Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

दुसरे दिन आढ़तियों की हड़ताल, मजदूरी में बढ़ोतरी की मांग

Oct 02, 2024 10:47:42
Patran, Punjab

आढ़तियों की हड़ताल दुसरे दिन भी जारी, मजदूरी को लेकर मैदान में डटे सरकार ने एक अक्तुबर से मडीयो में धान की खरीद शुरू करने का ऐलान किया। परन्तु अनाज मंडी पातडां में पीआर की फ़सल न‌ आने के कारण खरीद काम देरी से शुरू होने की संभावना है। आढतीयो और मजदुरो की हड़ताल के कारण मंडी में बासमती 1509 की मंडी में चल रही, जिस की खरीद का काम अधर में लटक गया है। मंडी में चल रही हड़ताल के दोरान आढती 1509 की खरीद‌ को शूरू करवाना चाहते हैं। मजदूर मजदूरी में बढ़ोतरी की मांग पर काम करने की मांग कर रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Jan 28, 2026 10:02:59
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 10:02:29
Chahaniya, Uttar Pradesh:चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर अवस्था में लाया गया, लेकिन इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मौके से नदारद मिले। समय पर इलाज न मिलने से मरीज की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये । रानेपुर निवासी एक व्यक्ति अपने ड्यूटी से घर लौटते समय रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति को अर्धनग्न और बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। मानवता का परिचय देते हुए उन्होंने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा और 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल व्यक्ति को चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।उस समय पीएचसी पर ड्यूटी डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं पाये गये । वार्ड बॉय और फार्मासिस्ट द्वारा इलाज न किए जाने से स्थिति और भी गंभीर हो गई। मरीज तड़पता रहा और स्वास्थ्य केंद्र पर जिम्मेदारी तय करने वाला कोई नहीं था । सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. रितेश कुमार ने तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति को संभालते हुए उक्त व्यक्ति का इलाज किया । प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि “मंगलवार की रात डॉ. अनुराग यादव की इमरजेंसी ड्यूटी थी, लेकिन वे उस समय उपस्थित नहीं थे। ऐसी स्थिति में मरीज के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी। आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया गया ताकि उसे बेहतर उपचार मिल सके। ड्यूटी से बढ़कर कोई काम नहीं होता। “इमरजेंसी में पीएचसी छोड़कर जाना गंभीर लापरवाही है। इस संबंध में डॉक्टर अनुराग यादव को स्पष्टीकरण (कारण बताओ नोटिस) जारी किया जाएगा, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान पीएचसी छोड़ने की क्या मजबूरी थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर रोष देखने को मिला। लोगों का कहना है कि यदि पीएचसी प्रभारी समय पर नहीं पहुंचते तो किसी की जान भी जा सकती थी। फिलहाल मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी स्थिति पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है। इस सम्बन्ध में डा अनुराग से बात की गयी तो उन्होंने कहा मेरी मदर इन ला‌ की तबीयत अचानक खराब‌ हो गयी थी। पीएचसी के एक स्टाप को मौखिक रूप से बताकर मैं उपचार कराने के लिए ले गया‌ था। मैं मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करता हूं
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Jan 28, 2026 10:01:45
Sri Ganganagar, Rajasthan:सूरतगढ़ बीकानेर NH-62 पर बुधवार सुबह घनी धुंध के कारण स्लीपर कोच बस और कैंटर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को भी चोटें आई, जिनका अस्पताल में उपचार किया गया। पुलिस के मुताबिक हादसा राजियासर थाना क्षेत्र के मोकलसर गांव के पास हुआ। स्लीपर कोच बस अहमदाबाद से श्रीगंगानगर की ओर जा रही थी। जबकि कैंटर अबोहर से किन्नू भरकर गुजरात की ओर जा रहा था। मोकलसर के पास बस चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान धुंध में देख नहीं पाने के कारण सामने से आ रहे हैं कैंटर से उसकी भिड़ंत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 28, 2026 10:01:31
Munger, Bihar:जमालपुर में दिनदहाड़े रिटायर प्राचार्य से दो लाख की छिनतई।जमालपुर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर गली संख्या तीन के पास की घटना।मणिकांत झा बैंक से रुपये निकालकर पैदल जा रहे थे घर मुंगेर जमालपुर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर के वी मार्ट के सामने गली संख्या तीन में सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया।मुंगेर यूपी वर्मा कालेज के अवकाश प्राप्त प्राचार्य मणिकांत झा से दो बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये की छिनतई कर कुछ दूर तक उन्हें घसीटा भी । घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, जबकि पीड़ित ने किसी तरह खुद को संभालते हुए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। मणिकांत झा बैंक से रुपये निकालकर पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे गायत्री नगर गली संख्या तीन के पास पहुंचे, पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए और झपट्टा मारकर उनके हाथ से रुपये से भरा थैला छीन लिया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, बदमाश तेज रफ्तार में फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए। पीड़ित प्राचार्य ने बताया कि रुपये घर के जरूरी कार्यों के लिए निकाले गए थे। दिनदहाड़े इस तरह की घटना से वे काफी आहत और डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने इलाके में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जताई और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। सूचना मिलते ही जमालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।दिनदहाड़े हुई इस छिनतई की घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस से ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे है।पीड़ित ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी 5 फरवरी को है उसी के लिए पैसा पंजाब नेशनल बैंक से निकाल कर घर जा रहे थे。
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Jan 28, 2026 10:01:21
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी सरजमदा पंचायत अंतर्गत सरजमदा गुरुद्वारा के पास सरकारी जमीन पर बन रहे सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य उस वक्त रुक गया, जब ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए काम को बंद करा दिया。 ग्रामीणों और ग्राम प्रधान का आरोप है कि विधायक निधि से बन रहे इस सामुदायिक भवन के निर्माण से पहले ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया और ना ही पंचायत या ग्रामीणों को इसकी कोई जानकारी दी गई थी। इसी नाराजगी के चलते ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया。 ग्रामीणों का कहना है कि बहुत जल्द ग्राम सभा का आयोजन कर पूरी वस्तुस्थिति से गांव के लोगों को अवगत कराया जाएगा, उसके बाद ही आगे निर्माण कार्य पर फैसला लिया जाएगा。 वहीं स्थानीय ग्रामीण सुरेंद्र महतो ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है, वह गांव का आवागमन मार्ग है और कुछ लोगों द्वारा इस रास्ते को बंद करने की मंशा से भवन का निर्माण कराया जा रहा है。 बताया जा रहा है कि यह जमीन सरकारी है, जिसका प्लॉट नंबर 1201 और 1205 तथा खाता नंबर 479 है। उक्त भूमि को प्रजापति समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर जमशेदपुर अंचल प्रशासन द्वारा आवंटित किया गया था। अंचल प्रशासन की ओर से जमीन पर सरकारी बोर्ड भी लगाया गया है。 सूत्रों के अनुसार, पहले इस सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं की नजर थी, लेकिन अतिक्रमण से बचाने के उद्देश्य से इस जमीन को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आवंटित किया गया。 फिलहाल निर्माण कार्य बंद है और अब सबकी निगाहें आगामी ग्राम सभा और प्रशासन के अगले फैसले पर टिकी हुई हैं।
0
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Jan 28, 2026 10:01:03
Virar, Maharashtra:ब्रेक / विरार उपमुख्यमंञी अजीत पवार यांच्या अकस्मात निधनाने बहुजन विकास आघाडीचे अध्यक्ष आणि माजी आमदार हितेंद्र ठाकूर यांना ही आपले अश्रू अनावर झाले. दाटलेल्या कंठाने हितेंद्र ठाकूरांनी दिला दादांच्या आठवणींना उजाळा दादा म्हणजे दादा आमच्या ठाकूर कुटुंबाचे आणि पवार कुटुंबाचे घरचे सबंध राजकारणातला दादा, फॅमिलतला दादा असे अजीत पवाराची छबी होती, दादांनी जे काम होतं ते केलं. जे कायद्याने होत नाही, त्याबद्दल ते नेहमी स्पष्ट तोंडावर बोलायचे, त्यांना प्रशासकीय कामकाजाचं उत्तम नॉलेज होतं. प्रशासकीय पकड ही मजबूत होती. मनाला चटका लावणारी ही घटना आहे. स्पष्ट पण प्रेमळ, राजकारणाच्या पलिकडचा माणूस असल्याची प्रतिक्रीया हितेंद्र ठाकूरांनी दिली. byte - hitendra thakur
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Jan 28, 2026 10:00:32
Bagaha, Bihar:अच्छी ख़बर चंपारण ज़िला के बगहा से है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पसंदीदा जगहों में से एक चंपारण के पतीलार को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जिससे इलाके के लाखों लोगों को दवा इलाज़ में कई किलोमीटर दूरी से राहत मिलने वाली है। यहीं वजह है कि न सिर्फ़ सदर विधायक बल्कि चिकित्सा पदाधिकारी औऱ क्षेत्र के लोग भी खुशी से लबालब है। क्योंकि एक वक्त जहाँ इलाज़ के लिए कड़ी मशक्कत कर बगहा, बेतिया औऱ पटना हीं नहीं बल्कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश की ओर जाना पड़ता था लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औऱ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की ओर नई सौगात मिलने के बाद न सिर्फ दूरी कम होगी बल्कि कम खर्च के साथ अब बेहतर दवा इलाज़ का भी लाभ मिलने लगा है। दरअसल बिहार औऱ उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा 1 प्रखंड समेत मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए खुशी की बात है कि पतिलार में CHC बनकर तैयार होने के कगार पर है क्योंकि विधायक, PHC प्रभारी औऱ CS इन सभी के काफी प्रयास से यहाँ हाई टेक हॉस्पिटल निर्माण कराया जा रहा है। खास बात यह है कि इस ग्रामीण क्षेत्र में CHC नहीं था। लेकिन अब महज़ कुछ हीं दिनों में ये अस्पताल बनकर तैयार भी हो जाएगा और उम्मीद है कि जल्द ये नया अस्पताल चालू हो जाएगा। जिसकी लागत करीब 4 करोड़ 80 लाख के आसपास बताई जा रही है। ये अस्पताल 30 बेड का बन कर तैयार हो रहा है जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में आस पास के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। बताया जा रहा है की वर्षों पहले बगहा अनुमंडल अस्पताल प्रांगण में बगहा 1 प्रखंड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित था जो राजनीती का अड्डा औऱ महज़ दिखावा के अस्पताल बनकर रह गया था लिहाज़ा उसे पतीलार में शिफ्ट किया गया था जिसे अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील कर हाई टेक बनाया जा रहा है। बगहा सदर विधायक राम सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ़ करते हुए कहा है कि पतीलार जैसे सुदूरवर्ती जगह पर जहाँ APHC था औऱ बगहा 1 PHC नहीं चलता था। हेल्थ उपकेंद्र था। लेकिन मैं जब 2020 में पहली बार विधायक बना तो मैंने इसका संज्ञान लिया औऱ अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखा कि बैठ के लोग गप-शप करते हैं। मैंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और जिलाधिकारी से कह कर उसको 24 घंटा में हस्तांतरित करा के वहाँ APHC चालू करवाया। विधायक राम सिंह ने आगे कहा कि यह जगह मुख्यमंत्री के हृदय में बसता है। आज CSC हॉस्पिटल बन के लगभग तैयार होने के कगार पर है और इस नए साल में नया सौगात भी जनता को मिलने जा रहा है। वही आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को CSC हॉस्पिटल से बहुत लाभ मिलेगा, 24 घंटे यहाँ डॉक्टर रहेंगे, ऑपरेशन भी होगा और जनता को अब कहीं और ज़्यादा भाग-दौड़ करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। बता दें की सीएम नीतीश की समृद्धि यात्रा के बाद अस्पताल निर्माण को और गति मिली है लिहाजा जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में इसे बड़ी सौगात मानी जा रही है।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 09:58:10
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा । श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नई नीतियों और आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने सरकार पर सवर्ण समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए तीखे सवाल किए हैं। फलाहारी महाराज ने UGC के हालिया रुख को सवर्ण समाज के लिए "जहर" करार दिया। उन्होंने पत्र में लिखा कि सवर्ण समाज भारतीय जनता पार्टी का सबसे बड़ा वोट बैंक रहा है, लेकिन इसके बावजूद सरकार उनके हितों के खिलाफ "काले कानून" ला रही है। यदि आपको सवर्ण समाज इतना ही बुरा लगता है, तो इन्हें सीधे जहर दे दीजिए। न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी। सवर्णों के बच्चे अधिक अंक लाकर भी आरक्षण के कारण नौकरियों से वंचित रह जाते हैं। महाराज ने प्रधानमंत्री के हालिया नारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार "बटेंगे तो कटेंगे" की बात करती है, लेकिन दूसरी तरफ आरक्षण और नीतियों के माध्यम से समाज को खुद ही बांटने का काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि सवर्णों के साथ हो रहा यह भेदभाव अब बर्दाश्त से बाहर है। इस पत्र के बाद राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस पर क्या संज्ञान लिया जाता है। बाइट.... दिनेश फलहारी महाराज
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jan 28, 2026 09:58:04
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने आज 3 दिवसीय जनसंवाद पद यात्रा की शुरुआत की। नकलंग महादेव से शुरू हुई पदयात्रा को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले यहां पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह ने नकलंग महादेव मंदिर में देव दर्शन व पूजा अर्चना भी की। पदयात्रा से पूर्व वसुंधरा राजे ने एक जनसभा भी की। अपने संबोधन में राजे ने जिलेवासियों से 35 साल पुराने परिवार जैसे रिश्ते को याद किया। उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार झालावाड़ पहुंची थी, तो क्षेत्र में विकास को दूर था। भेरू सिंह शेखावत ने कहा था, कि झालावाड़ कोटा के पास है लेकिन आज लोग कोटा को झालावाड़ के पास बताते हैं, ये झालावाड़ के विकास को साबित करता है। दो दिन पहले योगगुरु बाबा रामदेव व बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी झालावाड़ के ही कोलाना हवाई पट्टी पर उतरे थे उन्हें हाडोती में झालावाड़ के अलावा कोई जगह नहीं मिली, ये भी झालावाड़ के विकास की तस्वीर है। राजे ने कहा कि पदयात्रा का दूसरा चरण आज 28 जनवरी शुरू हो रहा। पदयात्रा के दौरान सांसद दुष्यंत क्षेत्र वासियों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे साथ ही मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से इन समस्याओं का निस्तारण भी करेंगे। इसके अलावा भी पदयात्रा के दौरान जो समस्याएं मिलेगी उनका भी आगामी दिनों में जल्द से जल्द निस्तारण होगा। उनका प्रयास है कि सांसद जनसंवाद पदयात्रा झालावाड़ जिले के सभी गांवों तक पहुंचे।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jan 28, 2026 09:57:44
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार。 क्षेत्र - खूँटी。 स्लग - खूँटी नगर पंचायत निर्वाचन को लेकर उपायुक्त का प्रेस कॉन्फ्रेंस。 एंकर - खूँटी में नगर पंचायत निर्वाचन आगामी 23, फरवरी सोमवार को होना है जिसके लिए आज उपायुक्त व जिला निर्वाचन पदाधिकारी आर रॉनिटा ने प्रेसवार्ता करके बतलायी कि नगर पंचायत आम निर्वाचन की तिथि चुनाव आयोग द्वारा कर तय कर ली गयी है। जिसके लिए प्रत्याशी कल से नाम निर्देशन प्रपत्र ले सकते हैं। जिसकी संविक्षा पाँच फरवरी को की जाएगी और छह फरवरी को नाम वापसी का तिथि तय किया गया । जो भी उम्मीदवार नाम वापस लेना चाहते हैं वो उक्त तिथि को तीन बजे तक ले सकते हैं। खूंटी नगर पंचायत आम निर्वाचन कुल 19 वार्ड के लिए होगा जिसमें कुल 30 मतदान केन्द्र होंगे जो 20 भवनों में सम्पादित किया जाएगा। इसके लिए 30 बीएलओ डिपुट किये गये हैं। इन सभी वार्ड को मिलाकर नगर पंचायत क्षेत्र में 28719 मतदाता मतदान करेंगे । जिसमें पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाता अधिक हैं। जो कुल 102 मतपेटियों में बैलेट के द्वारा मतदान करेंगे । उपायुक्त आर रॉनिटा ने बतायी कि खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 19 वार्ड हैं। जिसके चुनाव के लिए 30 बूथ बनाए गये हैं । जिसमें कुल 180 पोलिंग ऑफिसर निर्वाचन कार्य में लगेंगे। बाईट - आर रॉनिटा, उपायुक्त, सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, खूँटी。
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 28, 2026 09:57:31
Patna, Bihar:यूजीसी बिल 2026 के विरोध में पूरे देश में लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है । ऐसे में बिहार की राजधानी पटना के दिनकर चौराहा पर भी जो बिहार स्टूडेंट यूनियन की तरफ से एक विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों पर कालिक लगा दी गई बल्कि यूजीसी बिल के कॉपी को भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जलाया। आक्रोशित छात्रों का कहना है कि सरकार समानता का बात करती है मगर जो यह बिल लाया गया है उसमें कहीं से भी समानता की बात नहीं की गई है। हम बच्चे हैं और पढ़ने के लिए कॉलेज यूनिवर्सिटी में जाते हैं ऐसे में यह जो भी लाया गया है वह कहीं से भी स्टूडेंटों के बीच समानता के अधिकार को नहीं दर्शाता है बल्कि आपसी एकता में विभेद को दर्शाता है। एक तरफ जहां हम सभी बच्चे एक साथ होकर पढ़ने की बात करते हैं आगे बढ़ाने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ यह जो वर्तमान बिल है उसमें यदि कोई एससी एसटी का स्टूडेंट स्वर्ण जाति के स्टूडेंटों के ऊपर किसी भी तरह का आप लगता है तो बिना इंक्वारी के सबसे पहले उसके ऊपर फिर सरकार करेगी और कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी इसलिए हम लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं...
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Jan 28, 2026 09:57:14
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top