Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshiarpur146001

होशियारपुर में गुरु पूर्णिमा का उत्सव, संतों ने किया भव्य आयोजन

Jul 21, 2024 14:11:07
Hoshiarpur, Punjab

जिला होशियारपुर के गांव अजनोहा में समाधि बाबा रामगिरि जी मठ के संन्यासियों ने श्री विरक्त सत्संग के तहत गुरु पूर्णिमा मनाई। मुख्य महंत मुख्तियारगीर जी के आशीर्वाद और मंडल महंत रामेश्वर गिरी जी के नेतृत्व में सभी भक्तों के सहयोग से इस अवसर पर भव्य सत्संग आयोजित किया गया। पीर संगत को भंडारा भी निरंतर चलता रहा। इस अवसर पर मंडल महंत रामेश्वर गिरी ने सत्संग किया और प्रमुख कलाकारों ने गुरु की महिमा का गुणगान किया।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 25, 2025 13:07:40
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को अचानक सीएमओ ने निरीक्षण किया उन्होंने सबसे पहले अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित पंजिका देखी जिसके बाद उन्होंने महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से दवा व इलाज के बारे में जानकारी ली जिसमें बाहर से जांच व बाहर से दवा व जांच को लेकर डॉ आकांक्षा व स्टाफ नर्स सीता को काफी फटकार लगाई वार्डो में साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए इसके अलावा उन्होंने भर्ती मरीज से नाश्ता और खाने के बारे में भी जानकारी ली मरीजों ने बताया कि चाय नाश्ता नहीं मिला है।
3
Report
AMABHAYA MOHANTY
Jul 25, 2025 13:03:37
Keonjhar, Odisha:
ଆଙ୍କର : ଗୋ ଖାଦ୍ୟ ଖାଇବା କୁ ଆସି ଘର ଭିତରେ ଫସି ରହିଲା ଦନ୍ତା ,କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ପାଟଣା ବୈତରଣୀ ନଦୀ କୁଳ ରେ ଥିବା ପରମେଶ୍ୱର ଶିବ ମନ୍ଦିରର ନିକଟରେ ଥିବା ଏକ ଗୋଶଳାର ଘର ଭିତରକୁ ଏକ ଗୋଠ ଛଡା ଦନ୍ତା ପଶି କିଛି ସମୟ ପାଇଁ ଫସି ରହିଥିଲା । ପରେ ନିଜସ୍ୱ ଉଦ୍ୟମ ରେ ବାହାରି ଆତଙ୍କ ଖେଳାଇବା ସହ ଗୋ ଖାଦ୍ୟ କୁ ଖାଇ ନଷ୍ଟ କରିଦେଇଛି ଦନ୍ତା। ଗୋଠଛଡା ଦନ୍ତା ର ଉପଦ୍ରବ ରେ ମନ୍ଦିର କର୍ମଚାରୀ ଭୟଭୀତ ଅବସ୍ଥା ରେ ରହିଛନ୍ତି। ଘଟଣା ସ୍ଥଳରେ ବନ କର୍ମଚାରୀ ପହଁଚି ଗୋଠ ଛଡା ଦନ୍ତା କୁ ଘଉଡାଇବା କୁ ଚେଷ୍ଟା ଜାରି ରଖିଛନ୍ତି ।
4
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Jul 25, 2025 13:03:09
Sonipat, Haryana:
सोनीपत न्यूज़ हरियाणवी सिंगर अमित उर्फ मीता पर फायरिंग के बाद इलाके में सनसनी सोनीपत के बरोदा के रहने वाले है हरियाणवी सिंगर अमित उर्फ मीता अज्ञात हमलावरों ने दिया देर रात उसके फार्म हाउस पर वारदात को अंजाम राजनीतिक कारण भी निकल कर सामने आ रहे है फायरिंग के वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए सोनीपत पुलिस कई पहलुओं पर कर रही है मामले की गंभीरता से जांच byte -singer amit byte - police officer
2
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Jul 25, 2025 13:02:50
Etawah, Uttar Pradesh:
EXCLUSIVE स्लग:दिनदहाड़े महिला का मंगलसूत्र छीना/इटावा/अन्नू चौरसिया/25/07/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में महिला के साथ दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया ,बाईक सवार दो युवकों ने घर से बाजार जा रही महिला का मंगलसूत्र लेकर फरार,मंगलसूत्र छीनने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है,पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी है वी.ओ.:- इटावा जनपद के थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके के कृष्णा नगर की रहने वाली महिला रमा भदौरिया जो कि अपनी जेठानी के साथ में घर से बाजार जा रही थी तभी एसबीआई ब्रांच के पास जैसे ही पहुंची तो पीछे से आ रहे बाइक दो युवकों ने झपट्टा मारकर महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए दिनदहाड़े घटी इस घटना से पुलिस की मुस्तैदी से काम कर रही है यह साबित हो रही है वहीं घटना से आरोपियों ने चुनौती भी देने का काम किया है अब देखना होगा कि आखिर दिनदहाड़े घटी इस घटना का पुलिस कब तक सुराग लगा पाती है वहीं इस मामले का पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक सवार दो युवक कितने आराम से आकर घटना को अंजाम दिया और चले गए है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी k आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है बाइट:-रमा भदौरिया पीड़िता
4
Report
NTNagendra Tripathi
Jul 25, 2025 13:02:40
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट नागेन्द्र मणि त्रिपाठी Date: 25-07-2025 स्थान: गोरखपुर स्लग: ओटीपी आधारित रजिस्ट्री हुई शुरू, प्रॉपर्टी के फर्जीवाड़े पर लगेगा अंकुश: यदि आप जमीन की रजिस्ट्री करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है। क्योंकि जमीनों की रजिस्ट्री में अब शासन ने ओटीपी आधारित रजिस्ट्री प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। जिसके तहत अब 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए पैनकार्ड सत्यापन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा, ओटीपी आधारित रजिस्ट्री शुरू की गई है जिसमें क्रेता और विक्रेता के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और ओटीपी को कंप्यूटर में फीड करने के बाद ही रजिस्ट्री की कार्रवाई आगे बढ़ेगी। बृहस्पतिवार को शुरू हुई इस ओटीपी बेस्ड रजिस्ट्री प्रक्रिया के तहत अब क्रेता और विक्रेता के मोबाइल नंबर पर अलग अलग तरह की ओटीपी आएगी उसे फीड करने के बाद ही आपके प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होगी। यदि अब आप दस लाख के ऊपर की रजिस्ट्री करवाने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको अपने पैनकार्ड का सत्यापन करवाना अनिवार्य हो गया है। इसके साथ ही रजिस्ट्री कराते समय क्रेता व विक्रेता के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे कंप्यूटर पर फीड करने के बाद ही रजिस्ट्री की कार्रवाई आगे बढ़ेगी। भविष्य में आधार का भी सत्यापन कराने की तैयारी चल रही है। इससे जमीनों की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा तो रुकेगा ही, आयकर विभाग को भी सही डेटा उपलब्ध हो जाएगा।निबंधन कार्यालय में पिछले कई दिनों से साफ्टवेयर में काम चल रहा था। बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे लखनऊ मुख्यालय से इसे अनिवार्य कर दिया गया। रजिस्ट्री दस्तावेज को जैसे ही स्कैन कर अपलोड किया गया, क्रेता और विक्रेता दोनों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ गया। इस ओटीपी को जब कंप्यूटर में फीड किया गया तो आगे की प्रक्रिया शुरू हुई। नाम, पता, पैन कार्ड नंबर सहित कई डेटा का सत्यापन के लिए अलग-अलग ओटीपी आया। पैन कार्ड को दस्तावेज के साथ प्रारूप में लिखने के साथ ही स्कैन कर अपलोड किया गया। हालांकि, इस प्रक्रिया में रजिस्ट्री कराने में ज्यादा समय लगा। इस प्रक्रिया से पहले ही दिन गोरखपुर सदर कार्यालय में करीब 130 रजिस्ट्री हुई। निबंधन अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आधार कार्ड का भी सत्यापन होगा जिसके बाद जमीनों की रजिस्ट्री में पूरी तरह फर्जीवाड़ा रुक जाएगा। - बाईट: संजय दुबे,एआईजी स्टाम्प गोरखपुर। - एआईजी स्टांप संजय दुबे ने जी मीडिया को बताया कि शासन की मनसा है कि प्रॉपर्टी के रजिस्ट्री प्रक्रिया को आम लोगों के लिए बेहतर व पारदर्शी बनाया जाए बृहस्पतिवार से ओटीपी बेस्ड रजिस्ट्री की शुरूआत हो गई। इसके साथ ही पैनकार्ड का भी सत्यापन किया जा रहा है। इससे प्रॉपर्टी की फर्जी रजिस्ट्री पर लगाम लगेगी। शासन के इस निर्णय से प्रॉपर्टी को खरीदने बेचने वाले आम आदमी को काफी फायदा होगा।और फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। - इस नई प्रक्रिया से कई फायदे होंगे: - *जमीनों की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा रुकेगा*: ओटीपी आधारित रजिस्ट्री सुनिश्चित करेगी कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में कोई फर्जीवाड़ा न हो। - *आयकर विभाग को सही डेटा उपलब्ध होगा*: पैनकार्ड सत्यापन से आयकर विभाग को सही डेटा मिलेगा। - *प्रॉपर्टी की फर्जी रजिस्ट्री पर लगाम लगेगी*: ओटीपी आधारित रजिस्ट्री से प्रॉपर्टी की फर्जी रजिस्ट्री पर रोक लगेगी। - *आम आदमी को काफी फायदा होगा*: इस नई प्रक्रिया से आम आदमी को कई फायदे होंगे, जैसे कि पारदर्शिता में वृद्धि और फर्जीवाड़े की संभावना में कमी। पीटीसी: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। बाईट: कृतेश शाही,एडवोकेट सदर तहसील गोरखपुर। बाईट: किरण यादव, जमीन क्रेता। बाईट: भूपेन्द्र सिंह, जमीन क्रेता। बाईट: जय बहादुर सिंह, क्रेता। बाईट: शशांक मिश्रा, क्रेता।
0
Report
PKPushpender Kumar
Jul 25, 2025 13:02:31
Charkhi Dadri, Haryana:
सीईटी परीक्षा को लेकर सुरक्षा के रहेंगे चाक-चौबंद, एसपी ने निरीक्षण कर दिए निर्देश चरखी दादरी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को लेकर जहां प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध करने का दावा किया जा रहा है वहीं एसपी अर्श वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने, शांतिपूर्ण व नकल रहित परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश दिए। एसपी अर्श वर्मा ने सीईटी की 26 व 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए दादरी शहर के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाएं जांची। दादरी जिला में दोनों दिन 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। एसपी अर्श वर्मा ने परीक्षा केंद्रों के आस-पास के इलाके में चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक उपकरणों व साजो सामान के साथ तैनात किया गया है। डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि सीईटी परीक्षा को लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया है। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी व उनके अभिभावकों के लिये 26 व 27 दोनों शिफ्टों में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग व्यवस्था को बाधारहित व दुरुस्त बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानों को प्रत्येक केंद्र पर तैनात किया गया है। सुरक्षा को देखते हुए सभी केन्द्रो पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर से सुरक्षा संबंधी जांच व तलाशी के उपरांत ही प्रवेश करने दिया जाएगा। सुरक्षा के लिये स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई हैं। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं। इनपुट : सीईटी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते एसपी व अन्य अधिकारियों के शाटस बाइट : सुभाष चंद्र, डीएसपी
0
Report
RZRajnish zee
Jul 25, 2025 13:01:50
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor  Note CAG की रिपोर्ट वीडियो अटैच है बिहार में कहां खर्च हुए 70000 करोड़? सरकार नहीं दे पाई उपयोगिता प्रमाण पत्र,सीएजी के रिपोर्ट में खुलासे से यह बात सामने आई..विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है वही राज्य सरकार का कहना है कि पाई पाई का हिसाब रखती है सरकार,लोक लेखा समिति ने कहा मामला सामने आने पर जांच करेंगे। वी/ओ 1 गुरुवार को बिहार विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट सदन पटल पर रखी गई और फिर यह सार्वजनिक हो गया..कैग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार की विकास दर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 14.47% रही जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। रिपोर्ट में राज्य की देनदारियों में वृद्धि और बजट उपयोग की स्थिति का भी उल्लेख है। विकास में तृतीयक क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक रहा लेकिन बड़ी मात्रा में उपयोगिता प्रमाण पत्र अभी भी प्राप्त नहीं हुए हैं।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि मौजूदा सरकार मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं बल्कि ब्यूरोक्रेट्स चला रहे हैं लिहाजा भ्रष्टाचार और लेट लतीफी का आलम है जिससे उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। बाइट 1 राजेश कुमार,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  वी/ओ 2 सीएजी की रिपोर्ट में सत्तर हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च का उपयोगिता प्रमाण पत्र न दिए जाने के मुद्दे पर मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है  बाइट 2 जीवेश कुमार,मंत्री बिहार सरकार वी/ओ 3 बजट को खर्च करने में पड़े ढीले .. 2023-24 में बिहार का कुल बजट 326230.12 करोड़ रुपये था। सरकार इसका मात्र 79.92 प्रतिशत राशि (260718.07 करोड़ रुपये) ही खर्च कर पाई। इस तरह बचत में 65512.05 करोड़ रुपये बनते हैं, जबकि सरकार ने मात्र 23875.55 करोड़ रुपये ही प्रत्यर्पित किया। इस तरह कुल बचत का मात्र 36.44 प्रतिशत राशि ही प्रत्यर्पित की गई।जेडीयू की विधायक शालिनी मिश्रा कह रही है कि उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया इसका मतलब यह नहीं है कि सरकार ने घोटाला किया है,मौजूदा सरकार जनहित में काम करती है और एक एक पैसे का हिसाब रखती है बाइट 3 शालिनी मिश्रा,जेडीयू विधायक वी/ओ 4 आरजेडी के ललित नारायण यादव ने कहा कि यह लोक लेखा समिति तय करेगी,उनके पास मामला आयेगा,सीएजी और सरकार का पक्ष सुनने के बाद यह स्पष्ट होगा लेकिन उपयोगिता प्रमाण पत्र न देने का मतलब है कि सरकार ने खर्च कर दिया लेकिन कहां खर्च किया यह रिकॉर्ड में मालूम नहीं है  बाइट 4 ललित नारायण यादव,आरजेडी विधायक वी/ओ 5 सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार समय पर नहीं सौंपे गए विपत्र। बिहार के महालेखाकार (लेखा और हकदारी) को 31 मार्च, 2024 तक 70877.61 करोड़ के उपयोगिता प्रमाण-पत्र (यूसी) नहीं मिले। स्मरण कराने के बावजूद इस अवधि तक 9205.76 करोड़ का सार आकस्मिक विपत्र (डीसी बिल) भी उपलब्ध नहीं कराया गया। इसमें 7120.02 करोड़ के बिल वित्तीय वर्ष 2022-23 से संबंधित हैं।बिहार विधानसभा में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनके पास मामला आयेगा तब वे दोनों पक्ष को सुनने के बाद निर्णय लेंगे बाइट 5 भाई वीरेंद्र,अध्यक्ष लोक लेखा समिति स्लग CAG R1 से फीड है वी/ओ 6 कैग की रिपोर्ट देखने से पता चलता है कि सबसे ज़्यादा भुगतान न करने वाले विभागों में पंचायती राज (28,154.10 करोड़ रुपये), शिक्षा (12,623.67 करोड़ रुपये), शहरी विकास (11,065.50 करोड़ रुपये), ग्रामीण विकास (7,800.48 करोड़ रुपये) और कृषि (2,107.63 करोड़ रुपये) शामिल हैं. ये विभाग अपने हिस्‍से के इन पैसों का कोई हिसाब नहीं दे सके हैं. इससे आशंका है कि इन विभागों में पैसों की हेरफेर हुई है...लेकिन मामला सरकार के जवाब और जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा पीटीसी रजनीश जी मीडिया पटना 
0
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 25, 2025 13:01:41
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur *किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम* *दरिंदो से जान बचाकर निकली किशोरी ने पड़ोस की महिला को घटना की दी जानकारी* *पड़ोसी महिला की सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार* *घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ने पूरी घटना की ली जानकारी* *पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में किया दर्ज किया मुकदमा* * *बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का मामला* बाइट- प्रगति यादव, सीओ बिंदकी
0
Report
NSNiroj Satapathy
Jul 25, 2025 13:01:16
Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ଭିଜିଲାନ୍ସ ବିଭାଗ ପକ୍ଷରୁ ଭିଜିଲାନ୍ସ ଚଢାଉ ସମ୍ପର୍କିତ ସୂଚନା।
0
Report
NJNEENA JAIN
Jul 25, 2025 13:01:06
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....25.7.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor.....सहारनपुर मे पिछले महीने एक व्यापारी के साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए सहारनपुर के व्यापारी अपर नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे। बड़ी संख्या में व्यापारियों की भीड़ देखकर अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय नाराज हो गए।व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अपर नगर आयुक्त ने उनसे अभद्रता की, और उनके खिलाफ गिरफ्तारी करवाने की धमकी भी दी। इससे आक्रोशित होकर व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया और शहर बंद करने की चेतावनी दी!व्यापारी नेता विवेक मनोचा ने कहा, अब आर-पार की लड़ाई होगी।" इस दौरान नगर निगम परिसर में हंगामा हुआ और व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा— "नगर निगम मुर्दाबाद, व्यापारी एकता जिंदाबाद, अपर नगर आयुक्त हाय-हाय!"और आकर्षित व्यापारियों ने बाजार बंद करना शुरू कर दिया और मोरगंज बाजार बंद हो गया। मोहनगंज बाजार थोक व्यापारियों का मुख्य बाजार कहलाया जाता है।इसके बाद सर्वदलीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी नगर निगम पहुंचे और व्यापारी और अधिकारियों के मध्यस्थता कीऔर विवाद समाप्त कराया। अपर नगर आयुक्त ने व्यापारियों से माफी मांगी इसके बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया बाइट...विवेक मनोचा व्यापारी नेता बाइट... वीरेंद्र ठाकुर अध्यक्ष सर्वदलीय संघर्ष समिति बाइट... महेंद्र तनेजा संरक्षक सर्व दलीय संघर्षसमिति
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 25, 2025 13:00:55
Jalaun, Uttar Pradesh:
R1 में पुलिस बाइट लगाई है ब्रेकिंग जालौन जालौन पुलिस ने चोरी के माल और कैश समेत शातिर चोर को किया गिरफ्तार, पकड़े गए चोर के कब्जे से करीब दो लाख कीमत के जेवरात और 15 हजार कैश बरामद, पकड़े गए चोर ने बीते दिनों हरचंद्रपुर गांव में घर में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए भेजा जेल, कदौरा थाना पुलिस ने ग्राम परौसा नहर पुलिया से की गिरफ्तारी। बाइट:- अवधेश सिंह--सीओ कालपी
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 25, 2025 13:00:45
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Feed through TVU Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से खबर राजस्थान कुश्ती संघ अध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता बीकानेर में, ज़ी मीडिया से की ख़ास बातचीत कहा - पूरे प्रदेश में कुश्ती कैसे बढ़े इसको लेकर कर रहे काम, सरकार के साथ साथ संघ भी कुश्ती को बढ़ा रहा आगे, राज्य और केंद्र सरकार के बीच में एक पूल का काम कर रहे, पटना, नागपुर में खेलो प्रतियोगिता हुई, राजस्थान ने बेहतर प्रदर्शन किया मेडल जीते, संघ की तरह से गोल्ड मंडल को एक लाख का इनाम देंगे, खेल को कैरियर से जोड़ रहे, राजस्थान से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर खिलाड़ी जाये,नाम करे 2036 ओलंपिक में सबसे ज़्यादा मेडल राजस्थान से आए ये प्रयास संवाददाता रौनक व्यास ने की राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता से खास बातचीत Logsheet shorts 121 बाइट - राजीव दत्ता (राजस्थान कुश्ती संघ अध्यक्ष)
0
Report
ADArvind Dubey
Jul 25, 2025 13:00:33
Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: कनहर नदी में बहने के 90 घंटे बाद उस शख्स का शव आखिरकार बरामद कर लिया गया है, जिसे बच्चों ने अपनी आंखों के सामने बहते देखा था। मगर जब शव मिला तो वो पूरी तरह सड़ चुका था सिर्फ हड्डियां बाकी थीं। ये तस्वीरें विचलित कर देने वाली हैं और इस दर्दनाक हादसे की गवाही दे रही हैं। VO: ये दृश्य किसी को भी झकझोर कर रख दें। सोनभद्र की कनहर नदी से बरामद हुआ ये शव अब एक कंकाल में तब्दील हो चुका है। जिस संतोष की तलाश परिजन पिछले चार दिनों से कर रहे थे वो अब पहचान से परे हो चुका है। पूरा मामला सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के पिपराडीह शाहपुर गांव का है। 35 वर्षीय संतोष सोमवार शाम अपने बच्चों के साथ नदी में नहाने गया था, जहां तेज बहाव में बह गया। बच्चों की आंखों के सामने पिता डूबता चला गया, और परिवार बेसुध हालत में लगातार तलाश करता रहा। VO: लगातार 90 घंटे तक SDRF, पुलिस और ग्रामीणों ने नदी और किनारों पर छानबीन की। बारिश और पानी के बहाव ने सर्च ऑपरेशन को और मुश्किल बना दिया। लेकिन अब कनहर नदी के रेत में दबा मिला ये शव साफ बता रहा है कि प्रकृति के आगे इंसान कितना लाचार है। Vo: परिवार के लिए ये सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि वो घाव है जो जिंदगी भर नहीं भरेगा। संतोष की यादें तो अब भी उसके बच्चों के साथ हैं, लेकिन उसका चेहरा अब बस एक कंकाल बनकर रह गया है।
0
Report
SKSumit Kumar
Jul 25, 2025 13:00:25
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस मां-बेटे जहरखुरानी के शिकार ट्रेन में दोनों मिले बेहोश मां-बेटे की हालत गंभीर जिला अस्पताल में दोनों भर्ती लूट की जतायी जा रही अशंका हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला और उसका बेटा बेहोशी की हालत में मिले... यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी... पुलिस ने दोनों को तुरंत ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.... थोड़ा होश आने पर युवक ने अपना नाम गौरव और अपनी मां का नाम रेखा बताया... गौरव ने बताया कि... रास्ते में किसी ने उन्हें कुछ खिलाकर हजारों रुपए का सामान और नगदी लूट ली है... हालांकि दोनों पूरी तरह से होश में नहीं आए थे.. और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी... रेलवे पुलिस ने कई बार दोनों से पूछताछ की... लेकिन वो पूरी तरह से होश में नहीं आए हैं... जिसके चलते ये साफ नहीं हो पा रहा है कि... उनके साथ किस सामान की लूटपाट हुई है, वे कहां से आ रहे थे, कहां जा रहे थे और कहां के रहने वाले हैं....
0
Report
APAshwini Pandey
Jul 25, 2025 13:00:05
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई और महाराष्ट्र में चुनाव है और महाराष्ट्र के दो दल है जो अपना जनाधार खो चुके है उन्हें ये मुद्दा उठाया है विधानसभा में दोनों दलो को लोगो ने नकार दिया इस तरह का मुद्दा उठाकर वो अपनी ज़मीन तलाश रहे है लेकिन मारपीट से जनाधार नहीं बढ़ता देश के आज़ाद होने के बाद भाषा को लेकर प्रांत बने है लेकिन इसका ये मतलब नहीं आप दूसरे भाषा की घृणा करों केवल चुनाव में इस तरह से आप मारपीट करोगे , आप हिंदू की भाषा बोल रहे हो और हिंदू भाइयो के साथ मारपीट कर रहे हो दुकानदारो ने भी कानून का पालन करना आवश्यक क्योंकि हमारे यहाँ क़ानून है पहले मराठी भाषा में लिखा होना चाहिए इसके अलावा दूसरी भाषा लिखो दुकानदार भी ये पालते है कुछ ने नहीं लिखा होगा वो भी लिख लेंगे बाइट- राम कदम ( बीजेपी नेता)
0
Report
Advertisement
Back to top