Back
लिम्का ग्रुप आफ रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए अग्रसर
Hoshiarpur, Punjab
लिम्का ग्रुप आफ रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए अग्रसर फिट बाइकर क्लब होशियारपुर की ओर से 10 नवंबर को साइकलोथन करवाई जा रही है। जिसमें 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे और यह साइकलोथन लाजवंती स्टेडियम से शुरू होगी, जहां सभी प्रतिभागियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था, मेडिकल सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। वहीं इन सभी बातों को लेकर परमजीत सिंह सचदेवा से बातचीत की गई।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आज़ादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है - जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो।इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।
1
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowAug 15, 2025 11:34:10Khordha, Odisha:
କଟକ:- 15 augest ଲାଗି କଟକ ସହର ରେ ଥିବା ପୁରୁଣା ମଡେଲ JAWA YEZDI ଗାଡିକୁ ନେଇ ତ୍ରିରଙ୍ଗା ଶୋଭାଯାତ୍ରା ।
2
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 15, 2025 11:34:03Ambala, Haryana:
एंकर--अमृतसर से दिल्ली जा रही ट्रेन को सुरक्षा एजेंसियो को कुछ हादसा होने के शक के चलते अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर रोका गया और उसे गहनता से चेक किया गया जिसमे कुछ डिब्बे मे से यात्रियों को भी उतारा गया ! अंबाला मे जांच करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया ! इस चेकिंग मे आरपीएफ, जीआरपी सहित सिविल पुलिस ने गाड़ी को चेक किया, उससे पहले पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए फ़ोर्स के साथ साथ फायर ब्रिगेड भी स्टेशन परिसर मे खड़ी कर दी थी ! थाना जीआरपी SHO जोगिंदर सिंह ने बताया कि गाड़ी मे कुछ होने की सुचना मिली थी जिस आधार पर गाड़ी को चेक किया गया !
वीओ--आज देश 79वां स्वंत्रता दिवस मना रहा हैं ऐसे मे पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही हैं, पुलिस ने अमृतसर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी को अंबाला छावनी मे रोककर गाड़ी के कुछ डिब्बे मे बैठे यात्रियों को उतारकर गाड़ी को चेक किया गया हालांकि कुछ होने की खबर सही नहीं निकली लेकिन गाड़ी को जहाँ अंबाला मे दो मिनट रोका जाता हैं वही आज काफी देर रोककर गाड़ी को चेक किया गया ! थाना जीआरपी SHO जोगिंदर ने बताया कि आज सुचना मिली थी कि अमृतसर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी मे कुछ शक हैं जिसके आधार गाड़ी को अंबाला मे चेक किया गया जिसमे सवारियों का सामान सहित सवारियों को नीचे उतार लिया और चेक करने के बाद उन्हें भेज दिया गया ! उन्होंने कहा कि इसमें RPF, GRP सहित बम निरोधक दस्ता सहित कई टीम मौजूद रही ! उन्होंने कहा कि उनकी टीम हमेशा ही अलर्ट रहती हैं ! उन्होंने यात्रियों से भी अपील की हैं कि अगर कोई संदिग्ध वस्तु नज़र आये तो इसकी सुचना तुरंत दे कर हमारा सहयोग करें !
बाईट--जोगिंदर सिंह--SHO थाना जीआरपी अंबाला !
4
Report
RKRajiv Kumar
FollowAug 15, 2025 11:33:52Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 15 अगस्त 2025
स्लग-VIRAL
एंकर-बेगूसराय में बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी आजादी का जश्न और उत्साह कम नहीं हुआ और शिक्षक व छात्रों ने 3 फीट पानी में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज ना सिर्फ फहराया बल्कि झंडे को सलामी दी गई। दरअसल बलिया प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ आई हुई है और उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवनगर में बाढ़ का पानी अभी भी लगा हुआ है। विद्यालय में तीन फीट पानी रहने के बावजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापिका नीरा कुमारी ने पानी में खड़ी होकर शिक्षकों,छात्रों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शिक्षक और छात्रों के इस कदम की प्रशंसा हो रही है की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ना तो शिक्षकों में ना हीं छात्रों में उत्साह में कोई कमी आई और बाढ़ प्रभावित होने के बावजूद विद्यालय में पानी लगे रहने के बावजूद शिक्षक, छात्र स्कूल पहुंचे और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दी। आप तस्वीरें में देख सकते हैं कि स्कूल में पानी लगा हुआ है शिक्षक, स्थानीय लोग और छात्र करीब 3 फीट पानी में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए जन गण गाकर सलामी भी दिया गया। पानी में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और शिक्षक छात्रों के जज्बे को सलाम कर रहे हैं
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 15, 2025 11:33:34Jodhpur, Rajasthan:
*फलोदी*
ANCHOR_देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से शहर के शैतान सिंह स्टेडियम में किया गया। समारोह मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर ने ठीक 9.05 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया साथ ही परेड को सलामी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय अमरावत ने राज्यपाल का देश के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों से आई छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत संगीतमय प्रस्तुतियां देकर पूरे स्टेडियम को देश भक्ति की भावना से भाव विभोर कर दिया। समारोह में विशेष तौर से आमंत्रित स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को मंत्री खीवसर,जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के हाथों साफा और दुपट्टा ओढाकर स्वागत व सम्मान किया गया। अपने देश के स्वाधीनता दिवस के इस महापर्व का गवाह बनने जनसाधारण खासकर युवाओं की पंडाल में उपस्थित सराहनीय रही। अपने उद्बोधन में मंत्री खीवसर ने कहा कि फलोदी सबसे छोटा जिला होने से यहां सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे सीधे मिलेगा,उन्होंने कहा कि छोटा जिला होने फायदे अधिक होते है जो छोटा होता है उसका सभी मान और सम्मान के ख्याल रखते है तो फलोदी को भी बड़े जिलों से पहले जल्दी लाभ मिलेगा। खीवसर ने कहा कि सोलर हब के रूप में विकसित फलोदी विकास के पायदान तय कर रहा है जिसके चलते चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में अब एक ए एनएम के एक डॉक्टर की नियुक्ति भी होगी जिसका ग्रामीण जनों को फायदा होगा। समारोह में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली कुल 43 प्रतिभाओं को जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर श्वेता चौहान,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर व जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद नागर,जितेंद्र छंगाणी, रामदेव सजनानी,लालाराम व प्रशासनिक विभाग से दिलीप बिस्सा,सुरेश थानवी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत गांव लोर्डिया में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जन जन को जानकारी देनेवाले युवा गोपाल प्रकाशचंद्र बोहरा व जयप्रकाश बोहरा को सम्मानित किया गया।
3
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 15, 2025 11:33:25Nagaur, Rajasthan:
*संदिग्ध परिस्थिति मे पेड़ सें लटका मिला महिला का शव*
*क्षेत्र मे फैली सन सनी*
*उपखण्ड क्षेत्र के बाजवास के एक खेत मे मिला शव*
*पुलिस पहुंची मौके पर*
एंकर
परबतसर- उपखण्ड के ग्राम पंचायत बाजवास में आज सुबह पीलवा रोड़ पर एक अज्ञात युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर पीलवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर बाजवास हॉस्पिटल की मोर्चरी मे रखवाया। मृतका की पहचान नन्छी देवी पत्नी बंसीलाल बावरिया उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई। घटनास्थल की जांच के दौरान ही मृत युवती का पति युवती को तलाश करता हुआ घटनास्थल पर पहुंच गया। मृतका नन्छी देवी के पति बंसीलाल ने बताया कि अपने परिवारजनों सहित लगभग 40 लोग 12 अगस्त से अपने गांव मोहनपुरा, पृथ्वीसिंह, रेनवाल जयपुर से रामदेवरा की यात्रा के लिए निकले थे। और कल शाम ही वे लोग बाजवास से गुजरे थे। लेकिन उसकी पत्नी कल रात ही वापस बाजवास लौट आई, जिसकी तलाश परिवार कल रात से ही कर रहा था, जिसका आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। परिवारजनों के अनुसार मृतका की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजवास पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 15, 2025 11:33:08Nagaur, Rajasthan:
*परबतसर मे रफ़्तार का कहर*
कार एवं टेंपू की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत, चार घायल
हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाईवे पर ज्वाला होटल के पास हुआ हादसा,
गंभीर घायल चार जनों को किया अजमेर रेफर
एंकर
परबतसर -
हनुमानगढ़–किशनगढ़ मेगा हाईवे पर को ज्वाला होटल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार किशनगढ़ से कुचामन जा रहा एक टेंपू मेगा हाईवे पर सामने से आ रही कार से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपू के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को निजी वाहनों की मदद से परबतसर के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर चारों घायलों को अजमेर रेफर कर दिया गया। मृतक एवं घायल किशनगढ़ के बताए जा रहे है। घायलों में एक महिला एवं एक छोटी बालिका भी शामिल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परबतसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
टेंपू में सवार सभी यात्री किशनगढ़ से कुचामन जा रहे थे।
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 15, 2025 11:32:59Thane, Maharashtra:
शहापूरातील शाळेत १५ ऑगस्ट निमित्ताने लाल साकारली किल्ल्याची प्रतिकृती...
ॲंकर..
शहापूरातील सार्थक इंग्लिश मीडियम स्कूल दरवर्षी स्वातंत्र्य दिनाच्या निमित्ताने काहीतरी वेगळं आणि लक्षवेधी करण्याचा प्रयत्न करत असते. मागील वर्षी शनिवार वाड्याची प्रतिकृती तयार केली होती. त्याच्या अगोदरच्या वर्षी चंद्रयान आणि इंडिया गेटची प्रतिकृती साकारली होती. यांच्या मागचा उद्देश एकच आहे की विद्यार्थ्यांना आपला इतिहास व इतिहासाविषयी आवड निर्माण व्हावी. तसेच देशभक्ती व राष्ट्रभक्तीची भावना निर्माण व्हावी. हीच भावना विद्यार्थ्यां मध्ये निर्माण व्हावी हाच उद्देश डोळ्यासमोर ठेवून यावर्षी शाळेन लाल किल्ल्याची भव्य आणि आकर्षक प्रतिकृती देशभक्ती या थीमवर आधारित शाळेच्या मुख्ये गेटवर साकारली आहे. ज्या स्वातंत्र्यवीरांनी देशासाठी आपले जीवन वाहिलं त्यांना एक श्रद्धांजली किंवा कुठेतरी त्यांच्या प्रति भावना व्यक्त करणे, त्यांच्या विषयी विद्यार्थ्यांना माहिती देणे. हाच या उपक्रमामाचा हेतू आहे. गेल्या २८ जुलैपासून आम्ही या ठिकाणी सर्व शिक्षक काम करतोय आणि ही प्रतिकृती उभारलेली आहे. हे सांघिक कार्य आणि एकात्मता, राष्ट्रभक्ती यांचे उत्तम उदाहरण आहे असं मत मुख्याध्यापक यांनी व्यक्त केले. स्वतंत्र दिनाचे औचित्य साधत यावेळी शाळेतील दहावीच्या परीक्षेत प्राविण्य मिळविलेल्या विद्यार्थ्यांचा सन्मान करण्यात आला.
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 15, 2025 11:32:54Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित
राजकीय खेल स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम
राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया ध्वजारोहण
जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत, जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा भी रहे मौजूद,
पुलिस, आरएसी के जवानों ने दी सलामी
एंकर- डीडवाना जिला मुख्यालय के राजकीय खेल स्टेडियम आज जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने ध्वजारोहण किया। जबकि अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने की। वहीं पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र मीणा, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने ध्वजारोहण के बाद पुलिस, आरएसी के जवानों तथा एनसीसी कैडेट की परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इसके पश्चात अनेक सांस्कृतिक व देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर आजादी के आंदोलन में भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियो का सम्मान किया गया। साथ ही शिक्षा, खेलकूद व अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं के साथ ही उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 15, 2025 11:32:39Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - सरकारी ठेके के पास बाथरूम में मिले शराब के कार्टन, पुलिस ने की जब्त
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने ड्राय डे के दिन सरथुना सरकारी ठेके के पास एक बाथरूम से शराब के 11 कार्टन जब्त किए है। वही पुलिस शराब के कार्टन रखने वाले की तलाश में जुटी है।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के धंबोला थाने के थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर के जरिए थाना क्षेत्र में सरथुना सरकारी ठेके के पास एक बाथरूम में शराब छिपाकर रखे होने की सूचना मिली थी। मुखबिर की ओर से सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी तो बाथरूम में शराब के कार्टन छिपाकर भरे हुए थे। पुलिस ने मौके से शराब के 11 कार्टन करीब जब्त किए। वही पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर शराब रखने वाले की तलाश शुरू कर दी है। जब्त शराब की कीमत करीब 60 हजार रूपये बताई जा रही है।
बाइट - रिजवान खान थानाधिकारी धंबोला
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
Jais, Uttar Pradesh:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज उड़वा बहादुरपुर अमेठी में प्रभात फेरी निकाली गई। छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ "भारत माता जय, 15 अगस्त अमर रहे,वंदे मातरम ,इंकलाब जिंदाबाद" आदि देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत जयकारे लगाए गए। इसके साथ ही बच्चों के द्वारा विद्यालय में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार ने कहा कि 15 अगस्त की तिथि न केवल इतिहास के पन्नों में बल्कि प्रत्येक भारतीय के दिल में अमिट स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। यह दिन आज़ादी का जश्न मनाने के साथ साथ स्वतंत्रता संग्राम में शहीद वीर सपूतों को याद करने व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने को सुअवसर होता है।
0
Report
PCPartha Chowdhury
FollowAug 15, 2025 11:32:08Bardhaman, West Bengal:
সাতসকালে গুরুতর বাস দুর্ঘটনায় মৃত ১১জন। আহত ৩৭জন।
স্থানীয়দের সূত্রে জানা গেছে, শুক্রবার সকালে দুর্গাপুরের দিকে যাবার পথে একটি যাত্রীবাহী বাস একটি দাড়িয়ে থাকা ট্রাকের পিছনে সজোরে ধাক্কা মারে।
পূর্ব বর্ধমানের জাতীয় সড়কের নলা ফেরিঘাটে এই দুর্ঘটনাটি ঘটেছে।
জানা গেছে, বাসযাত্রীরা সকলেই বিহারের বাসিন্দা। তারা গঙ্গাসাগরে স্নান শেষে ফিরছিলেন। বাসে ৫ জন শিশু সহ ৪৭ জন যাত্রী ছিলেন।
দুর্ঘটনার ফলে ১১ জন মারা গেছেন। আহত হয়েছেন ৩৭ জন যাত্রী। তাদের বর্ধমান মেডিকেল কলেজ হাসপাতালে ভর্তি করা হয়েছে।
বাইট : আয়েশা রাণী এ ( জেলাশাসক) / হিন্দি।
ওয়াক থ্রু। ( হিন্দি)
এ এস পি, ডি এম, সুপার আগে গেছে।
150825ZG_BWN_NALA
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowAug 15, 2025 11:32:03Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- एक बार फिर बसपा विधायक और मंत्री दयाशंकर सिंह आमने-सामने, मंत्री दयाशंकर सिंह ने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर किया जवाबी हमला
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनाँक-15-08-2025
एंकर-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह तथा बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह के बीच का जुबानी जंग थमने नाम नहीं ले रहा है। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बलिया के गंगा बहुउद्देशीय सभागार में परिवहन मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बसपा विधायक के बयान पर एक बार फिर तीखा प्रहार किया है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि दयाशंकर सिंह तो बलिया का मालवीय कहे जाने वाले मैनेजर सिंह के भांजे हैं। है कि नहीं है आप मीडिया के लोग हैं,पता करिए। बसपा विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पिता जी क्या करते थे,तेल बेचते थे।किरोसिन आयल बेचते थे।
दरअसल परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में गंगा बहुउद्देशीय सभागार में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां पत्रकारों ने प्रश्न किया कि बसपा विधायक का आरोप है कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बिहार के हैं। ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह बलिया यूपी में लूटने के लिए आये हैं।
इस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि दयाशंकर सिंह तो बलिया का मालवीय कहे जाने वाले मैनेजर सिंह के भांजे हैं। है कि नहीं है आप मीडिया के लोग हैं,पता करिए। और उनके पिता जी क्या करते थे,तेल बेचते थे। किरोसिन आयल बेचते थे। और मैं जिस परिवार से हूं,उसको बलिया में मालवीय कहा जाता था। बलिया के शिक्षा जगत में सबसे बड़ा योगदान देने वाले मैनेजर सिंह का मैं भांजा हूं। और उनके पिता जी क्या थे,आप बताईये। और ये खुद क्या करते थे,इनके बारे में पता करिए।
बलिया बलिदान दिवस होने वाला है और बलिया में जेल तो है नहीं के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि जेल है और जेल का दो एकड़ जमीन स्मारक के रूप में बनाया गया है। मैं आप लोगों से अनुरोध करूंगा कि आप लोग निगेटिविटी की तरफ मत जाईए। बलिया की जो मीडिया है, स्वतंत्रता दिवस के दिन भी उसको केवल निगेटिव चीजें दिखती हैं।स्वतंत्रता संग्राम में बलिया का सबसे बड़ा योगदान है। तो कम से कम एक दिन आप लोग थोड़ा पॉजिटिव भी सोचिए।
बलिया में दो एकड़ जमीन राष्ट्रीय स्मारक के रूप में चित्तू पाण्डेय जी के नाम पर रहेगा। और बराबर उसी तरह खुलता रहेगा। बता दें कि दोनों नेताओं के बीच यह जुबानी जंग नये कटहल नाला पुल को लेकर शुरू हुई थी।
बाईट-दयाशंकर सिंह,परिवहन मंत्री,यूपी सरकार
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 15, 2025 11:31:53Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज साधन सहकारी समिति बीजापुर में यूरिया लेने गए किसान की गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,हंगामा,प्रशासन के आश्वासन पर मामला हुआ शांत
स्टोरी फीड स्लग-1508ZUP_MGHJ_HUNGAMA_R
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महाराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के साधन सहकारी समिति बीजापुर में यूरिया लेने गए किसान की गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । परिजनों का आरोप है कि किसान पर यूरिया की बोरी गिरने से उनकी मौत हुई है जबकि प्रशासन ने इंकार करते हुए हृदय गति रुकने से मौत का कारण बताया है । घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और आक्रोशित परिजनों तथा ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया ।सूचना के बाद मौके में पहुंचे एसडीम और पुलिस ने परिजनों को समझाया इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई । पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
जानकारी के मुताबिक कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया दक्षिण टोला निवासी रमाशंकर अपने खेत के लिए यूरिया लेने समिति पर कल दोपहर पहुंचे थे वह लाइन में लगे थे और शाम को उनका नंबर आया जब गोदाम में यूरिया लेने गए तभी वह अचेत होकर गिर पड़े म स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन पर यूरिया की बोरिया अचानक गिर गई जिससे वह अचेत हो गए मौके पहुंचे मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । घटना से आकृषित स्वजन और ग्रामीणों ने समिति की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की ग्रामीणों ने सुरक्षा के अभाव का आरोप लगाया जबकि प्रशासन ने बोरी गिरने की घटना से इनकार किया और बताया कि हृदयगति रुकने से उनकी मौत हुई है । एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि किसान की मृत्यु हृदयगति रुकने के कारण हुई है और कृषक बीमा दुर्घटना योजना के तहत मृतक के स्वजन को सहायता प्रदान की जाएगी ।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 15, 2025 11:31:25Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र सॉरीटाड के सेफ होम सोसायटी में दर्दनाक हादसा हुआ है।स्टोन डस्ट लोड हाइवा वाहन का खलासी 11 हजार तार की चपेट में आ गया।करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गया।मृतक सुजाद अंसारी राजंगज थाना क्षेत्र के लेदाटॉड का रहने वाला था।घटना की जानकारी पाकर मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गया।सूचना पाकर ईस्ट बसूरिया ओपी पुलिस, कतरास थाना प्रभारी असित कुमार,बाघमारा सीओ गिरजानन्द किस्कू मौके पर पहुँचे। घटना से लोगो मे भारी आक्रोश है।मृतक के परिजन को मुवाबजा देने की मांग कर रहे। बताया जा रहा है कि स्टोन डस्ट लोड हाइवा सॉरीटाड सेफ होम सोसायटी लेकर आया था।हाइवा वाहन के ऊपर 11 हजार तार आ गया।11 हजार तार को हटाने को लेकर खलासी हाइवा की ऊपर चढ़ गया,11 हजार तार को हटाने का प्रयास करते ही चपेट में आ गया।करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गया।खलासी को करंट लगते देख ड्राइवर मौके से भाग निकला।वही हाइवा वाहन में चार अलग अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर पाया गया है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
0
Report