Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rupnagar140118

नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Oct 08, 2024 07:35:05
Anandpur Sahib, Punjab

नगर पंचायत श्री कीरतपुर साहिब के सफाई कर्मचारियों ने आज नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट पर अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने पंजाब सरकार से अपनी गुहार लगाते हुए सरकार के वादों को पूरा करने की अपील की। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के प्रति अपने असंतोष को व्यक्त करते हुए वादों का घड़ा फोड़ने की बात कही।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BDBabulal Dhayal
Dec 02, 2025 12:48:42
Jaipur, Rajasthan:सीएम की बाइट इस फाइल के साथ है दिल्ली की मुलाकातों के शॉटस भी इस फाइल के साथ अटैच है एंकर भजनलाल कैबिनेट की बैठक कल दोपहर बाद सीएमओ में होगी प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार एवं फेरबदल की चर्चाओं के बीच कल की कैबिनेट मीटिंग महत्वपूणर्ण मानी जा रही है,,,,हालांकि जानकार फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल की संभावनाओं से इंकार भी कर रहे हैँ वीओ पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात फिर अमित शाह से मंत्रणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दिल्ली में मुलाकातों से सूबे की सियासत में दिनभर हलचल दिखााई दी मुलाकातों की टाइमिंग को लेकर सियासी गलियाों में अटकलें लगती रही,,,हर कोई यही जानना चाह रहा था कि क्या कल की कैबिनेट बैठक में कुछ बड़ा होने जा रहा है,,,,भजनलाल सरकार के,मंत्रियों में सीएम के दिल्ली दौरे और उनकी मुलाकातों को लेकर उत्सुकता तो थी,,,,,पर मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल की कहीं भी उन्हें संभावना नहीं दिख रही थी इन कयासों से दूर दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा अपनी सरकार के विकसित राजस्थान के संकल्प को दोहरा रहे थे भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बाइट जवाहर सिंह बेढम गृह राज्य मंत्री वीओ एक तरफ प्रवासी राजस्थानी दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियां तो दूसरी ओर राज्य सरकार के कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ पीएम मोदी से लेकर अमित शाह के इन कार्यक्रमों में आने तक की संभावना के बीच मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल की कितनी संभावना है,,इसे लेकर जितने मुंह उतनी बाते हैं इस बीच भजनलाल सरकार के मंत्रियों का बीजेपी कार्यालय में जनता दरबार जारी है लगातार दूसरे दिन मंगलवार को जनसुनवाई का दौर जारी रहा सरकार ने तेबीस दिसंबर तक का मंत्रियों की जनसुनवाई का शेडयूल जारी कर दिया है जानकार इसके अलग अलग मायने निकाल रहे हैं कि तेबीस तारीख तक जब मंत्रियों की जननसुनवाई का शेडयूल ही जारी हो गया है तो फिर मंत्रिमंडल का विस्तार फेरबदल इससे पहले कैसे संभव है कौनसा मंत्री कब करेगा जनसुनवाई 3 दिसंबर गजेंद्र सिंह खींवसर मंजू बाघमार 8 दिसंबर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और झाबर सिंह खर्रा 9 दिसंबर किरोड़ीलाल मीणा हीरालाल नागर 10 दिसंबर कन्हैयालाल चौधरी के के बिश्नोई 15 दिसंबर मदन दिलावर और गौतम दक 16 दिसंबर जोगाराम पटेल और संजय शर्मा 17 दिसंबर सुरेश रावत एवं जवाहर सिंह बेढम 22 दिसंबर अविनाश गहलोत और विजय सिंह चौधरी 23 दिसंबर सुमित गोदारा एवं हेमन्त मीणा बीजेपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी से जब ये सवाल किया गया तो उनका जवाब था,,, ये सब आलाकमान और मुख्यमंत्री तय करते हैं बाइट बाबूलाल खराड़ी जनजाति विकास मंत्री वीओ बहरहाल,,कुछ हो या न हो,,,पर निगाहें बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक पर जरूर रहेगी,,,,विधायकों से लेकर मंत्रियों तक और उनके शुभचिंतकों से लेकर समर्थकों तक में ये जानने की जिज्ञासा जरूर है कि क्या कैबिनेट की बैठक में भजनलाल सरकार के मंत्री दूसरी वर्षगांठ की तैयारियों और जनता को दी जाने वाली सौगातों के साथ प्रवासी राजस्थानी दिवस के आयोजन पर ही चर्चा करेंगे या फिर कुछ वो होगा,जिसको जानने के लिए पूरे सूबे की जनता उत्साहित है
0
comment0
Report
Dec 02, 2025 12:48:31
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:रेल स्प्रिंग कारखाना, सिथौली सन 1989 में निर्मित देश का एकमात्र स्प्रिंग कारखाना है, जिसमे अत्याधुनिक तकनीक से रेलवे में उपयोगी सभी स्प्रिंगो का निर्माण होता है। सभी कर्मचारियों के अथक प्रयास एवं मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री शिवाजी कदम के मार्ग-दर्शन से रेल स्प्रिंग कारखाना निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहते हुए भारतीय रेल के लिए एक मिसाल कायम कर रहा है। माह नवम्बर 2025 में वर्तमान वित्त वर्ष का सर्वाधिक 11564 स्प्रिंगों वितरण किया गया। वित्त वर्ष 2024 - 25 में रेल स्प्रिंग कारखाने में 45267 स्प्रिंगों का डिस्पेच हुआ था वही वर्ष 2025-26 के लिए कारखाने से 66007 स्प्रिंगों का वितरण किया गया है, जो पिछले वर्ष से 46% अधिक है।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 02, 2025 12:48:21
Saiki, Bihar:सरिया क्षेत्र में नहीं थम रहा हादसों का दौर, बरपाली में फिर हुई दुर्घटना, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर की कर दी धुनाई.. सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले के सरिया तहसील अंतर्गत सड़क हादसों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आज सुबह फिर से बरपाली में एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची। जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक ने स्टॉपर को तोड़ते हुए ग्रामीण के साइकिल को चकनाचूर कर दिया। हादसे में ग्रामीण ने कूदकर जान बचाई वही गुस्साए अन्य ग्रामीणों में ट्रक ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार बरपाली का एक ग्रामीण तालाब के पास अपनी साइकल खड़ा कर ब्रश कर रहा था। उसी दौरान बरमकेला की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक OD15 B8328 का ड्राइवर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले तो पुलिस द्वारा सड़क पर लगाए स्टॉपर को ठोकर मारा फिर अनियंत्रित ट्रक को ग्रामीण की ओर मोड़ दिया। हादसे में ग्रामीण ने कूदकर अपनी जान बचाई मगर ट्रक की चपेट में आने से उसकी सायकल चकनाचूर हो गई। घटना बरपाली के दोनों बस्ती के बीच में संचालित डेयरी और तालाब के पास की है। वहीं इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक के ड्राइवर और उसके सहयोगी को पकड़ लिया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पहले तो दोनों की जमके लात-घुसो से खातिरदारी की और फिर बाद में वाहन के शीशे को भी तोड़ दिया। वहीं प्राप्त सूचना पर सरिया थाना की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर हुए दोनों आरोपियों को भी थाना लाया।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 02, 2025 12:48:08
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई आवेदनों का तत्काल समाधान कराया। इसके अलावा समनापुर से अपनी फरियाद लेकर आई दिव्यांग महिला पूनम यादव जब कलेक्टर के पास पहुंचीं, तो कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने अत्यंत संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल राहत प्रदान की। पूनम ने कलेक्टर को बताया कि वह पैरों से चलने-फिरने में असमर्थ हैं और कुछ महीने पूर्व पति के निधन के बाद परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। महिला की हालत देख कर कलेक्टर ने मौके पर ही ट्रायसाइकिल उपलब्ध करा दी इसके अलावा कलेक्टर ने महिला को तुरंत अस्पताल भेजकर उसका दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनवाया, ताकि आवेदिका को शासन की सभी लाभकारी योजनाओं का रास्ता सुगम हो सके। कलेक्टर ने महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश जारी किए। इस त्वरित सहायता प्राप्त होने पर आवेदिका ने जिला प्रशासन एवं कलेक्टर श्रीमति भदौरिया के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने जनसुनवाई के अंत में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ।
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Dec 02, 2025 12:47:53
Mau, Uttar Pradesh:मऊ ब्रेकिंग अखिलेश यादव सपा विधायक स्व: सुधाकर सिंह तेरही में पहुंचे कहा कि अगर खासी है देसी दवा है तो गुण, सोंठ, या अदरक उसका प्रयोग कीजियेगा, कफ सिरप से बचना क्योकि कुछ लोग मुनाफा कमा रहे है,अभी स्क्रीम चल रही है वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया मीडिया से बात करते हुए मंत्री जयवीर सिंह के बयान पर कहा कि कुछ लोग जवानी में बूढ़े दिखते और कुछ लोग बुढ़ापे में जवान दिखते है संजय निषाद के द्वारा दिया गया बयान बलिया के लोग अंग्रेजो के दलाल है, कहा कि ये जानबूझ कर नही बोलवाया गया है बल्कि मुख्यमंत्री के द्वारा बोलवाया गया है उनसे बोलवाय गया है कि इन बातों ने उलझिए क्योकि इन्हें कफ सिरप का जवाब नही देना है ये लोग फस गए है,कभी गांजा में फंस जाते है,कोई जिला नही बचा जहां गांजा नही पकड़ा जाता है,कभी 5 kg कभी 10 kg पकड़ा जा रहा अब गांजा कम पड़ रहा है अब कफ सिरप चल रहा है,सुनने में आ रहा है खासी से ज़्यादा नशे में इस्तेमाल हो रहा है,कफ सिरप को बिकवाने वाले कौन लोग जिम्मेदार है सरकार किमजांग के रास्ते पर तो नही चल रही है आधार कार्ड पर कहा कि आधार कार्ड का आधार खत्म हो गया है घोसी इलाके में पहुंचे अखिलेश यादव
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Dec 02, 2025 12:47:37
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में दिनदहाड़े चोरी की वारदात तहसील परिसर में खड़ी कार से चोरी कार का शीशा तोड़कर 3 लाख 16 हजार रुपये चोरी बैनामे के सिलसिले में आए थे पीड़ित सुरक्षा व्यवस्था पर उड़े सवाल हाथरस में दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है... तहसील सदर परिसर में खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर बदमाश उसमें से 3 लाख 16 हजार रुपये चुरा ले गए... घटना तब हुई जब परिसर में कुछ अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी थीं और पुलिसकर्मी भी तैनात थे... सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव धनौली निवासी जगदीश प्रसाद तहसील सदर में एक बैनामे के सिलसिले में कार से पहुंचे थे... जगदीश प्रसाद रजिस्ट्री कार्यालय में चले गए थे.. जब वो अपनी गाड़ी पर लौटे, तो उन्होंने देखा कि कार का अगला शीशा टूटा हुआ था और रुपयों से भरा बैग गायब था... बैग में 3 लाख 16 हजार रुपये रखे थे... फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है... बाइट- जगदीश प्रसाद, पीड़ित
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 02, 2025 12:47:22
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर कलेक्ट्रेट के बाहर गौचर बचाओ आंदोलन को लेकर संत समाज ने किया यज्ञ। सरकार की सद्बुद्धि और गौचर संरक्षण की मांग को लेकर दी आहुतियां। कार्यक्रम में संत सरजूदास सहित बी.डी. कल्ला और कई नेता रहे शामिल। बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के सामने आज सुबह से ही धार्मिक माहौल देखने को मिला जहां गौचर भूमि की रक्षा को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच संत समाज ने यज्ञ का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में संत महात्मा और सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे यज्ञ का नेतृत्व संत सरजूदास महाराज ने किया और गौचर भूमि को अतिक्रमण से बचाने, सरकार को जागरूक करने और गायों के संरक्षण को लेकर संदेश दिया यज्ञ के दौरान अलग अलग जगह से आए साधु संतों ने हवन में आहुतियां दी और प्रदेश में गौचर भूमि सुरक्षित रखने के लिए सरकार को प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान राजनीति जगत का भी जमावड़ा देखने को मिला पूर्व मंत्री बी.डी. कल्ला, जिलाध्यक्ष मदनलाल मेघवाल, यशपाल गहलोत, योगेश गहलोत, पुजारी बाबा, राजेंद्र किराडू और सन्तोषा नंद महाराज सहित कई लोग उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 02, 2025 12:46:51
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना टाइगर रिजर्व में 9 जिप्सी संचालकों और गाइड पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई एक पुराने वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आया टाइगर रिजर्व प्रबंधन पन्ना टाइगर रिजर्व के उप क्षेत्र संचालक मोहित सूद ने बताया कि वायरल वीडियो में जिस तरीके से बाघों का दर्शन कराया जा रहा था और बाघ जंगली रास्ते में एक ओर से दूसरी ओर जा रहे थे। ऐसी स्थिति में बहुत नजदीकी होने के कारण असहज होने पर बाघ और पर्यटक के बीच संघर्ष की स्थिति बन सकती थी। इसलिए इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए 09 जिप्सी संचालकों और गाइडों को एक महीने के लिए पार्क में प्रवेश से प्रतिबंधित किया गया है और ₹2000 का जुर्माना भी लगाया गया है ।
0
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Dec 02, 2025 12:46:31
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल के नाला कॉलोनी पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार का कहना है कि उनको ऐसा लग रहा है कि यहां कुआँ हो सकता है लेकिन वो इस बारे में अभी लिखित में कुछ नहीं कह सकते. उन्होंने कहा कि वो जिलाधिकारी संभल को इस बारे में बताएंगे उसके बाद जिलाधिकारी का जैसा निर्देश होगा उस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने लेखपाल राहुल धारीवाल का नंबर दिया उनसे बात हुई. राहुल धारीवाल ने बताया कि इस इलाक़े में कोई कुआँ दर्ज नहीं है यह आबादी क्षेत्र है और वो TV पर आकर कोई ऐसी बात नहीं करेंगे. जो पौराणिक कूप संभल इलाक़े के थे वो पहले ही ढूंढ़े जा चुके हैं उनके से इस इलाक़े का कोई लेना देना नहीं है. इस बारे में हिन्दू आबादी और मुस्लिम आबादी दोनों से ही बाइट ली जा चुकी है. दोनों ही हिंदू और मुसलमान जो क़रीब तीस साल से नाला मोहल्ले के आस पास रह रहे हैं उनका कहना है कि कभी कोई कुआँ नहीं देखा है. मैंने वॉक थ्रू में कहा है कि अगर ये हुआ था तो इस पर मकानों कैसे बनने दिया गया इस मामले में जाँच होनी चाहिए. राहुल धARIवाल ने कहा कि जैसा कि पौराणिक कुएँ ढूंढ़े जा चुके हैं इसलिए यह क़तई नहीं बोला जा सकता कि यह पौराणिक कुआँ है.
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 02, 2025 12:46:18
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना जिला अस्पताल में तंबाकू , गुटखा खाने पर 08 लोगों पर ₹400 का फाइन। प्रभारी बोले लगातार चलेगा निरीक्षण और जुर्माना पन्ना जिला अस्पताल परिसर को तंबाकू और धूम्रपान मुक्त रखने के लिए स्वास्थ्य अमले ने आज से कार्रवाई की है। अस्पताल के अंदर बने विविध वार्डो जैसे, ट्रामा वार्ड, मेल-फीमेल सर्जिकल, प्रसव वार्ड आदि में भर्ती मरीजी के परिजनो जो गुटखा, तंबाखू, बीड़ी और सिगरेट का सेवन करते पाए गए 8 लोगों पर प्रति व्यक्ति ₹50 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिससे कुल ₹400 की राशि वसूल की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे टीम प्रभारी डॉक्टर हरमन चौरहा ने बताया कि परिसर में गंदगी फैलाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अस्पताल स्टाफ के ही कुछ कर्मचारियों को भी इस मामले में पकड़ा गया था, जिन्हें पहली बार पकड़े जाने पर सख्त समझाइश देकर छोड़ दिया गया है। उनका कहना है कि अस्पताल मरीजों के इलाज और स्वास्थ्य लाभ की जगह है, इसे धूम्रपान और तंबाकू मुक्त रखना सभी की जिम्मेदारी है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 02, 2025 12:45:50
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में महादेव की अनोखी अदालत लगाई गई ग्वालियर के गिरगांव में मजिस्ट्रेट महादेव की कचहरी लगी जिसमें बाकायदा पंच बुलाए गए। दंड के स्वरूप में ₹50000 का जुर्माना भी लिखा गया और यह भी लिखा गया कि या तो 50000 का नुकसान हो या फिर किसी की जनहानि हो। मंदिर के प्रांगण में यह कचहरी बैठी उसके बाद दोनों पक्ष भगवान मजिस्ट्रेट महादेव के समक्ष पहुंचे और पंचों के सामने कसम खाई। दरअसल ग्वालियर में मोहनपुर गांव से बीते 1 नवंबर को 4 साल का मासूम रितेश पाल का अपहरण हो गया पुलिस ने लाख प्रयास किया लेकिन एक महीने बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा दूसरी तरफ, पूछताछ में पुलिस को सन्देह है कि मासूम बच्चे के गायब होने के पीछे उसकी मां या फिर पिता का हाथ है, पुलिस ने कई बार दोनों पक्षों से सख्ती से भी पूछताछ कर ली। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ इसके बाद आज मजिस्ट्रेट महादेव की अदालत में गायब बच्चे की मां सपना और उसके परिवार के लोग इसके अलावा बच्चे के पिता दलवीर और उसके परिवार के लोगों को बुलाया गया। इस दौरान बच्चे की मां सपना उसके भाई और पति दलवीर से धर्म उठाया गया लिखवाया गया कि 5 दिन के भीतर 50 हजार या उससे अधिक का नुकसान होने पर बच्चे की गुमशुदगी के पीछे उसी का हाथ माना जाएगा जिसका नुकसान होगा। बच्चे की मां ने भी कसम खाई और बच्चे के पिता और दादा ने भी कसम खाई। सबके सामने यह कहा कि अगर उन्होंने बच्चा गायब किया हो तो उनका नुकसान हो और उनकी मृत्यु भी हो जाए। वीओ- दरअसल ... महादेव के सामने सौगंध खाने आई बच्चे की मां सपना का कहना है कि उनके बच्चे को 1 महीने से अधिक समय गायब हुए हो गया लेकिन अभी तक पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई। इसलिए मजबूरन गिरगांव के मजिस्ट्रेट महादेव के सामने सौगंध खाने आए हैं सपना को अपने पति और उसके ससुराल वालों पर बच्चे के अपहरण करने का संदेह है। सपना का कहना है कि पुलिस अभी तक उनका बच्चा नहीं ढूंढ पाई अगर यह बच्चा किसी अमीर आदमी का होता तो पुलिस तत्काल ढूंढ कर ला देती लेकिन मैं गरीब व्यक्ति हूं इसलिए पुलिस बच्चेको ढूंढ नहीं पा रही है। वहीं दूसरी ओर बच्चों के पिता दलवीर का कहना है कि उन्होंने भगवान की सौगंध खाई है, और यह कहां है कि अगर उन्होंने मासूम बच्चे को नुकसान पहुंचा हो तो उनका बड़ा नुकसान हो उनकी मृत्यु भी हो जाए। बाइट- सपना मासूम की मां बाइट- दलवीर मासूम बच्चे का पिता बाइट- दीपक सिंह, महादेव मंदिर ट्रस्टिंग वीओ- कुल मिलाकर ग्वालियर का गिरगांव स्थित मजिस्ट्रेट महादेव मंदिर अपनी न्याय प्रणाली के लिए प्रसिद्ध है यहां भगवान की अदालत में कोई भी व्यक्ति अगर अपना अपराध छुपाता है या फिर झूठ बोलता है तो भगवान महादेव उसे दंड देते हैं अब देखना होगा की मासूम बच्चे की गुमशुदगी के मामले में, बच्चों की मां उसके मामा और बच्चे के पिता उसके दादा आदि ने पंचों के सामने भगवान महादेव की सौगंध खाई है। भगवान से 5 दिन का समय लिया गया है 5 दिन के भीतर भगवान अपना फैसला सुनाएंगे यानी अपराध करने वाले को दंड देंगे.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 02, 2025 12:35:45
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की चौमूं में बड़ी कार्रवाई सामोद इलाके के हाथनोदा गांव में चला बुलडोजर करीब 5 बीघा में बसाई गई अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त ग्रेवल सड़के, वॉल बाउंड्री को JCB की मदद से किया ध्वस्त बिना भू रूपांतरण के अवैध रूप से बसाई गई थी कॉलोनी जेडीए के डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देश पर हुई कार्रवाई जॉन 16 का प्रवर्तन दस्ता मौके पर रहा मौजूद एंकर- राजधानी जयपुर के चौमूं इलाके में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया....JDA ने जॉन 16 और 17 में अलग-अलग जगह दो करवाई की है... पहली कार्रवाई जॉन 17 मोटू का बास में हुई जहां अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी को ध्वस्त किया गया वहीं दूसरी कार्रवाई सामोद के हाथनोदा में हुई ....जहां करीब 5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की गई दोनों कॉलोनियो पर बुलडोजर चलाकर ग्रेवल सड़को, वॉल बाउंड्री ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। भू माफिया कृषि भूमि पर बिना भू रूपांतरण के ही अवैध रूप से कॉलोनी काट रहे हैं। और जेडीए दस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है।
69
comment0
Report
Advertisement
Back to top