Back
योगी बोले: योग्य गुरु मिल जाए तो अयोग्य व्यक्ति भी योग्य बन जाएँगे
NTNagendra Tripathi
Sept 10, 2025 12:21:29
Gorakhpur, Uttar Pradesh
योग्य गुरु मिले तो कोई भी मनुष्य अयोग्य नहीं : सीएम योगी।
युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 56वीं तथा राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 11वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रद्धाजंलि समारोह।
ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोले गोरक्षपीठाधीश्वर
समाज और राष्ट्र को दिशा दिखाई गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन महंतद्वय ने : मुख्यमंत्री
गोरखपुर, 10 सितंबर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मनुष्य ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है। अगर कोई मनुष्य अयोग्य है तो मानकर चलिए उसे योग्य योजक नहीं मिला। योग्य गुरु मिलने पर मनुष्य अयोग्य हो ही नहीं सकता। इस परिप्रेक्ष्य में युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की सर्वस्वीकार्य प्रतिष्ठा सुयोग्य योजक की रही है।
सीएम योगी को युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 56वीं तथा राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 11वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक श्रद्धाजंलि समारोह के अंतर्गत बुधवार (आश्विन कृष्ण तृतीया) को महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि पर अपनी भावाभिव्यक्ति कर रहे थे। ‘अमन्त्रमक्षरं नास्ति, नास्ति मूलमनौषधम्, अयोग्यः पुरुषो नास्ति योजकस्तत्र दुर्लभः’ का उद्धरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा कोई अक्षर नहीं है जिसमें मंत्र बनने का सामर्थ्य न हो और ऐसी कोई वनस्पति नहीं है जिसमें औषधीय गुण न हो। ऐसे ही कोई व्यक्ति अयोग्य नहीं होता, जरूरत होती है व्यक्ति की योग्यता को पहचान कर उसे सही दिशा देने वाले गुरु की। गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन महंतद्वय ने सदैव योजक की भूमिका का निर्वहन कर समाज और राष्ट्र को दिशा दिखाई। पूर्ववर्ती दोनों पीठाधीश्वरों युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज और राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज का पूरा जीवन देश और धर्म के लिए समर्पित था।
साधु अकेला, समाज उसका परिवार, सनातन ही उसकी जाति।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साधु अकेला होता है। समाज उसका परिवार, राष्ट्र उसका कुटुंब होता है और उसकी जाति सिर्फ सनातन होती है। उन्होंने कहा कि संतों के संकल्प में पवित्रता, दृढ़ता होती है, संकल्प में उसकी साधना के अंश होते हैं। और, जब सच्चा संत कोई संकल्प लेता है तो उसके परिणाम अवश्य आते हैं। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ ऐसे ही संकल्पों वाले संत थे। अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण के उनके संकल्प और संकल्प के प्रति किए गए संघर्ष का परिणाम आज पूरी दुनिया के सामने है।
हिंदुआ सूर्य महाराणा प्रताप की परंपरा से गोरखपुर आए महंत दिग्विजयनाथ
मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की पुण्य स्मृति को नमन करते हुए कहा कि महंतश्री का जन्म इतिहास प्रसिद्ध मेवाड़ की उस कुल परंपरा में हुआ था जिसने विदेशी आक्रांताओं के सामने कभी समर्पण नहीं किया। वह हिंदुआ सूर्य महाराणा प्रताप की परंपरा से गोरखपुर आए। उनका जीवन सिर्फ आध्यात्मिक उन्नयन तक सीमित नहीं रहा बल्कि उन्होंने धर्म के अभ्युदय के साथ समाज और राष्ट्र के हित में सांसारिक उत्कर्ष को भी शिक्षा और सेवा के माध्यम से आमजन के लिए महत्व दिया। यही कार्य महंत अवेद्यनाथ जी ने भी किया। सीएम योगी ने कहा कि सच्चा साधु धर्म के अभ्युदय और निः श्रेयस, दोनों को साथ लेकर चलता है।
गोरखनाथ मंदिर के वर्तमान स्वरूप के शिल्पी और शैक्षिक क्रांति के पुरोधा थे महंत दिग्विजयनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ जी गोरखनाथ मंदिर के वर्तमान स्वरूप के शिल्पी थे। उन्होंने इसे सनातन परंपरा के वैभवशाली मंदिर के रूप में स्थापित किया। इसके साथ ही उनकी ख्याति पूर्वी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक क्रांति के पुरोधा के रूप में भी है। 1932 में उन्होंने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना के साथ ही गोरखपुर में विश्वविद्यालय स्थापित करने का संकल्प लिया था। देश की आजादी के बाद जब गोरखपुर में विश्वविद्यालय स्थापित करने की बात आगे बढ़ी तो बहुत से लोग पीछे हट गए। तब महंत दिग्विजयनाथ जी ने अपने दो डिग्री कॉलेज दान में देकर विश्वविद्यालय की स्थापना सुनिश्चित कराई। उन्होंने बालिका शिक्षा के केंद्र को भी स्थापित करने का संकल्प बालिका विद्यालय बनवाकर पूरा किया।
गुलामी के प्रतीकों को हटाने का लिया था संकल्प
सीएम योगी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत
दिग्विजयनाथ जी ने गुलामी के प्रतीकों का हटाने का संकल्प लिया था। अयोध्या में गुलामी की निशानी ढांचे को हटाकर भव्य श्रीराम मंदिर बनाना उनका और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी का संकल्प और सपना था। आज दोनों आचार्यों का यह संकल्प गुलामी के निशान को हटाकर पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज ऐसा कौन भारतीय होगा जिसे अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर देखकर गर्व न होता हो। कोई ऐसा होगा तो उसके भारतीय होने पर ही संदेह होगा।
विकसित भारत केवल राजनीतिक संकल्प नहीं, भारत और भारतीयता का मंत्र
अपने संबोधन में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए विकसित भारत के उद्घोष का भी उल्लेख किया। कहा कि विकसित भारत केवल राजनीतिक संकल्प नहीं है बल्कि यह भारत और भारतीयता का मंत्र है। वसुधैव कुटुम्बकम की दृष्टि से कभी भारत ने दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराया था। कोई आपस में लड़े न, यह भारत की परंपरा है। ऐसा फिर से हो, इसके लिए विकसित और आत्मनिर्भर भारत की आवश्यकता है। इसलिए, हर भारतीय को विकसित भारत के संकल्प से जुड़ना होगा। जब संकल्प अंतःकरण से होता है तो वह अवश्य पूरा होता है।
परंपराएं हमारी विरासत, सीख लेने की जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरक्षपीठ में पूज्य आचार्यों की स्मृति में साप्ताहिक आयोजन पीठ की परंपरा का हिस्सा है। मंदिर के अलावा आज महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की सभी संस्थाओं में भी पूज्य आचर्यद्वय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आयोजन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि परंपराएं हमारी विरासत होती हैं। वर्तमान और भावी पीढ़ी को इनके जरिये प्रेरणा और सीख लेने की जरूरत होती है। विरासत के संदर्भ में उन्होंने अखंड भारत में दुनिया के पहले विश्वविद्यालय, प्रभु श्रीराम के भाई भरत के पुत्र तक्ष के नाम पर स्थापित तक्षशिला विश्वविद्यालय का उल्लेख भी किया। बताया कि पाणिनि का व्याकरण इसी तक्षशिला विश्वविद्यालय से आगे बढ़ा। महर्षि सुश्रुत और चरक जैसे आयुर्वेद के जनक इसी विश्वविद्यालय से निकले। आयुर्वेद, व्याकरण, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, कृषि सहित अनेक क्षेत्रों के लिए यही प्राचीनतम विश्वविद्यालय रहा।
महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवेद्यनाथ न होते तो राम मंदिर बनता ही नहीं : डॉ. रामविलास वेदांती
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वशिष्ठ आश्रम, अयोध्याधाम से आए पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती ने कहा कि गोरक्षपीठ के महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज महंत अवेद्यनाथ जी महाराज न होते तो अयोध्या में राम मंदिर बनता ही नहीं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने के लिए जब अयोध्या का कोई संत तैयार नहीं हुआ तो महंत अवेद्यनाथ आगे आए। उन्होंने कहा था कि मुझे गोरक्षपीठ नहीं बल्कि श्रीराम जन्मभूमि की चिंता है। उनके नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति ने जो आंदोलन शुर किया, उसी का परिणाम है कि मंदिर बन गया है। डॉ. वेदांती ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और अवेद्यनाथ को सम सामयिक समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने वाला महापुरुष बताया।
महंत दिग्विजयनाथ में था महाराणा प्रताप की मिट्टी का शौर्य : वासुदेवाचार्य
अयोध्या से आए जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ में महाराणा प्रताप की मिट्टी का शौर्य था। श्रीराम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका अग्रणी रही। जन्मभूमि पर भगवान श्रीरामलला के प्राकट्य की योजना उन्होंने ही मूर्त की। उन्होंने कहा कि दिग्विजयनाथ जी और महंत अवेद्यनाथ जी, मंदिर आंदोलन के प्राण पुंज रहे।
सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे महंतद्वय : रामकमलाचार्य
काशी से आए जगद्गुरु रामानंदाचार्य डॉ. रामकमलाचार्य ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संत कभी जाति या वर्ग के बंधन में नहीं होते। वह सर्वसमाज के लिए होते हैं। गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन महंतद्वय लोक कल्याण के लिए थे। दोनों महापुरुष सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। श्रीराम मंदिर आंदोलन में दोनों की भूमिका अविस्मरणीय रहेगी।
*ज्ञान का मूलमंत्र दिया गोरक्षपीठ के संतों ने : बालकनाथ*
रोहतक हरियाणा से आए और राजस्थान विधानसभा के विधायक महंत बालकनाथ ने कहा कि गोरक्षपीठ के संतों ने ज्ञान का मूलमंत्र दिया। ज्ञान के तीन तत्व धर्म, संस्कृति और संस्कार ही जीवन के आधार हैं। उन्होंने नेपाल की वर्तमान स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए वहां लोकतंत्र की स्थापना के लिए गुरु गोरखनाथ जी से प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा को अखिल भारतीय वर्षीय अवधूत भेष बारहपंथ योगी महासभा के महामंत्री, हरिद्वार से आए महंत चेताईनाथ, जूनागढ़ गुजरात से आए महंत शेरनाथ, काशी से पधारे जगद्गुरु संतोषाचार्य सतुआ बाबा, भुज गुजरात से आए योगी देवनाथ, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने भी संबोधित किया।
*इन संतों की भी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर कोथ मठ हरियाणा के महंत योगी जिताईनाथ, वर्धा महाराष्ट्र के महंत मुकेशनाथ, फतेहाबाद हरियाणा के योगी राजनाथ, दिगम्बर अखाड़ा अयोध्या के महंत रामलखनदास, श्रृंगेरी कर्नाटक के योगी कमलचन्द्रनाथ, नीमच मध्यप्रदेश के योगी लालनाथ, जालौर राजस्थान के महंत काशीनाथ, उज्जैन से आए योगी महावीरनाथ, कालीबाड़ी गोरखपुर के महंत रविंद्रदास, सच्चा बाबा आश्रम अरैल के आचार्य शिव प्रकाश सहित कई संतजन, जनप्रतिनिधिगण महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री एंव एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन सहित कई गणमान्यजन, श्रद्धालु और बड़ी संख्या में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाओं के प्रमुखों ने भी दी श्रद्धांजलि*
कार्यक्रम में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं की तरफ से संस्था प्रमुखों ने महंत दिग्विजयनाथ जी और महंत अवेद्यनाथ जी को श्रद्धांजलि दी। इस क्रम में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर, गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज), बालापार, गुरु श्री गोरक्षनाथ कालेज ऑफ नर्सिंग तथा महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज बालापार की तरफ से कुलपति डॉ. सुरेंद्र सिंह, गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ की तरफ से निदेशक डॉ. हिमांशु दीक्षित, महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय गोरखनाथ की तरफ से, डॉ. डीपी सिंह, दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज सिविल लाइंस की तरफ से डॉ. नितीश शुक्ल, महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूसड़, महंत अवेद्यनाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, योगीराज बाबा गम्भीरनाथ निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र, राष्ट्रसंत महंत अवेद्यनाथ निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र तथा योगीराज बाबा गंभीरनाथ सेवाश्रम समिति जंगल धूसड़ की तरफ से डॉ. विजय कुमार चौधरी, महाराणा प्रताप महिला पीजी कॉलेज रमदत्तपुर, महाराणा प्रताप कन्या इंटर कॉलेज रमदत्तपुर की तरफ से प्राचार्या डॉ. सीमा श्रीवास्तव, श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखनाथ, श्री गोरक्षनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखनाथ, महायोगी गोरक्षनाथ योग संस्थान गोरखनाथ मंदिर व गुरु श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ, मैदागिन, वाराणसी की तरफ से प्राचार्य डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण (बीएड पाठ्यक्रम) महाविद्यालय सिविल लाइंस की तरफ से डॉ. अभिलाषा कौशिक, महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक गोरखनाथ
तथा महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोरखनाथ की तरफ से निदेशक डॉ. सुधीर अग्रवाल, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सिविल लाइंस तथा प्रताप आश्रम गोलघर की तरफ से प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह, महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस तथा महाराणा प्रताप चिल्ड्रेन एकेडमी सिविल लाइंस की तरफ से प्रधानाचार्या खुशबू सिंह, महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंड्री स्कूल मंगला देवी मंदिर बेतियाहाता की तरफ से रंजना सिंह, महाराणा प्रताप कृषक इंटर कॉलेज जंगल धूसढ़ की तरफ से व्यासमुनि मिश्र, महाराणा प्रताप मीराबाई महिला छात्रावास, सिविल लाइंस तथा दिग्विजयनाथ महिला छात्रावास सिविल लाइंस की तरफ से डॉ. शशिप्रभा सिंह, गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय चौक बाजार,
दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार तथा दिग्विजयनाथ बालिका इण्टरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज की तरफ से लेफ्टिनेंट शेषनाथ, गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया की तरफ से हरिकेश त्रिपाठी, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौकमाफी की तरफ से आशुतोष कुमार त्रिपाठी, महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौकमाफी की तरफ से डॉ. अजीत कुमार श्रीवास्तव, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर तुलसीपुर तथा मां पाटेश्वरी विद्यापीठ नन्दमहरी, बलरामपुर की तरफ से आदित्य प्रकाश एवं दुल्हिन जगन्नाथ कुँअरि इण्टरमीडिएट कॉलेज टेकुआटार, कुशीनगर से प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
*सीएम योगी ने किया दो पुस्तकों का विमोचन*
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के आचार्य प्रो. ओंकारनाथ सिंह की पुस्तक ‘भारतीय संस्कृति की आत्मसाती प्रकृति’ और महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंगल धूसड़ की पूज्य संतद्वय (महंत दिग्विजयनाथ व महंत अवेद्यनाथ) को समर्पित वार्षिक पत्रिका ‘विमर्श’ का विमोचन किया।
कार्यक्रम में आगतों का स्वागत महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश मोहन सरकार और संचालन डॉ. श्रीभगवान सिंह ने किया। महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा श्रद्धांजलि गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति की। वैदिक मंगलाचरण डॉ. रंगनाथ त्रिपाठी, गोरक्ष अष्टक पाठ गौरव तिवारी व आदित्य पांडेय, दिग्विजय स्त्रोत पाठ डॉ. अभिषेक पांडेय ने किया।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर गया- नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। कोरोना काल में इस ट्रेन के ठहराव को चंदौली रेलवे स्टेशन पर बंद कर दिया गया था। एक बार फिर से चंदौली स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव को सुनिश्चित किया गया है। महाबोधि एक्सप्रेस के फिर से ठहराव से चंदौली और आसपास के इलाकों के यात्रियों को दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों की यात्रा में सुविधा होगी।
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowSept 10, 2025 16:17:54Kawardha, Chhattisgarh:
*ब्रेकिंग कवर्धा*
चोरभट्ठी के नदी में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में महिला बही, 02 किलोमीटर दूर नदी किनारे पेड़ से में फंसी मिला महिला का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा मर्च्यूरी, मृत महिला का नाम ईमला बाई निवासी ग्राम चोरभट्ठी,बोडला थाना क्षेत्र के चोरभट्ठी नदी का पूरा मामला।
4
Report
KKKARAN KHURANA
FollowSept 10, 2025 16:17:413
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowSept 10, 2025 16:17:30Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को सेना, वायुसेना एवं पुलिस की ओर से काउंटर-टेररिज्म डिमॉन्सट्रेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तत्परता एवं आपसी समन्वय का प्रदर्शन करते हुए आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। इमारत में फंसे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
काउंटर-टेररिज्म डिमॉन्सट्रेशन के तहत पुलिस नियंत्रण कक्ष के जरिए सशस्त्र आतंकवादियों की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय एवं पुलिस कार्यालय में प्रवेश करने के साथ कुछ लोगों को बंधक बनाने की सूचना मिली। आतंकी हमले की सूचना के बाद पुलिस, सेना और एयरफोर्स की टीम ने मोर्चा संभाला और संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया।
काउंटर टेररिज्म डेमोंस्ट्रेशन ने एक काल्पनिक आतंकी हमले पर तेज और समन्वित प्रतिक्रिया को प्रदर्शित किया। स्थानीय पुलिस ने तुरंत वाहनों और जवानों के साथ इलाके की घेराबंदी की। वहीं वास्तविक समय पर निगरानी और निर्णय लेने के लिए एक केंद्रीय नियंत्रण केंद्र और मोबाइल कमांड पोस्ट सक्रिय किए गए। सेना की तीन क्विक रिएक्शन टीमें विशेष वाहनों के साथ ऑपरेशन में तैनात की गईं। आसपास की इमारतों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के माध्यम से आतंकवादियों की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी गई। संयुक्त कार्रवाई के जरिए आतंकवादियों को निष्क्रिय कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि दो आतंकियों को जिंदा पकड़ लिया। इस दौरान आतंकवादी हमले की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव कार्य और समन्वित कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। इसमें सेना के कमांडो, पुलिस की स्पेशल फोर्स और वायुसेना की प्रमुख भूमिका रही। बिना किसी अप्रिय घटना के इस डिमॉन्सट्रेशन ने सबका उत्साह बढ़ाया और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया। कार्यक्रम का समापन बंधकों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद जय हिंद के नारों के साथ हुआ। इस दौरान सैन्य अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, अरविन्द जांगिड़, पुलिस उप अधीक्षक रमेश कुमार शर्मा, होमगार्ड के हाथीसिंह राठौड़ सहित एनसीसी, होमगार्ड, आरएसी के जवान एवं कार्मिक उपस्थित रहे। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों, अधिकारियों और सुरक्षा बलों में जागरूकता बढ़ाना था। उनके मुताबिक यह अभ्यास केवल एक डेमो नहीं है, बल्कि जनता को यह विश्वास दिलाता है कि हमारे सुरक्षा बल किसी भी आतंकी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं। इस तरह के अभ्यास न केवल हमारी तैयारी को परखते हैं बल्कि आमजन में विश्वास भी जगाते हैं। उन्होंने सुरक्षा बलों की तत्परता और समन्वय की सराहना की।
0
Report
NJNitish Jha
FollowSept 10, 2025 16:16:51Mumbai, Maharashtra:
मुंबई के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की सख्त कार्रवाई के तहत विशेष मकोका कोर्ट (कोर्ट नं. 55, मुंबई) ने दो आरोपियों—सलमान इकबाल वोहरा (30 वर्ष) और प्रदीप दत्तु थोंबरे (31 वर्ष)—की जमानत याचिका खारिज कर दी है। दोनों आरोपियों पर संगठित अपराध (मकोका), आईपीसी, आर्म्स एक्ट, एमपीए और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज है, जिनकी सुनवाई के दौरान क्राइम ब्रांच की ओर से विशेष सरकारी वकील ने ज़ोरदार तर्क पेश किए और अदालत ने सबूतों के आधार पर जमानत याचिका नामंज़ूर कर दी है
0
Report
MPMahesh Pareek
FollowSept 10, 2025 16:16:39Jaipur, Rajasthan:
महेश पारीक, जयपुर
9829793993
दाने दाने में केसर का दम का दावा करने वाले शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस
राज्य उपभोक्ता आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
गजेंद्र सिंह ठाकुर की अपील पर दिए आदेश
अपील में अधिवक्ता सुमन शेखावत ने बताया
विमल पान मसाला के हर दाने में केसर का दावा है भ्रामक
केसर की बाजार में कीमत है करीब 4 लाख रुपए किलोग्राम
जबकि पान मसाला का पाउच आता है 5 रुपए का
अपील में इन कलाकारों को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार भी वापस लेने की गुहार
साथ ही पान मसाला का उत्पादन व विक्रय रोकने सहित 50 लाख रुपए का दंड लगाने की है गुहार
अपील में जिला आयोग के गत 12 अगस्त के आदेश को दी है चुनौती
जिला आयोग ने परिवाद को किया था खारिज
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowSept 10, 2025 16:16:25Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी कुम्हर्रा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर झाड़फूंक कराने पहुंचे 70 वर्षीय सीताराम को 14 बार काला सांप काट चुका है। सीताराम का कहना है कि जब वह 28 साल के युवा थे तब सांप ने उन्हें पहली बार कटा था और तब से लेकर आज तक हर तीन साल के अंतराल में सांप उन्हें 14 बार काट चुका है। हर बार सांप के काटने के बाद सीताराम की जान जोखिम में पड़ जाती है, लेकिन वह हर बार बच जाते हैं। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कोई इसे नाग-नागिन का बदला कहता है तो कोई पुनर्जन्म की दुश्मनी। लेकिन असलियत क्या है, यह कोई भी नहीं जानता। फिलहाल, सीताराम की यह कहानी गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
वी/ओ.1- झांसी में 70 वर्षीय सीताराम को 14 बार सांप ने काटने की घटना एक अजीबोगरीब कहानी है। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है, लेकिन असलियत क्या है, यह कोई भी नहीं जानता। सीताराम की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि वह इस समस्या से काफी परेशान हैं और बार-बार सांप के काटने से सीताराम काफी सदमे में रहने लगे हैं। वह अब खेड़ापति हनुमान मंदिर पर झाड़फूंक कराने पहुंचे हैं ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके। सीताराम की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि वह इस समस्या से काफी परेशान हैं।
वी/ओ.2- सीताराम का बेटा ने बताया कि पुराने जमाने की कुछ जो बुराइयां है इसलिए सांप पिताजी को काटता रहता है। पिताजी ने पिछली बार बताया था कि हम ठाकुर हैं वह गुर्जर था। हमने बंदूक से मार दिया था, वह सांप बन गया और हम इंसान बन गए, तो वह बार-बार काटता रहता है, सपने में वह बताता है कि हम दो दिन बाद काट लेंगे फिर वह सांप काट लेता है, काटते हुए कोई भी देख नहीं पता है और नहीं किसी को पता चलता है, सिर्फ उन्हीं को नजर आता है अभी तक 14 बार सांप काट चुका है इसलिए मंदिर पर झाड़ फूंक करवाने आए हैं उन्होंने ही झाड़फूंक करके पिताजी को ठीक किया है।
बाइट-रमेश..... बेटा
0
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowSept 10, 2025 16:16:07Darbhanga, Bihar:
स्लग-दरभंगा के अंतिम राजा महाराज अधिराज सर कामेश्वर सिंह की सबसे छोटी पत्नी 95 वर्षीय महारानी अधिरानी काम सुंदरी जी का तबियत बिगड़ा, पोते कपालेश्वर सिंह को नही दी गयी सूचना,मीडिया से जानकारी के बाद आनन फानन में पहुँचे अस्पताल,दादी को ले सूचना नही देने को ले जतायी नाराजगी, कहा पैसे का कोई कमी नही तो सेवादार क्यो नही,खुदसेवा करने की जतायी इक्षा,
एंकर-दरभंगा के अंतिम राजा महाराज अधिराज सर कामेश्वर सिंह की सबसे छोटी पत्नी महारानी अधिरानी काम सुंदरी जी की तबियत बिगड़ी, निजी अस्पताल में पिछले चार दिनों से है भर्ती, दरभंगा राजघराने के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह पहुचे अस्पताल, अपनी दादी का जाना हाल समाचार, दादी की तबियत खराब की सूचना नही देने पर जताई नाराजगी, मीडिया से कहा वाशरूम जाने के क्रम में गिरने से आई चोट, ब्रेन हेमरेज की वहज कुछ ब्लड क्लोटिंग की डॉक्टर ने दी जानकारी, कुछ दिन और अस्पताल में रहने की सलाह, इलाज के बाद खुद दादी का केयर करने की जताई इच्छा,पारिवारिक विवाद के कारन महरानी रहती है अलग।
दरभंगा के अंतिम राजा महाराज अधिराज सर कामेश्वर सिंह की सबसे छोटी पत्नी महारानी अधिरानी काम सुंदरी जी पिछले चार दिन से दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती है जहाँ उनका इलाज चल रहा है । जानकारी के अनुसार तकरीबन 95 वर्षीय महारानी काम सुंदरी जी बीते शनिवार को जब वाशरूम जा रही थी तभी किसी कारण वह गिर गई इसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई आनन फानन में तत्काल उन्हें इलाज़ के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
फिलहाल महारानी जी का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है जैसे ही यह बातें धीरे धीरे बाहर आई तो इसकी जानकारी राजघराने के युवराज व महारानी के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह को जैसे ही पता चला वे आज दिल्ली से दरभंगा पहुचे और सीधे दरभंगा हवाई अड्डा से अस्पताल अपनी दादी को देखने पहुच गए । कुमार कपिलेश्वर सिंह तकरीबन एक घंटे तक अस्पताल में गुजारे और अपनी बीमार दादी को देखा उनका हाल समाचार जाना साथ ही अस्पताल के डॉक्टर से भी बात कर उनकी सेहत की पूरी जानकारी ली ।
बाद में कुमार कपिलेश्वर सिंह ने मीडिया से भी बात की और दादी के साथ हुई इस घटना की जानकारी नही मिलने पर अपनी नाराजगी भी प्रकट किया ।उन्होंने बताया कि दादी कामसुन्दरी बहुत बुजुर्ग है तकरीबन 95 वर्ष उनकी उम्र है इस उम्र में भी उनके देख रेख के लिए सही व्यवस्था घर पर नही है पैसों की कोई कमी भी नही है लेकिन इसके बाद भी उनकी देख रेख में लापरवाही बरती जाती है उन्होंने कहा कि अब वे लोग खुद दादी की देख भाल करने को तैयार है । वे चाहते है कि अस्पताल से दादी सीधे उनके घर जाए जहा उनकी सेवा हमलोग खुद करेंगे और सेवा करने को तैयार भी है ।
बतादे की राजघराने के अंदर पारिवारिक कुछ कारणों से एक साथ परिवार नही रहने के कारण बहुत सी बातें एक दूसरे तक नही पहुँचती है और ऐसे कुछ खास पल यह फिर कुछ विपरीत परिस्थिति में ही दोनो परिवारों का आमना सामना हो पाता है ।
बाइट
1, कुमार कपिलेश्वर सिंह ,दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह के पौत्र
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowSept 10, 2025 16:15:53Bihar:
समस्तीपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली, मां के साथ बदमाश कर रहा था मारपीट, पैसे के लेन-देन का है मामला ।जांच में जुटी पुलिस ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा में चार की संख्या में बदमाशों ने संध्या छह बजे घर में घुसकर युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया । जख्मी युवक की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा वार्ड 13 निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है । वहीं जख्मी युवक को विद्यापति प्रखंड कार्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां युवक का इलाज जारी है । युवक के दाएं पैर में गोली लगी है । इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची है । जख्मी युवक के मां धन्वंतरि देवी का बताना है कि हमारे घर के पास के ही है चार युवक है जो हमारे घर मे घुसकर दो राउंड फायरिंग की है जिसमे एक गोली हमारे बेटे के पांव में लगा है । चारों युवकों का नाम छोटू, ललन ,सुनील और दिनेश कुमार घर में घुसे थे और मेरे साथ मारपीट किया जिस दौरान हमारा बेटा मुझे बचाने के लिए आया तभी ललन और छोटू ने गोली मार दी । हालांकि आज विवाद कुछ भी नहीं था लेकिन ललन का परिवार पचास हजार रुपया लिया था वही पैसा मांगने पर पैसा नही देने की बात कहकर ललन ने गोली मार हत्या कर जेल जाने की बात कहा था । आज घर मे घुसकर हमसे विबाद करने लगा जब बेटा आया बचाने तो गोली मार दिया ।
बाइट : धन्वंतरि देवी, जख्मी की मां
0
Report
SMSanjay Mahan
FollowSept 10, 2025 16:15:52Rath, Uttar Pradesh:
हमीरपुर गैंगरेप कांड:जबरन गर्भनिरोधक दवा खिलाकर की गई हैवानियत मूकबधिर महिला की मौत, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
0
Report
RMRoshan Mishra
FollowSept 10, 2025 16:15:38Noida, Uttar Pradesh:
नेपाल से लोगों को बाहर निकालने के लिए एयर इंडिया कल चलाएगी विशेष फ्लाइट्स
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowSept 10, 2025 16:15:28Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
मकान का छज्जा गिरने से हुआ हादसा
4 से 5 लोग मलवे में दबे ,रेस्क्यू कर सभी को निकाला बाहर,
एक ही परिवार के बताए जा रहे है सभी लोग ,
एक मासूम की मौत की सूचना,
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी
लोगों को मलवे से निकालने का काम जारी
थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा का मामला
बाइट मयंक तिवारी/एसीपी लोहा मंडी
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
ASArvind Singh
FollowSept 10, 2025 16:15:15Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly- Sawai Madhopur
informer-Rashid
mobile-9413816529
district-Sawai Madhopur
एंकर- नरेश मीणा आज जयपुर से सड़क मार्ग के द्वारा सवाई माधोपुर पहुंचे यहां सवाई माधोपुर की सीमा में प्रवेश करने के बाद नरेश मीणा का लोगों ने बड़े जोश खरोश के साथ स्वागत किया। जस्टाना,मलारना चौड़ भाड़ोती,भारजा नदी मोड सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों ने जेसीबी मशीनों के ऊपर चढ़कर नरेश मीणा के ऊपर पुष्प वर्षा की और जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान नरेश मीणा ने सवाई माधोपुर के डूंगरी गांव में पीकेसी ईआरसीपी के तहत प्रस्तावित डूंगरी बांध के निर्माण को लेकर सरकार पर जमकर हमला किया उन्होंने कहा कि सरकार बांध बनाने के नाम पर 76 गांवों की विस्थापन की तैयारी कर रही है जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में डूंगरी बांध का निर्माण नहीं होगा।
बाईट -नरेश मीणा
0
Report
पटेरा ब्लॉक के सेक्टर कुम्हारी के ग्राम पंचायत छोटी देवरी के लोग ने लिया संकल्प नशा मुक्त एवं मांसाह
Damoh, Madhya Pradesh:
पटेरा ब्लॉक के सेक्टर कुम्हारी के ग्राम पंचायत छोटी देवरी के लोग ने लिया संकल्प नशा मुक्त एवं मांसाहार मुक्त जीवन जिएंगे गांव में अवैध शराब नहीं बिकने देंगे अगर कोई बचेगा तो उसके लिए 25000 रुपए का जुर्माना लगेगा अगर कोई शराब पीकर दारु खोरी करेगा उसको ₹5000 जुर्माना लगेगा
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowSept 10, 2025 16:03:46Sidhi, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग सीधी :मझौली में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार टेलर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत,मझौली थाना क्षेत्र के सलैहा गांव के पास एक तेज़ रफ्तार टेलर ने बाइक सवार दो युवकों को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद टेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
3
Report