Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banswara327001
बांसवाड़ा पुलिस ने जुआ-सट्टा में नौ गिरफ्तार, 77 हजार से अधिक जमा जब्त
AOAjay Ojha
Oct 25, 2025 17:32:09
Banswara Rural, Rajasthan
जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा बांसवाड़ा शहर में जुआ-सट्टा के खिलाफ बांसवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन पर कोतवाली थाना पुलिस और गढ़ी उप अधीक्षक और घाटोल पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मदार कॉलोनी स्थित जामफलवाड़ी में दबिश देकर नौ जुआरियो को गिरफ्तार किया। कार्रवारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹77 हजार रुपए से अधिक की नकदी, ताश की गड्डियां और 16 वाहनों को जब्त किया। बताया गया कि आरोपी लंबे समय से इलाके में जुआ-सट्टा का कारोबार कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर जिले में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलेभर में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAJEET SINGH
Oct 26, 2025 07:02:30
Jaunpur, Uttar Pradesh:नाली विवाद में चली गोली, पुलिस ने फायर करने वाले युवक को किया गिरफ्तार जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के ग्राम ओरैला में नाली में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोली चलने तक पहुंच गई। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।असलाह लहराने का वीडियो वारयल हो रहा हैं जानकारी के अनुसार, दान बहादुर सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह और उनके विपक्षी शिवम सिंह पुत्र अखिलेश सिंह तथा हनुमान सिंह पुत्र मंगरू सिंह के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हुई। इसी दौरान शिवम सिंह ने आवेश में आकर असलहे से हवाई फायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही मड़ियाहूं पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी शिवम सिंह को उसके असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुये एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ है। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और सतर्कता बरती जा रही है। बाईट आतिश कुमार सिंह एसपी ग्रामीण
0
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Oct 26, 2025 07:01:38
Mira Bhayandar, Maharashtra:मीरा भाईंदर मध्ये पोलिस उपायुक्त राहुल चव्हाण यांकडून मराठी भाषेचा द्वेष मीराभाईंदर पोलीस आयुक्तालयात छठ पूजा कार्यक्रमाची मार्गदर्शन बैठक पार पडली बैठकात मराठी एकीकरण समितीचे खजिनदार प्रमोद पार्टे यांनी DCP राहुल चव्हाण यांना विनंती केली की मार्गदर्शन मराठीत द्यावे. मात्र DCP राहुल चव्हाण यांनी संतप्त होऊन मराठी एकीकरण समितीचे खजिनदार प्रमोद पार्टे वर ओरडून म्हणाले तू गप्प खाली बस मला कळते काय बोलायचे ते आणि हिंदीतच बोलत राहिले. महाराष्ट्राची अधिकृत भाषा मराठी असतानाही अधिकाऱ्यांचा या वर्तनावर प्रश्नचिन्ह निर्माण झाले आहे. या घटनेची तक्रार पोलीस आयुक्त, मराठी भाषा विभाग आणि मानवाधिकार आयोगाकडे करण्यात आली आहे. बाईट- प्रमोद पार्टे -मराठी एकीकरण समिती खजिनदार
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 07:01:21
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल। चंदोसी में पालिका की साढ़े 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बसाए गए वारिस नगर मोहल्ले के 34 मकानों पर चलेगा बुलडोजर। मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने वारिस नगर में बने अवैध 34 मकानों को ध्वस्त कराए जाने के आदेश जारी किए। नगर पालिका प्रशासन 7 दिन बाद पालिका की भूमि पर बने 34 अवैध मकानों की ध्वस्त कराए जाने की कार्यवाही कर सकता है। वारिस नगर में पालिका की जमीन पर बनी रजा ए मुस्तफा मस्जिद के अवैध निर्माण को मस्जिद की इंतजामिया कमेटी खुद करा चुकी है ध्वस्त। अवैध मकानों को ध्वस्त कराए जाने की तैयारी की जानकारी से वारिस नगर के लोगों में मचा हड़कंप। चंदोसी थाना इलाके के वारिस नगर मोहल्ले का मामला।
0
comment0
Report
NSNavdeep Singh
Oct 26, 2025 07:01:09
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 26, 2025 07:00:49
Srinagar, :बडगाम और नगरोटा का रण तैयार, 27 प्रत्याशियों में मुकाबला; किसी ने वापस नहीं लिया नाम जम्मू विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। नामांकन दाखिल करने वाले किसी भी प्रत्याशी ने मैदान नहीं छोड़ा है। दोनों सीटों पर अब 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। शुक्रवार को नाम वापस लेने का आखिरी दिन था। नगरोटा में 10 और बडगाम में 17 प्रत्याशियों में मुकाबला होगा। दोनों सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है। नगरोटा में भाजपा की देवयानी राणा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम, नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के हर्षदेव सिंह, निर्दलीय अनिल शर्मा, अपनी पार्टी के बोधराज, आम आदमी पार्टी के जोगेंद्र सिंह, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक जहीर अब्बास भट्टी, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के नरेश कुमार चिब, निर्दलीय गुलजार हुसैन और निर्दलीय शाम मोहम्मद मैदान में हैं। बडगाम में 17 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है। बडगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद, पीडीपी के आगा सैयद मुंताजिर मेहदी, भाजपा के आगा सैयद मोहसिन मौसवी, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के परवेज अहमद, आम आदमी पार्टी दीवा खान, अपनी पार्टी मुखतार अहमद डार, राष्ट्रीय लोकदल मंजूर अहमद गनी, नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी शब्बीर अहमद गनी, संपूर्ण क्रांति पार्टी के मो. शफी शाह, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) समेत निर्दलीय नाजिर अहमद खान, मुंताजिर मोही उ दीन, मोहम्मद समीर भट, डा. मोहम्मद इकबाल भट, जिबरान फिरदौस डार, अदिति शर्मा, मुश्ताक अहमद भट मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। दोनों सीटों पर प्रचार भी शुक्रवार से ही शुरू हो गया है जो नौ नवंबर तक जारी रहेगा। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। चुनाव आयोग प्रत्याशियों के प्रचार पर भी नजर रखेगा。 मतदान केंद्र में मोबाइल पर प्रतिबंध चुनाव आयोग ने उपचुनाव में मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सभी मतदान केंद्रों के बार निर्वाचन विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। मतदाताओं को अपने मोबाइल फोन बंद करके इन अधिकारियों को सौंपने होंगे। इसके अलावा मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ और कर्मचारी मतदाताओं को सूची में उनके नाम तलाशने में मदद करेंगे। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप, शौचालय के इंतजाम और मतदान केंद्र के संकेत स्थापित करने के आदेश दिए हैं।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 06:53:14
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल। चंदोसी में पालिका की साढ़े 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बसाए गए वारिस नगर मोहल्ले के 34 मकानों पर चलेगा बुलडोजर । मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने वारिस नगर में बने अवैध 34 मकानों को ध्वस्त कराए जाने के आदेश जारी किए । नगर पालिका प्रशासन 7 दिन बाद पालिका की भूमि पर बने 34 अवैध मकानों की ध्वस्त कराए जाने की कार्य व्यवस्था कर सकता है । वारिस नगर में पालिका की जमीन पर बनी रजा ए मुस्तफा मस्जिद के अवैध निर्माण को मस्जिद की इंतजामिया कमेटी खुद करा चुके है ध्वस्त । अवैध मकानों को ध्वस्त कराए जाने की तैयारी की जानकारी से वारिस नगर के लोगों में मचा हड़कंप । चंदोसी थाना इलाके के वारिस नगर मोहल्ले का मामला।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 26, 2025 06:53:02
Delhi, Delhi:छठ पूजा का महापर्व शुरू हो चुका है, 4 दिवसीय महापर्व को हर्षोल्लास के साथ बनाया जा रहा है। मुकुंदपुर छठ पूजा सेवा समिति द्वारा घाट के ऊपर सांस्कृतिक कार्यक्रम और छठ व्रत धारी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो उसको लेकर तैयारियां शुरू की गईं। छठ घाट पर छठव्रती द्वारा हवन-पूजा पाठ कर पूजा स्थल को पवित्र कर छठी मैया के नए मंद बना रहे हैं। छठ व्रत धारी ने बताया कल छठ पूजा का दिन नहाए-खाए था, आज खरना है। कल छठ पूजा का अहम दिन होगा जिसमें छठव्रती डूबते सूर्य देव को अर्घ्य देंगे और पूरी रात पानी में खड़े होकर पूजा-पाठ करेंगे। वही छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा और इस महापर्व का समापन होगा।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 26, 2025 06:52:44
Gaya, Bihar:एनडीए के दो विधायक का वीडियो वायरल,विधानसभा क्षेत्रों में कहीं विधायक को ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी तो कहीं मुर्दाबाद के लगाए गए नारे。 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार जहां प्रत्याशियों में जोश है तो वहीं ग्रामीण भी विकास कार्यों का हिसाब मांग रहे है। जिससे नेताओ का जनसंपर्क अभियान किरकिरी हो रही है। हिसाब मांगने के साथ साथ ग्रामीण इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे है。 गया के टिकारी विधानसभा के निवर्तमान विधायक सह हम प्रत्याशी अनिल कुमार जब जनसंपर्क अभियान में निकले तो ग्रामीणों ने उन्हें याद दिलाई।कहा कोई एक काम भी गिना दीजिए तो वोट के लिए सोचेंगे।ग्रामीणों ने बताया कि विधायक जी तो नेता है।लेकिन इनके साथ जो कुछ लोग है न जिसको चमचा बोलते है वह इनका वोट خراب कर रहे है।हमेशा से साथ रहे है भले की हमारा वोटर लिस्ट में नाम इधर जुदा हो।लेकिन पिता पिछले 20 वर्षों से साथ रहे है।जिस गली से आप आए है उसकी नापी हुई थी लेकिन चमचा के कारण निजी काम बताकर कटवा दिया गया।बिजली की मांग हमेशा रहता है।लेकिन कोई काम नहीं हुआ।बिजली का ट्रांसफार्मर खराब है।चंदा करके किसी तरह मेनटेन किए हुए है।अगर इस गांव में एक काम भी गिना दीजिए कि किए तो हमलोग विचार करेंगे।15 साल तक झोला ढोया है इसे करवा दीजिए।बरसात के दिन में इस गली से गुजरना मुश्किल हो जाता है。 वहीं वजीरगंज विधायक सह भाजपा प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह जनसंपर्क अभियान के तहत जब कंधरिया गांव पहुंचे तो ग्रामीण पिछले 5 साल के विकास कार्यों का हिसाब मांगते दिख रहे है।जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बीरेंद्र सिंह मुर्दाबाद और जवाब दो के नारे भी लगाए गए।जिसके बाद उन्हें गांव से वापस लौटना पड़ा।स्थिति को बिगड़ते देख, प्रशासन और विधायक के सहयोगियों ने उन्हें किसी तरह गांव से सुरक्षित बाहर निकाला।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top