पातड़ा मार्किट कमेटी पातड़ा के अधीन स्थित मुख्य यार्ड पातड़ा की मंडी में धान की खरीद धीमी होने के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खरीद फ़सल की लिफ्टिंग न होने से मंडी में बोरीयों के अंबार लग गए हैं, जिससे किसानों और आढ़तियों को काफी मुश्किल हो रही है।
गांव बादलगढ़ से अपनी फसल लेकर आए किसान फकीरीया सिंह और मालक सिंह ने बताया कि वे कई दिनों से मंडी में अपनी फसल लेकर आए हैं, लेकिन खरीद न होने के कारण परेशानी बढ़ रही है।