Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rupnagar140118

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में धूमधाम से आयोजन

Nov 16, 2024 02:08:26
Anandpur Sahib, Punjab

सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजाया गया। सुबह से ही संगत माथा टेकने के लिए पहुंच रही है। आज सुबह अखंड पाठ के भोग के बाद धार्मिक आयोजन किए गए। इसके बाद खालसा स्कूल श्री आनंदपुर साहिब से तख्त श्री केसगढ़ साहिब तक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया, जो देर शाम तख्त श्री केसगढ़ साहिब में समाप्त हुआ। इस आयोजन ने श्रद्धा और उल्लास का माहौल बना दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 18, 2025 01:55:51
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Dec 18, 2025 01:48:19
Bhind, Madhya Pradesh:पब्लिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में गेहूं की बोरियों का वजन बढ़ाने के लिए वेयरहाउस प्रबंधक के निर्देश पर मजदूरों द्वारा पानी का स्प्रे किया जा रहा था। गोहद गल्ला मंडी स्थित शासकीय वेयरहाउस में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को पानी से भरे ड्रम और स्प्रे मशीन जप्त कीं। प्राथमिक जांच के दौरान कई बोरियों पर स्प्रे होते दिखे और संचालक संजे़स लोहिया के अनुसार डेल्टा मेथालथिन दवा का छिड़काव किया जा रहा था, पानी नहीं। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राम बिहारी सिंह तोमर की अगुवाई में टीम ने घटना की पंचनामा तैयार कर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा है। बयान के अनुसार विभाग को लगातार पानी से भीगे अनाज की शिकायत मिल रही थी, लेकिन वास्तविकता क्या है यह रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा। विश्लेषण के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, ताकि यह पता चले कि यह लापरवाही थी या योजनाबद्ध गड़बड़ी है।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 18, 2025 01:47:53
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने शीतलहर और ठंड के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित रेन बसेरों और अलाव की व्यवस्थाओं का बुधवार देर रात जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उरई रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल परिसर और जनपद के प्रमुख चौराहों पर पहुंचकर ठंड से बचाव के इंतजामों की स्थिति देखी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेन बसेरों में साफ-सफाई, रोशनी, गर्म पानी और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि जरूरतमंदों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देशों के अनुरूप जरूरतमंद, बेसहारा और राहगीरों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को खुले में रात गुजारने के लिए मजबूर न होना पड़े, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। साथ ही अलाव की नियमित व्यवस्था बनाए रखने और निरंतर निगरानी के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी जालौन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सदर तहसीलदार उरई एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Dec 18, 2025 01:47:36
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव - मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर सीमेंटेड स्लीपर मिलने से हड़कंप मचा. कानपुर–लखनऊ रेल रूट पर ट्रैक पर स्लीपर रखे होने की सूचना कंट्रोल को दी गई. नई दिल्ली से लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस को एहतियातन गंगाघाट स्टेशन पर रोका गया. तेजस एक्सप्रेस बीती रात करीब 8:52 बजे गंगाघाट स्टेशन पहुंची थी. सिग्नल न मिलने के कारण ट्रेन को लूप लाइन पर खड़ा किया गया. करीब 27 मिनट तक तेजस एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन रुकने से यात्रियों में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया. सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी मगरवारा पहुंचे. ट्रैक से सीमेंटेड स्लीपर हटाकर डाउन लाइन को क्लियर कराया गया. आरपीएफ को गिट्टी उतारने के काम के दौरान स्लीपर ट्रैक पर आने की आशंका. उन्नाव के मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास का मामला.
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Dec 18, 2025 01:47:23
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलन्दशहर: जाली करेंसी छापने वाला 10 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार। थाने ककोड़ पुलिस की कार्रवाई, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग। पीछा करने पर बदमाश की बाइक फिसली, खुद को घिरता देख की फायरिंग। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल होकर मौके पर दबोचा गया। गिरफ्तारी बदमाश की पहचान सुनील कुमार उर्फ लेफ्टी के रूप में हुई। एसएसपी द्वारा घोषित था 10 हजार रुपये का इनाम, लंबे समय से वांछित था आरोपी। मौके से चोरी की स्प्लेंडर बाइक, तमंचा और कारतूस पुलिस ने किए बरामद। जाली नोट छापकर बाजार में चलाने के मामले में पहले से दर्ज हैं गंभीर मुकदमे。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 18, 2025 01:47:09
Sagar, Madhya Pradesh:चोरी छिपे नहीं बल्कि मसाला चक्की में चल रहा था मिलावट का खेल, खाद्य विभाग ने की कार्यवाही. अब तक अपने मिलावट का खेल चोरी छिपे होते देखा और सुना होगा जब मिलावट खोर लोगों की नजरों से बच कर खाद्य सामग्री में मिलावट करते हैं लेकिन सागर जिले के देवरी में मिलावट खोरों को किसी का कोई डर नहीं और मसालों में मिलावट उसी जगह पर कर देते हैं जहां मसालों की पिसाई होती है. बीती रात खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ऐसे ही एक मसाला चक्की में मिलावट का खेल उजागर किया है और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. ये सब सीएम हेल्प लाइन में एक जागरूक नागरिक की शिकायत के बाद हुआ है. दरअसल देवरी के एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते हुए बताया कि देवरी शहर के कौशल किशोर वार्ड में संचालित इदरीश खान की मसाला चक्की में पीसे जाने वाले मसालों में बड़े पैमाने पर मिलावट होती है, इस मिलावट में घटिया किस्म के मसालों में रंग मिलाया जाता है जिससे मसालों की चमक बढ़ जाती है और इस रंग और पालिश की वजह से धनिया मिर्ची मैथी सहित दूसरे मसालों की क्वालिटी खरे मसालों जैसी हो जाती है. इस शिकायत के बाद खाद्य विभाग एक्टिव हुआ और जिस मसाला चक्की की शिकायत की गई थी वहां देर शाम छापा मारा गया और इस छापे ने हड़कंप मचा दिया. चक्की में बड़े पैमाने पर रंग और पालिश के पैकेट्स मिले जिन्हें मसालों में मिलाया जाना था. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब पूछताछ की तो असल में इस काम में चक्की वाला इदरीश सिर्फ सहयोगी था जो कि मसालों की पिसाई के बाद अपनी चक्की में इन मसालों में रंग मिलाने देता था जिसके बदले उसे मसालों की पिसाई की कीमत के साथ कुछ पैसे एक्स्ट्रा मिल जाते थे और जरा से मुनाफे के लिए चक्की संचालक लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ में सहयोगी बन रहा था. इस जानलेवा काम को अंजाम देने वाला इलाके का बड़ा मसाला व्यापारी महेश ठाकुर है जो हर दिन बड़े पैमाने पर यहां चक्की से पिसाई कराया करता है और फिर मसालों में रंग मिलाने का काम कराया करता है और ये मिलावट का खेल महीनों से यहां चल रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय के मुताबिक शिकायत के निराकरण के लिए चक्की पर छापा मारा गया था और शिकायत सही पाई गई, जिस व्यापारी का ये मसाला और रंग है उसे भी बुलाया गया लेकिन वो मौके पर नहीं आए । फिलहाल मसालों और रंग के पैकेट्स को जब्त किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 18, 2025 01:46:30
Dehradun, Uttarakhand:एंकर क्रिसमस और नए साल पर मसूरी-देहरादून में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 20-21 दिसंबर से नया प्लान लागू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत भीड़ बढ़ने पर मसूरी में कुठाल गेट से शटल सेवा शुरू की जाएगी और पर्यटक वाहनों को शहर के भीतर आने से रोका जाएगा क्रिसमस, नए साल पर मसूरी और देहरादून में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। मसूरी जाने वाले पर्यटक वाहनों को शहर के भीतर नहीं आने दिया जाएगा। वहीं मसूरी में वाहनों की भीड़ होने शटल सेवा शुरू की जाएगी। मसूरी में 20 दिसंबर के वीकएंड से विंटर लाइन कार्निवाल, क्रिसमस, नए साल के जश्न के चलते भीड़ रहेगी। इसलिए मसूरी के लिए चार अलग-अलग प्लान बनाए गए हैं। मसूरी में पार्किंग फुल होने पर पर्यटकों को कुठाल गेट से शटल सेवा से मसूरी भेजा जाएगा। सामान्य स्थिति में पर्यटक वाहन जाएंगे। मसूरी की 70 प्रतिशत पार्किंग भरने पर प्लान-बी लागू होगा। जिसके तहत पर्यटकों के वाहन किंग क्रेग पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। वहां से शटल सेवा से उन्हें आगे भेजा जाएगा। किंग क्रेग पार्किंग फुल होने पर प्लान-सी के तहत गज्जी बैंड पर पार्किंग कराई जाएगी। यहां से शटल सेवा चलेगी। यदि गज्जी बैंड भी भर जाता है, तो प्लान-डी लागू होगा। मसूरी शहर के भीतर कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। देहरादून शहर में राजपुर रोड आदि इलाकों में भीड़ होने पर कैनाल रोड पर ट्रैफ्टिक डायवर्ट होगा।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 18, 2025 01:46:11
Dehradun, Uttarakhand:उत्तराखंड में जल्द ही SIR का दूसरा चरण शुरू होना जा रहा है। SIR मतदाता सूची की गहन जांच की प्रक्रिया है, जो चुनाव आयोग द्वारा कई राज्यों में चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य फर्जी, डुप्लीकेट, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना और सूची को अपडेट करना है। उत्तराखंड में यह प्रक्रिया अभी प्री-SIR चरण में है। 2003 और 2025 की वोटर लिस्ट की तुलना हो रही है, और पूर्ण SIR जल्द शुरू होने वाली है। उत्तराखंड में SIR को लेकर नई राजनैतिक बहस शुरू हो गई है। जिसमें वोटर लिस्ट से विशेष समुदाय को टारगेट करनी की बात कही जा रही है। देखिए खास रिपोर्ट। उत्तराखंड में SIR को लेकर राजनैतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे है। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने SIR पर चिंता जताई है। उनका आरोप हैं कि इस प्रक्रिया के बहाने कुछ क्षेत्रों में विशेष समुदाय, खासकर मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटाए जा सकते हैं। कांग्रेस ने कहा है कि अगर मुस्लिमों या किसी विशेष समुदाय के नाम काटे गए, तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगे। गोदियाल ने कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग से मिलकर SIR के नाम पर वोट काटने की साजिश कर रही है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। वहीं SIR को लेकर विशेष समुदाय भी सवाल खड़े कर रहा है। विशेष समुदाय कहना है। SIR से किसी को दिक्कत नहीं है। लेकिन वोटर लिस्ट के साथ जो छेड़छाड़ की जा रही है। उसका संज्ञान चुनाव आयोग के प्रदेश मुखिया पुष्कर सिंह धामी को लेना होगा। विशेष समुदाय को टारगेट करके उनका वोटर लिस्ट नाम हटाया जा रहा है। SIR का काम निष्पक्षता के साथ होना चाहिए। वहीं गोदियाल के बयान पर बीजेपी तंज कस रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर का कहना है। SIR की प्रक्रिया की नई नहीं है। कांग्रेस की सरकार के समय भी SIR हुआ था। आज कांग्रेस सत्ता में नहीं है तभी सवाल उठा रही है। कांग्रेस बांग्लादेशियों के वोट की चिंता कर रही है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले SIR का काम पूरा होना है। राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे पर विशेष समुदाय के वोट पर राजनीति कर रही है। लेकिन सवाल यही है, आज हर व्यक्ति अपने मत के अधिकार को लेकर चिंतित है। देखना होगा SIR की प्रक्रिया के बाद उत्तराखंड की जनता कितनी संतुष्ट दिखाई देती है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Dec 18, 2025 01:45:42
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 18, 2025 01:45:27
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड में जुलाई महीने में राज्य के 12 जिलों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद खाली रही ग्राम पंचायतों के लिए नवंबर महीने में उपचुनाव कराए गए बावजूद इसके राज्य की 12 ग्राम पंचायत में 35 ग्राम पंचायत ऐसी है जिनमें ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के पद खाली है। जिसकी वजह से इन ग्राम पंचायत के विकास में भी रुकावट होती है और जमीनी स्तर पर होने वाले कई काम रुक जाते हैं। हालांकि विभाग का दावा है कि जिन पंचायत में पद रिक्त रह गए हैं उनमें विकास कार्यों में कोई परेशानी नहीं आती। जुलाई और नवम्बर महीने में कराए गए थे चुनाव और उपचुनाव। राज्य में लंबे इंतजार के बाद इस साल जुलाई महीने में राज्य के 13 में से 12 जिलों में 7499 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए गए थे जिसमें 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में मतदान किया गया था हालांकि इस चुनाव प्रक्रिया के बाद भी कई पंचायत ऐसी रही जहां नामांकन रद्द होने और अन्य कारणों से ग्राम पंचायत के पद को खाली रह गए थे इसके बाद नवंबर महीने में राज्य में 300 से ज्यादा ग्राम पंचायतो के खाली पदों को भरने के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव कराया गया। इसके बाद आज भी 35 ग्राम पंचायतो में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के पद खाली हैं। इन पंचायतों में नहीं भरे जा सके पद उत्तराखंड में जुलाई 2025 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 13 में से 12 जिलों की 7499 पंचायत में कराए गए थे जिसमें हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी अन्य जिले शामिल थे जिसमें चंपावत बागेश्वर और नैनीताल को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी जिलों में 35 ग्राम पंचायत ऐसी हैं जहां ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के पद खाली है जिनमें पंचायत में पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखणीख़ाल, एकेश्वर और कलजीखाल विकासखंड के सुलमोड़ी, पालकोट और डांगी ग्राम पंचायत। अल्मोड़ा जिले में ताड़ीखेत, हवालबाग, सल्ट, भिक्यासैन, स्यालदे, लमगड़ा और द्वाराहाट विकासखंड के हरोली गनोली, खौड़ी, झीपा, मजगांव कनेड़ा, तोलबूधानी, फड़िया, बुघाण और दैरी ग्राम पंचायत। टिहरी गढ़वाल के जौनपुर जाखड़ीधार प्रतापनगर देवप्रयाग और कीर्ति नगर विकासखंड के बुराड़ी, बोष्टा, खंबाखाल, डांगी, चिलपड और कोठार ग्राम पंचायत। चमोली के नारायणबगड़, थराली और देवल विकासखंड के चलियापानी, जुनेर, नाखोली, बेडगांव, देवलग्वाड, मैन और कुलिंग ग्राम पंचायत। उत्तरकाशी के भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ विकासखंड के मुखवा पतूड़ी और दामड़ी ग्राम पंचायत। पिथौरागढ़ के डीडीहाट की खेतारकन्याल ग्राम पंचायत। रुद्रप्रयाग के अगस्त मुनि विकासखंड की धारकोट बरसुडी। उधम सिंह नगर के गदरपुर और जसपुर विकासखंड की राजपुरा बक्सौरा और अंगदपुर ग्राम पंचायत। देहरादून के चकराता विकासखंड की मैपावटा ग्राम पंचायत। क्या रहा ग्राम पंचायतों में पद रिक्त रहने का कारण राज्य की 35 ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के पद खाली रहने के पीछे कई कारण है जिसमें ग्राम पंचायत का कोरम पूर्ण न होना, ग्राम पंचायत में सदस्यों द्वारा शपथ ना लेना नामांकन पत्रों की जांच में पत्रों का स्वीकार्य होना और उसकी जगह नामांकन ना भरे जाना, नामांकन ना होना और निर्देशन प्राप्त न होना कारण है। जिम सबसे बड़ा कारण नामांकन दाखिल न होना या उसका रद्द हो जाना है जिसकी जगह दोबारा नामांकन भी प्राप्त नहीं हुआ है। राज्य में पांच जिलों उत्तरकाशी टिहरी गढ़वाल चमोली पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग की 20 ऐसी ग्राम पंचायत है जहां नामांकन भरा ही नहीं गया जिसके कारण यह पद खाली रह गए।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 18, 2025 01:30:47
Kurukshetra, Haryana:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की विधानसभा थानेसर में गंदगी का आलम देखने को मिल रहा है, जहां खुला स्थान दिखाई देता है वहीं पर कचरा पड़ा दिखता है. कुरुक्षेत्र जिले में कहीं भी कचरे का डंपिंग स्थान नहीं बनाया गया है. एक कंपनी को ठेका दिया हुआ है, वह कंपनी कहीं भी कचरा डाल देती है, उसके बाद उसे कुछ दिनों बाद लेकर जाती है, जिससे कुरुक्षेत्र के लोग परेशान हैं. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में प्रशासन की ओर से केटल फ्री की मुहिम दम तोड़ती नजर आ रही है. सेक्टर, हो कॉलोनी, सड़कें, आवारा पशु ही नजर आते हैं, इनसे कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं और उनके कारण कई मौतें भी हो चुकी हैं. आते जाते लोगों को मार देते हैं. प्रशासन की ओर से उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं है. आवारा कुत्तों की बात करें तो आवारा कुत्ते बहुत ज्यादा हो रहे हैं, ये स्कूल में जाते बच्चों को भी काट लेते हैं. अप्रैल से अभी तक लगभग 7000 लोगों को कुत्तों ने काटा है और कुत्तों को पकड़ने के लिए एक कंपनी को ठेका दिया गया है जो कि कुत्तों को पकड़कर नसबंदी कर संख्या कम की जाए, लेकिन वह भी कहीं ना कहीं दम तोड़ती नजर आ रही है. कुत्तों की संख्या 3000 प्लस विधानसभा थानेसर में प्रशासन द्वारा बताई गई है. इसे भी कुरुक्षेत्र की जनता बहुत परेशान है.
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 18, 2025 01:15:57
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से बड़ी खबर संभाग के सबसे बड़े सरकारी पीबीएम अस्पताल में एक और बड़ी लापरवाही! कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती महिला को गलत ब्लड चढ़ाने का आरोप, परिजनों ने कहा- महिला की तबीयत बिगड़ी तो चला पता आनन-फानन में ब्लड को नर्सिंग स्टाफ ने रोका, हालाँकि तब तक काफी चढ़ चुका था ब्लड, मरीज के परिजनों ने लगाया लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप और अगर जान चली जाएगी तो इसका जिम्मेवार कौन? घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता वेद व्यास पहुंचे मौके पर, प्राचार्य डॉ सुरेंद्र वर्मा से बात कर स्थिति से करवाया वही स्थानीय लोगों ने जताया रोष, प्राचार्य सुरेंद्र वर्मा पहुंचे मौके पर कहा- जांच के बाद दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 18, 2025 01:15:44
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के देवगढ़ थाना क्षेत्र के पीपली नगर ग्राम पंचायत में अज्ञात चोरों ने ऐसी कहर बरपाया कि पूरा गांव दहशत में है। एक रात में चार से ज्यादा मकानों के ताले टूटे, लाखों रुपये की आभूषण और नकदी चुरा ली गई। पीड़ित ने बताया कि चोर उनके घर से आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि ये गहने उन्होंने अपनी मेहनत की एक-एक पाई जोड़कर बनाए थे। रात के CCTV फुटेज में कैमरे में पांच बदमाश चोरी के बाद भागते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं। देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना अधिकारी ने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरोह को गिरफ्तार किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top