डिप्टी कमिश्नर शहीद भगत सिंह नगर से साक्षात्कार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
प्रयास अगर सही दिशा में हो और साफ नियत से किया जाए तो कुछ भी संभव है। मेहनत और लगन के साथ इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम पंचायत संझवल में गोंडा-बलरामपुर हाईवे के किनारे पर्यटन के रूप में एक बेहतर काम किया गया है जो इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के अन्य पंचायतों के लिए किसी मॉडल से कम नहीं है। ग्राम प्रधान दीप नारायण तिवारी बताते हैं कि सरकार द्वारा बनाए जा रहे अमृत सरोवर का बेहतरीन प्रबंधन करके इसे तैयार किया गया है।
ललिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर शिक्षक की नौकरी करने वाले विजय कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है। विजय कुमार मिश्रा, पुत्र रामफेर मिश्रा, निवासी बिगहिया, थाना मोतीपुर, जनपद गोंडा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 254/24 दर्ज था। उप निरीक्षक अब्दुल कादिर और उनकी टीम ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
खरेला कस्बे में वर्षों से खोदे पड़े डिवाइडर को नया रूप दिया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह ने पहल करते हुए डिवाइडर का निर्माण और नई रेलिंग लगवाने का काम पूरा कराया है। यह डिवाइडर अब कस्बे की सड़कों को सुरक्षित और आकर्षक बनाएगा।
श्रावस्ती जिले में छात्र पुलिस अनुभवात्मक शिक्षा प्रोग्राम के तहत स्कूली बच्चों को थानों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान थाना प्रभारियों द्वारा स्कूली बच्चों को सीसीटीएनएस साफ्टवेयर के बारे में बताते हुए ऑनलाइन एफआईआर और आईजीआरएस पोर्टल पर कार्य करने की प्रक्रिया को समझाया गया जिसके बाद बच्चों को थाना कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, पुरुष और महिला बंदी गृह, मलखाना, भोजनालय, शस्त्र और शस्त्रागार और प्रत्यक्ष रूप से आपराधिक रजिस्टर दिखाते हुए जानकारी दी गई।
शहर के पुराना बस स्टैंड पर अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है। जेसीबी से खुदाई के दौरान कई मकानों में दरार आ गई जिसके चलते स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच बैठा दी है। इस मामले में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मामला आया है। यूपीसीएल और रोडवेज के अधिकारी को मौके पर भेजा गया है।
इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम पंचायत संझवल में 25 लाख 90 हजार की लागत से ग्राम सचिवालय का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। ग्राम प्रधान दीप नारायण तिवारी ने बताया कि यहां अब पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम रोजगार सेवक एक ही छत के नीचे बैठकर काम करेंगे।ग्राम सचिवालय में जन सुविधा केंद्र भी स्थापित किया जाएगा, जिससे विभिन्न योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन तथा सूचनाओं की फीडिंग के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण के लिए अभिभावक परामर्श कार्यशाला में न्याय पंचायत के अभिभावक समेत सैकड़ों दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। बेलसर के बीईओ आरके सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर गुण को हमें निखार कर कमी को दूर करना है। विभाग एवं सरकार द्वारा संचालित दिव्यांग के संदर्भ में योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मोहिनी, रजनी, सुमन, रितिका तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, प्रिया मधु तिवारी को ट्रैक सूट टीशर्ट कॉपी कलम देकर सम्मानित किया गया।
कोसीकला के थाना रोड स्थित सब्जी मंडी तिराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं महिला सभासदों द्वारा सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। इस दौरान नगर व क्षेत्र के कई सामाजिक लोग एवं नगर पालिका के सभासद मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा विकास की गति बढ़ती जा रही है ।