Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pakur816107

पाकुड़ में शहजाद अनवर बोले: इंडिया गठबंधन बिहार में सरकार बनाएगा

SPSohan Pramanik
Oct 09, 2025 06:05:10
Pakur, Jharkhand
पाकुड़ पहुंचे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर ने पाकुड़ जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया... वे यहां 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे... इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी डॉ. सीरिवेला प्रसाद, पाकुड़ विधानसभा की कांग्रेस विधायक निसात आलम मौजूद थे... इस दौरान उन्होंने बिहार में पार्टी के प्रदर्शन से जुड़े सवालों का जवाब दिया... कहा कि बिहार में राहुल गांधी की यात्रा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिला है... उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, वीआईपी और वामपंथी दलों के गठबंधन में जबरदस्त तालमेल है, जिससे मतदाताओं में काफी उत्साह है... उन्होंने दावा किया कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के गठबंधन के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है... उन्होंने याद दिलाया कि पिछले चुनाव में नीतीश कुमार की सरकार मामूली अंतर से बनी थी... शहजाद अनवर ने विश्वास जताया कि इस बार बिहार की जनता का आशीर्वाद इंडिया गठबंधन के साथ रहेगा और निश्चित तौर पर उनकी गठबंधन सरकार बनेगी... उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार बिहार में बेहतर प्रदर्शन करेगी, क्योंकि जमीन से उन्हें अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है... पिछली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 18 विधायक जीते थे, और इस बार पार्टी और भी मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है...
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVishnupriya Arora
Oct 09, 2025 08:45:06
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 09, 2025 08:36:50
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह जिले के दोनी में खुदाई के दौरान मिली हजारों साल पुरानी मूर्तियां, पर्यटन मंत्री ने कहा फिर से होगा मंदिर निर्माण.. दमोह जिले में एक बार फिर पुरातात्विक महत्व की बेशकीमती मूर्तियां खुदाई के दौरान जमीन से निकली है और इस घटनाक्रम ने इलाके को फिर सुर्खियों में ला दिया है। जिले के जबेरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दोनी गांव में पहाड़ी इलाके में बने मढ़ा का पुरातत्व विभाग और संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा है और बड़ी टीम इसमें लगी हुई है, इसी दौरान इस सफाई अभियान के दौरान जमीन से कई पुरातत्व अवशेष मिले जो बेहद महत्वपूर्ण है इनमें 10 वीं 11 वीं और बारहवीं शताब्दी के अवशेष और प्रतिमाएं मिली है जो कि अधिकांशतः कल्चुरी कालीन युग की है और स्थापत्य कला की बेजोड़ मिसाल है। दरअसल ये इलाका पुरा संपदा से परिपूर्ण इलाका है और जबेरा क्षेत्र में कई ऐसे ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के स्थान है जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसी इलाके में बना नोहटा स्थित नोहलेश्वर शिव मंदिर भी कल्चुरी कालीन मंदिर है जिसका निर्माण कल्चुरी कालीन युग में कराया गया था जो कि खजुराहो के चंदेलकालीन मंदिरों के समकक्ष है। फिलहाल जिस दोनी इलाके में ये मूर्तियां मिली है वो इलाका प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का विधानसभा क्षेत्र है और मंत्री लोधी के निर्देशन में दोनी में ये काम चल रहा है, मंत्री लोधी ने बताया कि सफाई के दौरान मिली मूर्तियों में कई ऐतिहासिक महत्व की प्रतिमाएं है जिन्हें संरक्षित किया जा रहा है वहीं इस पूरे काम को देखने वाले पुरातत्व विभाग ग्वालियर के उपसंचालक पी सी महोबिया के मुताबिक तमाम मूर्तियाँ इसी स्थान से मिली है जिन्हें संभालकर रखा गया है और इनके ऐतिहासिक महत्व से फिर इस क्षेत्र को दुनिया में जगह मिलेगी। दोनी गांव के मढ़ा नम्बर 1 का फिर से निर्माण कार्य भी होगा और ये स्थान पर्यटकों के लिए समर्पित किया जाएगा।
1
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 09, 2025 08:35:16
Sikar, Rajasthan:सीकर एसएफआई ने किया प्रदर्शन एंकर सीकर के आर्ट्स कॉलेज के पुराने भवन के निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ एसएफआई ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जڑا और धरना शुरू कर दिया। छात्र नेता अभिषेक महला ने बताया कि आर्ट्स कॉलेज के पुराने भवन के निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र संगठन एसएफआई ने कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर धरना शुरू किया और कहां आर्ट्स कॉलेज के पुराने भवन की मरम्मत करवाई गई थी। लेकिन मरम्मत कार्य एकदम घटिया तरीके से किया गया जिसके कारण छत में दरारें व सीलन आने के साथ ही ऊपर से पूरी छत उखड़ चुकी है इसके बारे में एसएफआई लगातार प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। निर्माण कार्य में पूरा का पूरा भ्रष्टाचार हुआ है इसलिए हम मांग करते हैं कि पूरे मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। और खर्च हुए बजट की वसूली की जाए। इकाई अध्यक्ष विकास जांगिड़ ने कहा कि ठेकेदार की ओर से पहले भी दो बार टुकड़ी लगाई जा चुकी हैं लेकिन फिर भी कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि भवन की जांच किए बिना ही सुरक्षा प्रमाण पत्र दे दिया गया। निर्माण कार्य में लगे पैसे गरीब,किसान,मजदूर परिवार से आने वाले बच्चों के हैं इस तरीके से पैसों को बर्बाद नहीं होने देंगे। अगर समय रहते प्रशासन इस मामले पर जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौक़े पर इकाई अध्यक्ष विकास जांगिड़ ,छात्र संघ उपाध्यक्ष महेन्द्र गुज़र सीकर ग्रामीण अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी,उपाध्यक्ष राहुल तवर,शक्ति यादव , विनोद , पंकज कुलहरी , मुकेश,मनीषा , प्रियंका समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे बाइट प्रदर्शनकारी छात्र नेता
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 09, 2025 08:34:48
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 09, 2025 08:31:52
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मध्यप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अचानक पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बंगले दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में हुई बातचीत पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान उमंग सिंघार से मुलाकात पर दिग्विजय सिंह ने कहा जिस तरह से जंगल सत्याग्रह पर फ़िल्म बनी उसी तरह टंट्या मामा पर भी फ़िल्म बननी चाहिए नेता प्रतिपक्ष ने टंट्या मामा पर फ़िल्म बनाये जाने के लिए कहा था उसका प्रोजेक्ट लेकर हम आयें हैं, हमने नेता प्रतिपक्ष निवेदन किया है मुख्यमंत्री से समय लें आदिवासी लड़को ने पूरी फिल्म बनाई थी, आदिवासी जननायकों पर भी फ़िल्म बनाई जाय छिंदवाड़ा मामले को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा - स्वास्थ्य मंत्री ने पहले क्लीन चिट दे दी थी... क्या स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी नही बनती सैम्पल छिंदवाड़ा से भोपाल आने में कई दिन लग गए तमिलनाडु सरकार का जो सवाल है ,इसमे केंद्र सरकार की भी पमिशन लगती है यह क्यों भूल जाते हैं OBC आरक्षण को लेकर दिग्विजय सिह ने कहा सरकार की नियत खराब है पूरी तरीके से बीजेपी इसके खिलाफ है , मण्डल कमीशन के समय RSS ने OBC आरक्षण का विरोध किया कुछ लोगो को पद बांट देने से कुछ नही होता है नियुक्तियों में आरक्षण नही मिल रहा है बाइट- दिग्विजय सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 09, 2025 08:31:37
Kota, Rajasthan:ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित, क्षेत्र के स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवनों को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक, बजट घोषणा में जारी भवनों के निर्माण की स्थिति पर होगी चर्चा, फसल खराबे से संबंधित विषय पर लेंगे SDM स्तर के अधिकारी से जानकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं खंड मुख्यालय से SDM तहसीलदार रहे मौजूद, विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर मिली खामियों को लेकर अधिकारियों से करेंगे मंत्री चर्चा, राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सभागार में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनो की सुरक्षा को लेकर जिले के आला अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी भावनाओं की रखरखाव एवं मरम्मत को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। ऊर्जा मंत्री ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के बाहर इंटरलोकिंग को लेकर भी सवाल उठाए उनका कहना था कि इंटरलॉकिंग सही प्रकार से नहीं लगाई जाती जिसके कारण वहां पर टूटफूट अधिक होती है। बैठक में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top