Back
Patiala147105blurImage

मोटे अनाज की खेती की तरफ मुड़ा दुगाल गांव का किसान

Satpal Garg
Aug 23, 2024 11:53:45
Patran, Punjab

पटियाला के पातड़ां तहसील के दुगाल गांव के 42 वर्षीय किसान हरविंदर सिंह अपनी खेती के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने एक एकड़ ज़मीन में गेहूं और धान की जगह 13 विभिन्न फसलों की खेती शुरू की है। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना से प्रशिक्षण लेकर उन्होंने तिल, मूंगी, माह, मौठ, कोधरा, मूंगफली, बाजरा, जवार, देसी मक्की, और तीन प्रकार की हल्दी (आम, अंबा और काली) के साथ बासमती (7 नंबर) की बिजाई की है। हरविंदर सिंह 40 एकड़ की खेती करते हैं और विविधता लाने के लिए यह नया प्रयोग कर रहे हैं।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|