Back
Rajasthan News: ओजरिया सब्जी मंडी में लाखों की चोरी
Banswara, Rajasthan
शहर के राज तलाब थाना क्षेत्र के ओजारिया सब्जी मंडी में दो अज्ञात बदमाश एक फल विक्रेता की दुकान से साढ़े तीन लाख रुपए से भरा हुआ बैग चुरा कर ले गए। चोरी की घटना के बाद मंडी परिसर में अफरा तफरी मच गई और व्यापारियों ने इसके बारे में थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस औजरिया सब्जी मंडी में पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरो की पड़ताल की। राज तलाब थाना पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की पकड़ शुरू कर दी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 13, 2025 09:10:12Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1307ZRJ_PRTP_YATRA_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : चकुंडा में निकली पदयात्रा, भजनों की धुन पर झूमते हुए पहुंचे होली हनुमान जी
एंकर/इंट्रो : दलोट उपखंड क्षेत्र चकुंडा सहित आसपास के गांवों सिल्याखेड़ी, सेमलखेड़ी और मांडवी के ग्रामीणों ने सामूहिक पदयात्रा निकालकर प्रसिद्ध शक्तिपीठ होली हनुमान जी के दर्शन किए। श्रद्धालु पुरुषों और बच्चों ने भजनों की धुन पर नाचते-गाते मंदिर तक पहुंचकर क्षेत्र में सुख-शांति और अच्छी बारिश की कामना की। मंदिर परिसर में श्रद्धापूर्वक आरती की गई और प्रसादी वितरण हुआ। भक्ति से सराबोर माहौल में श्रद्धालुओं की आस्था देखने लायक थी। ग्रामीणों ने इस आयोजन को हर वर्ष करने का संकल्प भी लिया।
3
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 13, 2025 09:10:05Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के भांवता गांव में दौसा कठूमर स्टेट हाईवे पर बारिश के बाद जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया ग्रामीणों का कहना है बारिश के दौरान हालात इतने बदतर होते हैं की पैदल निकलना भी मुश्किल होता है ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं के सामने बड़ी समस्या रहती है कई बार तो बच्चे गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं पूर्व में कई बार शिकायत की लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया ऐसे में धरना प्रदर्शन करना पड़ा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
4
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 13, 2025 09:09:57Nagaur, Rajasthan:
परबतसर, नागौर
परबतसर उपखण्ड के बडू पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा और अफिम तस्कर को किया गिरफतार है। आरोपी पदमा राम के कब्जे से अवैध 660 ग्राम डोडा पोस्त और 38 ग्राम अफीम बरामद की साथ ही प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर NDPS मे मुकदमा दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया है।
0
Share
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowJul 13, 2025 09:08:58Masaurhi, Bihar:
Slug update
Name...Prabhanjan kumar singh Location...Masaurhi
बीजेपी नेता की हत्या मामले में परिजनों ने चुनावी रंजिश या पूर्व के विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की।
मसौढ़ी । शेखपुरा गांव में बीजेपी नेता की हत्या के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव शेखपुरा पहुंचा। जहां परिवार के लोगों की आंखे नम थी। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश या पूर्व के एक विवाद पर आशंका जाहिर की गई। उनके द्वारा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।
बाइट मृतक सुरेन्द्र प्रसाद का छोटा भाई
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 13, 2025 09:07:30Aligarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग अलीगढ़
चलती कार बनी आग का गोला जल कर राख हुई कार बड़ा हादसा टला,
कार सवार ने मुश्किल से बचाई अपनी जान
बदायूं से किसी रिस्तेदारी में कार सवार लोग गाँव अधौन आए थे,
कार चालक कार में सीएनजी डलवाने पनेठी की ओर आ रहा था,
अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गाँव अधौन का मामला।
2
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 13, 2025 09:07:25Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर:- ट्यूबवेल में सोते समय की अधेड़ की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,
अवैध संबंधों के शक के चलते की गई थी अधेड़ की हत्या,
मृतक के पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में हत्यारोपी ने की थी हत्या,
हावड़ा से सर पर प्रहार कर अधेड़ को उतरा था मौत के घाट,
पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर खून से सने कपड़े किये बरामद,
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा,
बीती 5 जुलाई को राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में हुई थी अधेड़ की हत्या।
BYTE:-मनोज कुमार गुप्ता (अपर पुलिस अधीक्षक)
3
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 13, 2025 09:07:17Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story - सावन मेले में इस बार हाईटेक सुरक्षा, चार जोन, नौ सेक्टर में बंटा मेला क्षेत्र, ASP लेंगे कमान, 1100 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, पहले सोमवार को पहुंचेंगे लाखों भक्त
लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनने जा रहे बाराबंकी जिले के लोधेश्वर महादेवा धाम में इस बार सावन मेले की सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। जिला प्रशासन ने मेले को लेकर खास रणनीति तैयार की है, जिसके तहत पूरा मेला क्षेत्र चार जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन की निगरानी की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्राधिकारी (सीओ) को दी गई है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था की पूरी कमान एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी संभालेंगे। सावन के पहले सोमवार पर दूर दूर से यहां लगभग पांच लाख श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे।
भीड़ नियंत्रण और सतत निगरानी के लिए इस बार 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो गर्भगृह से लेकर प्रमुख रास्तों तक की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। कैमरों की लाइव फीड डीएम और एसपी के मोबाइल से भी जुड़ी रहेगी। इसके अलावा दो हाई-रेजोल्यूशन ड्रोन भी भीड़ की निगरानी में जुटे रहेंगे।
सोमवार को पड़ने वाले भारी भीड़ के दिन 12 थानों के प्रभारी, दो सीओ और करीब 1100 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 70 से अधिक पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मेला क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। गर्भगृह, बैरिकेडिंग, प्रवेश व निकास द्वार और अन्य संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए छह स्थानों पर पार्किंग
कांवड़ियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने केसरीपुर पुराना हाईवे, महादेवा ऑडिटोरियम, बुढ़वल शुगर मिल मैदान, महादेवा-परसपुर-बिंदौरा रोड, मीतपुर गांव के पास व मंदिर परिसर के सामने स्थित मैदान को पार्किंग के लिए चिन्हित किया है।
डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने महादेवा ऑडिटोरियम में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। डीएम ने पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने और सेवा भाव से ड्यूटी करने की नसीहत दी है। वहीं एसपी ने कहा कि जब तक अगला सहयोगी न आ जाए तब तक कोई भी ड्यूटी स्थल न छोड़े।
बाइट- अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी,
बाइट- शशांक त्रिपाठी, जिलाधिकारी, बाराबंकी।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 13, 2025 09:07:11Sikar, Rajasthan:
धोद सीकर
धोद विधानसभा क्षेत्र में हुआ कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा
तेजल सुपर डुपर पर झूमे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पूर्व मंत्री ममता भूपेश राजस्थान सह प्रभारी चिरंजीवी राव रहे मौजूद
हजारों लोग है मौजूद
0
Share
Report
DBDURGESH BISEN
FollowJul 13, 2025 09:06:05Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन/ ज़ी मीडिया / पेंड्रा स्लग/ एक्सीडेंट/ 13- 7- 25 /
एंकर - ट्रैक्टर के इंजन में बैठकर बच्चों को लेकर खेत जा रहा ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा, ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर में बैठे 3 बच्चों को आई चोट, ट्रैक्टर में दबने से एक बच्चे का जबड़ा एवं एक हाथ टूटा बिलासपुर रेफर, आसपास के मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे सभी बच्चों को बाहर निकाला 2 का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी गौरेला थाना क्षेत्र के कोरजा गांव की घटना, भांजे और बेटी को लेकर परिवार का ही युवक चल रहा था ट्रैक्टर..
पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के कोरजा गांव का है जहां पर त्रिभुवन टोला में रहने वाले दुर्जन सिंह आज सुबह जब खेत मे जोताई करने के लिए ट्रेक्टर का इंजन लेकर जाने को निकले , ट्रैक्टर देखकर घर के चार बच्चे भी ट्रैक्टर में घूमने की जिद करने लगे, बच्चों की जिद पर दुर्जन ने 4 बच्चों को ट्रेक्टर के इंजन में बैठा लिया,,जिसके बाद नागर फसे ट्रेक्टर को लेकर त्रिभुवन बच्चो के साथ खेत जाने को निकला,,पर कच्चे रास्ते मे बारिश के चलते जगह जगह कटाव के कारण ट्रेक्टर अनियत्रित होकर पलट कर खेत में जा गिरा, और ट्रेक्टर इंजन के चारों चक्के ऊपर हो गए ,,हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग वहां पहुचे और मोटे मोटे लकड़ियों के सहारे से किसी तरह कीचड़ में दबे बच्चो को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा,,सभी का इलाज किया गया जिसमें दो बच्चियों को मामूली चोटे आई है,,जबकि 12 साल की अनन्या का झगड़ा टूट गया है एवं हाथ में भी गंभीर चोट है , जिला चिकित्सालय के डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है,,,
बाइट आशा अगरिया परिजन हरे रंग की साड़ी पहने हुए।।
बाइट यशोदा बाई परिजन गुलाबी साड़ी पहने हुए ,,
बाइट डॉ संध्या जिला चिकित्सालय।
0
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 13, 2025 09:04:00Delhi, Delhi:
वेलकम हादसे में 6 लोगों की हुई मौत,1 मासूम लड़ रहा है जिंदगी की जंग
वेलकम स्थित जनता कालोनी में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत भरभराकर जमींदोज हो गई। हादसे में इमारत के मुखिया और उनकी पत्नी समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। जबकि पड़ोसियों समेत कुल आठ लोग जख्मी हो गए।
जीटीबी हॉस्पिटल में मृतकों का पोस्टमार्टम करके शव सौंप दिए गए हैं। जो 4 लोग घायल थे उनमें 3 को उपचार के बाद में छुट्टी मिल गई है लेकिन 1 मासूम अभी जिंदगी की जंग लड़ रहा है। और उसके बाद वहीं परिजनों की माने तो परिवार में 10 लोगों के परिवार से 6 लोगों की मौत इतनी दर्दनाक है कि परिवार शायद अब भविष्य में संभाल नहीं पाएगा वहीं एक अन्य परिजन का कहना है कि जब दिल्ली के अंदर जब भी कोई मकान बने तो निगम या अन्य एजेंसी उसके गुणवत्ता की जांच जरुर करें
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 13, 2025 09:03:53Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज
छतरपुर,।
सटई रोड पर चक्का जाम,
वार्ड नंबर 20 के रहवासियों ने किया चक्का जाम,
बिजली, सड़क और पानी की समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,
चक्का जाम होने से सटई रोड का आवागमन हुआ बंद,
वार्ड वासी बोले कई बार अधिकारियों को बताई समस्या फिर भी नहीं हुआ समाधान,
वार्ड के पार्षद नहीं ले रहे वार्ड वासियों की सुध,
आक्रोश होकर वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन,
मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ,पुलिस की समझाइश के बाद खोला जाम
बाइट-नरेश तिवारी,वार्डवासी
बाइट-मुन्ना शिवहरे, वार्डवासी
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 13, 2025 09:03:45Rewa, Madhya Pradesh:
युवक की संजय गांधी अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई और किडनी चोरी की गई है... दरअसल सीधी जिले के भीतरी गांव के रहने वाले गोपी लाल साकेत का 8 जुलाई को दोपहर 11 बजे गुड़-बधवार के पास एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात उनकी मौत हो गई।
परिजनों का गंभीर आरोप है कि चोट सिर पर लगी थी, लेकिन पेट पर चीरा लगाया गया और दवाइयां बाहर से मंगवाई गईं... उनका आरोप है कि उनके बच्चे की किडनी निकाली गई है। मौत के बाद संजय गांधी अस्पताल में देर रात काफी हंगामा हुआ।
वहीं, CMO अलक प्रकाश ने सफाई देते हुए बताया कि कुछ दवाएं अस्पताल में उपलब्ध न होने के कारण बाहर से मंगवानी पड़ती हैं। उन्होंने पेट पर चीरा लगाने के संबंध में बताया कि दिमाग की कुछ हड्डी पेट में स्टोर करके रखनी पड़ती है, जिस कारण यह चीरा लगाया गया था। फिलहाल, बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट :: परिजन
बाइट :: अलक प्रकाश, cmo संजय गांधी
2
Share
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 13, 2025 09:03:29Raebareli, Uttar Pradesh:
बालाघाट। जंगली सूअर के हमले से तीन लोग घायल
खेत में काम कर रहे दो किसान और एक चरवाहे पर किया हमला
दो को जिला अस्पताल और एक जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया
वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम कायदी की घटना
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 13, 2025 09:03:11Hamirpur, Himachal Pradesh:
स्टेट हाइवे किनारे झाडियों में मिला युवक का शव,परिजनो ने हत्या कर शव फेके जाने का लगाया आरोप...।।
ANK-:यूपी के हमीरपुर जिले में एक युवक का स्टेट हाइवे के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है... इस युवक के शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी...सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है...तो वहीं मृतक युवक के परिजन हत्या कर शव फेकने का आरोप लगा रहे हैं....फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है...।।
V/O-:मामला ललपुरा थानाक्षेत्र के पौथिया गांव के पास का है...जहां स्टेट हाइवे के किनारे सदर कोतवाली क्षेत्र के कलौलीतीर गांव निवासी 21 वर्षीय श्यामू पुत्र कमलेश का शव झाडियों में पडा मिला है...जिसे देखकर यहां से गुजरे लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी... सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की है....घटना की जानकारी होते ही सीओ सदर राजेश कमल भी मौके पर पहुंचे हैं और बारीकी से जांच पडताल की है..वही परिजनों ने शक के आधार पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।।
BYTE-सुमित कुमार (परिजन)
BYTE-राजेश कमल (सीओ सदर)
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 13, 2025 09:03:02Lucknow, Uttar Pradesh:
तिलिस्मी पूजा’ के नाम पर आदिवासी लड़कियों को फंसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
तिलिस्मी पूजा की आड़ में काली साजिश
तांत्रिक अनुष्ठान के जरिए धनवर्षा कराने की साजिश में शामिल थे। गिरोह ऐसी लड़कियों की तलाश कर रहा था, जिनकी लंबाई 5 फीट 6 इंच हो और शरीर पर गोदना (टैटू) न हो।
तांत्रिकों की 'रुपए पैदा करने वाली' पूजा का भंडाफोड़, खास कद-काठी की लड़कियों को बना रहे थे निशाना
सोनभद्र । तंत्र मंत्र का तांत्रिक अंधविश्वासी और आपराधिक साजिश ने सोनभद्र जिले के म्योरपुर क्षेत्र को दहला कर रख दिया है। तांत्रिक विद्या से रुपये पैदा करने की तिलिस्मी पूजा के नाम पर एक गिरोह आदिवासी समाज की मासूम बेटियों को निशाना बना रहा था। पूजा-पाठ की आड़ में चल रहे इस खतरनाक षड्यंत्र का पर्दाफाश तब हुआ, जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे लड़कियों को लेजाने की कीमत लगा रहा है आरोपी । क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया पुलिस ने गुप्त सूचना और वायरल वीडियो के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में जो बातें सामने आईं, वो चौंकाने वाली हैं। पकड़े गए आरोपी कथित तौर पर एक तांत्रिक अनुष्ठान की तैयारी में थे, जिससे उनके मुताबिक धनवर्षा होनी थी। इसके लिए उन्हें कुछ ‘विशेष प्रकार’ की लड़कियों की जरूरत थी, जिनकी लंबाई 5 फीट 6 इंच हो और शरीर पर कोई गोदना (टैटू) न हो। ये लोग कई दिनों से इस तरह की लड़कियों की तलाश कर रहे थे और उन्हें लाने वालों को 10 लाख रुपए से अधिक मोटा इनाम देने का वादा भी कर रहे थे।
इस साजिश के पीछे अंधश्रद्धा और लालच का गहरा जाल बिछाया गया था। गिरोह गांव-गांव जाकर लोगों को तांत्रिक विधियों से पैसा पैदा करने के झूठे सपने दिखा रहा था। इसके लिए मासूम बच्चियों को ‘बलि का पात्र’ बनाया जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बड़ी गिरोह के साजिश का हिस्सा हैं। तांत्रिक पूजा के नाम पर ये लोग समाज के भोले-भाले लोगों को गुमराह कर रहे थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास की आड़ में बेटियों की बलि व तांत्रिक पूजा की साजिश रची जा रही थी । इन लोगों के खिलाफ ऐसी साजिशों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह मामला न सिर्फ कानून और सुरक्षा व्यवस्था के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे अंधविश्वास और लालच की जुगलबंदी समाज के कमजोर वर्गों को निशाना बनाती है। पुलिस की तत्परता से एक बड़ा अनहोनी टल गई, लेकिन इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि 21वीं सदी में भी तंत्र-मंत्र और टोने-टोटकों की दुकानें किस तरह फल-फूल रही हैं।
पूरे इलाके में इस खुलासे के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग पूछ रहे हैं कि बेटियां क्या अब भी अंधविश्वास का शिकार बनती रहेंगी? प्रशासन के लिए यह चुनौती है कि ऐसे मामलों को सिर्फ कार्रवाई तक सीमित न रखकर, जड़ से खत्म करने की कोशिश हो।
byte त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी - एएसपी सोनभद्र
0
Share
Report