फिरोजपुर में फर्जी कागजातों से बीमा कंपनी से 16 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
फिरोजपुर के थाना मलावाला की पुलिस ने एक बीमा कंपनी से फर्जी कागजात दिखाकर 5 करोड़ 68 लाख रुपए का क्लेम लेने के आरोप में 16 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी रणधीर कुमार ने बताया कि भारती एक्सा इंश्योरेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि इन 16 लोगों ने जाली डेथ सर्टिफिकेट पेश करके विभिन्न खातों में क्लेम के पैसे लिए जबकि किसी की भी असल में मौत नहीं हुई थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर सभी 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|