Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

आग लगने से करोड़ों रुपए के नुकसान के बाद फिर शुरू किया कारोबार

Aug 02, 2024 17:44:20
Patran, Punjab
दो माह पहले पातडां में तीन मंजिला शो रूम में आग लगने से करोड़ों का नुकसान होने के बाद परिवार ने सरकारी मदद न मिलते खुद दोबारा अपना कारोबार शुरू कर दिया है। शहर में कोहरीया वाले के शो रूम में आग लगने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था । आग बुझाने में डेरा सच्चा सौदा के शाह सतिनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया था। जिसका उद्घाटन समस्त साध संगत ने किया। सुरिंदर कुमार पैद और दुकानदार ने लोगों का धन्यवाद किया ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Dec 05, 2025 01:16:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मप्र विधानसभा का आज 5वां औऱ आखरी दिन ध्यानाकर्षण की आज बाढ़ सदन में आएंगे 21 ध्यानाकर्षण भोपाल के राजीव गांधी विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितता का ध्यानाकर्षण सिंगरौली जिला अंतर्गत वन के अवैध कटाई का ध्यानाकर्षण रतलाम नगर के निजी स्कूल में छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने का ध्यानाकर्षण एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट योजना के अंतर्गत 108 आपातकालीन वाहन सेवा समय से उपलब्ध न होने का ध्यानाकर्षण एम वाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात बच्ची की कुतरने से हुई मौत से उत्पन्न स्थिति का ध्यानाकर्षण मैहर जिले के विधान सभा क्षेत्र अमरपाटन में बाणसागर परियोजना के दूब में पुनर्वास ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया जाने का ध्यानाकर्षण मौसम आधारित उद्यानिकी फसलों पर फसल बीमा राशि कम दिवे जाने का ध्यानाकर्षण जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलगुरु की नियुक्ति पर ध्यानाकर्षण टीकमगढ़ जिले में शासकीय राशि से निर्मित भवनों के हैंडओवर न होने का ध्यानाकर्षण मप्र में विभाजित भूखंडों की अनुज्ञा देने पर रोक लगाने का ध्यानाकर्षण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की सेवा नीति में संशोधन का।ध्यानाकर्षण किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु वित्तीय व्यवस्था करने का ध्यानाकर्षण आज पारित होगा अनुपूरक बजट
111
comment0
Report
AMAjay Mehta
Dec 05, 2025 01:16:19
Fatehabad, Punjab:फतेहाबाद (हरियाणा)। भाटिया कॉलोनी के इस इलाके करीब तीन वर्ष पूर्व नगर परिषद की सीमा में शामिल किया गया था, जिसके बाद यहाँ के लोगों आस हुई थी कि कॉलोनी में विकास होंगी और यहां भी सुविधाएं शहर की तरह मिलेंगी। मगर हालात नहीं सुधरे। कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। इस कॉलोनी में कोई भी सड़क पक्की नहीं है, उबड़ खाबड़ रास्ते, जगह जगह गंदगी के ढ़ेर। यहां तक कि शहर में होने के बावजूद इस इलाके में अब तक सीवरेज सिस्टम भी नहीं ड़ाला गया, घरों से निकलने वाला गंदा पानी इधर उधर गलियों में बिखरा रहता है। नालियां हैं कि कीचड़ से सनी हुई हैं। यहां रह रहे लोगों ने बताया कि 20 वर्षों से रह रहे हैं पहले इलाका पंचायत के आधीन आता था, लेकिन करीब 3 वर्ष पूर्व इसे पंचायत से लेकर शहर की सीमा शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि इस इलाके में एक भी गली ऐसी नहीं है जो समतल हो या पक्की बनाई गई हो, साथ पेयजल सप्लाई का भी कोई निरधारित समय नहीं है, कभी 2 दिन में तो कभी 4 दिन में पानी की सप्लाई आती है। बिजली एक बार गई तो फिर पता नहीं होता कब आएगी। यहां के बाशिंदों ने बताया कि अब तो हालत ऐसे हो गए हैं कि उनके बच्चों के रिश्ते भी होने मुश्किल हो गए हैं। रिश्ते देखने आने वाले जब उनकी कॉलोनी के हालत देखते हैं तो वापस लौट जाते हैं। कॉलोनीवासियों ने शासन और प्रशासन से उनकी कॉलोनी की दशा सुधारने की गुहार लगाई है。
89
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 05, 2025 01:15:26
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में अनोखी बारात देख रोमांचित हुए लोग, डॉक्टर की बारात में प्रोफेसर दुल्हनिया हुई घोड़ा बग्गी पर सवार और निकली शहर में.. एंकर/ अमूमन आपने सड़कों पर निकलने वाली बारातों में दूल्हे को घोड़ी या घोड़ा बग्गी पर सवार देखा होगा कई बार दुल्हन को बारात ले जाते देखा होगा लेकिन एमपी के दमोह में इससे आगे कुछ हुआ जहां सिर्फ दूल्हा या दुल्हन बारात लेकर नहीं निकले बल्कि एक ही घोड़ा बग्गी पर दूल्हा और दुल्हन सवार हुए और बारात पूरे शहर में निकली। इस अनोखी बारात को जिसने भी देखा वो देखते ही रह गया। ये सब दमोह के एक प्रसिद्ध चिकित्सक और समाजसेवी डॉ केदारनाथ शर्मा ने किया और इसके पीछे महिला सशक्तिकरण का संदेश देने की कोशिश की। दरअसल डॉ शर्मा के बेटे डॉ कार्तिक शर्मा की 4 तारीख को शादी प्रोफेसर रिया के साथ थी। और इस शादी को धूमधाम से किया जाना था और जब इसे यादगार बनाने का ख्याल डॉ शर्मा के मन में आया तो उनकी सोच बनी कि डॉक्टर बेटे और प्रोफेसर बहु की शादी के जरिए समाज को एक संदेश दिया जाए कि महिला सशक्तिकरण का नारा सिर्फ इबारतों में न लिखा जाए बल्कि इसी जमीन पर भी दिखाया जाए। फिर क्या था, बारात सजी, डॉक्टर दूल्हा बैंड बाजों और बारातियों को लेकर अपनी प्रोफेसर दुल्हन के ठिकाने पर पहुंचा जहां दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी और फिर दूल्हे ने दुल्हनिया को अपने साथ घोड़ा बग्गी पर सवार किया और बारात शुरू हुई तो इस जोड़ी के आगे बैंड और डीजे की धुन पर लोग नाचते गाते रहे, तकरीबन पूरे शहर में बारात निकाली गई, और लोग इस बारात को देखते ही रह गए। दमोह जैसे शहर में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी बारात में दूल्हा दुल्हन एक साथ बग्गी पर सवार होकर निकले। शहर भर में बारात निकालने के बाद दूल्हा दुल्हन शादी के मंडप में पहुंचे तो दोनों पक्षों के लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और फिर वरमाला की रश्मों सहित तमाम रीतिरिवाज से शादी हुई। आज के युग में जब महिला या नारी सशक्तिकरण की बातें बड़े जोर शोर से होती हे और लड़कियां और महिलाएं सक्षम भी हो रही है उस दौर में छोटे शहरों में ऐसी शुरुआत को बेहद अहम कहा जा सकता है। इस अनोखी बारात और शादी समारोह में शामिल हुए लोग ये अब देखकर बेहद रोमांचित हुए और उन्होंने खुशियों के इन पलों के जरिए समाज को समानता का संदेश देने वाले निर्णय का स्वागत भी किया। इलाके में बड़ा नाम रखने वाले चिकित्सक और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में दशकों से अपना योगदान देने वाले चिकित्सक डॉ केदार नाथ शर्मा कहते है कि कई दिनों से वो देख रहे थे कि हमारा समाज बड़ी बड़ी बातें करता है महिलाओं और बच्चियों को लेकर दलील भी देता है लेकिन जब बारी आती है तो खास तौर पर छोटे शहरों में ऐसे मौकों पर निर्णय नहीं ले पाता और खास तौर पर शादियों में बहुत सोचता विचारता है और वही पुरानी सोच सामने लाता है। उनका मानना है कि समाज में पुरुष और महिलाओं की बराबर की हिस्सेदारी है और बारात जैसे विषय में सिर्फ लड़कों भर का नहीं बल्कि लड़कियों की भी हिस्सेदारी होनी चाहिए जिसे मन में विचार कर उन्होंने जमीन पर उतारा है और कोशिश की है कि हमारा समाज भी लड़कियों और महिलाओं को हर स्तर पर बराबर का सहभागी माने। बाइट/ राहुल टंडन ( बाराती दमोह) बाइट/ प्रशांत शुक्ला ( बाराती दमोह) बाइट/ डॉ केदारनाथ शर्मा ( प्रसिद्ध चिकित्सक दमोह)
109
comment0
Report
Dec 05, 2025 01:09:07
397
comment0
Report
KSKamal Solanki
Dec 05, 2025 01:00:22
Dhar, Madhya Pradesh:पश्चिम बंगाल के आरोपी को पकड़ा गया। धार कोतवाली पुलिस ने शिवाय मोबाइल गैलेक्सी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी एम.डी. रियाज दिनाजपुर पश्चिम बंगाल जो वर्तमान में जयप्रकाश मार्ग धार में रहता है, उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से कुल 4 लाख 50 हजार रुपये का चोरी का माल बरामद किया है। बरामदگی में Apple और Oppo मोबाइल, Apple AirPods और 20 हजार नकद के साथ-साथ आरोपी द्वारा चुराई गई तीन बाइकें भी शामिल हैं — नानियाबाड़ी से पल्सर, भोज अस्पताल से डीलक्स, और बस स्टैंड शुलभ शौचालय से Honda Shine। पूछताछ में आरोपी ने सभी चोरी की वारदातें कबूल कीं और चोरी के बाद आरोपी मुंबई घूमने भी गया था। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान और साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही।
117
comment0
Report
Dec 04, 2025 23:39:34
244
comment0
Report
Dec 04, 2025 23:20:42
164
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 04, 2025 23:18:20
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मसूरी थाने के मसूरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि मकान की छत तक उड़ गई। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दानिश को बाहर निकलते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दानिश ने यह मकान किराये पर लिया था और वह मकान के अंदर पटाखे बनाने का काम किया करता था। पटाखे बनाने के दौरान ही यह जोरदार धमाका हुआ। धमाके की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई। एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दानिश किराये पर मकान लेकर पटाखे बनाने का कार्य यहां कर रहा था। पटाखे बनाने के दौरान ही यहां धमाका हो गया। दानिश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उसका ईलाज चल रहा है। वहीं दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है।
195
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 04, 2025 23:17:54
Noida, Uttar Pradesh:Of the 1,817 temples and gurdwaras in Pakistan, only 37 are in good condition, leaving minority places of worship in a state of disrepair. A recent report by a Pakistani parliamentary committee has raised serious concerns about the situation of Hindus and Sikhs in the neighboring country. According to the report, only 37 of the 1,817 Hindu temples and gurdwaras in Pakistan are currently in good condition. A report by a Pakistani parliamentary committee has revealed a shocking situation regarding the plight of Hindus in the neighbouring country. The number of Hindu and Sikh religious sites in Pakistan is steadily declining. According to one report, out of 1,817 Hindu temples and gurdwaras in Pakistan, only 37 are now operational. These figures reveal a grim reality. A recent report presented to the parliamentary committee on minority caucuses revealed that of the 1,285 Hindu temples and 532 gurdwaras across Pakistan, only 37 are in working condition. Other religious sites are falling into disrepair due to poor government maintenance and the declining Hindu and Sikh populations. According to a report, this situation has arisen due to the government's indifference. After being elected as the committee's convener, Senator Danish Kumar pledged that the caucus would strive to realize constitutional promises regarding minority protection. In the committee's first session, he stressed that Pakistan's minorities are being denied constitutional rights. He said that immediate policy reforms must be implemented to ensure justice and equality. During the meeting, committee member Dr. Ramesh Kumar Vankwani strongly criticized the Evacuee Trust Property Board, stating that it has completely failed to maintain the temples and gurdwaras under its jurisdiction. Panel members expressed confidence that the forum will no longer allow the rights of minorities to be violated.
169
comment0
Report
Advertisement
Back to top