Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

अलवर के कठूमर में अवैध शराब कारोबारियों पर फायरिंग, घायल राम गुर्जर अस्पताल भर्ती

SKSwadesh Kapil
Oct 07, 2025 05:50:19
Alwar, Rajasthan
अलवर कठूमर थाना क्षेत्र ईशरोदा गांव में श्री राम नाम के व्यक्ति पर फायरिंग करने का मामला सामने आया. जहां घायल व्यक्ति के परिजनों ने अवैध शराब बेचने वालों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया. घायल श्री राम के पेट, कोहनी व घुटने पर छर्रे लगे हैं. आरोपी खुद ही उसे अस्पताल लेकर गए. परिजनों से बोल दिया कि पटाखे चलने से घायल हो गया. बाद में अस्पताल में इलाज नहीं मिला. तो घटना स्थल पर ही पटक कर जाने का भी आरोप लगाया. उसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के परिजन राजाराम ने आरोप लगाया कि श्रीराम गुर्जर पर उसी गांव के अवैध शराब बेचने वाले विश्राम पुत्र कजोड़ी, लोकेश पुत्र विश्राम, बन्नी ने फायरिंग की. विश्राम ने शराब के नशे में फायर कर दिया. जब श्रीराम घायल हो गया था. उसका एक साथी बन्नी उसे अस्पताल लेकर गए. वहां बताया कि पटाखों से घायल हो गया. लेकिन इलाज नहीं मिला तो वापस वहीं पटक गए. इसके बाद परिजन पहुंचे, जिन्होंने श्रीराम गुर्जर को अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके कोहनी, घुटने व पेट पर छर्रे लगे हैं. कठूमर से घायल श्रीराम को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज जारी है. वही इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 07, 2025 07:57:57
Raebareli, Uttar Pradesh:Raebareli में दो अलग अलग निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान गर्भवती की मौत हुई है. दोनों नर्सिंग होम में परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड पर स्थित सैनिक अस्पताल और मिल एरिया थाना इलाके के प्रगतिपुरम स्थित वी केयर नर्सिंग होम का है. यहाँ रतापुर के रहने वाले अक्षय कुमार यादव ने गर्भवती पत्नी को सैनिक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था जबकि डीह के. रहने वाले सौरभ कुमार ने अपनी पत्नी को वी केयर नर्सिंग होम में। दोनों जगह ही यह आरोप है कि डॉक्टर की गैर मौजूदगी में नर्सो ने प्रसव कराया जिससे महिलाओं की मौत हो गई। अक्षय ने बताया कि 6 अक्टूबर को 11 बजे दिन में प्रसव पीड़ा होने पर महिला को सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहाँ डॉक्टर मौजूद नहीं थीं। नर्सों ने ही डिलीवरी कराई थी। इस दौरान नवजात पुत्र स्वस्थ हुआ लेकिन पत्नी की हालत बिगड़ती चली गई। बार-बार डॉक्टर को बुलाने के बावजूद वह नहीं आईं और नर्सों ने इंजेक्शन लगाकर मामला संभालने की कोशिश की। इस पर भी कोई सुधार नहीं हुआ। अंततः महिला की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि महिला की मौत के बाद अस्पताल में तैनात डॉक्टर समेत सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए। महिला की मौत से नाराज़ परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पीड़ित की तहरीर पर अस्पताल संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 07, 2025 07:57:42
Gaya, Bihar:सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार का बड़ा बयान,महागठबंधन और जन सुराज पर बोला हमला,कहा 2025 के विधानसभा चुनाव में होगा सफाया। गया में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव के तारीखों का ऐलान कर دیا है।चुनाव आयोग के घोषणा स्वागत किया है।आने वाले चुनाव में बिहार की जनता शांतिपूर्वक चुनाव कर अपना योगदान देने का काम करेगी।यह हम सब की जिम्मेवारी भी है। बिहार विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन को बिहार की जनता ने औकात बता दिया है।राजद का रामगढ़,बेलागंज और तरारी सहित तीनों सीटों पर 2 में कमल खिल गया और एक पर तीर आ गया।बिहार की जनता ने मन बना लिया है बस जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी पर है।बिहार में बदल रहा है।विकसित भारत के तहत बिहार तेजी से बदल रहा है।आने वाला चुनाव में एनडीए के पक्ष में करेंट,लहर चल रहा है।चुनाव के समय आंधी चलेगी उस आंधी में महागठबंधन जीरो पर आउट होगा। खाता तक नहीं खुलेगा।बिहार से महागठबंधन का सफाया हो जाएगा।एनडीए का जो अभियान है 225 के पार का संकल्प है उसको निश्चित तौर पर जनता का आशीर्वाद से प्राप्त करेंगे।बिहार के विकास को रफ्तार मिलेगा।फिर से एनडीए की सरकार बिहार में काबिज होने जा रही है।महागठबंधन के कांग्रेस और राजद जो वामपंथी दल के लोग है उनको बिहार की जनता ने देखा है।50 साल तक कांग्रेस 15 साल तक बिहार में लालू राज अब उनके झांसे में लोग आने वाले नहीं है। प्रशांत किशोर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है यहां जनता मालिक है।जनता ने 20 वर्षों में देखा है,अंधेरे का बिहार,गड्ढे का बिहार था उसके लिए संघर्ष करना पड़ा।आज बिहार में शांति,कानून का राज है। डबल इंजन की सरकार का परिश्रम का यह मेहनत का रंग है।बिहार बदलने में लम्बा संघर्ष करना पड़ा है।1990 से 2005 तक संघर्ष के बाद बिहार में लालू राज का अंत हुआ है।आतंक,भय,अपराध का अंत हुआ है। उपचुनाव में जन सुराज पार्टी भी थी क्या रिजल्ट आया।क्या खाता भी खुला क्या.?इससे अंदाजा लगा लीजिए कि जनता जन सुराज पार्टी को खारिज कर चुकी है। जीविका दीदियों के बैंक खाते में रोजगार के लिए पैसा ट्रांसफर से इस चुनाव में एनडीए को लाभ होगा के सवाल पर कहा कि यह पहले से काम चल रहा था।सरकार में जब हम आए थे तो हमलोग का प्राथमिकता था गांव,गरीब,महिला,नौजवान, किसान के लिए उसी कड़ी में यह किया गया है।जीविका दीदियों की प्रशंसा देशभर में हो रही है।यह कोई नई बात नहीं है।यह हमने आयाम बनाया है।छूट गए लोग उनको जोड़ने का काम किए है।महिलाओं के जीवन में बदलाव आए सरकार काम कर रही है।उनके विकास को और रफ्तार मिले।योजना पहले से हीं थी सिर्फ क्लेवर बदला है।समूह बनाकर ऋण पहले से हीं दे रहे थे।पुरानी योजना है सिर्फ मॉडल बदला है।महिलाएं जग गई है।सरकार पहले भी थी।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 07, 2025 07:56:50
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा जिले में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई भ्रष्ट कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ रहा है। ताजा मामला जुन्नारदेव से सामने आया है, जहाँ महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। दरअसल शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त को बताया था कि आवेदिका पूजा उइके का चयन ग्राम उमरघोड में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर सीनियरिटी के आधार पर हुआ था। जॉइनिंग लेटर देने के बाद परियोजना अधिकारी सीमा पटेल के निर्देश पर सुपरवाइजर लक्ष्मी पंडोल और बिंदु माहोरे द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद कार्रवाई करते हुए सुपरवाइजर आरती आम्रवंशी को पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है。
0
comment0
Report
SSSatnam Singh
Oct 07, 2025 07:56:32
Bhadaur, Punjab:सुखविंदर सिंह कलकत्ता हत्याकांड, 4 दिन भी धरना जारी 4 अक्टूबर को दिनदहाड़े पूर्व सरपंच मलकीत कौर के बेटे पूर्व पंचायत सदस्य सुखविंदर सिंह कलकत्ता की उसके साथ रहने वाले दोस्त हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदर ने शैहणा के ब्लाक वालेअड्डे पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी उस समय नशे की हालत में था और भाग गया था। भागते समय उसकी गाड़ी कई जगह दुर्घटनाग्रस्त हुई और वह गाड़ी छोड़कर पैदल ही गांव से निकल गया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। परिवार मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है और इसी मांग को लेकर लगातार धरना चल रहा है। बरनाला-फरीदकोट रोड पर चल रहे धरने के4 दिन आज शिरोमणि अकाली विभिन्न संगठनों के नेताओं ने धरने पर पहुंचकर परिवार के साथ दुख साझा किया और मामले की गहन सीबीआई जांच की मांग की। इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि हत्या के पीछे कौन है और उसे मामले में नामजद करके गिरफ्तार किया जाना चाहिए। परिवार का यह भी कहना है कि जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता कि असली अपराधी कौन है, तब तक धरना जारी रहेगा। गौरतलब है कि शव का अभी तक पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ है और परिवार पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं है।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 07, 2025 07:56:17
Washim, Maharashtra:भारतातील विविध राज्यांमध्ये सण-उत्सव साजरे होतात, ज्यामागे सांस्कृतिक आणि धार्मिक महत्त्व दडलेले असते. अशाच परंपरेचा भाग आहे भुलाबाई उत्सव.भाद्रपद पौर्णिमेपासून आश्विन पौर्णिमेपर्यंत, म्हणजे कोजागिरी पौर्णिमेपर्यंत,गावागावात मुली भुलाबाई बसवतात, रांगोळ्यांनी सजवलेल्या पाटावर हत्ती काढून पारंपरिक गाणी म्हणतात.या गाण्यांतून स्त्रिया आपले भाव, इच्छा आणि वेदना व्यक्त करत, श्रद्धा, भक्ती आणि कौटुंबिक नात्यांची ऊब दर्शवतात.आजही आधुनिकतेच्या लाटेत अनेक ठिकाणी ही परंपरा जिवंत ठेवली जाते. वाशीममध्येही कोजागिरी पौर्णिमेनिमित्त भुलाबाई उत्सव पारंपरिक पद्धतीने मोठया उत्साहात साजरा झाला.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 07, 2025 07:55:54
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। खूँटी जिले में एक व्यक्ति को डाँट फटकार के बदले अपनी जान चुकानी पड़ गयी। जिसकी हत्या उसके ही सगे शराबी भतीजा सुगना लोहरा ने बड़े पिताजी को टांगी से मारकर हत्या कर दी। घटना अड़की थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुदूरवर्ती तोडांग पंचायत अंतर्गत कोरवा के घाटोआड़ा टोले की है। जहाँ देर रात सगे भतीजा सुगना लोहरा ने अपने पिता के बड़े भाई 50 वर्षीय गन्सा लोहरा को टांगी से मारकर हत्या कर दी। मृतक के छोटे बेटे ने रात में आवाज सुनकर जब अपने पिता के कमरे में जाकर देखा, तो खून से लथपथ पड़े थे। और उस समय उसके पिता की साँसें चल रही थी। इसे देख उसने मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाने के लिए जा पाता उससे पहले ही उसके पिता की मौत हो गयी। वहीं सुगना लोहरा हत्या करने के बाद गंसा के पुत्र वहां पहुंचता कि वह फरार हो गया। फिर सोमवार की सुबह गाँव के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। लकड़ियों के ढेर में छुपा कर रखे गए हत्या में प्रयुक्त खून से लनी टांगी को आरोपी के घर से बरामद किया। इधर ग्रामीणों ने हत्या आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया। मृतक के छोटे पुत्र ने बताया कि आरोपी सुगना लोहरा शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था। और कुछ दिन पहले उसे घर से भगा दिया था। जिससे उसके बड़े पिताजी काफी आहत थे। इसी बात को लेकर उसे डाँटते फटकारते और नसीहत देते थे। यह बात सुगना लोहरा को काफी बुरी लगती थी। अंततः उसने आवेश में आकर टांगी से काटकर हत्या कर दी。
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 07, 2025 07:55:29
Jalore, Rajasthan:एंकर__चितलवाना व सांचौर उपखण्ड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में कटी हुई फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसान चिंतित हैं। चितलवना व सांचौर उपखण्ड के गांवों में बाजरा,मूंग,मोठ,ग्वार,मूंगफली सहित अन्य फसलें पूरी तरह से खराब हो गई हैं। कटाई के बाद खेतों में रखा फसलें भीगकर सड़ गई हैं किसानों के मुताबिक इस साल पहले सितंबर में हुई भारी बारिश व आंधी ने खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया था। अब कटाई के समय हुई इस बेमौसम बारिश ने उनकी बची-खुची उम्मीदें भी खत्म कर दी हैं। किसानों ने सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द फसलों का सर्वे करवाकर नुकसान का आकलन करने की अपील की है। उन्होंने मांग की है कि बीमाधारक किसानों को बीमा क्लेम दिलाने की मांग की है। चितलवना उपखण्ड के चितलवना,केरिया,वीरावा, हालीवाव, मेघावा,कुण्डकी,अगड़ावा,सेसावा,दूठवा,चिमड़ावास,डुंगरी,आरवा,रणोदर,सिवाड़ा,परावा,डावल सहित कई गांवों में हुई तेज बारिश व आंधी ज़वे खेतो में काटकर सुखाने के लिए रखी फसलें बर्बाद हो गयी हैं。
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Oct 07, 2025 07:55:11
Datia, Madhya Pradesh:एंकर-दतिया कलेक्टर बंगले पर कुछ लोगों द्वारा एक युवक का शव रख कर हंगामा किया जा रहा है। बताया गया है। दो दिन पहले दतिया के पुरानी जेल के पीछे रहने वाले एक युवक को गोली मार दी गई। घटना में घायल चंद्रशेखर रायकवार पुत्र तुलसीदास रायकवार की औपचारिक दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। कोई कार्रवाई न होने के कारण आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर बंगले के सामने लाश रखकर हंगामा किया। उक्त मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले मृतक के पड़ोसी गिट्टे उर्फ जितेंद्र वर्मा के आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था। आरोपी अभी फरार बताया गया है। दतिया कलेक्टर बंगले पर युवक का शव रखकर लगभग 1 घंटे तक आक्रोशित लोगों ने जाम किया मौके पर पहुंचे दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन, बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला, दतिया सिटी कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा द्वारा चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाया गया कि अभी कार्रवाई पूर्ण नहीं है जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसे आधार पर कार्यवाही होगी
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 07, 2025 07:54:49
Korba, Chhattisgarh:कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के आयुष विंग में 3 महीने से ट्रेनिंग ले रही एक ट्रेनी डॉक्टर से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। ट्रेनी डॉक्टर ने छेड़खानी का आरोप आयुष विंग के ही सीनियर डॉक्टर पर लगाया है। पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर का आरोप है कि आयुष विंग के सीनियर डॉक्टर अमित मिश्रा ने चेकअप के बहाने जबरदस्ती शरीर को छूने की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल घटना दिवस के दिन ट्रेनी डॉक्टर किसी काम से डॉक्टर अमित मिश्रा के स्टाफ रूम में गई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसी समय डॉक्टर मिश्रा ने ट्रेनी डॉक्टर को अपने पास बुलाया और कहा, तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, मैं चेकअप कर देता हूं। जब ट्रेनी डॉक्टर ने मना किया और कहा कि वह ठीक है, तो सीनियर डॉक्टर ने जबरदस्ती जांच करने की कोशिश की और छेड़छाड़ की। वह किसी तरह ट्रेनी डॉक्टर कमरे से बाहर आई और तुरंत इस घटना की शिकायत मेडिकल कॉलेज के डीन से की। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को भी घटना की जानकारी दी। परिजन अगली सुबह कोरबा पहुंचे और सिविल लाइन थाने में शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ट्रेनी डॉक्टर की शिकायत के आधार पर मामले की विभागीय जाँच भी होंगी जिसकी जाँच आंतरिक निवारण समिति करेगी जो दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगी।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 07, 2025 07:54:29
Dungarpur, Rajasthan:बॉडी- डूंगरपुर नगरपरिषद की ओर से मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 9 साल पहले जरूरतमंद और आवास विहीन परिवारों को 360 फ्लैट बनाकर देने का काम शुरू हुआ था। घर मिलने का सपना देखते हुए लोगों ने दिलचस्पी दिखाई और आवेदन किए। लॉटरी के माध्यम से परिवारों को फ्लैटों का आवंटन हुआ। आवंटी परिवारों ने बैंक से लोन या ब्याज पर पैसे लाकर अपने घर के लिए किश्तें चुकाई। लेकिन इसके लिए उन्हें 9 साल तक इन्तजार करना पड़ा। अब इन आवास विहीन लोगों के घर का सपना साकार होने जा रहा है। इस योजना में दो तरह के फ्लेट थे, जिसमे 88 एलआईजी और 272 ईडब्ल्यूएस के फ्लेट थे। इसमें ईडब्ल्यूएस (गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन) के फ्लेट की कीमत 3 लाख 90 हजार और एलआईजी के लिए 6 लाख रुपए कीमत थी। इसमें एलआईजी के लिए डेढ़ लाख रुपए की सब्सिडी भी थी। वर्ष 2017 में वसुंधरा विहार में 360 फ्लैट की लॉटरी निकाली थी। 9 साल बाद जाकर काम हुआ पूरा डूंगरपुर नगरपरिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि आवास योजना के तहत सभी फ्लैटों का काम पूरा हो चुका है, केवल सड़क का काम बाकी है वह भी 20 अक्टूबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा। 360 फ्लेट में 251 आवंटियों ने पूरे रुपए जमा करा दिए हैं बाकी 109 आवंटियों को इस महीने तक रुपए जमा कराने के लिए निर्देशित किया है और रुपए पूरे जमा नहीं होने पर फ्लेट नहीं दिए जाएंगे। नगर परिषद ने सीवरेज और पानी की टंकी के साथ सभी फ्लेट का काम पूर्ण करा लिया है। अब ऐसे लोगो के सपने भी पूरे होंगे जिनका आज तक कोई आवास नहीं था। बहरहाल पिछले 9 साल से अपने सपनो के घर का इतंजार कर रहे लोगो का ये सपना दिवाली पर पूरा होने जा रहा है | नगरपरिषद की ओर से बचे हुए छोटे-मोटे कार्य को पूर्ण करवाया जा रहा है | दीवाली के दिन नगरपरिषद की ओर से एक समारोह आयोजित करते हुए लाभार्थियों को चाबी सौपते हुए गृह प्रवेश करवाया जाएगा और 9 साल से इतंजार कर रहे लोग अपने नए घर में दिवाली मनाएंगे
0
comment0
Report
MSManish Shanker
Oct 07, 2025 07:53:56
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:ਅੱਜ ਕੱਲ ਦੇ ਅਤਿ ਅਧੁਨਿਕ ਯੁੱਗ ਵਿੱਚ ਜਿੱਥੇ ਇੰਟਰਨੈਟ ਨੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਜਨ ਜੀਵਨ ਸੁਖਾਲਾ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ ਉਧਰ ਹੀ ਇੰਟਰਨੈੱਟ ਦੀ ਦੁਨੀਆ ਦੇ ਕੁਛ ਦੁਸ਼ਪ੍ਰਭਾਵ ਵੀ ਨਿਕਲ ਕੇ ਸਾਹਮਣੇ ਆ ਰਹੇ ਹਨ। ਸਾਈਬਰ ਠੱਗਾਂ ਵੱਲੋਂ ਲਗਾਤਾਰ ਬਜ਼ੁਰਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਆਪਣਾ ਨਿਸ਼ਾਨਾ ਬਣਾਉਂਦੇ ਹੋਏ ਡਿਜੀਟਲ ਅਰੈਸਟ ਕਰ ਲੱਖਾਂ ਰੁਪਏ ਦੀ ਠੱਗੀ ਨੂੰ ਅੰਜਾਮ ਦਿੱਤਾ ਜਾ ਰਹਾ ਹੈ। ਅਜਿਹਾ ਹੀ ਇੱਕ ਮਾਮਲਾ ਮੋਹਾਲੀ ਦੇ ਫੇਜ ਸੱਤ ਤੋਂ ਨਿਕਲ ਕੇ ਸਾਹਮਣੇ ਆਇਆ ਹੈ ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਬਜ਼ੁਰਗ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ 15 ਦਿਨ ਠੱਗਾਂ ਵੱਲੋਂ ਡਿਜੀਟਲ ਹਿਰਾਸਤ ਵਿੱਚ ਰੱਖ ਕੇ 20 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੀ ਠੱਗੀ ਨੂੰ ਅੰਜਾਮ ਦਿੱਤਾ ਹੈ। ਜਦੋਂ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਆਈਪੀਐਸ ਅਧਿਕਾਰੀ ਗਜ਼ਲ ਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕੀਤੀ ਗਈ ਤਾਂ ਉਹਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਕਿਹਾ ਗਿਆ ਕਿ ਜਿਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਹੀ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਮਿਲੀ ਉਹਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਮੁਕਦਮਾ ਦਰਜ ਕਰ ਮਾਮਲੇ ਦੀ ਛਾਣਬੀਣ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ ਜਲਦ ਹੀ ਆਰੋਪੀਆਂ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ ਕਰ ਲਿਆ ਜਾਵੇਗਾ। ਇਸ ਦੇ ਨਾਲ ਹੀ ਉਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਕਿਹਾ ਗਿਆ ਕਿ ਲਗਾਤਾਰ ਬਜ਼ੁਰਗਾਂ ਨੂੰ ਹੀ ਡਿਜੀਟਲ ਫਰੋਡ ਦਾ ਨਿਸ਼ਾਨਾ ਬਣਾਇਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਕਿਉਂਕਿ ਉਹਨਾਂ ਵਿੱਚ ਸਾਈਬਰ ਸੰਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਘੱਟ ਹੋਣ ਦਾ ਫਾਇਦਾ ਅਜਿਹੇਠੱਗ ਚੁੱਕ ਰਹੇ ਹਨ। ਜੇਕਰ ਕੋਈ ਵੀ ਵਿਅਕਤੀ ਡਿਜੀਟਲ ਫਰੋਡ ਦਾ ਸ਼ਿਕਾਰ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਤਾਂ ਤੁਰੰਤ 1930 ਨੰਬਰ ਤੇ ਕਾਲ ਕਰਕੇ ਆਪਣੀ ਟਰਾਂਸਫਰ ਕੀਤੀ ਹੋਈ ਰਕਮ ਨੂੰ ਤੁਰੰਤ ਰੋਕ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਜਿਸ ਨਾਲ ਉਸ ਦੀ ਜੀਵਨ ਭਰ ਦੀ ਕਮਾਈ ਬਚ ਜਾਵੇਗੀ। 1-2-1 IPS Gazal Preet Kaur
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top