Back
शिरोमणि अकाली दल की पुनरुत्थान लहर के तहत चुने गए डेलीगेटों की बैठक संपन्न
Patran, Punjab
श्री अकाल तख्त साहिब की सरपरस्ती में गठित भर्ती कमेटी की देखरेख में शिरोमणि अकाली दल की पुनरुत्थान लहर के तहत डेलीगेटों की चयन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में विधानसभा हलका शुतराणा में पूर्व विधायक बीबी वनिंदर कौर लूंबा एवं डीटीओ करन सिंह की अगुवाई में स्थानीय महाराजा पैलेस में डेलीगेट इजलास का आयोजन किया गया।इस बैठक में पांच सदस्यीय भर्ती कमेटी के सदस्य इकबाल सिंह झूंडा सहित लहर के प्रमुख नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, उपस्थित रहे।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 31, 2025 10:49:00Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-सागवाडा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-सागवाडा
हेडलाइन- शराब से भरी कार पकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार, 10 कार्टन शराब की जब्त
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में एसपी का कार्यभार संभालने के बाद एसपी मनीष कुमार शराब तस्करी के खिलाफ एक्शन में नजर आ रहे है | धम्बोला व बिछीवाडा थाना पुलिस के बाद सागवाडा थाना पुलिस ने भी शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है | पुलिस ने जेठाना में शराब से भरी कार को जब्त किया है | वही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के सागवाडा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया है | इसी अभियान के तहत मुखबिर के जरिये बांसवाडा से सागवाडा की तरफ शराब तस्करी की सुचना मिली थी | सुचना पर पुलिस की ओर से जेठाना में नाकेबंदी की गई | इस दौरान एक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो कार में शराब के कार्टन भरे हुए थे | शराब परिवहन के सम्बन्ध में जब पुलिस ने चालक से वैध दस्तावेज मांगे तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे | जिस पर पुलिस ने उदयपुर कल्याणपुर निवासी संजय पंड्या आरोपी तस्कर को डिटेन किया वही कार को जब्त करते हुए थाने लेकर आये | पुलिस ने कार से शराब के 10 कार्टन बरामद किये है | शराब बांसवाडा जिले के किसी सरकारी ठेके से भरकर गुजरात ले जाना बताया है | फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |
बाईट- मदनलाल सीआई सागवाडा
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
*मिर्जापुर : विंध्याचल से सीधे हरसिंगपुर गांव को पीपापुल से जोड़ने की मांग को लेकर मची होड़*
*सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा के प्रशंसक सोशल मीडिया पर कर रहे प्रचार*
*सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा के प्रयास से बनेगा बरसात के बाद पीपा पुल*
*सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता कर ली है स्वीकृति*
*सपा नेता राज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर चल रहे विधायक के प्रयास से बनेगा पीपा पुल को लेकर किया खंडन*
*राज मिश्रा ने कहा 2007 में ही तत्कालीन राज्यपाल से की थी हमने मांग*
*राज्यपाल के विशेष सचिव ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर विंध्याचल धाम से हरसिंगपुर जोड़ने का दिया था निर्देश*
*राज मिश्रा ने 2007 का तत्कालीन राज्यपाल के विशेष सचिव का पत्र किया जारी*
0
Report
ASAvtar Singh
FollowJul 31, 2025 10:48:33Gurdaspur, Punjab:
ਸਟੋਰੀ ---- ਲੇ-ਲਦਾਖ ਵਿੱਚ ਹੋਈ ਲੈਂਡ ਸਲਾਈਡ ਦੀ ਚਪੇਟ ਚ ਆਉਣ ਨਾਲ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਦੇ ਆਰਮੀ ਜਵਾਨ ਦੀ ਹੋਈ ਸ਼ਹਾਦਤ'''' ਸਰਕਾਰੀ ਸਨਮਾਨਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਅੰਤਿਮ ਸੰਸਕਾਰ,,,ਪਰਿਵਾਰ ਨੇ ਕਿਹਾ ਛੋਟੇ ਭਰਾ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇ ਸਰਕਾਰੀ ਨੌਕਰੀ
ਰਿਪੋਰਟਰ --- ਅਵਤਾਰ ਸਿੰਘ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ
ਐਂਕਰ --- ਬੀਤੇ ਕੱਲ ਲੇ-ਲਦਾਖ ਵਿੱਚ ਹੋਈ ਲੈਂਡ ਸਲਾਈਡ ਦੀ ਚਪੇਟ ਚ ਆਉਣ ਨਾਲ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਦੇ ਪਿੰਡ ਸ਼ਮਸ਼ੇਰਪੁਰ ਦੇ ਆਰਮੀ ਜਵਾਨ ਨਾਇਕ ਦਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਸ਼ਹੀਦ ਹੋ ਗਿਆ ਜੋ ਕਿ ਲਦਾਖ ਵਿੱਚ ਤਾਇਨਾਤ ਸੀ ਦੱਸਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਕਿ ਕੱਲ ਸਵੇਰੇ ਪਠਾਨਕੋਟ ਦੇ ਲੈਫਟੀਨੈਂਟ ਕਰਨਲ ਭਾਨੂੰ ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਨਕਾਇਕ ਦਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਆਪਣੇ ਹੋਰ ਦੋ ਸਾਥੀਆਂ ਨਾਲ ਫਾਇਰਿੰਗ ਰੇਂਜ ਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਸਨ ਇਸੇ ਦੌਰਾਨ ਇੱਕ ਪਹਾੜ ਖਿਸ਼ਕ ਗਿਆ ਅਤੇ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਗੱਡੀ ਉੱਪਰ ਜਾ ਡਿੱਗਿਆ ਇਸ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਗੱਡੀ ਬੁਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਨੁਕਸਾਨੀ ਗਈ ਇਸ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਦੋਨੋਂ ਆਰਮੀ ਦੇ ਜਵਾਨ ਬੁਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਜ਼ਖਮੀ ਹੋ ਗਏ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਇਲਾਜ ਦੇ ਲਈ ਹਸਪਤਾਲ ਪਹੁੰਚਾਇਆ ਗਿਆ ਜਿੱਥੇ ਉਨਾਂ ਨੇ ਦਮ ਤੋੜ ਦਿੱਤਾ ਪਿੰਡ ਸ਼ਮਸ਼ੇਰਪੁਰ ਦੇ ਆਰਮੀ ਜਵਾਨ ਨਾਇਕ ਦਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਦਾ ਅੱਜ ਸਰਕਾਰੀ ਸਨਮਾਨਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਅੰਤਿਮ ਸੰਸਕਾਰ ਕੀਤਾ ਇੱਸ ਮੌਕੇ ਹਰ ਇਕ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀ ਨ ਨਮ ਅੱਖਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਸ਼ਹੀਦ ਨੂੰ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ ਭੇਂਟ ਕੀਤੀ ਪਰਿਵਾਰ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸ਼ਹੀਦ ਦੇ ਛੋਟੇ ਭਰਾ ਨੂੰ ਸਰਕਾਰੀ ਨੌਕਰੀ ਦੇਵੇ ਤਾਂ ਜ਼ੋ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਬੁਢਾਪਾ ਕਟਿਆ ਜਾਵੇ
ਵਿ ਓ --- ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਸ਼ਹੀਦ ਨਾਇਕ ਦਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ 3 ਵਜੇ ਦੇ ਕਰੀਬ ਪਠਾਨਕੋਟ ਤੋਂ ਆਏ ਆਰਮੀ ਦੇ ਜਵਾਨਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਨਾਇਕ ਦਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਆਪਣੇ ਅਫ਼ਸਰਾਂ ਨਾਲ ਫਾਇਰਿੰਗ ਰੇਂਜ ਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਸਨ ਇਸੇ ਦੌਰਾਨ ਇੱਕ ਪਹਾੜ ਖਿਸ਼ਕ ਗਿਆ ਅਤੇ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਗੱਡੀ ਉੱਪਰ ਜਾ ਡਿੱਗਿਆ ਇਸ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਪੁੱਤਰ ਸ਼ਹੀਦ ਹੋ ਗਏ ਉਹਨਾ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਹ ਖਬਰ ਸੁਣਦੇ ਹੀ ਪੁਰੇ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਸੋਗ ਦੀ ਲਹਿਰ ਦੌੜ ਗਈ ਉਹਨਾ ਦਸਿਆ ਕਿ ਨਾਇਕ ਦਿਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਦਾ ਘਰ ਫੋਨ ਆਇਆ ਸੀ ਕਿ ਉਸਨੇ 15 ਅਗਸਤ ਨੂੰ ਛੁੱਟੀ ਆਉਣਾ ਸੀ ਅਤੇ ਛੁੱਟੀ ਆ ਕੇ ਆਪਣਾ ਨਵਾਂ ਘਰ ਬਣਾਵੇਗਾ ਇਸ ਲਈ ਮਿਸਤਰੀ ਲੱਭ ਕੇ ਰੱਖਣ ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮਿਸਤਰੀ ਨਾਲ ਵੀ ਸਾਰੀ ਗੱਲਬਾਤ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਸੀ ਛੁੱਟੀ ਆਉਂਦੇ ਸਾਰ ਹੀ ਉਸਨੇ ਆਪਣਾ ਨਵਾਂ ਘਰ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰਨਾ ਸੀ। ਪਰ ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਓਸਦੀ ਸ਼ਹਾਦਤ ਦੀ ਖਬਰ ਸਾਹਮਣੇ ਆ ਗਈ ਜਿਸ ਦੇ ਨਾਲ ਪੂਰੇ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਸੋਗ ਦੀ ਲਹਿਰ ਹੈ ਅਤੇ ਸਾਰਾ ਪਰਿਵਾਰ ਸਦਮੇ ਵਿੱਚ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਹੈ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਛੋਟੇ ਬੇਟੇ ਨੂੰ ਸਰਕਾਰੀ ਨੌਕਰੀ ਦੇਵੇ ਅਤੇ ਸ਼ਹੀਦ ਦੇ ਨਾਂਮ ਦੇ ਗੇਟ ਬਣਾਇਆ ਜਾਵੇ
ਬਾਈਟ --- ਸ਼ਹੀਦ ਦੇ ਪਿਤਾ
ਬਾਈਟ --- ਜਸਪਿੰਦਰ ਸਿੰਘ (ਐਸਡੀਐਮ)
ਬਾਈਟ --- ਆਰਮੀ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀ
0
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी स्कूल जा रही कक्षा 8 की छात्रा दीपांशी की हैड्रा मशीन के टक्कर से मौत
सुबह के समय दीपांशी पुत्री शिवकुमार निवासी पंचमपुर साइकिल से स्कूल जा रही थी तभी न्यू इंडिया हॉस्पिटल के सामने हाइड्रा चालक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी जोरदार टक्कर से दिव्यांशी सड़क पर गिर गई जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं
प्राथमिक उपचार के न्यू इंडिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसेे कानपुर रेफर कर दिया जहां पर उसकी मौत हो गई
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowJul 31, 2025 10:47:52Kere, Chhattisgarh:
एंकर - जशपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां जादू-टोना के शक में एक परिवार पर बर्बरता पूर्वक हमला किया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। दरअसल यह पूरा मामला जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम लकरामुड़ा का है जहां जादू-टोना के शक के आधार पर एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित ओम प्रकाश सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराया कि 26 जुलाई की रात करीब 8 बजे, उनके पड़ोसी बलिचंद्र डहरे ने उन पर टोना-टोटका और बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। रात करीब 8:30 बजे, बलिचंद्र डहरे अपने परिजनों के साथ ओम प्रकाश के घर में घुसकर ओम प्रकाश को खींचकर बाहर लाया और टांगी व ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में ओम प्रकाश और उसके माता-पिता को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों बलिचंद्र डहरे, सुदर्शन डहरे, माधुरी डहरे और शांति बाई डहरे को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपी, सूरज डहरे और सदानंद डहरे, अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपराध कबूल किया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जशपुर पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अंधविश्वास से प्रेरित अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टोनही प्रताड़ना जैसी घटनाएं अंधविश्वास का ही परिणाम हैं।
बाइट - शशि मोहन सिंह, एसपी जशपुर।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 31, 2025 10:46:58Jalore, Rajasthan:
बागोड़ा-जालोर :
बागोड़ा पुलिस की ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई,पुलिस ने नकबजनी की करीब एक दर्जन वारदातों में वांछित मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने चोरी प्रकरण में आरोपी कृष्ण कुमार निवासी मेड़ा पुरोहितान को किया गिरफ्तार,आरोपी ने थाना बागोड़ा व अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातें करना कबूली, आरोपी से माल मशरूका की बरामदगी व पूछताछ जारी,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी हुकमाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की कार्रवाई।
0
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 31, 2025 10:45:56Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर,,,
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में कलावा काट कर फेंकने का मामला,,
कलेक्टर ने SDM के अध्यक्षता में 4 सदस्य जांच टीम किया गठित,,
परीक्षार्थियों के हाथ से कलावा काट कर जूते चप्पल के जगह फेंकने पर हिन्दू संगठनो ने किया था हंगामा,,
केंद्राध्यक्ष अन्नू दुबे और आरक्षक घनश्याम सिंह रामेश्वर देवांगन को निलंबित कार्यवाही की कर रहे थे मांग,,
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 27 जुलाई को आयोजित किया गया था परीक्षा,,
0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
FollowJul 31, 2025 10:45:28Beed, Maharashtra:
बीड: मुंडेंना शह देण्यासाठी मुंडे पिता-पुत्रांचा प्रवेश नाही - आमदार प्रकाश सोळंके
मंत्रीपदाबाबत पुन्हा बोलून दाखवली खंत; धनंजय मुंडे यांना मंत्री पदासाठी शुभेच्छा - सोळंके
Anc:अजित पवार गटाचे आमदार प्रकाश सोळंके स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीच्या अनुषंगाने मतदारसंघात पुन्हा ॲक्टिव्ह झालेत. 35 वर्षांपासून दिवंगत मुंडेंसोबत राहिलेल्या मुंडे पिता-पुत्रांना अजित दादांच्या राष्ट्रवादीत प्रवेश देण्यासाठी सोळंके यांची महत्त्वाची भूमिका आहे.
राजकारणात विरोध कायमस्वरूपी करायचा नसतो. कधीतरी विरोधकांना सोबत घेऊन राजकारण करायचे असते. मुंडेंना शह देण्यासाठी मुंडे पिता-पुत्रांचा प्रवेश नाही. तर मतदार संघात जी परिस्थिती आहे. त्या परिस्थितीप्रमाणे त्यांचा प्रवेश निश्चित झाल्याचं सोळंके यांनी म्हटलं. तर पुन्हा एकदा धनंजय मुंडे यांना मंत्री पदासाठी शुभेच्छा देत मराठा समाज आणि बहुजन समाजावर मंत्रिपद मिळण्यासाठी अन्याय झाल्याची खंत प्रकाश सोळंके यांनी बोलून दाखवली.. प्रत्येक जण आपापली बाजू राजकारणात मांडत असतो. मी देखील केवळ वस्तूस्थिती मांडल्याचं सोळंके यांनी म्हटलं...
बाईट: प्रकाश सोळंके - आमदार
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 31, 2025 10:35:17Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
नगर परिषद की टीम पहुंची अतिक्रमण हटाने
तो आपस में जमकर हुई नोंकझोंक
डॉ संदीप शारदा के मकान के सामने नाले पर था अतिक्रमण
डॉ शारदा ने किया अतिक्रमण हटाने गए दस्ते का विरोध
तो पुलिस डॉ को पकड़कर के गई कोतवाली थाने
जिला औषधि भंडार के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर है डॉ शारदा
नगर परिषद के एसआई रामप्रताप मीणा का आरोप
डॉ ने उनके साथ की बदतमीजी
गाली गलौज करते हुए मोबाइल छीनकर फेंका नाले में
इसी बीच विधायक डीडी बैरवा भी पहुंचे मौके पर
नगर परिषद दस्ते के साथ हुई विधायक की नोंकझोंक
दौसा नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर परिषद के दस्ते और एक डॉक्टर के बीच जमकर नोंकझोंक हुई तो पुलिस डॉक्टर को पकड़कर थाने ले गई नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर रामप्रताप मीणा का आरोप है डॉक्टर ने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है और बारिश के चलते नाला जाम है ऐसे में नाले की सफाई के लिए नाले पर किया हुआ पक्का निर्माण हटाने पहुंचे थे तो डॉक्टर संदीप शारदा ने कारवाई का विरोध किया उनके साथ बदतमीजी की गाली गलौज की यहां तक कि उनका मोबाइल छीनकर डॉक्टर ने नाले में फेंक दिया ऐसे ऐसे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कारवाई के दौरान मौजूद कोतवाली थाना पुलिस डॉक्टर को पकड़कर थाने ले गई डॉक्टर और नगर परिषद के दस्ते के बीच आपसी नोंकझोंक की सूचना पर विधायक डीडी बैरवा भी मौके पर पहुंचे और नगर परिषद के दस्ते के साथ उनकी भी जमकर तू तू में में हुई हालांकि विधायक के पहुंचने के बाद नगर परिषद के कार्मिकों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया डॉ संदीप शारदा जिला औषधि भंडार के जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर है
बाइट रामप्रताप मीणा सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर परिषद दौसा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
1
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 31, 2025 10:33:51Udaipur, Rajasthan:
वल्लभनगर
अल्पेश श्रीमाली
7976108079
उदयपुर के वल्लभनगर से बड़ी खबर,
अहमदाबाद प्लेन कैश में जान गवाने वाले वरदीचंद मेनारिया के घर पहुंचे ठग,
विमान कम्पनी पर मामला दर्ज करवा 10 करोड़ रुपए दिलाने का दिया झांसा,
ठगों ने खुद को बताया सुप्रीम कोर्ट से,
पासपोर्ट मांगकर खाली स्टाम्प पर दस्तखत करने का बनाया दबाव,
परिजनों ने शंका होने पर वल्लभनगर थाने में दी रिपोर्ट,
वल्लभनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच,
4
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 31, 2025 10:33:42Ganderbal, :
Jammu and Kashmir’s Health and Education Minister Sakina Itoo, Roads and Buildings Minister Javid Dar, Director of School Education G.N. Itoo, and senior National Conference leader Choudhary Mohammad Ramzan, along with several senior officials, visited GMC Handwara and the residence of the deceased teacher who lost his life in yesterday’s tragic road accident in Rajwar, Handwara.
The accident, involving a passenger bus, left over four dozen people injured and claimed the life of a government school teacher.
During the visit, Minister Sakina Itoo assured the public that the government is actively monitoring departmental operations. She emphasized that there will be no long-term postings in any department and that a reshuffling of staff postings is currently underway to ensure better efficiency and accountability.
1
Report
Patran, Punjab:
सब-डिवीजन पातड़ां के नजदीकी गांव नयाल के दो युवकों दविंदर सिंह और हरप्रीत सिंह की सुसाइड मामले में पीड़ित परिवार पिछले पांच दिनों से गांव नयाल बाईपास चौक पर डैड बॉडी रखकर धरना प्रदर्शन कर रहा है। परिवार को स्थानीय लोगों, जत्थेबंदियों और राजनीतिक नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है परन्तु मुख्य आरोपी अभी तक गिरफ्त से बाहर है। इससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। पांच दिन से चल रहे धरने में पटियाला से सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने मौके पर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना जताई और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हूए कहा कि पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद की जाए व एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। गांव नयाल के मनजीत सिंह ने कहा कि पुलिस की ढीली कार्रवाई से
1
Report
MCManish Chaudary
FollowJul 31, 2025 10:33:37Pithoragarh, Uttarakhand:
Breaking _ पिथौरागढ़
छाना पांडे जिला पंचायत सीट से दीपिका बोहरा जीती
दीपिका ने लगभग 374 वोट से जीत दर्ज की
निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष है दीपिका बोहरा
दीपिका ने निकटम प्रतिद्वंदी ललित धानिक को हराया
भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी है दीपिका
छाना पाण्डेय जिला पंचायत सीट सबसे हॉट सीटों मैं से एक थी
बाइट दीपिका बोहरा
4
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 31, 2025 10:33:26Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : डीएसपी ऑफिस का कार्यालय हुआ जर्जर हो सकता कभी भी बड़ा हादसा
डीएसपी ऑफिस के मुख्य द्वार एवं शौचालय की छत का गिरा प्लास्टर, जनहानि नहीं
पूर्व में गिर चुका डीएसपी ऑफिस की छत का प्लास्टर, कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान हुआ था क्षतिग्रस्त
आमजन की सुरक्षा करने वाले खुद रह रहे असुरक्षित कार्यालय में
एंकर -आमजन की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली राजस्थान पुलिस खुद खौफ के साए में जी रही है। मामला है डीडवाना जिला मुख्यालय के डीएसपी कार्यालय का जिसका भवन पूरी तरफ से जिर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा है। भवन की छत जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और छत का प्लास्टर नीचे गिरने लगा है। वही बारिश के समय में छत से पानी टपकने की समस्या अब आम हो गई है। दो दिन पहले ही कार्यालय के शौचालय वह मुख्य द्वार की छत का प्लास्टर गिर चुका है कार्यालय की विभिन्न दीवारों में दरारें भी आ चुकी है जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व में भी डीएसपी कार्यालय में छत का प्लास्टर टूट कर निचे गिर गया गनीमत रही की स्टॉफ के कार्यालय में मौजूद होने के बावजूद किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी वहीं कार्यालय में रखा कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया था। इस कार्यालय को लेकर सार्वजनिक विभाग ने जर्जर घोषित किया गया है।
2
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 31, 2025 10:33:19Varanasi, Uttar Pradesh:
छांगुर बाबा के बाद अब वाराणसी में भी धर्मपरिवर्तन करवाने वाले बाबा सामने आए है।जी हां वाराणसी में दिन में डॉक्टर नईम और शाम को बाबा बन जाने वाले नईम बाबा को सिगरा पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया है।सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि आरोपी बाबा नईम उसकी बेटी से जबरन धर्मपरिवर्तन कराकर निकाह करने का दबाव बना रहे थे मना करने पर परिजनों से मारपीट करते थे। पीड़िता के बेटे और बेटी को धर्मपरिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे बाबा कादरी।पीड़िता का परिवार झाड़फुक और इलाज के नाम पर पिछले दस साल से आरोपी बाबा के संपर्क में है।पीड़िता के अनुसार इस दौरान आरोपी नईम बाबा इलाज के नाम पर कई बार दवाई के रूप में नशीला पदार्थ खिला देते थे जिसके बाद पीड़िता बेहोश हो जाती थी इस बीच बाबा उसके साथ गलत काम करते थे।अब आरोपी बाबा पीड़िता की बेटी से धर्मपरिवर्तन कराकर जबरन निकाह करने का दबाव बना रहे थे मना करने पर पीड़िता और उसके पति से मारपीट करते है।पीड़िता चंदौली जनपद के दुल्हीपुर गांव की रहने वाली है बाबा कादरी के लगातार वहां जाने से गांव के लोगों के विरोध के चलते पीड़िता का परिवार सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर नगर कॉलोनी में रहने लगा।फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी नईम बाबा को गिरफ्तार कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाते हुए आगे की कारवाई में जुटी है।
बाइट- उषा देवी पीड़िता
सत्यनारायन सेठ पीड़िता के पति
ईशान सोनी
3
Report