Back
Ajmer Dargah to cook langar on natural gas, pollution-free lunger project revealed
MKMohammed Khan
Oct 07, 2025 09:03:03
Ajmer, Rajasthan
अजमेर ... रियासत राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि की बारगाह में वाक्य शाही मुग़लिया दोनों बड़ी देगों में पकने वाला लंगर अब लकड़ियों की बजाय गैस के सिस्टम से पकेगा। इससे दरगाह आहते में धुँआई आलूदगी नहीं फैलेगी। ईंधन में लकड़यों का इस्तेमाल नहीं होने से दरख़्तों की हिफाज़त का पैग़ाम भी मिलेगा। दरगाह कमेटी के कंपनी से बात करने के बाद लाइन बिछाने के लिए ड्राइंग तैयार हो चुकी है। अब जिला इंतजामिया की हिदायत में ताल्लुका डिपार्टमेंट से कोर्डिनेशन मीटिंग भी बुलाईं जानी है।
दरगाह में बुलंद दरवाज़ा के नज़दीक वाक्य मुग़लिया दोनों तारीख़ी देगों के अलावा लंगरखाना में भी लंगर पकाया जाता है। लंगरखाना में पकने वाले लंगर दोनों वक़्त दरगाह कमेटी के ज़रिए पकवाया जाता है। कमेटी ज़राए के मुताबिक एक टाइम में लंगर पकाने के लिए छह क्विंटल लकड़ी का इस्तेमाल हो रहा है। छोटी देंग में पकने वाले लंगर में इससे कहीं ज़्यादा लकड़ी इस्तेमाल होती है। गैस सिस्टम का इस्तेमाल शुरू होने पर लकड़ी की खपत खत्म हो जाएगी, साथ ही धुएं से भी निजात मिलेगी। गौरतलब है कि मरकज़ी अक्लियती मामलात अमूर वाज़ारत के सैकेट्री की सदारत में 23 जुलाई को दिल्ली में हुईं मीटिंग में इस मुद्दे पर तफसीली चर्चा से दरगाह को पॉल्यूशन फ्री करने और जायरीन को सहूलियत देने के ताल्लुक से दरगाह नाजिम को इस मामले में कार्यवाई का हुक्म दिया गया था। इसकी ताआमिल करते हुए कार्यवाई शुरू कर दी गईं है।
इधर, दरगाह नाज़िम बिलाल खान की तरफ से जिला कलेक्टर लोकब्ंधु को एक लेटर भेजा गया है इसम जानकारी दी गईं है कि दरगाह में देग और लंगर पकाने के ईंधन के लिए गैस कनेक्शन के तालुक से दीगर महकमा की कोर्डिनेशन मीटिंग होनी है। यह भी बताया गया कि मरकज़ी वाज़ारत के सैकेट्री ने दरगाह में पकाए जाने वाले लंगर और देग के खाने में इस्तेमाल होने वाले ईंधन में लकड़ी के जगह पर कुदरती गैस का प्लांट लगाने का हुक्म भी जारी किया है।
इस मामले में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के मेनिजिंग डायरेक्टर को लेटर भेज़ कर दरगाह में कुदरती गैस कनेक्शन के लिए मुतालबा भी किया जा चुका है। आईजीएल की एक टीम के ज़रिए दरगाह में मौज़ुज़ा मक़ामात का जायज़ा और सर्वे भी कर लिया गया है। कंपनी ने एक तजवीज़ नाजिम दफ़्तर को दे दी है। इलाक़ा में तजवीज़ करदा पाइप लाइन मार्ग का ड्राइंग भी तैयार कर लिया गया है। अब पाइप लाइन के लिए ताल्लुका महकम से रज़ामंदी और राबताकारी की ज़रुरत है। इसे देखते हुए ही म्युनिसिपल काउंसिल, پيड़ब्लडी और पुलिस डिपार्टमेंट समेत दीगर अफसरान की मीटिंग बुलाईं जानी है।
वही दूसरी जानिब दरगाह के ख़ुद्दामें ख्वाजा इस गेस सिस्टम प्लांट को लेकर अपनी मुख़्तलिफ़ राय रखते है। ख़ुद्दामें ख्वाजा के कहना है कि दरगाह की शाही देगो में पकने वाला लंगर जायरीन की अक़ीदत और मौरूसी अमले के हक हूक़ू से भी जुड़ा है। इस गेस प्लांट लगाए जाने से ताल्लुाक लोगो के हक़ की खिलाफवर्जी होगी। दरगाह की क़दीमी रस्म और दस्तूर के मुताबिक़ लंगर पकाया जाता है,
अकबर बादशाह और जहाँगीर ने अपनी मुराद पूरी होने पर इन दोनों देगो को बतौर नज़राना पेश किया था। जिसमे वेजिटेरियन लंगर बनवाया जाता और हर मज़हब के अक़ीदत मंदो में तक़सीम किया जाता है। अकबरी देग में 120 मन मीठा चांवल बनता है जबकि जहाँगीरी देग में 60 मन वेजिटेरियन लंगर पकाया जाता है। जिसे तमाम मज़हब और जाति के अक़ीदत मंद खाते है। इसके अलावा दरगाह के लंगरखाना में दो वक़्त हर रोज़ वेजिटेरियन लंगर भी तक़सीम होता है। ज़ायरीन अपनी मुराद पूरी होने पर इन देगो में अपनी हैसियत के मुताबिक़ लंगर पकवाते है और खास ओ आम लोगो मे तक़सीम करते है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPramod Sharma
FollowOct 07, 2025 10:55:320
Report
KAKapil Agarwal
FollowOct 07, 2025 10:55:200
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowOct 07, 2025 10:55:110
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowOct 07, 2025 10:55:000
Report
AMArkodeepto Mukherjee
FollowOct 07, 2025 10:54:510
Report
HPHital Parekh
FollowOct 07, 2025 10:54:420
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowOct 07, 2025 10:54:340
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowOct 07, 2025 10:54:190
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowOct 07, 2025 10:53:300
Report
AAAbhishek Aadha
FollowOct 07, 2025 10:53:210
Report
GBGovindram Bareth
FollowOct 07, 2025 10:53:080
Report
RNRajesh Nilshad
FollowOct 07, 2025 10:52:400
Report
MMMohd Mubashshir
FollowOct 07, 2025 10:52:300
Report
SGSagar Gaikwad
FollowOct 07, 2025 10:52:170
Report
MMManoj Mondal
FollowOct 07, 2025 10:52:050
Report