Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद 105 पंचायत के लिए 235 सरपंच और 429 पंच चुनाव मैदान में

Oct 08, 2024 11:42:20
Patran, Punjab

15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 105 पंचायतों में 235 सरपंच और 429 पंच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रशासन ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसमें 58 गांवों में 158 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। एसडीएम पातड़ां, अशोक कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र वापस होने के बाद सरपंच के 226 और पंच के 266 नामांकन रद्द हुए हैं। चुनाव को शांति और सुरक्षा के साथ करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। 10 अक्टूबर को दूसरी रिहर्सल करवाई जाएगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar
Nov 05, 2025 05:48:42
Delhi, Delhi:विसुअल्स -- आरोपी शॉट्स, थाना शॉट्स, डीसीपी ऑफिस शॉट, ऑनलाईन साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार। लगभग 22 लाख की ठगी पर की गई कार्रवाही, वेब सीरीज से प्रेरित होकर की ऑनलाइन धोखाधड़ी। यमुनापार उत्तर-पूर्वी जिला साइबर थाना पुलिस टीम ने ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में प्रभात वाजपेयी उर्फ अमांडा, मोहम्मद अबास खान और अर्पित मिश्रा उर्फ प्रोफेसर है। उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राहुल कुमार की देखरेख में गठित टीम ने शिकायत के बाद कई स्रोतों से महत्वपूर्ण सबूत इक_ा किये। एकत्रित खुफिया जानकारी के आधार पर, टीम ने सेक्टर-49 इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 32 डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए। उनकी पहचान प्रभात वाजपेयी उर्फ अमांडा और मोहम्मद अबास खान के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने सहयोगी के बारे में जानकारी दी। उनकी निशानदेही पर, छापेमारी की गई और अर्पित मिश्रा उर्फ प्रोफेसर जयपुर, राजस्थान, से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए। लगातार पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक ऑनलाइन धोखाधड़ी वेब सीरीज़ से प्रेरित थे। मामले में आगे की जांच जारी है। फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग योजना के जरिए की 21.77 लाख की ठगी... शिकायतकर्ता रोहित ने बताया कि एक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग योजना के जरिए उसके साथ 21.77 लाख की ठगी हुई है। आरोपियों ने खुद को एक प्रतिष्ठित वित्तीय सेवा फर्म का प्रतिनिधि बताते हुए, पीडि़त को उच्च रिटर्न का वादा करके अपने जाल में फंसाया। उन्होंने उसे शेयर बाजार के टिप्स देने वाले एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा और उसे फर्जी शेयरों वाले एक डायरेक्ट मार्केट अकाउंट में निवेश करने के लिए राजी किया। इसके बाद, उन्होंने उसके पैसे फ्रीज कर दिए और उसका पूरा निवेश जब्त करने की धमकी देकर अतिरिक्त पैसे की मांग की। इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी: Online Cyber Fraud Syndicate Busted by PS Cyber/NED — Case Involving ₹22 Lakhs Approximately Solved, Three Arrested. A team of PS Cyber/North-East District has busted an online cyber fraud syndicate involved in a cheating case worth approximately ₹22 lakh. Three accused persons have been arrested from different locations. A total of 14 mobile phones, 20 SIM cards, 32 debit cards of various banks, and other incriminating documents have been recovered from their possession. On 01.10.2025, based on a complaint received from Rohit (32 years), S/o Brijpal, R/o Gokalpuri, Delhi, a case under Sections 308/318(4)/319/340 BNS was registered at PS Cyber/NED. The complainant reported that he had been cheated of ₹21.77 lakh through a fake online trading scheme. The accused persons, posing as representatives of a reputed financial services firm, lured the victim with promises of high returns. They added him to a WhatsApp group offering stock market tips and convinced him to invest in a “Direct Market Account” with bogus shares. Subsequently, they froze his funds and demanded additional money under the threat of forfeiting his entire investment. A team led by Insp. Rahul Kumar, SHO/Cyber PS/NE, comprising SI Nandan Singh, HCs Amit, Rohan, Amit Gahlawat, and Ct. Deepak, diligently worked on the case and gathered crucial evidence from multiple sources. Based on the collected intelligence, the team arrested two accused persons from the Sector-49 area and recovered 11 mobile phones, 17 SIM cards, 32 debit cards, and other documents from their possession. They were identified as: 1. Prabhat Vajpayee @ “Amanda” (22 years), S/o Subhash Vajpayee, R/o B-96, Lal Bagh, Loni, Ghaziabad, Uttar Pradesh. 2. Md. Abas Khan (24 years), S/o Md. Abdul Gaffar, R/o Keirao Makting Awang Leikai, Singjamei, Imphal East, Manipur. During interrogation, both accused admitted to their involvement in the crime and disclosed information about their associate. On their instance, raids were conducted, leading to the arrest of Arpit Mishra @ Professor (25 yrs), S/o Shyam Prakash, R/o Shiv Shankar Vihar, Jaipur, Rajasthan, from Siliguri, West Bengal. Three mobile phones along with SIM cards were recovered from his possession. During sustained interrogation, the accused revealed that they were inspired by an online fraud web series. Further investigation in the case is underway.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 05, 2025 05:47:58
Katni, Madhya Pradesh:नहर में नहाते समय दर्दनाक हादसा: सिहुडी निवासी युवक डूबा, ​कटनी। उमरिया पान थाना क्षेत्र के सलैया फाटक के भानपुरा में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से सिहुडी निवासी एक 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और बचाव दल की मदद से युवक के शव को घंटों की मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाला जा सका। ​जानकारी के अनुसार, सिहुडी निवासी वैभव त्रिपाठी (31 वर्ष) मंगलवार को भानपुरा में नहर में नहा रहा था। इसी दौरान, वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने जब युवक को डूबते देखा तो तुरंत शोर मचाया और तत्काल घटना की सूचना पुलिस तथा स्थानीय गोताखोरों को दी गई। ​ग्रामीणों के अनुसार, नहर में पानी का बहाव काफी तेज था, जिसके कारण खोजबीन और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों और बचाव दल ने अथक प्रयास किया और घंटों की मेहनत के बाद युवक के शव को नहर से बाहर निकाला जा सका। ​युवक को नहर से बाहर निकालने के तुरंत बाद उसे पान उमरिया अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 05, 2025 05:47:42
Delhi, Delhi:ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उत्तर-पूर्वी जिले के साइबर थाना ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। लगभग 22 लाख की ठगी के मामले में वेब सीरीज से प्रेरित होकर धोखाधड़ी की गई। थाना साइबर टीम ने शिकायत के बाद कई स्रोतों से साक्ष्य इकट्ठा किए और सेक्टर-49 से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 32 डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी संलिप्ता कबूल की और उनके सहयोगी के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात छापेमारी कर अर्पित मिश्रा उर्फ प्रोफेसर को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ऑनलाइन धोखाधड़ी वेब सीरीज़ से प्रेरित थे। 21.77 लाख की ठगी के मामले में शिकायतकर्ता रोहित ने बताया कि फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग योजना के जरिये उसे उच्च रिटर्न का प्रलोभन देकर फंसा लिया गया और पैसे फ्रीज कर दिए गए तथा अतिरिक्त पैसे की मांग की गई। मामले में आगे की जांच जारी है।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Nov 05, 2025 05:47:11
Patna, Bihar:पटना में विधानसभा चुनाव को यादगार बनाने के लिए 49 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों को राज्य की कला और संस्कृति से सजाया गया है, मतदाताओं के लिए सेल्फी पॉइंट और मनोरंजन की व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांग, युवा और महिलाओं के लिए विशेष बूथ को अंतिम रूप दिया जा रहा है。 49 आदर्श बूथ 14 दिव्यांग बूथ 3 युवा बूथ 541 महिला बूथ 607 विशेष व्यवस्था वाले बूथ होंगे पटना के ए एन कॉलेज में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 49,50,51 और 52 को विशेष तौर पर सजाया संवारा गया है। इस सशक्त बूथ पर हर सुविधा साधन मुहैया कराए गए हैं साथ ही सेल्फी प्वाइंट, कला संस्कृति से लेकर बिहार की विरासत तक को बूथ पर दिखाने की कोशिश की गई है, बूथ का जायजा लिया गया।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 05, 2025 05:45:33
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर*कार्तिक पूर्णिमा पर अमरकंटक में उमड़ी आस्था — श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के तट पर लगाई पुण्य स्नान की डुबकी, किया दीपदान और पूजन-अर्चन। अमरकंटक। पवित्र नगरी अमरकंटक में कार्तिक मास की पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। पतित पावनी पुण्यसलिला मां नर्मदा जी के कोटि तीर्थ, कुंड एवं रामघाट में सुबह से ही श्रद्धालुओं, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर की पहली किरण के साथ ही भक्तों द्वारा पुण्य स्नान, पूजन-अर्चन और दीपदान का क्रम प्रारंभ हो गया। श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा उद्गम स्थल परिसर में दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मन्नत मांगी। घाटों पर दीपों की जगमगाहट और श्रद्धा से भरे स्वर वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रहे थे। नर्मदा मंदिर में भी भक्तगण भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। दर्शन के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा में हैं। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु अमरकंटक पहुंचे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु, भगवान भोलेनाथ और कार्तिकेय देव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन किया गया स्नान, दर्शन और दीपदान अत्यंत फलदायी और शुभ फल प्रदान करने वाला माना गया है। कार्तिक पूर्णिमा के इस पुण्य पर्व पर अमरकंटक के घाटों, मंदिरों और मार्गों में भक्ति और उत्सव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 05:39:07
0
comment0
Report
VSVARUN SHARMA
Nov 05, 2025 05:36:50
Kapurthala, Punjab:श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर धार्मिक समागम का आयोजन गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री बेर साहब में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सुल्तानपुर लोधी में धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा है। गुरुद्वारा श्री बेर साहब में मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जहां श्रद्धालु नतमस्तक हो रहे हैं。 गुरु गुरुद्वारा साहब को विदेशी फूलों से सजाया गया है और रंग-बिरंगी लाइटें व फूल एक मनमोहक आकर्षण का केंद्र पैदा कर रहे हैं। संगत गुरबाणी कीर्तन सवर्ण करते हुए गुरुद्वारा साहब में नतमस्तक हो रही है。 श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गुरुद्वारा श्री बेर साहब में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को मनाने के लिए पहुंचे हैं। श्रद्धालु गुरुद्वारा साहब में नतमस्तक होकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं。 गुरु की शिक्षाओं का पालन करने का संकल्प इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गुरु की शिक्षाओं का पालन करने और समाज के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों का पालन करना हमारा कर्तव्य है और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए。 श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री बेर साहब में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। गुरुद्वारा साहब में स्थित तापस्थान पूरा साहब और बेरी साहब श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखते हैं。 पूरे साहब: परमात्मा की बंदगी का स्थान पूरे साहब में गुरु नानक देव जी ने लंबे समय तक परमात्मा की बंदगी की थी। श्रद्धालु इस स्थान पर बैठकर पाठ करते हैं और गुरबाणी कीर्तन स्मरण करते हैं。 बेरी साहब: एक चमत्कारी वृक्ष बेरी साहब में स्थित बेरी का वृक्ष बहुत पुराना है। माना जाता है कि जब गुरु नानक देव जी ने स्नान करके बाहर निकले तो उन्होंने एक दातन की और उस दातन की बेरी को यहां पर गाड़ दिया, जो आज भी ठीक अवस्था में है। दरबार हाल और पवित्र सरोवर श्रद्धालु दरबार हाल में नतमस्तक होते हैं और पवित्र सरोवर में स्नान करते हैं। इस ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहब में गुरु की भरपूर रौनक है और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Nov 05, 2025 05:35:40
Goreya Pipar, Chhattisgarh:रामानुजगंज सीट से कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे बृहस्पति सिंह ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कभी भी बीजेपी से नही हारती। कांग्रेस के लोगों में आपस में निपटो-निपटाओ का खेल बंद हो जाये तो कांग्रेस सत्ता में तुरंत वापस आ जायेगी। जब राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के ट्राइबल नेताओं को दिल्ली बुलाकर पूछा कि हम सत्ता में क्यों नही आ रहे। तो मैंने कहा आप छत्तीगसढ़ के वरिष्ठ नेताओं को ठीक कर दीजिए और निपटो-निपटाओ का खेल खत्म करा दीजिये तो सरकार बन जायेगी। जनता चाहती है कि कांग्रेस की सरकार बने लेकिन एक ही मुख्यमंत्री की कुर्सी और सभी वरिष्ठ नेता सीएम बनना चाहते है ये संभव नही है। सरगुजा महाराज टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के बहुत अच्छे नेता लेकिन मेरा जो अनुभव है उनकी मानसिकता सरगुजा संभाग से ऊपर नही उठ पाई है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top