबह से ही राजधानीवासी पटना मेट्रो का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं लोगों ने कहा कि काफी अच्छा अनुभव है इसके पहले अन्य शहरों में वह मेट्रो की यात्रा कर चुके हैं और उससे भी सुखद अनुभव पटना मेट्रो में हो रहा है क्योंकि अपने शहर में मेट्रो की शुरुआत हो गई है सरकार को इसके लिए बहुत धन्यवाद देते हैं... वर्तमान में तीन स्टेशन तक मेट्रो चलाई जा रही है जिसका किराया ₹15 है पूरे दिन में 40 से 45 फेरा मेट्रो लगाएगी.. महज 10 मिनट में भूतनाथ से बस स्टैंड और बस स्टैंड से भूतनाथ तक लोग आसानी से यात्रा कर पाएंगे... भीषण जाम और भीड़ से बचते हुए एक अच्छी यात्रा का अनुभव पटनावासी कर पाएंगे... WT, byte पटनावासी... Visual...
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 07, 2025 04:17:29
Khunti, Jharkhand:खूँटी जिले में एक व्यक्ति की हत्या हो गयी. सगे भतीजे सुगना लोहरा ने शराब के नशे में आकर अपने बड़े पिताजी, 50 वर्षीय गンサ लोहरा, को टांगी से मारकर हत्या कर दी. रात में मृतक के छोटे बेटे ने पिता के कमरे में जाकर खून से लथपथ 모습을 देखा; वो सांसें चल रही थीं लेकिन हत्या के बाद पिता की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया. हत्या में प्रयुक्त टांगी को घर से बरामद किया गया जिसे खून से साफ किया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया. आरोपी सुगना लोहरा को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और उसे जेल भेज दिया गया. मृतक के छोटे बेटे के अनुसार आरोपी शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था और कुछ दिन पहले उसे घर से भगा दिया था; इसी वजह से बड़े पिताजी ने उसे डाँटा फटकारा, जिससे गुस्से में आकर उसने खून से लथपथ टांगी से हत्या कर दी.
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 07, 2025 04:16:58
Gaya, Bihar:सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार का बड़ा बयान,महागठबंधन और जन सुराज पर बोला हमला,कहा 2025 के विधानसभा चुनाव में होगा सफाया。 गया में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है।चुनाव आयोग के घोषणा स्वागत किया है।आने वाले चुनाव में बिहार की जनता शांतिपूर्वक चुनाव कर अपना योगदान देने का काम करेगी।यह हम सब की जिम्मेवारी भी है。 बिहार विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन को बिहार की जनता ने औकात बता दिया है।राजद का रामगढ़,बेलागंज और तरारी सहित तीनों सीटों पर 2 में कमल खिल गया और एक पर तीर आ गया।बिहार की जनता ने मन बना लिया है बस जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी पर है।बिहार में बदल रहा है।विकसित भारत के तहत बिहार तेजी से बदल रहा है।आने वाला चुनाव में एनडीए के पक्ष में करेंट,लहर चल रहा है।चुनाव के समय आंधी चलेगी उस आंधी में महागठबंधन जीरो पर आउट होगा। खाता तक नहीं खुलेगा।बिहार से महागठबंधन का सफाया हो जाएगा।एनडीए का जो अभियान है 225 के पार का संकल्प है उसको निश्चित तौर पर जनता का आशीर्वाद से प्राप्त करेंगे।बिहार के विकास को रफ्तार मिलेगा।फिर से एनडीए की सरकार बिहार में काबिज होने जा रही है।महागठबंधन के कांग्रेस और राजद जो वामपंथी दल के लोग है उनको बिहार की जनता ने देखा है।50 साल तक कांग्रेस 15 साल तक बिहार में लालू राज अब उनके झांसे में लोग आने वाले नहीं है。 प्रशांत किशोर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है यहां जनता मालिक है।जनता ने 20 वर्षों में देखा है,अंधेरे का बिहार,गड्ढे का बिहार था उसके लिए संघर्ष करना पड़ा।आज बिहार में शांति,कानून का राज है। डबल इंजन की सरकार का परिश्रम का यह मेहनत का रंग है।बिहार बदलने में लम्बा संघर्ष करना पड़ा है।1990 से 2005 तक संघर्ष के बाद बिहार में लालू राज का अंत हुआ है।आतंक,भय,अपराध का अंत हुआ है। उपचुनाव में जन सुराज पार्टी भी थी क्या रिजल्ट आया।क्या खाता भी खुला क्या.?इससे अंदाजा लगा लीजिए कि जनता जन सुराज पार्टी को खारिज कर चुकी है। जीविका दीदियों के बैंक खाते में रोजगार के लिए पैसा ट्रांसफर से इस चुनाव में एनडीए को लाभ होगा के सवाल पर कहा कि यह पहले से काम चल रहा था।सरकार में जब हम आए थे तो हमलोग का प्राथमिकता था गांव,गरीब,महिला,नौजवान, किसान के लिए उसी कड़ी में यह किया गया है।जीविका दीदियों की प्रशंसा देशभर में हो रही है।यह कोई नई बात नहीं है।यह हमने आयाम बनाया है।छूट गए लोग उनको जोड़ने का काम किए है।महिलाओं के जीवन में बदलाव आए सरकार काम कर रही है।उनके विकास को और रफ्तार मिले।योजना पहले से हीं थी सिर्फ क्लेवर बदला है।समूह बनाकर ऋण पहले से हीं दे रहे थे।पुरानी योजना है सिर्फ मॉडल बदला है।महिलाएं जग गई है।सरकार पहले भी थी。
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 07, 2025 04:16:10
Washim, Maharashtra:भारतातील विविध राज्यांमध्ये सण-उत्सव साजरे होतात, ज्यामागे सांस्कृतिक आणि धार्मिक महत्त्व दडलेले असते. अशाच परंपरेचा भाग आहे भुलाबाई उत्सव.भाद्रपद पौर्णिमेपासून आश्विन पौर्णिमेपर्यंत, म्हणजे कोजागिरी पौर्णिमेपर्यंत,गावागावात मुली भुलाबाई बसवतात, रांगोळ्यांनी सजवलेल्या पाटावर हत्ती काढून पारंपरिक गाणी म्हणतात.या गाण्यांतून स्त्रिया आपले भाव, इच्छा आणि वेदना व्यक्त करत, श्रद्धा, भक्ती आणि कौटुंबिक नात्यांची ऊब दर्शवतात.आजही आधुनिकतेच्या लाटेत अनेक ठिकाणी ही परंपरा जिवंत ठेवली जाते. वाशीममध्येही कोजागिरी पौर्णिमेनिमित्त भुलाबाई उत्सव पारंपरिक पद्धतीने मोठया उत्साहात साजरा झाला.
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 07, 2025 04:05:40
Patna, Bihar:आज महागठबंधन में हो सकता है सीट शेयरिंग का फैसला बुधवार को महागठबंधन का होगा सीट शेयरिंग पर एलान महागठबन्धन में सब फाइनल सिर्फ मुकेश सहनी को मनाना है वही NDA में भी सीट शेयरिंग हुआ फाइनल चिराग और मांझी की हामी के बाद होगा एलान चुनाव का एलान होने के बाद पटना में सोमवार की देर शाम महागठबंधन की एक अहम बैठक तेजेस्वी ने अपने सरकारी आवास पर बुलाई। बैठक में एलायंस के सभी दल शामिल हुए और सीट शेयरिंग में मामला मुकेश साहनी पर आकर फंस गया। बैठक के बाद बाहर निकले CPI M नेता अजय कुमार ने कहा कि सब बात फाइनल हो गया है और बुधवार को किसी भी समय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों की घोषणा कर दी जाएगी। महागठबंधन की मीटिंग में VIP नेता मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता राजेश राम भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुकेश साहनी के सीटों की मांग और डिप्टी सीएम फेस घोषित करने पर मामला फंस गया और बैठक मंगलवार 7 अक्टूबर तक के लिए टाल दी गयी है। अब महागबंन में सीट फाइनल करने से पहले तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राजद के साथ एक इंटरनल बैठक भी करने की तैयारी में हैं। सूत्रों का कहना है कि सीटों पर सहमति बनने में समय लग रहा है, क्योंकि कई दल उन सीटों पर दावा ठोक रहे हैं जहाँ पिछली बार वे चुनाव लड़े या अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में कांग्रेस, वाम दलों, राजद और अन्य सहयोगी पार्टियों के प्रतिनिधि खुलकर अपनी बात रखेंगे। बैठक में केवल सीट शेयरिंग ही नहीं, बल्कि चुनावी रणनीति, संभावित गठबंधन विस्तार और प्रचार अभियान की रूपरेखा पर भी चर्चा हो सकती है। इधर सूत्रों ने बताया कि RJD ने अपने 50 सीटों पर उम्मीदवारों को क्षेत्र में घूमने की इजाजत दे दी है। इन सीटों पर राजद के कैंडिडेट्स के नाम लगभग तय हैं। बिना नाम सार्वजनिक किए उनको क्षेत्र में लोगों से मिलने-जुलने और चुनाव प्रचार करने को कहा गया है। ये सीटें राजद के प्रभाव वाली हैं। इन सीटों पर 2010 के विधानसभा चुनाव को छोड़ दें, तो पिछले तीन दशक से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राजद का दबदबा रहा है। इनमें से अधिकांश सीटें माई मुसलमान और यादव के साथ रविदास जाति की प्रभाव वाली हैं।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Oct 07, 2025 04:05:28
Noida, Uttar Pradesh:बाबा चैतन्यानंद मामले में बड़ा खुलासा लड़कियों को स्वामी चैतन्यानंद फाइव स्टार होटल में बुलाता था बाबा अलग-अलग जगह पर एक ही फाइव स्टार होटल में रुकता था पहली बार पीड़ित लड़कियों की बाबा की बाबा से डीन बातचीत सामने आई महिला ब्रिगेड की कमांडर पीड़ित लड़कियों को एक फाइव स्टार होटल में जाने के लिए कह रही है लड़कियों से कह रही है कि बाबा ने उनके लिए एक शानदार रूम बुक कराया हुआ है लड़कियों को स्वामी जी के साथ वही डिनर करना होगा इसके बाद रात होटल में ही गुजारनी होगी अपने कपड़े साथ लेकर आओ लेकिन लड़कियां वहां जाने से मना कर देती हैं पीड़ित कहती है कि उनके पीरियड चल रहे हैं इस पर डीन कहती है तुम लोग बहाने बाजी कर रही हो तुम्हारे नंबर काम आए हैं और तुम्हें लगता है कि बाबा तुमको डांटेंगे अगर तुम आने से मना करोगी तो तुम्हारे कमरे की बुकिंग कैंसिल कर दी जाएगी और तुम्हें अपने खर्चे पर वहां रुकना होगा लेकिन लड़कियों की जो बातचीत हुई है उस पूरी बातचीत का ब्योरा हमारे पास है Audio 1 "हैलो हाँ, बोलो。 गुड आफ्टरनून, मैम। आपने कॉल किया था। मैं ये कह रही थी कि मुझे एक तो अत्री सर का नंबर भेज दीजिए。 ठीक है, मैम और दूसरा, कल यहाँ से आने के बाद , कल 23 तारीख को जब तुम दोनों अपने ऑफिस से निकलो, तो मैं एक होटल का नाम दूँगी। तुम्हें सीधे उसी होटल में जाना है। वहाँ स्वामीजी आए हुए हैं। तुम्हें वहाँ उनसे मिलना है और उनके साथ डिनर करना है। उन्होंने तुम्हारे लिए होटल में रूम बुक किया हुआ है। कल रात तुम दोनों वहीं रुकोगी और परसों 24 तारीख को वहीं से ऑफिस जाओगी。 ठीक है, मैम ठीक है? तो कल जब ऑफिस के लिए निकलो तो अपने कपड़े साथ ले आना, और मुझे अत्री सर का नंबर मैसेज कर देना。 ठीक है, मैम ठीक है। audio 2 "हैलो。 हाँ, हाँ जी, मैम ये बहाना है तुम लोगों का ना, फालतू का नहीं मैम, ये कोई बहाना नहीं है। सच में पीरियड्स आए हैं। अब हम कैसे बताएं? ये सब फालतू का बहाना है। तुम सिर्फ मीटिंग से बचना चाह रहे हो कि वहाँ डिडक्शन होगी, मार्क्स कटेंगे, स्वामीजी डाँटेंगे या कुछ बोलेंगे तो उनसे मिलने से बचने के लिए ये बहाना बना लिया है। अब तुम लोग अपना खुद का रहने का इंतज़ाम कर लो। वहाँ का हमारा दिया हुआ ऐकमोडेशन हम खत्म कर रहे हैं。 मैम, सच में, सच में पीरियड्स आए हैं। हम आपसे झूठ क्यों बोलेंगे, मैम? मैं तो सच कह रही हूँ। अब क्या करूँ, मैम? मैं तो पैड की फोटो खींच के भेज दूँगी। इससे ज़्यादा तो मैं कुछ साबित नहीं कर सकती。 ठीक है, ठीक है。 audio 3 "हैलो हैलो, मैम, मैंने नंबर मैसेज कर दिया है मैम, मुझे ये भी कहना था कि मतलब मेरे और XYZ , दोनों के ही पीरियड्स चल रहे हैं。 दोनों के? उसका पाँचवाँ दिन है, मेरे को कल ही शुरू हुए हैं。 दोनों के साथ में? मैं भावना मैम से बात करके बताती हूँ।"
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top