Firozpur: निजी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल पर छात्र से मारपीट का आरोप, परिजन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
फिरोजपुर के हलका गुरुहरसहाय में एक निजी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल पर छात्र अरमान के साथ बेरहमी से मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि वाइस प्रिंसिपल ने छात्र को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अरमान को पहले सीएचसी गुरुहरसहाय में भर्ती कराया गया, बाद में हालत बिगड़ने पर उसे रेफर कर दिया गया। अरमान और उसके पिता ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाए और आरोपी वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि स्कूल में कोई मारपीट नहीं हुई है। मामले की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|