Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalandhar144001

चरणजीत सिंह चन्नी के जीत पर चन्नी की पत्नी ने जालंधर वासियों को किया धन्यवाद

Jun 04, 2024 09:03:25
Jalandhar, Punjab

जालंधर में कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी के जीत को लेकर चन्नी की पत्नी ने भगवान का शुकराना किया और साथ ही जालंधर वासियों को धन्यवाद किया। इस मौके पर उन्हों ने कहा कि चन्नी साहिब जालंधर के लोगों के दिलों में बसते हैं और आज लोगों ने वोट डाल कर यह साबित कर दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDARSHAN KAIT
Oct 31, 2025 11:24:07
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चल रहा चार दिवसीय राज्य स्तरीय ‘रत्नावली हरियाणा दिवस उत्सव-2025’ आज समापन हो गया है शबाब पर रहा प्रदेश भर से आए प्रतिभागी विभिन्न मंचो पर अपनी प्रतिभा का पर्दशन कर वाहवाही ले रहे है उत्सव में हरियाणा की लोक संस्कृति, लोकगीत, नृत्य, खान-पान, पहनावा और लोकाचार को नई पीढ़ी से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेशभर के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की टीमें बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं, 34 विधाएं 3500 प्रतिभागी छह मंचो पर धमाल मचा रहे हैं कार्यक्रम के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें प्रतिभागियों ने अपने अद्वितीय कौशल, मंचीय प्रस्तुति और हरियाणा की मौलिक लोक-आत्मा को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम स्थल रंग-बिरंगे परिधान, ढोलक की थाप, रागनियों की आवाज और पारंपरिक उत्साह से सराबोर रहा।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 31, 2025 11:23:40
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 31, 2025 11:23:29
Korba, Chhattisgarh:कोरबा वनमंडल अंतर्गत पसरखेत गांव में ग्रामीणों को एक 13 फ़ीट विशालकाय किंग कोबरा नज़र आया जिसकी लम्बाई देख ग्रामीणों के होश फakh्ता हो गए. गाँव में विशालकाय किंग कोबरा को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई बावजूद उत्सुकतावश विशालकाय किंग कोबरा को देखने लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई। ग्रामीणوں द्वारा घटना की जानकारी तत्काल स्नेक रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी को दी गई। चूँकि किंग कोबरा संरक्षित जीव है जिसे बिना वन मंडल के परमिशन के रेस्क्यू करना अपराध की श्रेणी में आएगा इसलिए स्नेक रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी ने मामले की जानकारी कोरबा डीएफओ को दी। कोरबा डीएफओ के निर्देश पर और एसडीओ के मार्गदर्शन में जितेंद्र सारथी अपनी टीम के सदस्यों के साथ मौके के लिए रवाना हुए और पसरखेत पहुंचने के बाद ग्रामीणों को कोबरा से सुरक्षित दूरी बनाने को बोलकर प्रोटोकॉल के तहत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एक से डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू चला, इस दौरान किंग कोबरा बार-बार फुफकार मारकर जितेंद्र सारथी पर अपना रौद्र रूप दिखाया। सांप के इस व्यवहार को देख ग्रामीणों की सांसें थम गईं। हालांकि धैर्यपूर्वक और सावधानी से काम करते हुए स्नेक रेस्क्यूअरों की टीम ने किंग कोबरा का रेस्क्यू कर उसको सुरक्षित थैले में डालने में सफलता पाई। सफल रेस्क्यू के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू के बाद नियमानुसार पंचनामा तैयार कर किंग कोबरा घने जंगल में छोड़ दिया गया।
0
comment0
Report
PPPREMANANDA PUJARI
Oct 31, 2025 11:22:32
Tehran, Tehran Province:ବହୁ ଚର୍ଚ୍ଚିତ ପୀତବାସ ପଣ୍ଡା ହତ୍ୟା ମାମଲା ରେ ଗିରଫ ହୋଇଥିବା ପିଣ୍ଟୁ ଫୁଲବାଣୀ ଜେଲ୍‌ ଯିବେ ।‌ ଶିବଶଙ୍କର ଦାଶ ଓରଫ ପିଣ୍ଟୁଙ୍କୁ ବ୍ରହ୍ମପୁର ଜେଲ୍‌ରୁ ସ୍ଥାନାନ୍ତର ପାଇଁ ହୋଇଛି ନିଷ୍ପତ୍ତି । ଏନେଇ ବ୍ରହ୍ମପୁର SDJM କୋର୍ଟ ର ଅନୁମତି ଦେଇଥିବା କହିଲେ ସରକାରୀ ଓକିଲ । ପିଣ୍ଟୁଙ୍କ ପତ୍ନୀ ଜେଲ୍‌ ସ୍ଥାନାନ୍ତରକୁ ବିରୋଧ କରି କୋର୍ଟ ରେ ପିଟିସନ୍‌ ଦାଖଲ କରିଥିଲେ । ତେବେ ଉକ୍ତ ପିଟିସନ କୁ ଖାରଜ କରିବା ସହ ଭିଡିଓ କନଫରେନ୍ସରେ ମାଧ୍ୟମ ଯୋଗୁଁ କୋର୍ଟ ହାଜର ର ଅସୁବିଧା ନଥିବା କହିଲେ କୋର୍ଟ । ଶାନ୍ତି ମିଶ୍ର ହତ୍ୟା ମାମଲାରେ ପିଣ୍ଟୁଙ୍କ ବିରୋଧୀ ଏବେ ବ୍ରହ୍ମପୁର ଜେଲ୍‌ରେ ଅଛନ୍ତି । ଯାହାକୁ ନେଇ ବ୍ରହ୍ମପୁର ଜେଲରେ ରହିବା ଅସୁରକ୍ଷିତ ବୋଲି ଜେଲ କର୍ତ୍ତୁପକ୍ଷ କୋର୍ଟକୁ ଜଣାଇଥିଲେ。 -ପିଣ୍ଟୁଙ୍କ ସୁରକ୍ଷା ଦୃଷ୍ଟିରୁ ଫୁଲବାଣୀ ଜେଲ୍‌କୁ ସ୍ଥାନାନ୍ତର ପାଇଁ ମାନ୍ୟବର କୋର୍ଟଙ୍କ ନିଷ୍ପତ୍ତି ମିଳିଥିବା ଜଣାପଡିଛି。
0
comment0
Report
SSandeep
Oct 31, 2025 11:22:14
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Oct 31, 2025 11:21:20
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Oct 31, 2025 11:21:08
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। ग्राम लालाखेड़ी निवासी घांसीराम प्रजापति अपनी पत्नी पूजा के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में घांसीराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूजा को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. दंपत्ति अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गए हैं — जिनकी उम्र 18 साल से कम है. इनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है. परिजनों ने हादसे पर शंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की है. उनका कहना है कि दो माह पहले खरीदी गई बाइक हादसे के बाद मौके से गायब है, जो किसी साजिश की ओर इशारा कर रही है. रिंकू प्रजापति, मृतक का परिजन, का कहना है, "दंपत्ति अपने घर लालाखेड़ी जा रहे थे और बीच रास्ते में एक्सीडेंट हुआ था, मोटरसाइकिल पर पति-पत्नी दोनों साथ में थे, घटनास्थल से एंबुलेंस लेकर आई है अस्पताल, हमें शक है कि ये साधारण एक्सीडेंट नहीं है... बाइक भी मौके से गायब है... पूरी जांच होनी चाहिए..." फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. सिविल लाइन थाना, विदिशा के टी.आई. का कहना है, रात के समय एक मोटरसाइकिल से पति-पत्नी जा रहे थे अज्ञात वाहन द्वारा उन्हें टक्कर मार दी गई थी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनके इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जांच में यह सड़क दुर्घटना का मामला लग रहा है... मर्ग कायम कर जांच की जा रही है... अज्ञात वाहन का पता तलाश सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से किया जा रहा है... शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. हादसे में दो जिंदगियां खत्म हो गईं और चार मासूम बच्चे अनाथ हो गए. परिजन अब न्याय की उम्मीद में हैं.
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Oct 31, 2025 11:20:33
Noida, Uttar Pradesh:• दिल्ली में नॉन कंफर्मिंग एरिया में चलने वाले गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को मान्यता देने के लिए दिल्ली सरकार ने लिया ठोस निर्णय लिया — शिक्षा मंत्री • मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद के नेतृत्व में ऐतिहासिक शिक्षा सुधार — आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी), और विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (सीडब्ल्यूएसएन) छात्रों के लिए 20,000 नई सीटें उपलब्ध • दिल्ली में दस वर्षों की उपेक्षा का अंत, पारदर्शी नीति के तहत नॉन कंफर्मिंग एरिया के विद्यालय अब शिक्षा निदेशालय (DoE) के दायरे में • यह पहल संविधान के अनुच्छेद 21(क) एवं नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 (RTE Act) के पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करती है — शिक्षा मंत्री • शिक्षा का लोकतंत्रीकरण करने की ऐतिहासिक पहल, “नो चाइल्ड लेफ्ट बिहाइंड” के संकल्प को साकार किया दिल्ली सरकार ने — सूद दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दूरदर्शी नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने एक ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दिल्ली में नॉन कंफर्मिंग एरिया में चलने वाले गैर सहायता प्राप्त.Private स्कूलों को मान्यता देने के लिए ठोस निर्णय लिया है । इस निर्णय के अनुसार वह सभी गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूल जो नॉन कंफर्म एरिया में काफी समय से चल रहे है और जिन्होंने शिक्षा निदेशालय से अभी तक किसी कारणवश मान्यता नही ली या पुरानी सरकारों के भेदभाव पूर्ण व्यवहार के कारण उनको मान्यता नहीं मिल पाई ऐसे सभी स्कूल अब मान्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय का पोर्टल 1 नवंबर 2025 से शुरू हो जाएगा । इस पोर्टल पर ऐसे सभी स्कूल जो मान्यता लेने के इच्छुक हैं वह 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त आवेदनों की छटनी की जाएगी और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन जो मान्यता की सभी क्रिटेरिया को पूरा करते है उनकी एक लिस्ट जारी की जाएगी। दिल्ली में स्कूलों के लिए यह लंबित मामला था । इस पर लंबे समय के बाद इस पर निर्णय लिया गया है । जो राजधानी के हज़ारों बच्चों के लिए संवैधानिक शिक्षा के अधिकार को पुनर्स्थापित करता है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पिछले एक दशक से यह मुद्दा फ़ाइलों में दबा रहा और हज़ारों बच्चे अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित रहे। दिल्ली में पहले सरकारों ने कुछ विद्यालयों को मनमानी तरीके से मान्यता दी और कुछ विद्यालयों की सरकार ने अनदेखी भी की थी । मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में हमने इस भेदभाव का अंत किया है। यह मात्र प्रशासनिक सुधार नहीं बल्कि हमारे बच्चों के लिए न्याय, संस्थानों के लिए निष्पक्षता और दिल्ली में शिक्षा के लोकतंत्रीकरण की दिशा में एक सच्चा कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल संविधान के अनुच्छेद 21-ए और बच्चों के निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 (आरटीई अधинियम) का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करती है, जिससे दिल्ली सरकार की इस प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है कि प्रशासनिक या स्थान संबंधी बाधाओं के कारण किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पिछला मान्यता अभियान 2013 में चलाया गया था, जिससे चुनिंदा अनुमोदनों के माध्यम से केवल कुछ ही स्कूलों को लाभ हुआ था। नौकरशाही की उदासीनता और पिछली सरकारों की नीतिगत निष्क्रियता के कारण दस वर्षों से भी अधिक समय से नॉन कंफर्मिंग एरिया में कई स्कूल बिना मान्यता के चल रहे थे। परिणामस्वरूप आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूहों (डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (सीडब्ल्यूएसएन) शिक्षण संस्थानों के पास रहने के बावजूद, मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा से वंचित रह गए। इसके विपरीत वर्तमान सरकार ने पक्षपात की राजनीति से हटकर एक पारदर्शी, न्यायसंगत और जवाबदेह प्रक्रिया शुरू की है और दिल्ली में शिक्षा के लोकतंत्रीकरण में एक नया मानदंड स्थापित किया है। सूद ने कहा कि इस निर्णय से लगभग 500 स्कूल अब शिक्षा निदेशालय (DoE) के दायरे में आ जाेंगे, जिससे वैधता, नियामक निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। इस सुधार से हज़ारों छात्रों को सीधा लाभ होगा। हर वर्ष शिक्षा निदेशालय को लगभग 40,000 सीटों के लिए ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन श्रेणियों के अंतर्गत लगभग 2 लाख आवेदन प्राप्त होते हैं, जिनमें से कई मान्यता प्राप्त स्कूलों की कमी के कारण खाली रह जाती है। नई मान्यता नीति से लगभग 20,000 अतिरिक्त सीटें सृजित होने की उम्मीद है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुँच का व्यापक विस्तार होगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम एवं नियम तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत मान्यता प्राप्त करने के लिए बुनियादी ढाँचे, सुरक्षा, शिक्षक योग्यता और शुल्क पारदर्शिता से संबंधित मानदंडों का पालन अनिवार्य है। यह स्कूलों को माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर तक उन्नत करने में भी सक्षम बनाता है, जिससे छात्रों के लिए शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित होती है। इन संस्थानों को शिक्षा निदेशालय की प्रत्यक्ष निगरानी में लाकर चाहे स्कूल कहीं भी हों सरकार ने गुणवत्ता, सुरक्षा और जवाबदेही के एक समान मानकों की गारंटी दी है । सरकार ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का प्रवेश केवल शिक्षा निदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही करवाएं, क्योंकि मान्यता प्राप्त विद्यालयों में न केवल प्रमाणपत्रों की वैधता और सुरक्षा मानकों की गारंटी होती है बल्कि सरकारी योजनाओं एवं प्रवेश में भी छात्रों को लाभ मिलता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस परिवर्तन के दौरान किसी भी छात्र की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। प्रक्रिया को इस प्रकार तैयार किया गया है कि शिक्षा की निरंतरता बनी रहे और संस्थानों का उन्नयन सुचारु रूप से हो सके。 यह ऐतिहासिक निर्णय दिल्ली सरकार की पारदर्शी, समावेशी और जवाबदेह शासन व्यवस्था का प्रतीक है, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ता है और यह सुनिश्चित करता है कि दिल्ली में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे。
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 31, 2025 11:20:16
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज के जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल के पंजीकरण को निलंबित किया जाएगा, बच्ची के ऑपरेशन में लापरवाही के आरोप में हॉस्पिटल का पंजीकरण निलंबित किया जाएगा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से शिकायत के बाद हुई जांच में लापरवाही की पुष्टि हुई है. प्रयागराज के मासूम के अपेंडिक्स के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के मामले में सीएमओ ने निजी हॉस्पिटल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से हुई शिकायत के बाद जांच कमेटी गठित की गई थी, जांच कमेटी की रिपोर्ट में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद ट्रैफिक चौराहा स्थित जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल के पंजीकरण को सीएमओ ने निलंबित करने की बात कही है. प्रयागराज के शांतिपूरम निवासी शिरीष चंद्र पाण्डेय की नौ वर्षीय बेटी आराध्या के पेट में दर्द होने के बाद 30 अगस्त को परिजन जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और ब्लड टेस्ट के बाद अपेंडिक्स बताकर डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह परिजनों को दी. परिजनों की अनुमति के बाद आराध्या (9) का स्पाइनल एनेस्थीसिया देकर लैप्रोटॉमी करके अपेंडेक्स को निकाल दिया गया. लेकिन इस दौरान धागे और ट्यूशू पेपर के टुकड़े पेट में ही छोड़ दिए और 2 सितंबर को स्वस्थ्य बताकर डिस्चार्ज कर दिया. 6 सितंबर को आराध्या को असहनीय पीड़ा हुई. परिजनों ने जब दूसरी जगह दिखाया तो पाया गया कि जेपी मेमोर Memorial हॉस्पिटल के डॉक्टर ने ऑपरेशन में लापरवाही बरती थी. ऑपरेशन के दौरान पेट में ही धागे छोड़ दिए थे, हालांकि दूसरे अस्पताल के डॉक्टर्स ने ऑपरेट करके संक्रमण फैलने से पहले ही उसे निकाल दिया. जिससे उसकी तबियत में सुधार हुआ और वह अब स्वस्थ्य है.जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायत 5 अक्टूबर को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से खुद आराध्या ने उस दौरान की, जब वह प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. डिप्टी सीएम बृजেশ पाठक से शिकायत के बाद मामले की जांच बैठाई गई. जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद अब जेपी मेमोर Memorial हॉस्पिटल के खिलाफ सीएमओ ने एक्शन लेने की बात कही है, जिसमें हॉस्पिटल का पंजीकरण निलंबित किया जा रहा है. वहीं जेपी मेमोर Memorial हॉस्पिटल के मैनेजर अवनीश यादव ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 31, 2025 11:19:20
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुज़फ्फरनगर के एक गांव में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक दीपांशु पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले में दीपांशु घायल हो गया और बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मेरठ हायर सेंटर भेजा गया है। एसएसपी संजय वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से पिस्टल की मैगजीन, कारतूस के खोके बरामद किए और मौका मुआयना किया। प्रारम्भिक जांच में वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। सलेमपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने दीपांशु पर गोलीबारी की, उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर forensic टीम को साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए और आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। गोलीकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दबिश दी जा रही है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top