Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozpur152002

भारतीय हॉकी टीम की ब्रोंज मेडल जीत से फिरोजपुर हॉकी स्टेडियम में खुशी की लहर

Aug 09, 2024 05:05:52
Firozpur, Punjab

फिरोजपुर में भारतीय हॉकी टीम की स्पेन पर 2-1 की जीत और ब्रोंज मेडल जीतने की खबर से हॉकी स्टेडियम में बच्चों में जबरदस्त खुशी का माहौल रहा। खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सेमीफाइनल में हार का अब कोई मलाल नहीं है क्योंकि भारतीय हॉकी टीम ने ब्रोंज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PVPankaj Verma
Dec 19, 2025 07:04:44
Sahibganj, Jharkhand:आदिवासी समाज में जागरूकता फैलाने और आदिवासी अस्मिता बचाने को लेकर साहिबगंज में आदिवासी युवाओं ने कमर कस ली हैं. और इसका एलान तालझारी प्रखंड के सकरीगली के कई गाँवो में दुगडुगी बजाकर किया. एभेन एकड़ा जबार वैसी नामक एक सामाजिक संगठन बनाकर आदिवासी युवाओं को जागरूक कर रहा हैं कि वो गैर आदिवासियों का आदिवासी जमीन नहीं बेंचे, आदिवासी युवतियों का गैर आदिवासी समुदाय से शादी नहीं करना इससे आदिवासी समुदाय का अस्तित्व खतरे में है. इसके साथ साथ रात्रि में होने वाले आदिवासी मेला पर रोक लगे. रात में लगने वाले मेला में कई जघन्य अपराध होते हैं. आदिवासी युवती यदि किसी गैर आदिवासी से शादी करते हैं तो उसका आदिवासी समाज से बहिष्कार हो और सरकार उसपर लागु होने वाले आरक्षण को समाप्त करे. आदिवासी युवती यदि किसी मुस्लिम से शादी करके जाति हैं वह मुस्लिम क्यूँ नहीं होती जबकि उसका होने वाला बच्चा मुस्लिम होता हैं. इसी प्रकार हिन्दू से शादी करने पर भी युवती का आरक्षण समाप्त होना चाहिए. और इस इलाके में जो धड़ल्ले से आदिवासी जमीन का खरीद फरोख्त हो रहा हैं इसपर एसपीटी एक्ट के तहत अविलम्ब रोक लगना चाहिए. अब यह जागरूकता अभियान रुकेगा नहीं आगे भी आदिवासी समाज को इसी प्रकार दुगडुगी बाजा कर जागरूक किया जायेगा.
0
comment0
Report
Dec 19, 2025 07:04:30
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Dec 19, 2025 07:04:22
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Dec 19, 2025 07:04:16
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा जंगल में अतिक्रमण के खिलाफ विभाग ने 15 बुलडोजर से गड्ढे खोदकर कब्जा रोका खंडवा जिले के जंगलों में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों की घुसपैठ सामने आई है। पट्टा पाने की चाह में बार-बार वन भूमि पर कब्जे की कोशिश की जा रही है। वन अमले ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया, और पानी रोकने के लिए कंटूर प्राइस खुदवा दिए। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने जंगल में बनी खाली झोपड़ी में आग लगा दी और उल्टा आप वन विभाग पर लगाया। वन विभाग के DFO ने आरोपों को गलत और झूठा बताया है और थाने वन भूमि में आग लगाने की शिकायत की। खंडवा के भिलाईखेड़ा क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण की कोशिश को एक बार फिर से वन विभाग ने नाकाम कर दिया। वन अमले ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा और करीब 15 बुलडोजर की मदद से गड्ढे खुदवाकर कब्जे की तैयारी को विफल किया। अतिक्रमणकारियों का आरोप है कि कार्रवाई के दौरान वन अमले ने उनकी फसल और झोपड़ियों में आग लगाई। वहीं, वन विभाग इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग अतिक्रमणकारियों ने खुद लगाई है ताकि विभाग पर दबाव बनाया जा सके। विभाग ने आग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान भी कर ली है। डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बोरखेड़ा निवासी शंकर पिता मुकुंद ने आग लगाई है। मामले में पिपलौद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पिछले साल भी इसी क्षेत्र में करीब 80 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था। अधिकारियों का साफ कहना है कि वन भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये लोग घने जंगल में हरियाली के पेड़ों को काटकर जंगलों को बर्बाद कर रहे हैं।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Dec 19, 2025 07:02:33
Jammu, :ड्रग तस्करी, नारको-टेररिज़्म और आतंकी नेटवर्क की फंडिंग पर बड़ी कार्रवाई 1.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क, SAFEMA अथॉरिटी ने दी पुष्टि पुंछ, 18 दिसंबर 2025: जिला पुलिस पुंछ द्वारा नशा तस्करी और इससे जुड़ी अवैध फंडिंग पर कड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ₹1.10 करोड़ मूल्य की संपत्ति की कुर्की को Competent Authority (SAFEMA) ने पुष्टि कर दी है। यह कार्रवाई ड्रग तस्करी, नारको-टेररिज़्म और आतंकी तंत्र को आर्थिक रूप से कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह मामला FIR संख्या 178/2025 से जुड़ा है, जो पुलिस थाना पुंछ में NDPS Act की धारा 8/21/22/29 व BNS की धारा 111 के तहत दर्ज है। मामला मोहम्मद इक़बाल S/o ग़ुलाम नबी, निवासी सेरी ख्वाजा, हाल निवासी कमसर, जिला पुंछ से संबंधित है। कुर्क की गई संपत्ति—जो आरोपी की पत्नी शहनाज़ कौसर के नाम पर है—में कमसर स्थित क़सरा नंबर 2093 में एक तीन मंज़िला निर्माणाधीन मकान शामिल है, जिसका रकबा 10 मरला है और मूल्य लगभग ₹1.10 करोड़ आंका गया है। यह संपत्ति पूर्व में NDPS Act की धारा 68(F) के तहत जब्त की गई थी, जिसकी अब धारा 68(F)(2) के तहत पुष्टि SAFEMA के Competent Authority & Administrator, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कर दी गई है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के पीछे थाना प्रभारी पुंछ इंस्पेक्टर सचिंदर पाल सिंह द्वारा की गई गहन वित्तीय जांच रही, जिसमें ड्रग मनी यानी अवैध नशा व्यापार से जुटाई गई संपत्ति का पता लगाया गया है। नारको-टेररिज़्म पर कड़ा प्रहार जिला पुलिस पुंछ का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक ड्रग पेडलर के खिलाफ नहीं, बल्कि नारको-टेरर नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने जैसे है, क्योंकि नशे की कमाई का इस्तेमाल कई बार आतंकी गतिविधियों, लॉजिस्टिक सपोर्ट और हवाला नेटवर्क में किया जाता है। ड्रग माफिया, आतंकी संगठनों और उनके स्थानीय सपोर्ट सिस्टम के खिलाफ यह आर्थिक कार्रवाई यह दर्शाती है कि पुलिस सिर्फ गिरफ्तारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि आर्थिक तौर पर भी अपराधियों को खत्म करने की रणनीति पर काम कर रही है। जिला पुलिस पुंछ का जनता से आग्रह पुंछ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ड्रग तस्करी, नशा व्यापार, या किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साझा करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जिला पुलिस ने कहा कि नशे और इससे जुड़े आतंक तंत्र को खत्म करने के लिए कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और समाज को इस खतरे से मुक्त कराने के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Dec 19, 2025 07:01:51
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में ग्रामीण युवाओं ने एनाकोंडा जैसे 20 फुट के अजगर का ऐसा जुलूस निकाला कि, अजगर भी अपने अजगर होने के संदेह में आ गया. यहां अजगर को लगा होगा कि आज उसे अपनी ही जान छुड़ाने के लाले पड़ जाएंगे. हापुड़ के हुड़दंगी युवाओं ने अजगर को अपना ऐसा खतरों के खिलाड़ी वाला रूप दिखाया की अजगर की सांस गले में जाकर अटक गई. गांव के यह युवा अजगर को न सिर्फ पकड़ने में सफल हुए, बल्कि उसे पूरे गांव में घूमाते हुए अपने सिर से ऊपर उठाकर फोटो खिंचाते हुए दिखाई दिए. बाद में गांव में अजगर आने की जानकारी वन विभाग की टीम को हुई, तो मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इन युवाओं के चंगुल से अजगर को अपने कब्जे में लेकर उसकी जान बचाई. बताय्ाा जा रहा है कि हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दयाल गांव में एक करीब 20 फुट का एनाकोंडा जैसा विशालकाय अजगर खेत में ग्रामीणों को दिखाई दी. इस सूचना पर गांव के तमाम ग्रामीण युवा अजगर को पकड़ने के लिए ऐसे उत्सुक हो गए, कि उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अजगर को पकड़ लिया. ग्रामीण युवाओं के हाथों में आया अजगर कुछ समझ पाता.. उससे पहले ही हुड़दंगी युवाओं ने उसका खेल बना दिया. पूरे गांव में इन युवाओं ने अजगर को हाथ में लेकर उसका ऐसा जुलूस निकाला, कि अजगर भी अपने अजगर होने पर शायद संदेह करने लगा. गांव के युवाओं ने एक-एक कर उसके साथ अपनी सेल्फी और फोटो खिंचवाई. गांव के युवाओं की यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रही है. गांव में अजगर के आने की सूचना मिलने पर जैसे ही वन विभाग की टीम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो एनाकोंडा जैसे 20 फीट के खतरनाक अजगर के साथ गांव के युवाओं को मस्ती करते हुए देखकर वह भी दंग रह गए. मानो वन विभाग की टीम भी कह रही हो कि यहां अजगर से खतरा ग्रामीणों को नहीं, बल्कि ग्रामीण युवाओं से अजगर को खतरा है. जैसे तैसे वन विभाग के कर्मी अजगर को इन युवाओं के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ ले गए.
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 19, 2025 07:01:20
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर मवीकला गांव के समीप सिलेंडरों से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रक चालक अमरोहा निवासी राजेश इसमें घायल हुआ मौके पर राहत कार्य जारी रहा गनीमत यह रही के गैस लीकेज नहीं हुई वरना बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। बागपत में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर गाजियाबाद लोनी से सहारनपुर की तरफ जा रहा सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम थी जिसके चलते यह हादसा हुआ है मौके पर अफरा तफरी मची रही हालांकि इस दौरान गैस का कोई रिसाव नहीं हुआ जिससे बड़ा हादसा होने से बाल बाल टल गया फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटा है। गाड़ी में जितने भी सिलेंडर सभी एलपीजी गैस से भरे हुए थे और गैस गोदाम से एजेंसी पर सप्लाई के लिए ले जाया जा रहे थे ऐसे में अगर हिसाब हो जाता तो बड़ी गंभीर घटना हो सकती थी। गाड़ी जिस समय पलटी आसपास के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और यातायात व्यवस्था को मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सुचारु कराया वहीं गैस गोदाम अधिकारी मौके पर पहुंचे पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है जब चालक से बात की गई तो उसने बताया कि कोहरा बहुत अधिक था सामने से आने वाले वाहन नहीं दिखाई दे रहे थे ऐसे में डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक पलट गया गनीमत यह रही कि रिसाव नहीं हुआ जिससे बड़ी घटना होने से टल गई फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 19, 2025 07:00:45
Bagaha, Bihar:इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल जैव विविधताओं से भरपूर है। यहां की खासियत है की कई प्रकार के वन्य जीव VTR में पाए जाते हैं, जिनमें कुछ मानव के लिए सहयोगी होते हैं तो कुछ खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। इसी क्रम में वाल्मीकिनगर के 6 आरडी रोड के किनारे एक हल्का जहरीला सांप देखे जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क किनारे बैंबू पिट वाइपर नामक हल्के जहरीले सांप को देखकर स्थानीय लोग सहम गए। सूचना मिलते ही वाइल্ডलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (WTI) से जुड़े पीआरटी सदस्य कन्हैया कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को बताया कि यह सांप हल्का जहरीला है और इसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ जानलेवा हो सकती है। उन्होंने लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाया और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद WTI के सदस्य मुरारी कुमार और कन्हैया कुमार ने मौके पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद बैंबू पिट वाईपर को जटाशंकर क्षेत्र के घने जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। वाल्मीकिनगर के रेंजर अमित कुमार ने बताया कि बैंबू पिट वाईपर हरे रंग का चमकदार त्वचा वाला सांप होता है, जिस पर हल्के सफेद और पीले रंग के धब्बे होते हैं। यह देखने में बांस के हरे पत्ते जैसा प्रतीत होता है, जिससे इसे पहचानना कठिन हो जाता है। यह आमतौर पर हरी झाड़ियों, बांस के झुरमुटों और पेड़ों की शाखाओं पर स्थिर रहकर शिकार की प्रतीक्षा करता है। न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैंनेजर अभिषेक नें बताया कि यह सांप सामान्यतः शांत रहता है, लेकिन खतरा महसूस होने पर हमला कर सकता है। हालांकि उन्होंने इसके माइल्ड वेनमस स्नेक होने का दावा किया है जो विगत वर्ष देखा गया था लिहाजा वन विभाग ने लोगों से अपील किया है कि जंगल या हरियाली क्षेत्रों में सतर्क रहें और किसी भी वन्य जीव को देखकर तुरंत वन विभाग को सूचित करें। बता दें बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के सदाबहार जंगल में करीब 300 प्रजापति के विभिन्न सांप पाये जाते हैं इनमें रसेल वाईपर, अज़गर, किंग कोबरा औऱ तक्षक नाग समेत बम्बू पीट वाईपर प्रमुख हैं।
0
comment0
Report
Dec 19, 2025 06:53:10
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top