Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

आजादी दिवस पर पुलिस ने की नाकाबंदी

Aug 15, 2024 14:54:27
Patran, Punjab
आजादी दिवस कों लेकर पातडां पुलिस ने डीएसपी पातडां दलजीत सिंह विर्क की अगवाई में संगरूर पटियाला चौक पर नाकाबंदी करके आने वाले वहीकलो की जांच की और बिना रिजशटरेशन वाले मोटरसाइकिल के चालान काटे। डीएसपी दलजीत सिंह विर्क ने कहा कि आजादी दिवस को लेकर समाज विरोधी अनसरो पर नजर रखने और लोगों की सुरक्षा को लेकर नाकाबंदी की है किसी भी व्यक्ति को कानून आपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस 24 घंटे लोगों की सुरक्षा को लेकर पुरी मुस्तैद है। ताकि लोग आजादी दिहाड़ा हर्षोल्लास से मना सकें ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAASHISH AMBADE
Dec 05, 2025 11:47:12
Chandrapur, Maharashtra:18 राज्यात अनुसूचित जाती प्रवर्गात असलेल्या परीट-धोबी समाजाचे प्रश्न सोडवण्यासाठी समाज झाला आक्रमक, विशेष मागास प्रवर्गात समावेशाची मागणी आँकर:--18 राज्यात अनुसूचित जाती प्रवर्गात असलेल्या परीट-धोबी समाजाचे प्रश्न सोडवण्यासाठी समाज आक्रमक झाला आहे. राज्यातही परीट-धोबी समाजाची अनुसूचित जाती प्रवर्गात समावेशाची मागणी पुढे रेटण्यात येत आहे. मागील अधिवेशनात जाहीर करण्यात आलेली परीट धोबी समाजासाठी महामंडळ स्थापनेची मागणी रखडली आहे. हा समाज ओबीसी प्रवर्गात सध्या समाविष्ट असला तरी प्रस्थापित दिग्गज जातींमुळे परीट-धोबी समाज आरक्षण लाभापासून वंचित आहे. 8 डिसेंबरपासून सुरू होणाऱ्या राज्य विधिमंडळ अधिवेशनात समाज बांधव विशेष मागास प्रवर्गात समावेशासाठी आंदोलन करणार असून चंद्रपुरात समाज संघटनेने बैठक आयोजित करून आंदोलनाला बळ दिले.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 05, 2025 11:46:23
Jalgaon, Maharashtra:गुलाबराव पाटील ऑन वर्षपूर्ती सरकारने जी मागच्या काळात विकास काम सुरू केली आहे बऱ्यापैकी सुरू आहेत आणि नवीन प्रकल्प हे सुद्धा दिसत आहेत सिंचनाचे पाण्याचे रस्त्यांचे कामे तसेच उद्योग व्यवसाय प्रकल्प आणण्याचा प्रयत्न सरकारने केलेला आहे सरकारने जी आश्वासन दिली होती ती वर्ष पूर्ती मध्ये बरेच आश्वासन सरकारने पूर्ण केले आहेत गुलाबराव पाटील ऑन वर्षपूर्ती ( स्वतःच्या खात्याला व सरकारला 10 पैकी दिलेले गुण) मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्याकडे पाणीपुरवठा व स्वच्छता विभागाचे खाते असून वर्षभरात केलेल्या कामाबाबत गुलाबराव पाटलांनी 10 पैकी आपल्या खात्याला 7 गुण दिले आहेत, काही ठिकाणी निधीच्या अडचणी आल्याने कामे रखडली होती मात्र मुख्यमंत्र्यांनी राज्याचा निधी उपलब्ध करून दिल्याने माझ्या अडचणी सुटल्या मात्र एकाच वेळी निधी मिळाला असता तर 10 पैकी 10 गुण मिळाले असते. तसेच वर्षभराच्या सरकारच्या कामाला गुलाबराव पाटलांनी 10 पैकी 8 गुण दिले असून वर्षभरात सरकारची कामगिरी ही चांगली असल्याचे म्हटले आहे गुलाबराव पाटील ऑन ईव्हीएम स्ट्रॉंग खाजगी सुरक्षा रक्षक पाचोरा चे शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांनी स्ट्रॉंग रूम बाहेर स्वतःचे सुरक्षारक्षक लावण्याचा निर्णय घेतला आहे मात्र प्रत्येक स्ट्रॉंग रूम बाहेर प्रत्येक पक्षाचे कार्यकर्ते आहेत. त्यामुळे प्रत्येकाचा हा वेगवेगळा निर्णय असल्याचे गुलाबराव पाटलांनी म्हटले आहे. गुलाबराव पाटील ऑन एकनाथ खडसे चंद्रकांत पाटील संघर्ष फक्त मतदान केंद्रावर जाण्याचा विषय हा मुक्ताईनगर मध्ये होता. कोणताही आमदार मतदान केंद्राची रेषा ओलांडू शकत नाही. कार्यकर्त्यांमध्ये झालेल्या वादातून चंद्रकांत पाटलांवर खडसेंकडून आरोप केला आणि त्यामुळे कार्यकर्ते भडकले असल्याचे मनात गुलाबराव पाटील यांनी मुक्ताईनगर मध्ये झालेल्या भाजप शिवसेना राड्यावर भाष्य केले आहे. निवडणुका या दोन दिवसाच्या आहेत त्याच्यामध्ये एवढे वाद होणे उचित नसल्याचा सल्लाही गुलाबराव पाटलांनी चंद्रकांत पाटील व खडसेंना दिला आहे. गुलाबराव पाटील ऑन रवींद्र चव्हाण निलेश राणे व रवींद्र चव्हाण यांच्या संघर्ष सुरू असून आज रवींद्र चव्हाण पत्रकार परिषद घेऊन मोठी माहिती सांगणार आहेत. मात्र रवींद्र चव्हाण नेमकी कोणती माहिती देणार हा त्यांचा विषय असल्याचे गुलाबराव पाटलांनी म्हटले आहे.
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Dec 05, 2025 11:45:41
Rewa, Madhya Pradesh:मऊगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। ढढनी निवासी रामबहादुर तिवारी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एसबीआई मऊगंज शाखा से 2 लाख रुपये चेक द्वारा निकालकर एक छोटे हैंडबैग में रखे थे, जिसे उन्होंने अपनी स्कूटी की डिग्गी में सुरक्षित रखा था। दोपहर करीब 3:50 बजे वे भाठी मोड़ के पास स्थित एक किराना दुकान पर झाड़ू लेने के लिए रुके। थोड़ी देर बाद वे बनवारीलाल शुक्ला के घर पहुंचे, जहां कुछ रुपये देने थे। जैसे ही उन्होंने स्कूटी की डिग्गी खोली, तो देखा कि डिग्गी का लॉक टूटा हुआ था और बैग गायब था। बैग के साथ उसमें रखा 2 लाख रुपये नकद, पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आशंका है कि चोर ने मौका पाकर डिग्गी तोड़कर रकम और दस्तावेज ले उड़ा। शिकायत के आधार पर मऊगंज पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे संभावित सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। आसपास के कैमरों की जांच कराई जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 05, 2025 11:45:29
Jaipur, Rajasthan:Jaipur जोर्जिया से डॉक्टर बनने की MBBS डिग्री, लेकिन भारत में तीन बार फेल, फिर खरीदे फर्जी सर्टिफिकेट, एसओजी ने दबोचे नकली डॉक्टर राजस्थान में कितने डॉक्टर्स फर्जी सर्टिफिकेट से बन गए डॉक्टर अब एसओजी बना रही इनकी सूची फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाला गिरोह FMGE एग्जाम कराने वाले सिस्टम के लोग तो नहीं, इसकी भी होगी जांच 16 लाख में बनवाए थे फर्जी सर्टिफिकेट राजस्थान एसओजी ने मेडिकल सेक्टर की कड़ी मेहनत वाले एग्जाम से खिलवाड़ करने वाले बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए तीन कथित डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया है। ये सभी विदेशी मेडिकल डिग्री के बाद भारत में अनिवार्य एफएमजीई (Foreign Medical Graduate Examination) में पास न होने पर फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप कर रहे थे। ADG एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है, क्योंकि फर्जी सर्टिफिकेट पर इंटर्नशिप कर रहे लोग सीधे मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे। एसओजी ने समय रहते इस गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।एसओजी को जानकारी मिली कि दौसा निवासी डॉ. पियूष कुमार त्रिवेदी ने तीन बार एफएमजीई परीक्षा में फेल होने के बावजूद गिरोह की मदद से फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया था। इसी के आधार पर उसने एनएमसी से इंटर्नशिप की अनुमति भी हासिल कर ली थी। करौली राजकीय मेडिकल कॉलेज में उसका इंटर्नशिप आवंटन भी हो चुका था। बाईट- विशाल बंसल, एडीजी एसओजी जांच में पता चला कि पियूष ने जॉर्जिया से 2022 में एमबीबीएस किया था और 2022, 2023 व 2024 में एफएमजीई परीक्षा दी, लेकिन हर बार असफल रहा। इसके बाद उसने अपने परिचित डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर से संपर्क कर पूरा फर्जीवाड़ा करवाया।देवेंद्र और उसके साथी डॉ. शुभम गुर्जर ने 16 लाख रुपये लेकर पियूष का फर्जी एफएमजीई सर्टिफिकेट व एनएमसी रजिस्ट्रेशन दिलवाया। एसओजी की पड़ताल में ही सामने आया कि डॉ. शुभम गुर्जर ने भी फर्जी एफएमजीई पास सर्टिफिकेट के आधार पर राजीव गांधी अस्पताल, अलवर में इंटर्नशिप की।डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर ने इसी गिरोह की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज, दौसा में इंटर्नशिप पूरी की। बाईट- विशाल बंसल, एडीजी एसओजी गिरोह लंबे समय से बड़े स्तर पर काली कमाई कर रहा था और कई फर्जी डॉक्टर मेडिकल सिस्टम में घुसपैठ कर चुके थे। गिरफ्तार आरोपी डॉ. पियूष कुमार त्रिवेदी, निवासी पीजी कॉलेज के पास, दौसा डॉ. शुभम गुर्जर, निवासी खेरवाल, जिला दौसा डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर, निवासी खुरी कला, जिला दौसा सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी ली जा रही है। प्रकरण में अब एसओजी फर्जी एफएमजीई सर्टिफिकेट तैयार करने वाले नेटवर्क, बिचौलियों और इसी तरीके से इंटर्नशिप कर चुके अन्य ‘फर्जी डॉक्टरों’की पहचान कर रही है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 05, 2025 11:40:32
Kota, Rajasthan:कोटा इंदिरा विहार इलाके में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने की लाइव तस्वीरे सामने आई है, तस्वीरो में देखा जा सकता की किस प्रकार बदमाश बेखौफ होकर आता है और चंद मिनट में बाइक चुराने की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाता है, पीड़ित बाइक मालिक सकतपुरा निवासी प्रकाश बावरिया ने जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, पीड़ित प्रकाश ने बताया कि वह इंदिरा विहार इलाके में एक घर के बाहर बाइक खड़ी करके पास में स्थित मंत्री हीरालाल नागर के ऑफिस में किसी काम से गया था, थोड़ी देर वापस लौटा तो बाइक गायब थी, बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई , सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है, फिलहाल जवाहरनगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहीहै
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 05, 2025 11:39:53
Farrukhabad, Uttar Pradesh:ओवर हाइट गन्ना लडे ट्रक का कहर तेज रफ्तार ओवर हाइट गन्ना लड़े ट्रक ने स्टेट हाइवे पर बाइक सवारों को मारी टक्कर ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर कई मीटर घिसटे बाइक सवार अमृतपुर तहसील के सामने फर्रुखाबाद बदायूं स्टेट हाइवे पर हुई घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों घायल को निकाला बाहर काफी प्रयास के बाबजूद एंबुलেন্স नहीं आने पर थाना अध्यक्ष सरकारी गाड़ी से घायलों को लेकर सीएचसी राजेपुर पहुंची जहाँ दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया दोनों घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में कराया गया भर्ती थाना अमृतपुर क्षेत्र के तहसील गेट के पास का मामला
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 05, 2025 11:39:32
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, कड़ी चेकिंग के बाद मिली एंट्री; विहिप के 'शौर्य यात्रा' होर्डिंग्स पर मुसलमानों ने जताई नाराज़गी मथुरा: 6 दिसंबर की संवेदनशीलता और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा लगाए गए विवादास्पद 'शौर्य यात्रा' के होर्डिंग्स के मद्देनज़र कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, शुक्रवार को शाही ईदगाह में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज हुई अदा हाई अलर्ट के बावजूद, सैकड़ों की संख्या में नमाज़ी जुमे की नमाज़ के लिए शाही ईदगाह पहुँचे थे। सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए परिसर के एंट्री गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया था। नमाजियों को सघन चेकिंग और पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) की जांच के बाद ही ईदगाह के अंदर प्रवेश दिया गया। अधिकारियों ने परिसर और उसके आसपास की हर गतिविधि पर लगातार नज़र बनाए रखी, जिसके कारण नमाज़ पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। विहिप के होर्डिंग्स पर मुसलमानों में नाराज़गी जहां नमाज़ शांति से हुई, वहीं विहिप द्वारा शहर भर में, विशेषकर शाही ईदगाह के आसपास लगाए गए 'शौर्य यात्रा' के होर्डिंग्स को लेकर मुस्लिम समुदाय में गहरी नाराज़गी देखने को मिली। इन होर्डिंग्स पर "अयोध्या हुई हमारी अब मथुरा की बारी" जैसे नारे लिखे हुए हैं, जिसने सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने का काम किया है। नमाज़ अदा करने के बाद कई मुस्लिम नमाज़ियों ने इस पर अपनी आपत्ति व्यक्त की। उनका कहना था कि इस तरह के भड़काऊ होर्डिंग्स शहर के शांत माहौल को बिगाड़ने का प्रयास है और प्रशासन को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए。 6 और 7 दिसंबर को हाई अलर्ट जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बावजूद, प्रशासन ने 6 दिसंबर (बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी) और 7 दिसंबर (विहिप की प्रस्तावित शौर्य यात्रा) को देखते हुए पूरे मथुरा शहर में हाई अलर्ट जारी रखा है। संवेदनशील चौराहों और स्थानों पर पुलिस की गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके और शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे。
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 05, 2025 11:38:55
Chaka, :देश के दूसरे एयरपोर्ट्स की तरह श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी इंडिगो फ्लाइट्स से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों को लंबी देरी, फ्लाइट कैंसिल होने और आज श्रीनगर एयरपोर्ट के अंदर भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। यह दिक्कतें मुख्य रूप से इंडिगो में देशव्यापी ऑपरेशनल संकट के कारण हैं, जिसके चलते लगातार तीसरे दिन सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट पर आज 18 में से 16 इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। यात्रियों ने टर्मिनल पर अफरा-तफरी का माहौल देखा, लंबी लाइनें लगी थीं और एयरलाइन स्टाफ की तरफ से रीबुकिंग या अगले स्टेप्स के बारे में कोई साफ जानकारी नहीं दी जा रही थी। सैकड़ों यात्रियों को श्रीनगर में ही रुकना पड़ा, some लोगों को तीसरे दिन भी इस समस्या का सामना करना पड़ा। कई टूरिस्ट रात बिताने के लिए जगह ढूंढ़ते हुए पैदल वापस जाते दिखे। इंडिगो के बड़े मार्केट शेयर के कारण, फ्लाइट कैंसिल होने से दूसरी एयरलाइंस के टिकटों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे यात्रियों को काफी ज़्यादा किराया देना पड़ रहा है या वे फंसे हुए हैं। श्रीनगर की स्थिति एक बड़े संकट को दिखाती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर आधी रात तक इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें कैंसिल कर दी गईं, जबकि मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और अन्य बड़े एयरपोर्ट्स पर भी गंभीर दिक्कतें हुईं। यह ऑपरेशनल संकट पायलट और क्रू की भारी कमी, शेड्यूलिंग की समस्याओं और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा अनिवार्य किए गए अपडेटेड फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों के पालन के कारण हुआ है। इंडिगो ने माफी मांगी है और प्रभावित यात्रियों को मदद की पेशकश की है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे और परेशानी से बचने के लिए एयरपोर्ट जाने से पहले ऑफिशियल इंडिगो फ्लाइट स्टेटस पेज पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें। एयरलाइन को उम्मीद है कि यह दिक्कतें जारी रहेंगी और आने वाले दिनों में फ्लाइट्स की संख्या कम करके ऑपरेशन को स्थिर करने की योजना है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top