Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshiarpur146001

होशियारपुर में 17 नवंबर को होगी डायमंड नॉलेज 3 स्पर्धा

Jul 25, 2024 09:34:53
Hoshiarpur, Punjab

होशियारपुर में बल बल सोसाइटी द्वारा आयोजित डायमंड नॉलेज 3 स्पर्धा का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता हरकृष्ण कजला के नेतृत्व में संपन्न होगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 21, 2025 08:19:05
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 21, 2025 08:17:59
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 21, 2025 08:17:41
Tonk, Rajasthan:टोंक टोरड़ी सागर नहरों में 25 नवंबर तक पानी छोड़े जाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन टोंक के टोरड़ी सागर नहरों से आपातकालीन एवं नियमित सिंचाई जल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण प्रतिनिधियों ने बताया कि नहरों में लंबे समय से पानी नहीं छोड़े जाने से टोंक जिले के कई गांवों में गंभीर सिंचाई जल संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि सरसों की फसल अपनी नाजुक अवस्था में है, जिसे 35 से 40 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से पहली सिंचाई की आवश्यकता होती है। पानी की कमी के कारण फसल की बढ़वार रुक गई है और खेत सूखने लगे हैं। यदि समय पर पानी नहीं मिला तो इस सीजन की फसल पूरी तरह से प्रभावित हो सकती है, जिससे किसानों की आय पर भारी असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया कि टोरड़ी सागर की नहरों, विशेषकर मिंडल केनाल, से दिनांक 25 नवंबर 2025 को अनिवार्य रूप से पानी छोड़ा जाए ताकि फसलें समय पर सिंचित हो सकें और किसानों की मेहनत सुरक्षित हो सके。
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 21, 2025 08:15:38
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। राजस्थान का पहला मॉडल बस स्टैंड शुरू नहीं हो पा रहा है। जयपुर में अजमेर रोड पर हीरापुरा में करीब 3 साल पहले तैयार हो चुका बस स्टैंड अब तक बसों के लिए बाट जोह रहा है। रोचक बात यह है कि इसके उद्घाटन की तारीख 4 बार बदली जा चुकी है, फिर भी यह शुरू नहीं हो पा रहा है। दरअसल जयपुर के हीरापुरा में पहला ऐसा बस स्टैंड बनाया गया है, जहां से राजस्थान रोडवेज की सरकारी बसें और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की प्राइवेट बसें एक साथ चलेंगी। यह बस स्टैंड राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण के अधीन बनाया गया है। लेकिन विडंबना यह है कि बस स्टैंड शुरू ही नहीं हो पा रहा है। परिवहन विभाग ने जेडीए से इसके लिए भूमि आवंटित करवाई थी और जेडीए द्वारा ही इसका निर्माण करीब 3 वर्ष पहले पूरा कर लिया गया है। लेकिन अलग-अलग कारणों और अफसरों की कमजोर इच्छाशक्ति के चलते बस स्टैंड शुरू नहीं हो पा रहा है। बस के उद्घाटन की तारीख बार-बार बदली जा रही है। पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया था और इसे 15 अगस्त 2024 से शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद इस साल 1 अगस्त 2025 से भी बस स्टैंड को शुरू करने की योजना बनाई गई थी। वहीं ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की पिछली बैठक में 15 अक्टूबर 2025 से बस स्टैंड को शुरू किया जाना तय किया गया था। अब फिर से बस स्टैंड के निर्माण को लेकर और आस-पास सुविधाएं विकसित करने को लेकर बस अड्डा विकास प्राधिकरण ने जेडीए को पत्र लिखा है। बस अड्डा प्राधिकरण ने जेडीए से की सुधार की मांग - प्राधिकरण के संभाग प्रबंधक राकेश कुमार मीना ने JDC को लिखा पत्र - लिखा, बस स्टैंड के पीछे 80 फीट चौड़ी सड़क पर चारदीवारी में बनाएं गेट - पिछली सड़क पर बसों के आवागमन के लिए प्रवेश और निकास गेट खुलवाएं - दोनों गेटों के सामने मीडियन में कट खुलवाया जाए - 80 फीट चौड़ी सड़क पर आ रहे बिजली पोलों की शिफ्टिंग कराई जाए - 80 फीट चौड़ी सड़क से स्कीम की 100 फीट चौड़ाई की सम्पर्क सड़क बने - गोपालपुरा बाईपास के सम्पर्क स्थान में मीडियन में दोनों तरफ कट लगें, ट्रैफिक लाइट लगवाएं - वेस्ट वे हाइट्स की 200 फीट चौड़ाई की सड़क के गोपालपुरा बाईपास सड़क का संपर्क हो - इनके संपर्क स्थान पर मीडियन कट एवं ट्रैफिक लाइट लगवाई जाएं - मीडियन एवं अन्य स्थानों पर ट्रैफिक साइनेज बोर्ड लगाए जाएं ट्रैफिक पुलिस को लिखा, सर्विस रोड को वन-वे करवाएं राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण ने ट्रैफिक पुलिस से जयपुर-अजमेर हाईवे के दोनों तरफ स्थित सर्विस रोड को वन वे कराए जाने की मांग की है। कमला नेहरू अंडरपास से भांकरोटा अंडरपास के बीच ट्रैफिक एकतरफा करवाए जाने के लिए पत्र लिखा है। प्राधिकरण ने एनएचएआई से भी कुछ कराए जाने की मांग की है। इसके लिए एनएचएआई को पत्र लिखा गया है। NHAI से कहा, बस स्टैंड के लिए ये कार्य करवाना जरूरी - अजमेर से जयपुर आते हुए भांकरोटा पुलिया के पास सर्विस रोड के सम्पर्क कट को बदलें - इस सम्पर्क कट को कमला नेहरू पुलिया के पास शिफ्ट करवाया जाए - यहां उचित डायवर्जन साइन बोर्ड भी लगवाए जाएं - जयपुर से अजमेर की ओर सर्विस रोड के सम्पर्क कट को कमला नेहरू पुलिया के पास करें - कमला नेहरू पुलिया से जयपुर की ओर से आने वाले ट्रैफिक के लिए कट बने - इसके लिए सर्विस रोड से मुख्य सड़क पर संपर्क कट खुलवा कर साइनेज लगाएं - भांकरोटा एवं कमला नेहरू नगर दोनों पुलिया पर पर्याप्त ट्रैफिक लाइट लगवाएं - हाईवे के दोनों तरफ 200 फुट बाईपास से भांकरोटा पुलिया तक सर्विस रोड है क्षतिग्रस्त - इस दोनों तरफ की सर्विस रोड की मरम्मत करवाने के लिए भी लिखा
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 21, 2025 08:15:07
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला के चांडिल थाना अंतर्गत एनएच-33 स्थित टाटा हाईवे होटल में देर रात अपराधियों ने फ़िल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दिया. जहां 10 से 15 की संख्या में आए युवको नें होटल के मालिक से सीसीटीवी फुटेज मांगा, मलिक ने सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार किया, जिसके बाद फिर क्या था सभी युवकों ने पिस्तौल निकाला और ताबड़तोड़ होटल के बाहर फायरिंग करना शुरू कर दिया, वहीं कुछ युवकों ने होटल में तोड़फोड़ किया, वहीं होटल मालिक भाग कर अपनी जान बचाई, घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल है, युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुलशन बेरवा दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं, पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी, होटल मालिक रंजीत कुमार ने बताया कि दो दिन पहले इन्हीं युवकों के एक अन्य गुट के साथ होटल में मारपीट की घटना हुई थी. गुरुवार रात दूसरे गुट के युवक होटल पहुंचे और उस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज मांगने लगे. जब फुटेज देने से इंकार किया गया तो युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भाग निकले
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top