Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001
अजमेर शरीफ उर्स पर बॉलीवुड चादर पेश, सूफी संगीतमय जुलूस ने धूम मचाई
MKMohammed Khan
Dec 22, 2025 09:03:38
Ajmer, Rajasthan
बॉलीवुड की जानिब से अजमेर शरीफ उर्स मुबारक़ में चादर भेजी गई है। सूफ़ियाना क़व्वाली और बेंड बाजो के साथ बॉलीवुड चादर का जुलूस निकाला गया। दरगाह बाज़ार से शुरू हुआ बॉलीवुड चादर का जुलूस दरगाह शरीफ पहुंचा। जहा बॉलीवुड फिल्म अदाकारों ने बड़ी धूम धाम से हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के 814वे उर्स में 15वी बॉलीवुड चादर पेश की। उर्स के मौके पर ये चादर दरगाह के खादिम व बॉलीवुड के दुआगो सैय्यद कुतबुद्दीन सखी के ज़रिए पेश की गई। बॉलीवुड की तरफ से ये चादर पेश करने एक्टर अतहर हबीब,पंकज बैरी, सोहित सोनी और एक्ट्रेस सोनिया शर्मा पहुंची थी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Dec 22, 2025 10:24:32
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज माघ मेले की तैयारियों में जुटा रेलवे, माघ मेले में पहली बार यात्रियों को मिलेंगे कलर कोडेड टिकट, ट्रेनों के रूट के अनुसार कलर कोडेड टिकट यात्रियों को होंगे जारी, जंक्शन पर होल्डिंग एरिया भी कलर कोडेड टिकट के अनुसार बनाए गए, क्राउड मैनेजमेंट में मददगार साबित होगा कलर कोडेड टिकटिंग व्यवस्था। एंकर -- तीर्थराज प्रयाग माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सहूलियत को देखते हुए रेलवे भी तैयारियों में जुट गया है। ख़ास करके स्नान पर्व के दौरान होने वाली लाखों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहली बार रेलवे माघ मेले में कलर कोडेड टिकटिंग व्यवस्था लागू करने जा रहा है। यह कलर कोडेड टिकट यात्रियों के मार्ग को इंगित करेगा। टिकट के रंग के अनुसार ही यात्री होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा और उसी निर्धारित मार्ग की ट्रेन पर होल्डिंग एरिया से प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा। इससे एक साथ न तो प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ आ पाएगी और न ही यात्रियों को कोई असुविधा होगी। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि कलर कोडेड टिकटिंग व्यवस्था से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। चार अलग अलग रंगों के टिकट मेले के दौरान यात्रियों को जारी किए जाएंगे, उसी रंग के अनुसार ही होल्डिंग एरिया भी स्थापित किया गया है। यात्री जब स्नान करके रेलवे स्टेशन आएंगे तो टिकट के रंग के अनुसार ही होल्डिंग एरिया में भेजा जाएगा। उसी होल्डिंग एरिया से अलग अलग दिशाओं को जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा। इससे न सिर्फ क्राउड मैनेजमेंट में आसानी होगी, बल्कि को भी भटकना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही रेलवे की तरफ से पहली बार माघ मेले के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए जाएंगे, जिसके जरिए यात्री कोई भी जानकारी ले सकेंगे। बता दें कि प्रयागराज माघ मेला 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से शुरू होकर 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के साथ समापन होगा। माघ मेले में इस बार करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मेला प्रशासन 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने के अनुमान के अनुसार तैयारियों में जुटा है। माघ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के जरिए पहुंचते हैं, जिसको देखते हुए रेलवे भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। सबसे बड़ी चुनौती भीड़ नियंत्रण की रहती है, इसी लिए पहली बार माघ मेले में महाकुंभ वाली रणनीति पर रेलवे काम कर रहा है। महाकुंभ की तरह माघ मेले में पहली बार रेलवे कलर कोडेड टिकटिंग व्यवस्था लागू करने की तैयारी में जुटा है। वॉक थ्रू... रेलवे कलर कोडेड होल्डिंग एरिया दिखाते हुए बाइट --‌ शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ एनसीआर
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Dec 22, 2025 10:23:18
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Dec 22, 2025 10:23:06
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 22, 2025 10:22:58
Jehanabad, Bihar:बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि देश में छोटी-छोटी घटनाओं पर मोमबत्ती जुलूस निकालने वाले सेकुलर लोग बांग्लादेश के मुद्दे पर खामोश क्यों हैं। दरअसल जहानाबाद दौरे पर पहुंचे मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने सर्किट हाउस में सहकारिता एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब देश में पत्ता भी खड़खड़ाता है तो कुछ लोग बेचैन होकर सड़कों पर उतर आते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर न तो राहुल गांधी कुछ बोल रहे हैं और न ही इंडिया गठबंधन के नेता कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। उन्होंने पूछा कि सेकुलरिज़्म का दावा करने वाले लोग आखिर कहां चले गए हैं। वहीं, हम पार्टी के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा कमीशनखोरी से जुड़े दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल से प्रमोद चंद्रवंशी ने खुद को अलग रखते हुए कहा कि इस पर वही बेहतर जवाब दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसने, कैसे और कहां देखा,इसका जवाब वही देंगे, हम इस तरह का कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 22, 2025 10:22:33
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: आज, 22 दिसंबर का दिन खगोलीय दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। आज सूर्य मकर रेखा पर लम्बवत है, जिसके चलते उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात दर्ज की जा रही है। धार्मिक और वैज्ञानिक नगरी उज्जैन में आज दिन की अवधि मात्र 10 घंटे 41 मिनट है, जबकि रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी। उज्जैन की ऐतिहासिक वेधशाला में इस घटना को शंकु यंत्र के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से देखा जा रहा है। आज शंकु की परछाई सबसे लंबी है, जो पूरे दिन मकर रेखा पर गति करती दिखाई देगी। आज से सूर्य की 'साइन उत्तरायण' गति प्रारंभ हो रही है। अब सूर्य धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ना शुरू करेगा, जिससे आने वाले दिनों में परछाई छोटी होती जाएगी और दिन की अवधि बढ़ने लगेगी। यह क्रम 21 जून तक चलेगा, जो साल का सबसे बड़ा दिन होता है। खगोल शास्त्रियों के अनुसार, आज सूर्य की स्थिति 23 अंश, 26 कला और 15 विकला दक्षिण है। प्रकृति का यह संतुलन ही ऋतु परिवर्तन और जीवन चक्र का आधार है।
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 10:21:29
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 22, 2025 10:20:34
Pratapgarh, Rajasthan:जिला प्रतापगढ़, विधानसभा प्रतापगढ़, खबर की लोकेशन पीपलखूंट: पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेवापाड़ा के विद्यार्थियों ने ट्विनिंग्स ऑफ स्कूल एवं वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण किया। प्रथम दल ने स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल घाटोल का भ्रमण कर वहां की शैक्षणिक और सह-shैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया तथा शिक्षण पद्धतियों की जानकारी प्राप्त की। द्वितीय दल के कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण के अंतर्गत आईटीआई कॉलेज, बांसवाड़ा का दौरा किया, जहां इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर संबंधी तकनीकी ज्ञान दिया गया। इस भ्रमण से विद्यार्थियों के ज्ञान और कौशल में वृद्धि हुई。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 22, 2025 10:20:14
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 22, 2025 10:19:54
Alwar, Rajasthan:Alwar में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार सुबह सख्त और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शहर की सड़कों पर तेज और अवैध आवाजें फैलाने वाली 7 मॉडिफाइड बुलेट बाइकों को जब्त किया है। इन बाइकों में ऐसे अवैध साइलेंसर लगे थे, जिनसे जानवरों जैसी तेज आवाजें निकल रही थीं और आमजन को भारी परेशानी हो रही थी। ट्रैफिक थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक मॉडिफाइड बुलेट बाइकों के जरिए शहर के विभिन्न इलाकों में उत्पात मचाते हैं। इससे न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, बल्कि बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को भी गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान एक बुलेट बाइक पर आगे नंबर प्लेट की जगह “PWD विभाग” लिखा हुआ पाया गया, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। पुलिस ने उस बाइक को भी जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी सरकारी विभाग का नाम लिखकर या फर्जी पहचान के साथ वाहन चलाना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कांबले और ग्रामीण सीओ शिवानी के सुपरविजन में की गई। ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ही नहीं, बल्कि आगे भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का अवैध मॉडिफिकेशन न कराएं और यातायात नियमों का पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Dec 22, 2025 10:19:39
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से ख्वाजा साहब के 814वें उर्स में चादर पेश करने का आधिकारिक कार्यक्रम तय。 रक्षा मंत्रालय के विशेष कार्य अधिकारी प्रभात कुमार त्रिपाठी ने पत्र जारी किया。 चादर श्री मुनव्वर खान, पूर्व उपाध्यक्ष, दरगाह कमेटी ख्वाजा साहब द्वारा पेश की जाएगी。 प्रतिनिधि मंडल 23 दिसंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे जयपुर (त्रिपोलिया बाजार) से रवाना होगा。 दोपहर 01:30 बजे अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचेगा प्रतिनिधि मंडल。 वापसी में मंडल 03:00 बजे अजमेर सर्किट हाउस से रवाना होकर 05:00 बजे जयपुर पहुंचेगा。 कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश, संपर्क नंबर भी जारी।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 22, 2025 10:19:30
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- कांकाणी में अवैध खनन! एक दर्जन खनन पट्टों में रायोलाइट ka khaiन दिखावे की पैनल्टी, वसूली जीरो खान विभाग ने 2 खनन पट्टों पर लगाया जुर्माना लेकिन खान मालिकों से नहीं हुई कोई वसूली खान मालिकों को कोर्ट से स्थगन का दिया मौका पिछले करीब 39 साल से चल रहा खनन ओरण भूमि होने के बावजूद खनन जारी किसकी मिलीभगत से चल रहा अवैध खनन का खेल? एंकर जोधपुर की लूणी तहसील के ग्राम कांकाणी में पिछले 39 सालों से वैध खनन पट्टों में अवैध खनन का खेल चल रहा है। यहां गैर मुमकिन मगरा भूमि और ओरण भूमि में खनन पट्टे जारी कर दिए गए। वहीं खान मालिकों ने पट्टों की जमीन से बाहर जाकर भी अवैध खनन कर लिया है। सब कुछ देखते हुए भी खान विभाग के अधिकारी खान मालिकों पर दिखावे की पैनल्टी लगा रहे हैं, जिसकी अब तक वसूली नहीं हो सकी है। क्या है पूरा मामला, देखिए, जी मीडिया की यह खास रिपोर्ट- वीओ- 1 जोधपुर का कांकाणी गांव यूं तो सलमान खान हरिण शिकार के लिए चर्चाओं में रहा है। लेकिन अब यह रायॉलाइट पत्थर के अवैध खनन के लिए चर्चाओं में है। यहां करीब 39 साल पहले खान विभाग ने गांव की गैर मुमकिन मगरा भूमि और ओरण भूमि पर खान मालिकों को खनन पट्टे जारी किए हुए हैं। कांकाणी गांव के खसरा संख्या 360 जो कि गैर मुमकिन मगरा क्षेत्र है और खसरा संख्या 587 जो कि गैर मुमकिन ओरण क्षेत्र है में स्थित हैं। खसरा संख्या 360 वर्तमान में जोधपुर विकास प्राधिकरण की जमीन है। वहीं खसरा संख्या 587, जो कि ओरण भूमि है, जहां किसी तरह की खनन गतिविधियां नहीं की जा सकती हैं। हालांकि खान विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि इनके खनन पट्टे ओरण भूमि घोषित होने से पहले ही जारी किए गए हैं, इसलिए पहले से संचालित लीज वर्तमान में भी जारी रह सकती हैं। यहां खान विभाग ने 12 लोगों/फर्मों को रायोलाइट खनन पट्टे जारी किए हुए हैं। इनमें साहू मिनरल्स, मदनराम मेघवाल, थानाराम, सुरजाराम भाटी की 2 लीज, भुवनेश्वरी, रामप्यारी, शारदा, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, भगवत कंवर, चेतनराम, मान सिंह पाल शामिल हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद फरवरी 2025 में खान विभाग की टीम ने खनन पट्टों की जांच की तो पाया कि पट्टाधारकों ने न केवल नियमों की अनदेखी की है, बल्कि आवंटित क्षेत्र से बाहर करोड़ों रुपए लागत के खनिज रायोलाइट का अवैध खनन किया है। Gfx In विभाग की जांच में खुद खुली अवैध खनन की परतें - 21 फरवरी 2025 को कांकाणी में खनन पट्टा 52/2007 की हुई जांच - AME जोधपुर और फोरमैन ने जांच में माना, हो रहा अवैध खनन - खनन पट्टे की सीमा रेखा से बाहर 2 जगह अवैध खनन पिट पाया गया - जांच में आया कि 30045 मैट्रिक टन रायोलाइट का अवैध खनन हुआ - पट्टाधारक सूरजाराम भाटी पर 1.05 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया - इसी तरह खान मालिक मदनराम मेघवाल, पट्टा संख्या 87/2002 की जांच - खान मालिक को 24 फरवरी 2025 को दिया गया कारण बताओ नोटिस - विभाग ने 2 मई 2025 को अवैध खनन पर 4.35 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया - दोनों मामले न्यायालय अतिरिक्त निदेशक (खान), जोधपुर में विचाराधीन - विभाग ने कोई राशि वसूल नहीं की, अवैध खनन पर साधी चुप्पी Gfx Out बाइट- जगदीश बिश्नोई, RTI एक्टिविस्ट वीओ- 2 कांकाणी में जिस जगह पर यह अवैध खनन हो रहा है, वह पाली हाईवे के पास स्थित है। यहां खनन कर्ताओं ने 200 फुट तक की गहराई में खनन कर दिया है। बरसात के दौरान यहां पानी भरने से कई बार गायों के गिरने से मौत हो चुकी है। 21 फरवरी 2025 को जब खान विभाग की टीम ने क्षेत्र में निरीक्षण किया था तो लगभग सभी खनन पट्टों में अनियमितताएं पाई गई थी। इस दौरान यहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी, मजदूरों के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव, रिकॉर्ड में हेराफेरी, पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन पाया गया। विभाग ने सभी खान मालिकों को नोटिस तो दिए हुए हैं, लेकिन कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई है। Gfx In खान विभाग की दिखावे की कार्रवाई - एक दर्जन पट्टों में से मात्र एक पट्टे पर कार्रवाई की, पट्टा खंडित किया - अन्य 11 मामलों में से 4 पर जुर्माना लगाया, 2 में नाममात्र की वसूली - खनन पट्टा 156/2005 पर खान विभाग ने 27 मार्च 2015 को जुर्माना लगाया - 99.76 लाख जुर्माना लगाया, लेकिन वसूली नहीं की सकी - 20 जुलाई 2018 को जोधपुर हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद कार्रवाई नहीं - खनन पट्टा 42/1993 पर खान विभाग ने 27 फरवरी 2013 को जुर्माना लगाया - अवैध खनन पर 20 लाख जुर्माना लगाया, फिर पट्टा खंडित किया गया - खनन पट्टा 16/1986 पर 29 फरवरी 2016 को जुर्माना लगाया गया - अवैध खनन पर मात्र 1.51 लाख रुपए जुर्माना लगाया, जिसे पट्टाधारक ने जमा कराया - अन्य 7 खनन पट्टों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई Gfx Out वीओ- 3 इस पूरे मामले में अब आरटीआई एक्टिविस्ट जगदीश विश्नोई ने जोधपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है। हाईकोर्ट ने जोधपुर विकास प्राधिकरण, खान विभाग और जिला कलक्टर जोधपुर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जी मीडिया ने इस पूरे मामले में खनि अभियंता जोधपुर भगवान सिंह से पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि 2 मामलों में जुर्माना लगाया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में जुर्माना राशि वसूल नहीं की जा सकी है। रोचक यह है कि खान विभाग अभी भी इन खनन पट्टों को निरस्त करने की कार्रवाई करने में आगे कदम नहीं बढ़ा रहा है। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top