Back
जयपुर में युवक की मौत: गड्ढे और करंट से हुई दर्दनाक घटना!
VPVinay Pant
Sept 01, 2025 14:03:43
Jaipur, Rajasthan
जयपुर
एंकर– राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में शनिवार रात नगर निगम और विद्युत विभाग की लापरवाही ने एक 24 वर्षीय युवक की जान ले ली। बरकत नगर में अर्जुन नगर अंडरपास के पास बाइक सवार एक युवक सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गया और जब उसने खुद को गड्ढे में जाने से बचाने के लिए पास में मौजूद बिजली के पोल को पकड़ा तो पोल में आ रहे करंट के चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास मौजूद कुछ लोग भाग कर आए और जब उन्होंने युवक को गड्ढे में से निकालने की कोशिश की तब उन्हें करंट आने का पता चला। जिस पर उन्होंने पुलिस और विद्युत विभाग में फोन कर इसकी जानकारी दी। विद्युत विभाग द्वारा जब इलाके की विद्युत आपूर्ति को बंद किया गया तब जाकर युवक के शव को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका।
वीओ 1– भरतपुर का नदबई निवासी 24 वर्षीय अजय सिंह बरकत नगर में अहिंसा मार्ग पर किराए के कमरे में अपने छोटे भाई के साथ रहता था और त्रिवेणी नगर स्थित एक कैफे में काम किया करता था। शनिवार रात जब वह कैफे से काम पूरा करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने किराए के कमरे पर लौट रहा था इसी दौरान हादसे का शिकार हुआ। मृतक अजय सिंह घर में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था जिसकी दीपावली के बाद शादी होनी थी। एक महीने पहले ही मृतक की सगाई हुई थी और परिवार में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी।
नोट– मौके से किया गया WT लगाएं।
वीओ 2– मौके पर खुला हुआ गड्ढा नगर निगम की लापरवाही और बिजली के पोल में आ रहा करंट विद्युत विभाग की लापरवाही को साफ जाहिर करता है। वहीं हादसे के बाद अपनी गलती छुपाने के लिए दोनों ही विभागों ने लीपापोती करते हुए आनन फानन में रविवार को टीमों को मौके पर भेजा। नगर निगम की टीम ने अपनी गलती छुपाते हुए गड्ढे के ऊपर से थोड़ी सी मरम्मत कर वहां पर लोहे का जाल लगा दिया। वहीं विद्युत विभाग ने पोल पर लटक रहे और पोल के नीचे से निकल रहे तारों को काटकर इतिश्री कर ली।
नोट– मौके से किया गया WT लगाएं।
फाइनल वीओ– बजाज नगर थाना इलाके में ही जुलाई माह में केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 के पास इसी तरह से फुटपाथ पर चल रहे एक छात्र की विद्युत पोल से आ रहे हैं करंट की चपेट में आने के चलते मौत हो गई थी। अब एक माह के अंदर ही यह दूसरा हादसा सामने आया है। लगातार हो रहे हादसों से आखिर कब नगर निगम और विद्युत विभाग चेतेगा यह देखने की बात होगी। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
नोट– मौके से किया गया WT लगाएं।
नोट– खबर के साथ फोटो अटैच करके भेजी गई है।
नोट– फीड OFC की गई है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMAbhishek Malviy
FollowSept 01, 2025 15:45:05Noida, Uttar Pradesh:
Delhi Metro Rail Corporation @ OfficialDMRC
Blue Line update
Delay in train services between Barakhamba and Indraprastha Metro stations.
Normal services on all other lines.
0
Report
Mahadeva, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहे पर सोमवार देर शाम एक ट्रक चालक की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गोरखपुर के हरपुर गुलबहवा निवासी 55 वर्षीय शिवानन्द मौर्या के रूप में हुई है। सड़क निर्माण कार्य से लौटते समय उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने ट्रक को सड़क किनारे रोक दिया। साथी चालक की सूचना पर पुलिस ने उन्हें सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0
Report
Netua Grameen, Uttar Pradesh:
नहरिया पर मल-मूत्र डालने से जनता परेशान, बदबू से हाल बेहाल स्वच्छता और सफाई का संदेश देने वाली नगर पालिका सदर उन्नाव ही अब गंदगी फैलाने का कारण बन गई है।घरों से निकलने वाला मल-मूत्र नगर पालिका के टैंकरों में भरकर कई दिनों से लगातार उन्नाव नहरिया में डाला जा रहा है इससे आसपास के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों का जीना दूभर हो गया है। पूरे क्षेत्र में बदबू का माहौल बना हुआ है। लोग बीमारी फैलने की आशंका से डरे हुए हैं, लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव के चलते जनता खुलकर विरोध भी नहीं कर पा रहे है।
2
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जनपद के अमौली ब्लाक क्षेत्र गांव
भवानी सिंहपुरवा में जल निकासी और निर्माण की समस्या गंभीर होती जा रही है।
गलियों को सड़कों पर पानी भरा रहता है, लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, व्यवस्थाएं कमजोर पड़ रही है, लोग जल भराव के बीच आने-जाने को मजबूर हैं। घरों के आगे पानी भरा है, जिससे बच्चे स्कूल व घर बड़ी कठिनाई से निकलने को मजबूर होते हैं पहले जमाव के कारण बीमारियां पैदा कर रही है और मच्छर पैदा हो रहे।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 01, 2025 15:34:53Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
महिला द्वारा केरोसिन डाल कर आत्म हत्या का प्रयास,
पड़ोसी महिला ने बचाया,
वीडियो सोशियल मीडिया पर हुआ वायरल,
दुकान के सामने पार्किंग को लेकर है विवाद,
सरकारी हॉस्पिटल की जमीन पर हे दोनों की अवैध पार्किंग,
पार्किंग ओर ग्राहकों को लेकर कई बार हो चुका विवाद,
झाडोल CHC परिसर का है मामला,
हॉस्पिटल में बना चर्चा का विषय,
झाडोल पुलिस को दी सूचना,
मौके पर पहुंची पुलिस तो फिर हुई कहासुनी
बाईट- 1,2
0
Report
RSRajkumar Singh
FollowSept 01, 2025 15:34:45Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ कटहरा ओपी क्षेत्र के सलेमपुर डुमरिया गांव में आपसी विवाद एक महिला ने धारदार हंसुआ से एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हालांकि हमले में महिला भी जख्मी हो गई है।घायल युवक का नाम मिथलेश पासवान है जिसका पड़ोस की ही महिला के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था।इसी दौरान एक वीडियो वायरल होने को लेकर दोनो के बीच विवाद हुआ जिसमें महिला ने हंसुआ से मिथलेश पासवान के ऊपर हमला कर दिया।जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही कटहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है वहीं महिला ने जिस हंसुआ से हमला किया था उसे घायल युवक की पत्नी लेकर अस्पताल पहुंची थी।हंसुआ को घायल की पत्नी ने पुलिस के हवाले कर दिया है जिसके आधार पर भी पुलिस जांच में जुटी है।
बाईट घायल मिथिलेश पासवान
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 15:34:38Sikar, Rajasthan:
सीकर
चोरी
सीकर जिले के अजीतगढ़ कस्बे में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। अजीतगढ़ बाजार स्थित शिव सागर ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर चोरों ने करीब 10 से 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, फुटेज में एक बुजुर्ग और एक युवक दुकान के अंदर चोरी कर रहे हैं, जबकि तीसरा बदमाश बाहर कार में सवार होकर इंतजार कर रहा था। चोर देर रात कार में सवार होकर आए और दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गए। चोट गहनों को समेट कर कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर अजीतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस बड़ी चोरी की वारदात से अजीतगढ़ बाजार के व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश तेज कर दी है।
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowSept 01, 2025 15:34:21Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन किया , कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका , कांग्रेस विधायक जगमोहन आनंद ने कहा राहुल गांधी जब तक माफी नहीं मांगेंगे तब तक इस तरह के प्रदर्शन जारी रहेंगे,
एंकर राहुल गांधी की बिहार में वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. भाजपा लगातार सड़कों पर उतरकर राहुल गांधी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। करनाल के भगवान श्री वाल्मीकि चौक पर आज प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका गया, भाजपा विधायक जगमोहन आनंद की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद रहे।
वीओ-1
प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायक ने कहा जब तक राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे तब तक प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा,उन्होंने कहा इनकी बुद्धि कहा गई है.माँ बहन बाहु बेटी के संस्कारों वाली ये भारत माता है.यहां भारत माता को माँ से बढ़कर मानते है.यहां माँ को भगवान से बड़ा दर्जा देते हैं, ऐसी भाषा राहुल गांधी के मंचो से गालियां दे रहे थे क्या वो अपनी माँ के बारे में भी इस तरह की भाषा सुन्ना पसंदः करेगे। कांग्रेस मुक्त जो भारत था इसलिए जनता ने ने आकर दिया है। और अब जो इन्होंने अपने पांव पर खुद कुल्हाड़ी मारी है. देश की जनता इन्हें माफ करने वाली नही है.
वीओ-2-
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हमेशा सड़को पर रहता है.हम कांग्रेस को माफी मांगने को मजबूर कर देंगे। अगर कांग्रेस माफी नहीं मांगती तो अपने प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा। आज भी करनाल में राहुल गांधी का पुतला फूंका है.उनके शब्दो की कड़ी भसकना करते हैं।उन्होंने कहा जिस प्रकार के शब्द राहुल गांधी के मंच पर से कहे गए उनकी सहमति नजर आती है। अगर राहुल गांधी माफी नही मांगेगे तो प्रदर्शन और उग्र होगा,
बाइट-1- जगमोहन आनंद , भाजपा विधायक करनाल, 1मिनट 35 सेकिंड,
बाइट-2- प्रवीण लाठर, जिला प्रधान भाजपा, 1मिनट 6 सेकिंड,
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowSept 01, 2025 15:34:08Bassi Akbarpur, Haryana:
स्टोरी। करनाल हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख 29 हजार क्यूसेक पानी में पहुंचना शुरू किसानों की चिंता बढ़ी। अपना सामान सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है।
एंकर। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने यमुना में पानी के स्तर को बढ़ा दिया है। आज हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख 29 हजार क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है। जिसके बाद करनाल प्रशासन ने इंद्री हल्के में यमुना से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया है।कुछ ही घंटों में पानी इंद्री इलाके में पहुंच जाएगा, जिससे पानी आसपास के गांवों घुस सकता है।
वहीं दूसरी ओर पानी का लेवल बढ़ने के बाद धनौरा एस्केप नाले में यमुना का पानी घुस गया। जिससे पानी पुल के ऊपर से क्रॉस कर गया। शेरगढ़ टापू के नाले पर बना यह पुल यूपी को हरियाणा से जोड़ता है और हजारों वाहनों का आवागमन यहां से होता है, पुल पर पानी आने से वाहनों का आवागमन बंद हो गया।
वहीं इंद्री के इलाके के चंद्राव, नबीयाबाद, जम्पी छपरा, नगली, कमालपुर, डबकौली कलां व डबकौली खुर्द गांव में बाढ़ का ज्यादा खतरा है। सबसे पहले पानी इन गावों की फसलों को प्रभावित करेगा।
इंद्री एसडीएम अशोक मुंजाल ने बताया कि यमुना से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया हुआ है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके का भी मुआयना कर रहे है। प्रशासन हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
बाइट। किसान
बाइट। अशोक मुंजाल sdm इंद्री
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 01, 2025 15:33:19Jaipur, Rajasthan:
#Jaipur - CM भजन लाल शर्मा ने सचिव और जिला कलेक्टर्स की ली बैठक
मुख्यमंत्री कार्यालय में वीडियो कांफ्रेसिगं के माध्य्म से ली बैठक
बैठक में विभागों के सचिव और जिला कलेक्टर्स जुड़े VC से
बैठक के दौरान सीएम ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में जारी राहत
और बचाव कार्यों के साथ ही विभिन्न विषयों पर विस्तृत समीक्षा की
सीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowSept 01, 2025 15:32:30Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....1.9.2025
Name ... Neena jain
location... saharanpur
anchor...
OPEN PTC- सहारनपुर में हथिनिकुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है
CLOSE PTC- बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से दिल्ली औऱ आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowSept 01, 2025 15:32:14CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।छत गिरा न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:सिलाव थाना क्षेत्र के मितवा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में पुराने मकान का छत गिर जाने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान मितवा गांव निवासी स्वर्गीय बंगाली मांझी का 44 वर्षीय पुत्र महेश्वर मांझी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव में एक जर्जर मकान को तोड़ने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक मकान का पिछला हिस्सा जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ा और मजदूर मलबे के नीचे दब गए। घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।ग्रामीणों द्वारा तुरंत मलबा हटाया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने महेश्वर मांझी को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों का इलाज जारी है।
बाइट। रिश्तेदार
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowSept 01, 2025 15:32:06kolhapur, Maharashtra:
OPEN PTC- बुलंदशहर में कोर्ट में तारीफ करके वापस जा रही एक महिला को बीच रास्ते में गोली मार दी
CLOSE PTC- पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 01, 2025 15:31:57Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - उदयपुर एसीबी की डूंगरपुर में कार्रवाई, पेंशन विभाग में प्लेसमेंट एजेंसी का कंप्यूटर ऑपरेटर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने डूंगरपुर कोष कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंद घाटिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। ऑपरेटर पेंशनर महिला के मृत पति का 2.59 का लाख का एरियर जारी करने के बाद पेंशन को बंद कर फिर से चालू करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। ऑपरेटर 9 साल से सीमलवाड़ा उप कोष कार्यालय के बाद 3 साल से डूंगरपुर कोष कार्यालय में प्लेसमेंट एजेंसी से कार्यरत था।
बॉडी - एसीबी उदयपुर के एडिशन एसपी अनंत कुमार ने बताया कि परिवादी ने उदयपुर चौकी पर आकर रिपोर्ट दी। इसमें बताया की वन विभाग उदयपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में काम कर रहा है। उसके पिता वन विभाग में कैटल गार्ड थे। 17 अगस्त 2017 को पिता की मौत के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली। वही पिताजी की पेंशन उसके मा के खाते में आ रही थी। पिताजी की पेंशन का एरियर करीब 2 लाख 59 हजार रुपए पास करवाने उसकी मां के साथ अप्रैल महीने में पेंशन ऑफिस गए। कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंद घाटिया ने एरियर पास करवाने की एवज में 90 हजार रुपए की मांगी। ऑपरेटर कई बार एरियर पार करवाने के नाम पर रिश्वत की मांग करता रहा। लेकिन रिश्वत नहीं देने पर मई 2025 से मां के अकाउंट में पेंशन आना बंद हो गई। इसे लेकर वह वापस डूंगरपुर कोष कार्यालय आए। यहां कंप्यूटर ऑपरेटर से पेंशन बंद होने का कारण पूछा। इस पर ऑपरेटर एरियर मिलने के बाद बकाया 90 हजार रुपए के टुकडों टुकड़ों में देने की मांग करने लगा। 2 जून को उसकी मां का जीवित प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन पेश कर दिया गया। बावजूद पेंशन चालू नहीं की ओर पेंशन को फिर से चालू करने रुपए मांगने लगा।
इस पर परिवादी ने एसीबी उदयपुर में शिकायत की। जिस पर एसीबी में सत्यापन करवाया। सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। जिस पर आज परिवादी रिश्वत के 20 हजार रुपए लेकर कोष कार्यालय डूंगरपुर पहुंचा। ऑफिस में आकर कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंद घाटिया को रिश्वत के 20 हजार रुपए दे दिए। रिश्वत की राशि लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर ने एक डायरी में रख दिए। एसीबी की टीम इशारा मिलते ही ऑफिस में पहुंच गई और कॉप्टर ऑपरेटर गोविंद घाटिया को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डायरी में रखे रिश्वत के 20 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। वही उसके हाथ धुलवाने पर गुलाबी रंग भी निकल गया। एसीबी की टीम आरोपी गोविंद घाटियां से पूछताछ कर रही है। ऑपरेटर गोविंद घाटियां 2013 से लेकर 2022 तक सीमलवाड़ा उप कोष कार्यालय में प्लेसमेंट एजेंसी से कार्यरत थे। इसके बाद 2022 से अब तक डूंगरपुर कोष कार्यालय में प्लेसमेंट एजेंसी से काम कर रहा है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बाइट - अनंतकुमार एएसपी एसीबी उदयपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 01, 2025 15:31:45Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
कृष्णा नगर में निजी हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर देवेश रजानी से 20 लाख की फिरौती मांगने का मामला।
पुलिस ने आरोपी उमेश मौर्या और सुजीत लोधी को किया गिरफ्तार।
दोनो गिरफ्तार आरोपी रेलवे विभाग में टेक्नीशियन के पद पर है तैनात। वर्तमान में आलमबाग वर्क शॉप में है तैनाती।
ई रिक्शा चालक से डॉक्टर को भिजवाया था फिरौती भरा पत्र।
20 लाख की मांगी थी फिरौती। पैसा न मिलने पर जान से मारने की दी थी धमकी। पत्र में रकम जहा पहुचानी थी उसका नक्शा भी डॉक्टर को था भेजा।
पूछताछ में खुलासा आरोपी रेलवे
टेक्नीशियन उमेश मौर्या की मां और पत्नी मार्च माह में थी डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती।
इस दौरान इलाज और पेमेंट को लेकर डॉक्टर देवेश से हुआ था विवाद। साथ ही कई बैंकों से लिया था लोन जिसके चलते था परेशान
जिसके चलते डॉक्टर से मांगी थी 20 लाख की फिरौती।
डीसीपी साउथ निपूर्ण अग्रवाल और एसीपी कृष्णा नगर विकास पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने किया खुलासा।
0
Report