Back
गंगा घाट पर अंतिम संस्कार में युवकों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल!
Kanpur, Uttar Pradesh
गंगा घाट पर अंतिम संस्कार में आए युवकों से मारपीट
दबंगों ने मामूली कहासुनी में घेर का डंडों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बिल्हौर में शिवराजपुर के खेल पर गंगा तट पर रविवार दोपहर अंतिम संस्कार आए दो युवकों को मामूली कहासुनी में आधा दर्जन अराजक तत्वों ने घेरकर पीट दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार शिवराजपुर निवासी जगदीश नारायण की मृत्यु हो। उनके परिजन रविवार को थाना क्षेत्र में खेरेश्वर स्थित सरैया गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे दो गंगा तट पर मौजूद एक पासपोर्ट की दुकान पर चाय आदि पी रहे थे। तभी वहां मौजूद दो लोगों से उनकी किसी बात को लेकर बहस होने लगी और मामूली कहा सुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। दुकानदार पर मौजूद दोनो युवकों ने अपने तीन चार साथियों को बुला लिया और दोनों की घेरकर गाली गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। मारपीट होते देख लोगों को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले।मारपीट करने वाले युवक क्षेत्र के ही एक गांव के बताए जा रहे हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि पुलिस के अनुसार किसी भी पक्ष ने अभी तक पुलिस में सूचना नहीं दी है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement