Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001
अजमेर में सर सैयद अहमद खान की याद में सेमिनार, शिक्षा पर ज़ोर
MKMohammed Khan
Oct 17, 2025 11:03:22
Ajmer, Rajasthan
आलमी शोहरत याफ़्ता सर सैयद अहमद खान की कुर्बानियों को आज भी सारा आलम याद करता है। इसी सिलसिले में रियासत राजस्थान के अजमेर शहर में भी एक सेमिनार के ज़रिए उन्हें याद किया गया। अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के जिला सदर आरिफ हुसैन के मुताबिक़ सर सैयद अहमद ख़ा की योमें पैदाइश को शहर के नामवर शख्सियत ने याद किया और उनकी तालीम तरबियत को आम करने की बेहद ज़रूरत बताया। 17 अक्टूबर को उनके यौमे पैदाइश को लेकर सर सैयद अहमद डे के रूप में एक सेमिनार का प्रोग्राम किया गया। सोसाइटी के मेम्बर्स के ज़रिए अजमेर के तोपदड़ा संतोष नगर में प्रोग्राम मुनअक़िद हुआ जिसमें खुसूसी मेहमान के रूप में दरगाह कमेटी के असिस्टेंट नाज़िम अल्हाज डॉ मोहम्मद आदिल ने शिरकत की। सोसाइटी के मेम्बर्स ने उनकी गुलपोशि की। इस मौके पर डॉ मोहम्मद आदिल ने सर सैयद अहमद खا की ज़िंदगी पर इल्मी और उर्दू ज़ुबान के ताल्लुक से रौशनी डाली। कौम के लिए सर सैयद अहमद खा की नसीहतों और तालीमी,तरबियत को अपनाने की बात कही और कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उनकी खिदमत का नतीजा है । नशिस्त में मौजूद दानीश्वरान ने सर सैयद अहम के किरदार को अपनाने के लिए जोर दिया और नौजवान नस्ल को उनकी मेहनत और कुर्बानियों से सबक लेने की बात कही। क़ातिब खुर्शीद अहमद ने सर सैयद अहमद खा को एक बड़ा रहनुमा बताया और उनकी खिदमत को याद करते हुए कहा कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता और कौम के लिए उनके उभरे जज्बातों को उजागर किया । प्रोग्राम की सदारत करते हुए आरिफ हुसैन ने बताया कि सर सैयद अहमद खान ने उर्दू ज़बान के लिए कड़ी मेहनत और मुस्लमानों की तालीम और तरबियत के साथ तरक़्क़ी के लिए कई काम अंजाम दिए है। आखिर में सोसाइटी के मेम्बर हाजी अब्बास अली ने प्रोगाम में शामिल हुए तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया, जबकि सेमिनार की निज़ामत ऐतेज़ाद अहमद खान ने की। बाईट, आरिफ़ हुसैन,जिला सदर, मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी,अजमेर ( सफेद कुर्ता,क्लीन शेव ) बाईट, अल्हाज मोहम्मद आदिल, असिस्टेंट नाज़िम दरगाह, अजमेर ( सुरमई-ग्रहकुर्ता,क्लीन शेव )
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Oct 17, 2025 13:33:57
Churu, Rajasthan:AGTF-चूरू पुलिस ने गैंग के सात गिरफ्तार, डमी नोट और दो लग्जरी गाड़ियाँ जब्त. चूरू के एनएच-52 पर छापेमारी के दौरान 2 लाख रुपये नकद और तीन करोड़ के डमी नोटों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गैंग हरियाणा और राजस्थान में नकली नोटों का कारोबार कर चुका है; पुलिस ने 600 डमी नोट गड्डियाँ, नकली पैकिंग सामग्री आदि भी जप्त किए. आरोपियों ने 16 अक्टूबर को 50 हजार रुपये की ठगी में भागीदारी भी स्वीकार की है; मामले में अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास से दो लग्जरी गाड़ियाँ जब्त की गईं; घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी हाल ही में जेल से छूटे थे और बाहर आकर फिर से ठगी की योजना बना रहे थे.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 17, 2025 13:32:43
Delhi, Delhi:CBI ने पंजाब और चंडीगढ़ में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के एक डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) से जुड़े रिश्वतखोरी मामले की जांच के सिलसिले में की गई। CBI के मुताबिक, यह अधिकारी पहले ही एक कारोबारी से रिश्वत मांगते और लेते हुए पकड़ा गया था। उसने अपने एक करीबी के ज़रिए शिकायतकर्ता से एक एफआईआर “सेटल” करने और उसके कारोबार के खिलाफ आगे कोई पुलिस कार्रवाई न करने के बदले में अवैध रकम की मांग की थी। छापों में जो बरामद हुआ: चंडीगढ़ स्थित आवास से लगभग ₹7.5 करोड़ नकद, करीब 2.5 किलो सोने के गहने, 26 लग्ज़री घड़ियां (जिनमें Rolex और Rado जैसे ब्रांड शामिल), 50 से ज़्यादा संपत्ति के दस्तावेज़, जो परिवार और संदिग्ध बेनामी नामों पर हैं, कई बैंक खातों की डिटेल और लॉकर की चाबियाँ, 4 हथियार और 100 जिंदा कारतूस। समराला के फ़ार्महाउस से – 108 शराब की बोतलें, ₹5.7 लाख नकद, 17 जिंदा कारतूस। मध्यस्थ (मिडलमैन) के घर से – ₹21 लाख नकद, कुछ शंकास्पद दस्तावेज़ जब्त किए गए हैं। CBI का कहना है कि यह छापेमारी अभी जारी जांच का हिस्सा है, जिसका मकसद भ्रष्टाचार और गैरकानूनी संपत्ति के पूरे नेटवर्क का पता लगाना है। गिरफ्त apartment … (पूर्ण पाठ के बाकी हिस्से को यथावत रखा गया है) Note: कोई गैर-समाचार भाग हटाए नहीं गए हैं, केवल आवश्यक पंक्तियाँ जस की तस preserved है।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 17, 2025 13:32:34
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या धाम के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य राकेश तिवारी ने धनतेरस, हनुमान जयंती और दीपावली के शुभ मुहूर्त की जानकारी दी है। आचार्य तिवारी के अनुसार धनतेरस का पर्व कल शनिवार से शुरू होगा। त्रयोदशी तिथि दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर प्रारंभ होगी। इसी समय से धनतेरस का शुभारंभ माना जाएगा। शाम को भगवान धनवंतरी की पूजा-अर्चना और अभिषेक का विशेष विधान रहेगा। इसके बाद 19 अक्टूबर, रविवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य के अनुसार हनुमान जी का जन्म मेष लग्न में हुआ था, इसलिए यह लग्न इस पर्व पर अत्यंत शुभ माना गया है। मेष लग्न शाम 5 बजकर 12 मिनट से 6 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। इसी दौरान हनुमान जी का पूजन और अभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी।वहीं दीपावली को लेकर इस बार मतभेद की स्थिति बनी हुई है, लेकिन आचार्य तिवारी के अनुसार दीपावली सदैव अमावस्या तिथि को ही मनाई जाती है। इस वर्ष अमावस्या 20 अक्टूबर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होगी। शाम 6:51 से रात 8:48 तक वृष लग्न रहेगा, जो महालक्ष्मी पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ समय माना गया है। आचार्य तिवारी ने स्पष्ट कहा कि निर्विवाद रूप से 20 अक्टूबर को दीपावली मनाई जानी चाहिए।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 17, 2025 13:32:16
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में दिवाली से पहले पुलिस का अपराधियों के खिलाफ बड़ा धमाका देखने को मिला है। दरअसल पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। त्योहारों के दौरान किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस ने नामचीन गुंडा-बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। इसी क्रम में 27 आदतन अपराधियों का शहर में जुलूस निकालकर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। पुलिस का संदेश साफ है त्योहारों की खुशियों में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल ऐसे बदमाशों की धरपकड़ लगातार जारी है। वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र शहर में अस्थायी पुलिस चौकियां भी बनाई गई हैं और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है, ताकि दिवाली पर शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Oct 17, 2025 13:31:36
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:रिपोर्ट- चमोली जिले स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आज सुबह विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। अब भगवान रुद्रनाथ की पूजा-अर्चना गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर में होगी। कपाट बंद होने के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और 'जय रुद्रनाथ' के जयघोष गूंज उठे। कपाट बंद होने के बाद भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई, जो पंचगंगा, पितृधार, पनार गुग्याल होते हुए मोली बुग्याल पहुंचेगी, जहां भगवान को नए अनाजों का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद डोली सगर गांव में विश्राम करेगी और फिर गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी, जहाँ छह महीने तक भगवान की विशेष पूजा-अर्चना होगी।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 17, 2025 13:31:27
Sambhal, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन ट्रांसफर की मांग कर रहे 1641 शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर शिक्षकों को दीवाली के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के 1641 शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के चंदोसी आवास पर कई दिन तक अनशन किया था. जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाने का अनुरोध किया था. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के प्रयास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 1641 शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश के साथ ही ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है. ट्रांसफर की मांग पूरी होने के बाद शिक्षक नेता शुभेंदु शरण त्रिपाठी ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री का आभार जताया है.
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 17, 2025 13:31:16
Noida, Uttar Pradesh:राहुल गांधी जी का यह राजनीतिक पर्यटन है, टूरिज्म हैं यह गंभीर घटना हुई और इस घटना को बहुत ही गंभीरता से योगी जी ने लिया है। स्वर्गीय हरिओम जी की हत्या हुई सामूहिक हत्या हुई है जिसमें 21 लोग नामजद हुए हैं; लगभग सभी लोगों की इसमें गिरफ्तारी की गई है; पूरे परिवार को तत्काल इसमें न्याय दिया गया और आगे भी कानूनी सजा दी जाए उसके लिए प्रबंध किए गए हैं। यहीं पर हम नहीं रुके हैं; परिवार दो हिस्से में है—माता-पिता अलग रहते हैं, पत्नी अलग रहती है। परिवार को आर्थिक सहायता योगी जी ने दी है। साथ ही साथ दोनों परिवारों के लिए मासिक आय का भी प्रबंध किया गया है, खासकर स्वर्गीय हरि ओम की पत्नी और परिवार के साथ उनकी बहन को सम्मान के साथ रोजगार दिया है; सही तरीके में यह न्याय होता है।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 17, 2025 13:30:54
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डकोर में प्रशासन ने भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 2.5 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। यह जमीन भूमाफिया सुरेन्द्र पाल सिंह यादव पुत्र भागीरथ द्वारा हड़पी गई थी। बताया जाए कि प्रशासनिक टीम ने ग्राम डकोर की कुल 2.5 बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया। यह भूमि तीन अलग-अलग प्लॉट्स में थी। भूमाफिया सुरेन्द्र पाल सिंह यादव ने ग्राम सभा की निम्नलिखित भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। ग्राम सभा के तालाब की भूमि (गाटा संख्या 3045/2) नई परती की भूमि (गाटा संख्या 2944/39) पर कब्जा था। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के दौरान तहसीलदार उरई शिरीष मिश्रा स्वयं मौके पर मौजूद रहे, उनके अलावा नायब तहसीलदार राहुल यादव, क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार और लेखपाल मुक्तेंद्र सिंह सहित पूरी राजस्व टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कब्जा हटवाने के बाद अधिकारियों ने मुक्त कराई गई भूमि को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया। प्रशासन द्वारा मुक्त कराई गई नई परती भूमि (गाटा संख्या 2944/39) पर गायों के लिए चारे की बुवाई भी कराई गई है। इस कार्रवाई को प्रशासन की ओर से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। तहसीलदार शिरीष मिश्रा के नेतृत्व में हुई यह कार्रवाई दर्शाती है कि प्रशासन का भूमि माफिया के खिलाफ शून्य सहनशीलता का रवैया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 17, 2025 13:30:40
0
comment0
Report
Oct 17, 2025 13:28:31
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top