Back
SC ने अजमेर दरगाह विस्फोट मामले में मेरिट पर पुनः सुनवाई का निर्देश दिया
MKMohammed Khan
Dec 20, 2025 18:47:06
Ajmer, Rajasthan
सुप्रीम कोर्ट ने 2007 अजमेर शरीफ दरगाह विस्फोट मामले में एक अहम आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में राजस्थान हाईकोर्ट को निर्देश दिए हैं वह पीड़ित द्वारा दायर अपीलों पर देरी को नजरअंदाज करते हुए मामले के गुण-दोष (मेरिट) के आधार पर निर्णय करे।
जस्टिस एम. एम. सुंदरेश और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश अजमेर शरीफ के खादिम और शिकायतकर्ता सैयद सरवर चिश्ती की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। दरअसल, याचिकाकर्ता की ओर से कुछ आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती दी गई थी।
मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उपयुक्त आवेदन दायर होने पर हाईकोर्ट को पहले खारिज की गई अपीलों पर भी दोबारा सुनवाई करनी चाहिए और उन्हें देरी के बावजूद मेरिट के आधार पर निपटाना चाहिए।
दरअसल, 11 अक्टूबर 2007 को अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में रमजान महीने में इफ्तार के तुरंत बाद बम विस्फोट हुआ था। रमजान के महीने में दरगाह में आमतौर पर भीड़ रहती है। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए थे।
मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई। इसके बाद 2017 में एनआईए की विशेष अदालत ने दो आरोपियों भवेश पटेल और देवेंद्र गुप्ता को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जबकि सात अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया था।
इसके बाद शिकायतकर्ता सैयद सरवर चिश्ती ने इन सात बरी हुए आरोपियों के खिलाफ और साथ ही सजा पाए दो आरोपियों की सजा को चुनौती देते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। मगर हाईकोर्ट ने 2022 में अपील को खारिज कर दिया।
दरअसल, नियमों के मुताबिक ऐसे मामलों में अपीलें 90 दिनों के भीतर लगानी होती है। कोर्ट ने कहा कि चूंकि अपील 90 दिन के बाद लगाई गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008 की धारा 21(5) के तहत इस देरी को माफ नहीं किया जा सकता।
इस निर्णय के खिलाफ अजमेर शरीफ के खादिम सैयद सरवर चिश्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि NIA Act की इस कठोर व्यাখ्या से संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन होता है, क्योंकि इससे पीड़ितों के न्याय तक पहुंचने के अधिकार और गंभीर आतंकवादी मामलों में अपील के मौलिक अधिकार प्रभावित होते हैं।
मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 3 नवंबर 2025 को राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया था। इसके बाद अदालत ने अंतरिम आदेश देते हुए हाईकोर्ट को इन आपराधिक अपीलों पर देरी के प्रश्न को अनदेखा करते हुए उनके गुण-दोष के आधार पर सुनवाई करने के निर्देश दिए।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
दिल्ली के सराय काले खान मेट्रो स्टेशन से एक चिंताजनक वीडियो सामने आई है, जहाँ छोटे-छोटे बच्चे मेट्रो
0
Report
1
Report
RRRakesh Ranjan
FollowDec 20, 2025 18:46:27Noida, Uttar Pradesh:इस लेडी सिंघम के नाम से अपराधी कांपते है
0
Report
NMNilesh Mahajan
FollowDec 20, 2025 18:45:300
Report
IAImran Ajij
FollowDec 20, 2025 18:30:420
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowDec 20, 2025 18:30:250
Report
0
Report
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowDec 20, 2025 18:16:260
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowDec 20, 2025 18:16:130
Report
NTNagendra Tripathi
FollowDec 20, 2025 18:16:060
Report
MVManish Vani
FollowDec 20, 2025 18:15:480
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowDec 20, 2025 18:15:320
Report
RJRahul Joshi
FollowDec 20, 2025 18:15:160
Report