Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

पीएम श्रीं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पातडा़ं में छात्राओं का हेल्थ चेकअप व हीमोग्लोबिन टेस्ट

Aug 13, 2025 10:22:24
Patran, Punjab
पीएम श्रीं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पातडा़ं में सीएचसी पातडांं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल प्रबंधन के सहयोग से मंगलवार को छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं हीमोग्लोबिन (HB) टेस्ट किया। इस मौके पर डॉ. संदीप कुमार, सावन, वरिंदर कुमार ने बताया कि इस जांच का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में खून की कमी (एनीमिया) की पहचान कर समय पर उपचार उपलब्ध कराना है। शिविर के दौरान सभी छात्राओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जिसमें वजन, लंबाई, आंखों व दांतों की जांच शामिल रही। जांच के बाद जिन छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, उन्हें आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां दी गईं और संतुलित आहार व सही खानपान के बारे में जानकारी दी गई।
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVishal Kumar
Aug 13, 2025 12:20:16
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - सहरसा में पोखर में डूबने से एक साथ दो बच्चों की मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक की है. मृतकों में एक का नाम 8 वर्षीय मो. छोटू और दूसरे का नाम मो. सज्जाद है जो पास के ही नियामत टोला के रहने वाले थे. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दोनों बच्चे खेलने के दौरान तिरंगा चौक स्थित पोखर के पास गए हुए थे इसी दौरान दोनों बच्चे नहाने के लिए पोखर में उतर गए और फिर गहरे पानी मे डूबने लगे. जब लोगों की इसकी खबर मिली तो आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा दोनो बच्चों को पोखर से निकाला लेकिन तबतक दोनो बच्चों की मौत हो गई थी. इधर घटना से नाराज लोगों ने दोनों बच्चों के शव के साथ बाय पास रोड के इस्लामिया चौक को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी करते हुए प्रसासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर जाम हटवाया. फिलहाल पुलिस ने दोनो मृत बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बाइट..1 - मो. सलाहुद्दीन, स्थानीय. बाइट..2 - मो. इकबाल, स्थानीय. बाइट..3 - गुड्डू कुमार, S.I. सदर थाना, सहरसा
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 13, 2025 12:19:39
Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के राहटपुर गांव की है। मृतक किसान की पहचान राहट पुर गांव के रहने वाले रमेश प्रसाद सिंह का पुत्र संजय कुमार सिंह के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि चारों तरफ बढ़ का पानी फैला हुआ है। इस वार्ड के पानी में बिजली का तार टूट कर गिर गया था। इस दौरान किसान संजय सिंह मवेशी का चारा देकर वापस अपने घर लौट रहा था तभी वह करंट के चपेटी में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं इस खबर की सूचना बलिया थाना पुलिस को लगी मौके पर बलिया थाने की पुलिस पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बाइट परिजन बाइट परिजन
3
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 13, 2025 12:19:20
Bihar:
समस्तीपुर में BPSC शिक्षिका ने पति को पीटा, मारपीट का वीडियो आया सामने। पति बोला सरकारी नौकरी लगते ही साथ रहने से किया इनकार । एंकर :समस्तीपुर के सदर अस्पताल में एक बीपीएससी शिक्षिका और उनके रेलवे कर्मचारी पति के बीच जमकर हुई मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है ।पति शशि भूषण कुमार का आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बीपीएससी शिक्षिका बनवाया। इसके बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया और वह एक बच्ची के साथ अलग रहने लगी। न्यायालय में दोनों के बीच समझौते के लिए काउंसलिंग चल रही है। काउंसलिंग के दौरान जहां दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे, वहां पति के साथ मारपीट की गई। इसके बाद जब पति शशि भूषण कुमार एक्स-रे कराने सदर अस्पताल पहुंचे, तो पत्नी अपने परिवार के साथ वहां भी आ गई। आरोप है कि पत्नी और उसके परिजनों ने पति की फिर से पिटाई कर दी।वहीं जख्मी हालत में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वाइट: शशिभूषण कुमार,पीड़ित
3
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 13, 2025 12:19:10
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष तथा औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने कहा है कि सरकार को SIR पर संसद में चर्चा करना चाहिए। ताकि देश की जनता इसके फायदे तथा घटा नुकसान के संबंध में जान सके। एनडीए गठबंधन के लोग बात बनाने में महारथी है। उन्होंने गहन पुनरीक्षण पर ही सवाल खड़े किए तथा कहा कि सरकार के मशीनरी द्वारा गहन पुननिरीक्षण के बावजूद डिप्टी सीएम का नाम दो जगह रह जाना इनके पुनरीक्षण पर सवाल खड़ा करता है। जिस तरह से बिहार की मंता देवी को 124 साल का बता दिया गया। यह इलेक्शन कमीशन के द्वारा हेरा फेरी है। ऐसे में SIR को जब तक वापस नहीं लिया जाएगा। हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के बहाने भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता के वोट पर डाका डालना चाह रहे हैं। यह सब बिहार चुनाव के लिए कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा आज भाजपा तथा उनके सहयोगियों को तेजस्वी से इतना भय हो गया है कि वे लोग जुमलाबादी पर उतर आए हैं तथा इलेक्शन कमीशन का सहारा लेकर वोट की चोरी करना चाह रहे हैं। बाइट -- अभय कुशवाहा (राजद सांसद)
1
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 13, 2025 12:18:54
Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi Anchor ____ बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेतिया पुलिस ने रामदेव राम हत्याकांड के आरोपी कुख्यात अपराधी शिकारी यादव को गिरफ्तार कर लिया है बेतिया पुलिस ने कांट्रेक्ट सुपारी किलर को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है बेतिया पुलिस ने शिकारी यादव को देर रात्रि मोतिहारी से गिरफ्तार किया है बता दे की जून महीने में रामदेव राम की नृशंस हत्या कर दी गई थी रामदेव राम की हत्या की सुपारी रविंद्र सिंह ने शिकारी यादव को दी थी हत्या के दिन शिकारी यादव अपने साथियों के साथ जब हत्या की वारदात को अंजाम देने जा रहा था तो वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था रामदेव राम हत्याकांड में एक सफेदपोश रविंद्र सिंह के साथ अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था कांट्रेक्ट किलर शिकारी यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी देर रात्रि पुलिस ने शिकारी यादव को मोतिहारी से गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है की रामदेव राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है इस पर मुफ्फसिल थाना में अन्य अपराधिक मामले में भी पुलिस को तलास थी रामदेव राम हत्याकांड में अपने साथियों के साथ यह जब रणनीति बना रहा था तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था रविंद्र सिंह ने इसे रामदेव राम को हत्या की सुपारी दिया था शिकारी यादव परवतिया टोला का रहने वाला है अपराधिक वारदातों को अंजाम दे फरार हो जाता था लेकिन बेतिया पुलिस ने अबकी बार जाल बिछा इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे बेतिया पुलिस की तारीफ हो रही है अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो उसे एक न एक दिन सलाखों के पीछे जाना ही पड़ता है बाइट___ विवेक दीप__एसडीपीओ
1
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Aug 13, 2025 12:18:48
Washim, Maharashtra:
वाशिम: File:1308ZT_WSM_BANJARA_TIJ रिपोर्टर: गणेश मोहळे,वाशिम अँकर : वाशिम तालुक्यातील सोंडा तांड्यावर श्रावण महिन्यात बंजारा समाजाने तीज उत्सव पारंपरिक पद्धतीने मोठ्या उत्साहात साजरा केला.राखी पौर्णिमेपासून सुरू होणारा हा दहा दिवसांचा सण साजरा करीत पारंपरिक वेशभूषा,फेर धरून नृत्य आणि कृष्णभक्तीवर आधारित लोकगीतांनी रंगला.चालीरीती, पेहराव आणि बोलीभाषेतील वेगळेपण जपत तीज उत्सव बंजारा समाजाच्या संस्कृतीचा महत्त्वाचा भाग मानला जातो.
1
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 13, 2025 12:18:04
Udaipur, Rajasthan:
संजय खेरवाड़ा कोड-411775 मोबाइल-9636701527 Xid-@SanjayS38955204 उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी खबर, धारदार हथियार से हमला कर देर रात युवक की हत्या, खेरवाड़ा कस्बे के पाटिया थाना क्षेत्र का मामला, परिजनों ने आपसी रंजिश के चलते नवीन भगोरा के हत्या की जताई आशंका, मौके पर ही परिजन और ग्रामीण बैठे धरने पर, आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव नहीं हटाने पर अड़े, थाने के बहार भी किया हंगामा, अपने साथी के साथ घर लौट रहा था नवीन, तभी गाड़ी रुकवा कुछ लोगो ने हथियारों से किया हमला, पुलिस कर रही समजाइस का प्रयास,
4
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 13, 2025 12:17:49
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-11 अगस्त को फार्मेसी के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा थी विषय था मेडिसिनल केमिस्ट्री लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे छात्रों के होश उड़ गए क्योंकि पर्चा लीक हो चुका था आखिर कहा हुआ परीक्षा के पहले ही पर्चा लीक देखिए दुर्ग से आई इस खास खबर में. वी/ओ-1 छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय फार्मेसी के चौथे सेमेस्टर के फार्माकोलॉजी -1 का पर्चा लीक होने का मामला सामने आया है दरअसल छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा तमाम तरह की परीक्षा ली जाती है इसी कड़ी में एमजे कॉलेज सेंटर में भी परीक्षा हो रही थी जिसमे 11 अगस्त को फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की मेडिसिनल केमेस्ट्री की परीक्षा थी सब कुछ बेहतर था और परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र दिया गया लेकिन जैसे ही छात्रों ने प्रश्न पत्र को देखा उनके होश उड़ गए क्योंकि यह वह प्रश्न पत्र था ही नहीं जिस विषय के परीक्षा थी उन्होंने तत्काल इसकी सूचना शिक्षकों को दी और बताया कि जिस विषय का प्रश्न पत्र उन्हें मिला है उसकी परीक्षा 18 अगस्त को होनी है यानी 18 अगस्त को होने वाली परीक्षा का पर्चा पहले ही बच्चों को बांट दिया गया जिसके कारण पर्चा लीक हो गया अब मामले में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए 18 तारीख को होने वाली फार्मोकोलॉजी की परीक्षा को विश्वविद्यालय ने रद्द कर दिया है अब ये परीक्षा 22 अगस्त को ली जाएगी तो वही विश्विद्यालय का कहना है कि परीक्षा में पश्न पत्र बांटने के पहले तमाम नियम और गोपनीयता बरती जाती है लेकिन एमजे कॉलेज द्वारा किसी तरह को गोपनीयता नही बरती गई जो कि घनघोर लापरवाही का परिचायक है .WT-HITESH SHARMA. वी/ओ-2 आपको बता दे कि परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र बांटने के नियमानुसार तीन प्राध्यापकों की उपस्थिति में पेपर का कोड और परीक्षा की तिथि को मिलाने के बाद पर्चा खोला जाता है तो वही लिफाफे के ऊपर सब्जेक्ट कोड और परीक्षा की तारीख भी लिखी होती है पर कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण पर्चा लीक हो गया फिलहाल इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय अब एमजे कॉलेज पर कार्यवाही करने की तैयारी में है वही विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अब इस पूरे मामले पर प्रश्न पत्र को दोबारा से छाप जाएगा तो वही प्रश्न पत्र छुपाने का जो खर्चा है वह मागो कॉलेज से वसूला जाएगा इसके अलावा विश्वविद्यालय एमजे कॉलेज के ऊपर लापरवाही बरतने के मामले के तहत कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है बाइट-1 अंकित अरोरा रजिस्ट्रार स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय.वी/ओ-3 फिलहाल इस पूरे मामले पर छात्र नेता आकाश कनौजिया का कहना है की लगातार इस तरह की घटनाएं एमजी कॉलेज में होती रहती है और यदि विश्वविद्यालय की गलती हो या फिर कॉलेज प्रबंधन की इससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो की स्वीकार नहीं किया जाएगा आने वाले समय में यदि इस तरह की गलतियां दोबारा होती है तो फिर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के खिलाफ छात्र आंदोलन करेंगे.बाइट-2 आकाश कनोजिया छात्र नेता.
1
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 13, 2025 12:17:41
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा। किसानो की मांगों को लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा। किसान नेताओं का आरोप सरकार ने वायदे किए लेकिन पूरे नहीं हुए वायदे। पुलिस ने किसान नेताओं को फतेहाबाद रोड इनर रिंग रोड अंडरपास के नीचे रोका। अपनी मांगों को लेकर किसान नेता सड़क पर बैठे। मौके पर पहुंचे एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय को किसानों ने ज्ञापन सोपा। बाइट किसान नेता कपिल अग्रवाल आगरा
3
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Aug 13, 2025 12:17:28
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- स्थान- उधम सिंह नगर रिपोर्टर- विजय आहूजा एंकर- उधम सिंह नगर से सटी उत्तर प्रदेश की विलासपुर तहसील के सीहोर गांव में वर्ड फ्लू फैलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। प्रशासन ने उन 35 गांवो को सर्वलान्स जौन में शामिल किया है ,जो प्रभावित गांव के दस किलोमीटर की परिधि में आते है। वोइस 1- दरअसल पिछले दिनों विलासपुर के सीहोर गांव की एक पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों में वर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद रामपुर प्रशासन ने 27 हजार से अधिक मुर्गियों और अंडो को नष्ट कर दिया था। इस घटना के बाद उधम सिंह नगर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। जनपद के पशुपालन विभाग ने प्रभावित गांव से 10 किलोमीटर के भीतर आने वाले रुद्रपुर ब्लाक के 5 और गदरपुर ब्लाक के 29 गांवो को सर्वलान्स जौन में शामिल कर पशु पक्षियों के सेंपल लेने शुरू कर दिए है। ( बाइट 1– दिवेश शाशनी, मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर,38 सेकेंड) वौइस् 2- उधम सिंह नगर में वर्ड फ्लू ना फैले,इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह एहतियात बरत रहा है प्रशासन ने उत्तर प्रदेश से आने वाले पक्षियों,अंडो और कुक्कुट मांस पर रोक लगा दी है। ( बाइट- दिवेश शाशनी, मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर,17 सेकेंड ) Fvo- पीटीसी विजय आहूजा
2
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 13, 2025 12:17:14
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में फरियादी को थाने से लौटाया थानेदार बोले "आज छुट्टी है, कल आना" आडियो हुआ वायरल, एसपी ने दी चेतावनी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ऑडियो वायरल हो रहा है,जो पुलिस की संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा कर रहा है।जहां पुलिस कोतवाल के वायरल ऑडियो में कोतवाली प्रभारी फरियादी से कहते नजर आ रहे है कि आज थाने में छुट्टी है कल आना, फिलहाल आडियो वायरल होने के बाद एसपी ने पूरे मामले को संज्ञान लेकर कोतवाल की व्यक्तिगत पत्रावली में कठोर चेतवानी देकर कड़े निर्देश दिए है कि थाने आने वाले फरियादियो के साथ सही तरीके से व्यवहार किया जाए। मामला हरदोई के पिहानी कोतवाली का है यहाँ पर एक व्यक्ति गांव के तीन-चार लोगों के विवाद की शिकायत लेकर सोमवार को पिहानी कोतवाली पहुंचा।थाने में डेस्क पर कोई प्रार्थना पत्र लेने वाला नहीं था,तो वह सीधे मुंशी के पास गया लेकिन वहां भी इंतज़ार करने को कहा गया।लंबे इंतज़ार के बाद उस व्यक्ति ने थाने के प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल को फोन किया।फोन पर जो बातचीत हुई,इसका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें साफ सुना जा सकता है कि कोतवाल कह रहे हैं — "थाने में ताला लगा है… कल आना… आज छुट्टी है। हेलो साहब नमस्ते… नमस्ते साहब… डेस्क पर कोई है नहीं…एक एप्लीकेशन लेना था… गांव के तीन-चार लोग का मामला हो गया था… उसी के एप्लीकेशन देना था… यहां कोई है नहीं।" "थाने में ताला लगा है… वापस हो जाओ… कल खुलेगा… आज छुट्टी है जी।""ताला लगा होगा ना… थाने में गेट पर है नहीं कोई… अंदर गए तो कहां बैठ जाओ… अभी आधा घंटा। इस प्रकार का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जबकि पुलिस महानिदेशक से लेकर मुख्यमंत्री तक स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि किसी भी फरियादी को टाला न जाए और उसकी शिकायत तत्काल सुनी जाए।आडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की एसपी नीरज जादौन ने जांच कराई तो वायरल आडियो थाना प्रभारी पिहानी का निकला जिसके बाद एसपी ने उनकी व्यक्तिगत पत्रावली में कठोर चेतावनी देने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए है कि थाने में आने वाले सभी फरियादियों से सभी पुलिस कर्मी सही व्यवहार करे।
1
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 13, 2025 12:17:04
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ में 79 वे स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन राजकीय खेल संकुल परिसर में किया जाएगा। जिसे लेकर खेल संकुल परिसर में भी तैयारिया जोरों पर चल रही है। अयोजन से पूर्व आज कोटा की बीडीएस टीम बम निरोधक दस्ता भी झालावाड़ के खेल संकुल परिसर पहुंचा और मेटल डिटेक्टर्स तथा डॉग की मदद से आयोजन स्थल के ग्राउंड को बारीकी से खंगाला। टीम के सदस्यों द्वारा ट्रेंड डॉग की भी मदद ली गई। कार्यक्रमों के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ होती है, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर बीडीएस टीम द्वारा ग्राउंड की जांच की जाती है। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
1
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 13, 2025 12:16:57
Sawai Madhopur, Rajasthan:
ब्रेकिंग मलारना डूंगर सवाई माधोपुर_राशिद 9413816529 @rashidkhanmdr6 exclusive सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर से इस वक्त की बड़ी खबर, मोरेल नदी में तेज बहाव वाले पानी में डूबे दो किशोर, मोरेल नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा, घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे मौके पर, स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक किशोर को निकाला बाहर, मलारना सीएचसी में 17 वर्षीय किशोर गणेश रेगर को किया मृत घोषित, सूचना के बाद मौके पर पहुंची मलारना डूंगर व बाटोदा थाना पुलिस, फिलहाद नदी में डूबे दूसरे युवक करण सिंह को ढूंढने हो रहे प्रयास, दोनों युवक बाटोदा थाना क्षेत्र के मोरपा निवासी, फिलहाल मोरपा व बहतेंड के ग्रामीण युवक को ढूंढने का कर रहे प्रयास, घटना के बाद फिलहाल नहीं पहुंची SDRF व सिविल डिफेंस की टीम, बगैर संसाधन ग्रामीण नदी में डूबे किशोर को ढूंढने का कर रहे प्रयास, मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भाडौती मथुरा हाईवे मोरेल नदी घटना।
1
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Aug 13, 2025 12:16:34
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाने जा रही है। जिसमें बिना दस्तावेज प्रमाण के क्लीनिक चलाने वाले संचालकों पर एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही हैं। दअरसल सरगुजा जिले के सीतापुर में बीएमओ की टीम ने स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए बड़ा अभियान छेड़ दिया है। बीएमओ डॉ एस एन पैकरा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं, और अवैध रूप से इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसी जा रही हैं। अब तक 56 क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी किया गया हैं, और उनके दस्तावेज़ों की गहन जांच चल रही है। बीएमओ ने साफ कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। ताकि ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुरक्षित और बेहतर इलाज मिल सके। इस सख्त कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है। बाईट_01_डॉ एस एन पैंकरा_बीएमओ_सीतापुर स्वास्थ्य विभाग
4
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 13, 2025 12:15:58
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-रचित हत्याकांड का मामला। मुख्य आरोपी शारिक सहित सभी 11 आरोपियों को ADJ प्रथम कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा। सभी आरोपियों पर लगा 40-40 हजार रूपये का अर्थ दंड।रचित हत्याकांड से पुलिस महकमे मे मच गया था ह्ड़कंप। 5 फ़रवरी 2021 को हुआ था रचित का दिन दहाड़े मर्डर। थाना हलदौर के झालू मे हुआ था मर्डर।
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top