
साइबर क्राइम: क्या है और कैसे बचें, DSP जगीर सिंह का संदेश
पुलिस थाना साइबर क्राइम के प्रभारी DSP जगीर सिंह की ओर से बताया गया कि साइबर क्राइम क्या है इससे किस तरह बचा जा सकता है।
होशियारपुर में 17 नवंबर को होगी डायमंड नॉलेज 3 स्पर्धा
होशियारपुर में बल बल सोसाइटी द्वारा आयोजित डायमंड नॉलेज 3 स्पर्धा का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता हरकृष्ण कजला के नेतृत्व में संपन्न होगी।
होशियारपुर में सचदेवा स्टोक्स साइकिलोथान की रजिस्ट्रेशन शुरू
10 नवंबर को होशियारपुर में आयोजित होने वाली सचदेवा स्टोक्स साइकिलोथान के लिए रजिस्ट्रेशन सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू हो गई है। यह रजिस्ट्रेशन परमजीत सिंह सचदेवा के नेतृत्व में की जा रही है।
डिप्टी स्पीकर की ओर से सुधार घर का दौरा किया
केंद्रीय सुधार घर होशियारपुर का डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी की ओर से सुधार घर का दौरा किया गया इस अवसर पर उनके साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आई वी वाई में कैंसर जांच और उपचार कैंप दो दिन लगा करेगा
आई वी वाई होशियारपुर में सोनालिका के सहयोग से सोमवार व वीरवार यानी दो दिन कैंसर की बीमारी की जांच और उपचार कैंप 12 से 2 बजे तक निशुल्क लगा करेगा। जिस का आगाज आज डिप्टी कमिश्नर, SSP सोनालिका के अमृत सागर मित्तल, डाक्टर अनूप जी और आई वी वाई के प्रतिनिधियों की औरते ने ज्योति प्रज्वलित करके किया।