Firozpur: 43 डिग्री पहुंचा पारा, सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने दी गर्मी से बचाव की सलाह
फिरोजपुर में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है। इसको देखते हुए सिविल अस्पताल फिरोजपुर के एमडी डॉ. जतिंदर कोछड़ ने लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है। डॉ. कोछड़ ने कहा कि बढ़ती गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए दिन में कम से कम 9 से 10 गिलास पानी पीना जरूरी है। डॉ. कोछड़ ने कहा कि हीट वेव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि धूप में निकलते समय पूरे कपड़े पहनें, सिर को ढकें और अनावश्यक बाहर निकलने से बचें, ताकि गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|