Back
सोहना में युवक की गला काटकर हत्या: पुलिस ने शुरू की जांच!
Gurugram, Haryana
सोहना करीब 30 वर्षीय युवक की गला चाकू से रेत कर हत्या-
मृतक के हाथ व आँख बांधकर चाकू से रेता गया गला-
सोहना रेवाड़ी मार्ग पर बने पुलिस नाके से चंद कदमो की दूरी पर की गई हत्या-
असल पहाड़ी के एक नंबर बेरिगेट पर ड्यूटी करने वाले गार्ड ने पुलिस को दी सूचना-
पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुटी अभी तक नही हुई मृतक की पहचान-
वीओ-1
सोहना रेवाड़ी सड़क मार्ग पर सोहना सिटी पुलिस द्वारा लगाए गए चेंकिंग बेरिगेट से चंद कदमों की दूरी पर अंसल पहाड़ी पर सिथित एक नंबर बेरिगेट के समीप करीब 30 वर्षीय युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई..मृतक युवक की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है..ओर हाथ भी बंधे हुए है..जिस चाकू से युवक का गला रेता गया है..वह भी उसके पास ही पड़ा हुआ है..म्रतक के नजदीक एक बियर की बोतल भी पड़ी हुई है..युवक की हत्या का खुलासा उस समय हुआ जब अंसल पहाड़ी के बेरिगेट एक पर ड्यूटी करने वाला गार्ड सुबह करीब सवा सात बजे डयूटी पर आया तो उसने देखा कि एक युवक मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है..जिसने यह जानकारी रात के गार्ड को दी..ओर जब दोनों ने मौके पर जाकर देखा तो युवक का गला रेता हुआ था जिसके वहां काफी संख्या में खून पड़ा हुआ था और जिस चाकू से हत्या की गई थी वह भी वही पर पड़ा हुआ था..जिनको यह जानकारी अपने ठेकेदार को दी ..ओर पुलिस को फोन कर सूचित किया..
बाइट:-अरशद,रात्रि गार्ड अंसल
वीओ-2
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुँची सिटी थाना पुलिस ने..इस पूरी घटना के बारे में आला अधिकारियों को सूचित किया..जिसके बाद फोरेंसिक टीम,फिगर एक्सस्पर्ट,क्राइम टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है..हालांकि अभी तक मृतक युवक की पहचान नही हो सकी है कि मृतक युवक कहा का रहने वाला है और कौन है.लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस हत्यारोपियों की गिरेवान तक कब तक पहुच पाती है..ओर युवक की हत्या के पीछे के कारणों का क्या खुलासा होता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement