Back
डिप्टी डायरेक्टर की चेकिंग से खन्ना सिविल अस्पताल में अफरा तफरी
Khanna, Punjab
पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संगीता जैन ने मंगलवार को खन्ना सिविल अस्पताल का दौरा करके अस्पताल की कार्यशैली के बारे में जांच की। उन्होंने जनरल वार्डों में मरीजों से बातचीत की और ओपीडी वार्ड में जाकर डाक्टरों द्वारा मरीजों का चेकअप करने के बाद फीडबैक लिया। मरीजों से यह भी पूछा गया कि क्या उनका इलाज सही तरीके से हो रहा है और कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। इसके बाद सिविल अस्पताल में वाहनों की पार्किंग, ट्रामा सेंटर वार्ड आदि की जांच भी की गई।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ जिला प्रेक्षा गृह में कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने दर्जनों नव नियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी बरतने की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रसासन के कई अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं मौके पर मौजूद कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने सभी नव नियुक्त सिपाहियों को बधाई देतर हुए कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुए नव नियुक्त पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है आगे भी 20 हजार पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा होगी. नव नियुक्त पुलिसकर्मियों को को अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहने की शपथ दिलाई गई है.
बाइट - मनोज कुमार, डीआईजी कोसी रेंज, सहरसा.
0
Share
Report
Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए रेप और मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहे एक वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुजरात के गांधीधाम से की गई है। आरोपी प्रभुराम पुत्र धर्माराम को पुलिस ने सिवाना वृत ऑफिस के टॉप-10 वांटेड अपराधियों में शामिल किया हुआ था।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के मसूदा रोड बाडी घाटी स्थित डंपिंग यार्ड को हटवाने की मांग को लेकर मंगलवार को गढ़ी थोरियान के निवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर कमलराम मीना को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि डंंिपंग यार्ड से आने वाली बदबू से आसपास के क्षेत्रों में बिमारियों का खतरा फैल रहा है और ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो रखा है। यार्ड की गंदगी के कारण पनपने वाले मच्छर-मकिखयों के कारण आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ रहा है। साथ ही यार्ड के यहां पडे रहने वाले पशु अवशेषों के कारण आवारा कुत्तों का आतंक भी बढ़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने डंपिंग यार्ड के कारण होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही डंपिंग यार्ड को यहां से हटावा कर ग्रामीणों को राहत देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रेमसिंह, नरेश चौधरी, मनोज कुमार, रमेशचंद, पांचूसिंह, गोपालराम, महेन्द्रसिंह, मोखमसिंह, रामसिंह, मेवासिंह, सुनील कुमार, विक्रम जाट, प्रतापसिंह, रामदेव तथा सोनू आदि शामिल रहे।
बाईट _प्रेम सिंह ग्रामीण
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र के चाकूलिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा चाकूलिया पुलिस ने लूट के 18 घंटे के भीतर ही लूट कांड का खुलासा कर दिया है, इस मामले मे लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले मे एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है, आप को बता दें कि कल देर शाम चाकूलिया के नगर पंचायत के मिस्त्री पड़ा के एक ज्वलरी दुकान के मालिक अरुण कुमार नंदी के घर पर लूट की घटना हुई थी, जिसमे तीन अपराधियों के द्वारा हाथों मे हथियार के साथ इस लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमे 1.5 करोड़ का जेवरात, 50 हजार नगद लूट कर फरार हो गए थे, इस घटना मे ग्रामीण एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, टीम ने त्वरित करवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही लूट के सभी सोने के गहने और रुपयों की बरामद कर लिया गया है, एक आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है, इस मामले की जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने दी है।
बाईट..... ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर।
0
Share
Report
Mandsaur, Madhya Pradesh:
रामघाट डैम में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब डैम परिसर में कार्यरत कर्मचारियों को पानी में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच के बाद शव की पहचान मुकेश पन्नालाल राठौर के रूप में हुई है, जिनका निवास उतारा धान मंडी क्षेत्र में बताया जा रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी हैl
0
Share
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
(महराजगंज)।परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पर सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ पनियरा के युवा नेता प्रेमशंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह ने फीता काटकर किया। कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने बताया कि 1 से 31 जुलाई तक अभियान चलेगा, जिसमें 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान होगा। इस मौके पर विवेक पटेल, संजीव सिंह, कौशल श्रीवास्तव, हृदेश पटेल समेत कई लोग मौजूद रहे।
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
*सड़क नहीं, कंधों पर जिंदगी! बीमार महिला को 5 किमी तक बहंगी में ढोया*
गुमला - आधुनिक विकास की दौड़ में जहां शहर रफ्तार पकड़ रहा है, वहीं गुमला जिले के रायडीह प्रखंड स्थित टुडूरमा गांव आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। पहाड़ के तराई में बसे इस गांव में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर दिन गुजारने पड़ते हैं।
ताजा मामला सामने आया है जब गांव की एक महिला सुभद्रा देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एंबुलेंस तो दूर, बाइक तक गांव में नहीं पहुंच सकती। ऐसे में परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर बहंगी (गेंदुआ) के सहारे सुभद्रा देवी को करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर जंगल, पहाड़ और उबड़-खाबड़ रास्तों से होते हुए चैनपुर प्रखंड के सोकराहातु पक्की सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद वाहन से महिला को गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के इन दिनों में हालात और भी विकट हो जाते हैं। कीचड़, फिसलन, सांप-बिच्छू और जंगली जानवरों का खतरा हर वक्त बना रहता है। पैदल सफर करना भी दुश्वार हो जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के अभाव में गांव का समुचित विकास नहीं हो सका है। ना शिक्षा की समुचित व्यवस्था है, ना स्वास्थ्य, ना ही अन्य सरकारी योजनाएं समय पर पहुंच पाती हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गांव तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में किसी की जान इस उपेक्षा की भेंट ना चढ़े।
0
Share
Report
Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - राव इंद्रजीत सिंह के विधायकों के डिनर पर कैबिनेट मंत्री नरबीर का बयान
मुझे इस डिनर पार्टी कि कोई जानकारी नहीं है, यदि डिनर दिया तो आम बात है
राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय मंत्री है उनकी बेटी कैबिनेट मंत्री है तो विधायकों को डिनर देना सामान्य है
इस डिनर को राजनीतिक मायने लगाना बिलकुल बेबुनियाद है
चंडीगढ़ में हम भी लंच- डिनर रखते है तो उसमे पक्ष विपक्ष सभी विधायक रहते है
मुझे इस डिनर के लिए कोई न्योता नहीं मिला था
0
Share
Report
Charkhi Dadri, Haryana:
तेज बारिश से सड़कें और गलियां बनी दरिया, डीसी व एसपी के निवास भी जलभराव की भेंट चढ़े
: सड़कों पर जलभराव से हुई परेशानियां, प्रशासन के इंतजाम की हवा निकाली
चरखी दादरी। दादरी शहर में करीब दो घंटे की तेज बारिश में जहां शहर की सड़के, गलियां पूरी तरह से पानी-पानी हो गई है वहीं उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निवास भी जलभरा की भेंट चढ़ गए हैं। ऐसे हालात हैं कि बाजारों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। राहगिरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई स्थानों पर दुकानों व मकानों के अंदर तक भी पानी पहुंचा है। जलभराव से प्रशासन के इंतजाम की हवा निकाली है और लोग बेहाल हैं। वहीं तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी का दौर जारी है ऐसे में और बारिश होती है तो लोगों के समक्ष और विकट समस्या खड़ी होगी।
बता दे कि मौजूद मानसून सीजन में दादरी शहर में कई बार तेज बारिश हुई है। लेकिन जब भी तेज बारीश हुई है पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों के अभाव में लोगों समक्ष परेशानी ही खड़ी हुई है। सोमवार व मंगलवार को रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण शहर के लोहारू चौक, बस स्टैंड रोड़, रोहतक चौक के समीप, कोर्ट रोड के अलावा अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। बारिश के बाद शहर की सड़के पूरी तरह से तालाब नजर आई और वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। कई स्थानों पर वाहन पानी के अंदर ही बंद हो गए जिन्हें बाद में धक्के देकर बाहर निकालना पड़ा।
जलभराव के बाद दुकानदार अशोक स्वामी, व्यापारी नेता जयभगवान मस्ताना व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण फोगाट ने बताया कि सरकार कागजों में करोड़ों रूपये खर्च करा पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों का दावा करती है लेकिन जब भी यहां बारिश होती है तो सरकार व प्रशासन के दावों की पोल खुल जाती है और वे सड़कों पर कई फीट जमा पानी के साथ ही धराशायी हो जाते हैं।
इनपुट: बारिश के बाद डीसी व एसपी निवास पर भरा पानी, बाजारों में जलभराव, पानी के बीच से निकलते वाहन व बाजारों में जलभराव के शाटस
बाइट: अशोक स्वामी, दुकानदार
जयभगवान मस्ताना,व्यापारी नेता
कृष्ण फोगाट,सामाजिक कार्यकर्ता
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली में आज से 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल पंप से ईंधन देने पर प्रतिबंध लगा दिया है साथ ऐसी गाड़ियों को जब्त कर स्क्रैप किया जाएगा anpr कैमरे से पहचान के बाद पंप कर्मचारी इसका डेटा परिवहन और यातायात विभाग को कार्यवाही के लिए देंगे आज से 100 से भी ज्यादा टीम दोनों विभाग दिल्ली में लगाई गई दिल्ली बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है
पूर्वी दिल्ली में भी कई जगह पेट्रोल पंप पर ये टीम तैनात की गई है जो कारवाही कर रही है
0
Share
Report