Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान: यूपी में लोकतंत्र को मिलेगी नई ताकत!
SKSantosh Kumar
Aug 29, 2025 09:05:43
Noida, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश से ही है भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र : योगी आदित्यनाथ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया राज्य निर्वाचन आयोग के आधुनिक कार्यालय भवन का शिलान्यास कहा- - जनता ही है हमारे लिए जनार्दन - 12 करोड़ से अधिक मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लेते हैं, यह किसी भी राज्य की आबादी से अधिक है - 57,600 ग्राम पंचायतें और 14,000 से अधिक पार्षदों का चुनाव कराने का दायित्व निभा रहा है यूपी का निर्वाचन आयोग - लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत जनता है, जो केवल मतदाता नहीं बल्कि जनार्दन है - अब तक निर्वाचन आयोग किराए के भवन से काम कर रहा था, अब उसे मिलेगा अपना आधुनिक कार्यालय - भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा, विकसित उत्तर प्रदेश के बिना यह सपना अधूरा - उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को नई मजबूती देगा राज्य निर्वाचन आयोग का अपना भवन - ₹50 करोड़ की लागत से छह मंजिला भवन होगा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस - लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाने में निर्वाचन आयोग की भूमिका सबसे अहम लखनऊ, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अवध विहार योजना में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आधुनिक कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन व्यवस्था को नई मजबूती देगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाएगा। करीब 50 करोड़ की लागत से बनने वाला यह भवन 2618.59 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला होगा और इसमें स्टिल्ट फ्लोर सहित कुल छह मंजिलें होंगी। भवन की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत पर 25,000 लीटर क्षमता का आरसीसी टैंक और भूमिगत स्तर पर एक लाख लीटर क्षमता का अंडरग्राउंड टैंक स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि जनता हमारे लिए केवल जतना नहीं बल्कि जनार्दन है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश से ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उत्तर प्रदेश से ही है भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग का स्वयं का भवन होना लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव की विशाल प्रक्रिया को आयोग अब और बेहतर तरीके से संपन्न कर सकेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में अकेले 12 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान में भाग लेते हैं, जो किसी भी अन्य राज्य की कुल आबादी से अधिक है। उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 57,600 ग्राम पंचायतें, 826 क्षेत्र पंचायतें और 75 जिला पंचायतें हैं। वहीं, 17 नगर निगम, 199 नगर पालिकाएं और 544 नगर पंचायतें भी हैं, जिनके साथ 14,000 से अधिक पार्षदों के चुनाव की जिम्मेदारी भी राज्य निर्वाचन आयोग ही निभाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है तो उसमें उत्तर प्रदेश की यह व्यापक चुनावी प्रक्रिया अहम भूमिका निभाती है। जनता की आवाज को सुनना और महत्व देना ही जनप्रतिनिधियों का दायित्व योगी आदित्यनाथ ने लोकतंत्र की ताकत को रेखांकित करते हुए कहा कि जनता केवल मतदाता नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की जनार्दन है। उसकी आवाज को सुनना और महत्व देना ही जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। यदि कोई जनप्रतिनिधि जनता की अपेक्षाओं की अनदेखी करता है तो पांच साल बाद जनता उसे नकार देती है। यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है और इसी व्यवस्था ने भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए विकसित उत्तर प्रदेश की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं और निर्वाचन व्यवस्था का मजबूत होना ही इस दिशा में सबसे बड़ी गारंटी है। नए भवन के निर्माण से आयोग को कामकाज में और गति मिलेगी उन्होंने कहा कि अब तक राज्य निर्वाचन आयोग किराए के भवन से कामकाज कर रहा था, जिससे कई प्रकार की कठिनाइयां आती थीं, लेकिन अब नए भवन के निर्माण से आयोग को कामकाज में और गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि राजकीय निर्माण निगम 18 महीनों से भी कम समय में इस छह मंजिला आधुनिक भवन का निर्माण पूरा कर देगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल होगा जिनके पास निर्वाचन आयोग का स्वयं का भवन होगा। नये भवन में होंगी ये सुविधाएं भवन की विशेषताओं की बात करें तो परिसर में रोड पाथवे, ओपन पार्किंग और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। 25 के.एल.डी. क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाया जाएगा। पूरे भवन में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी सिस्टम होगा। कर्मचारियों और आगंतुकों की सुविधा के लिए 13 यात्री क्षमता वाली दो लिफ्ट और 8 यात्री क्षमता वाली एक लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके साथ ही आंतरिक विद्युतीकरण और पावर वायरिंग की अत्याधुनिक व्यवस्था भी की जाएगी। यह भवन न केवल निर्वाचन आयोग के कामकाज को गति देगा बल्कि तकनीक और सुविधाओं से लैस होकर एक मॉडल ऑफिस के रूप में भी उदाहरण प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, राज्य निर्वाचन आयुक्त राजन प्रताप सिंह, यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष, एससी-एसटी आयोग की अध्यक्ष, पंचायती राज्य आयोग के अधिकारीगण और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। भवन की विशेषताएं - परिसर में रोड पाथवे, ओपन पार्किंग और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था - 25 के.एल.डी. क्षमता का एस.टी.पी. (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) - पूरे भवन में सीसीटीवी सिस्टम से सुरक्षा - कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए 13 यात्री क्षमता वाली दो लिफ्ट और 8 यात्री क्षमता वाली एक लिफ्ट - आंतरिक विद्युतीकरण और पावर वायरिंग की आधुनिक व्यवस्था ------ डिजिटल मीडिया के उपयोग के लिए हिंदी कीवर्ड (SEO Friendly) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन आयोग का आधुनिक कार्यालय भवन लखनऊ शहीद पथ अवध विहार पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत जनता उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र राज्य निर्वाचन आयोग नई बिल्डिंग यूपी चुनाव प्रक्रिया
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 01, 2025 17:22:33
Charkhari, Uttar Pradesh:
महोबा जिले के चरखारी में एकतरफा प्रेम के चक्कर में एक सनक सवार आशिक ने हदें पार कर दीं। युवक ने युवती को शादी के लिए मजबूर करने के इरादे से बार-बार फोन कॉल कर उत्पीड़न किया। सनकी आशिक ने एक नहीं दो बार नहीं बल्कि अब तक युवती को 6,159 बार फोन कॉल और 315 बार मैसेज भेजे। महोबा डिपो में परिचालक पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस उप अधीक्षक रवीकांत गौड़ ने बताया कि आरोपी रहीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 01, 2025 17:16:07
Noida, Uttar Pradesh:
Randeep Singh Surjewala @rssurjewala 2 hours of rain = 20 KMs of Gurgaon Jam! As CM Nayab Saini only flies in “State Helicopter” and doesn’t travel on “road”, this is a “helicopter shot” of Highway in Gurgaon just now. So much for the rain preparedness and crores and crores of public money spent on drainage, sewage & easing traffic congestion. This is BJP’s “triple engine model” of Millenium City Urban development - Central Govt-State Govt-Gurgaon Municipal Corporation.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 01, 2025 17:15:44
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर--- जोधपुर शहर में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगने वाले एक तांत्रिक बाबा का घिनौना चेहरा अब सोशल मीडिया के जरिए बेनकाब हो गया है। घंटाघर साइकिल मार्केट क्षेत्र में बैठकर यह तथाकथित बाबा लोगों को तांत्रिक क्रियाओं और वशीकरण का झांसा देता था। लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इसके काले कारनामों को उजागर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह तांत्रिक बाबा यहा एक किताबों की दुकान चलाने के साथ मदरसे में पढाने का काम भी करता है। जब सोशल मीडिया पर विडियों वायरल हुआ तो वह तथाकथित बाबा गायब हो गया। दुकान पर ताला लगाकर फरार हो गया। लोगो में इस घटना को लेकर आक्रोश नजर आया और कई लोग उसकी दुकान पर पहुंचे लेकिन बाबा गायब हो गया। जिस पर तरह से जानकारी सामने आई और पुलिस भी बता रही है कि विडियो के अनुसार वह महिलाओं के साथ छेडखानी करते हुए भी नजर आ रहा है । जिसके बाद लोगो में आक्रोश है लेकिन कैमरे के सामने आने से डर भी रहे थे। बताया जा रहा है कि इस तरह के विडियो ओर भी हो सकते है लेकिन पुलिस की माने तो जब तक पीडित सामने नही आएंगे मुकदमा दर्ज नही हो सकेगा। ऐसे में सोशल मीडिया में जिस सख्स ने भी विडियो वायरल किया उसने तो इस ढोंगी बाबा को बेनकाब कर दिया है देखने वाली बात है कि अब विडियो आने के बाद समाज में जो पीडित है या जो रोजाना उसकी हरकतों को देखते है वे लोग ऐसे बाबाओं के चेहरे से नकाब उतारते है या नही क्योकि आक्रोश तो नजर आ रहा है लेकिन उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत कम ही नजर आ रही है। इस घटना को लेकर सोजती गेट थाना प्रभारी माणक लाल विश्नोई का कहना है कि शाम को सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सख्स है महिला के साथ छेडछाड करते हुए नजर आ रहा है। वह हाथी राम जी का ओडा क्षेत्र में किताबो की दुकान चलाता है तथा वही पर मदरेस में पढाता है। पुलिस का कहना है कि अभी मालूम नही चला है पता कर रहे है कि पीडित या किसी ने कोई मुकदमा नही दिया है। चौकी इंचार्ज व आसूचना अधिकारी रेकी कर रहा है ।फिलहाल मौके पर कोई आक्रोश का मामला नही है। उसकी दुकान पर वहा पर ताला लगा हुआ। हमारी कोशिश है कि इतला मौखिक आए या नही आए उसको दस्तयाब करने का प्रयास करेंगे । उसके मोबाइल नम्बर भी बंद आ रहा है।पुलिस का कहना है कि ऐसे मेटर सामने आते है तो प्रथम दृष्टया लोगो में आक्रोश होने से शांति भंग के माहौल नही हो इसको लेकर एहतियात बरतने के साथ शांति भंग में उस सख्स के खिलाफ कारवाई करेंगे। बरहाल पुलिस का कहना है कि विडियो तो वायरल हो रहा है अब उसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। लेकिन वहा पर लोगो की मानते तो यह बाबा यहा लोगो को तंत्र मंत्र करता है ऐसे में अब महिलाओं के साथ छेडछाड का विडियो भी सामने आया है सूत्रो की माने तो वहा पर मदरसा भी है जहा छोटी बच्चिया भी ऐसे में पुलिस ज्यादा ही सावधानी बरतने के साथ उसकी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। बाइट जमाल अहमद मदरसे में काम करने वाला सख्स बाइट माणकलाल विश्नोई थानाधिकारी सोजती गेट
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 01, 2025 17:15:36
Jodhpur, Rajasthan:
कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी कल आएगे जोधपुर जोधपुर---राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी कल सुबह जोधपुर आएंगे। राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेशाध्यक्ष जोगेन्द्रसिंह अवाना ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी सुबह 10.25 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। तत्पश्चात सुबह 11.30 बजे वे तहसील लूणी के गांव लूणावास भाकर स्थित तेजाजी मंदिर दर्शन के लिए जायेंगे तथा वहीं आयोजित मेले में भी शामिल होंगे। दोपहर 1.10 बजे वे गांव खेजड़ली पहुंचकर खेजड़ली शहीदी मेले में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2.40 बजे वे केरू शिक्षण संस्थान पहुंचकर लाइब्रेरी व प्लांटेशन ड्राइव का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम अनुसार दोपहर 4.15 बजे चौधरी किसान तेजा रामगढ़ी होस्टल, जोधपुर पहुंचेंगे और सांसद निधि (MPLADS) अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। शाम को राष्ट्रीय लोक दल के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा उसमे शिरकत करेंगे। दूसरे दिन बुधवार को सुबह 10.55 बजे जयंत चौधरी जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि इस बार निकाय चुनाव में भी राष्ट्रीय लोक दल चुनाव में उतरने के मूड में नजर आ रहा है ऐसे में उसकी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बाइट जोगेन्द्रसिंह अवाना प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 01, 2025 17:15:21
Hanumangarh, Rajasthan:
#Hanumangarh युवक कि मिली डेड बॉडी टाउन के FSI गोदाम के पास मिली युवक कि डेड बॉडी,मौके पर जमा हुईं भीड़,मौके पर पहुँचे पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर ने बताया कि नशे का आदि था युवक,मक्कासर ने कहा कि क्षेत्र मे बढ़ता नशा और ओवर डोज लील रहा युवाओं कि जान,पुलिस प्रशासन से नशा तस्करी पर सख्ती करने कि कही बात,पहले भी हो चुकी कई मौते,मक्कासर ने टाउन को दी सूचना @vishwaskumar001 @ManishMakkasar
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Sept 01, 2025 17:15:11
Chandrapur, Maharashtra:
Feed slug :--- 0109ZT_CHP_GANESH_AARTI ( single file sent on 2C)  टायटल:-- चंद्रपूर जिल्ह्यातील घुग्गुस शहरात सार्वजनिक गणेशोत्सवात  सर्वधर्मीय आरती, घुग्गुस शहराने जपलीये परंपरा, भाजप नेते माजी मंत्री आ. सुधीर मुनगंटीवार यांनी घेतला सहभाग      अँकर:--चंद्रपूर जिल्ह्यातील घुग्गुस शहरात गणेशोत्सवानिमित्त एका सर्वधर्मीय आरती चं आयोजन करण्यात आलं होतं. या आरतीत घुग्गुस शहरातील हिंदू, मुस्लिम, ख्रिश्चन, शीख आणि बौद्ध धर्माच्या धर्मगुरूंनी सामील होत गणपती बाप्पाची आरती केली.  घुग्गुस शहरात सर्व धर्मीय लोकं अतिशय गुण्या-गोविंदाने राहतात आणि आज त्याचाच प्रत्यय देत सर्वधर्मियांनी एकत्र येत गणपतीची आरती केली. भाजप नेते माजी मंत्री आ. सुधीर मुनगंटीवार , आ. देवराव भोंगळे यांनी आरतीत सहभह घेतला. जय श्रीराम गणेश मंडळाच्या वतीने गांधी चौकात गणपतीची प्रतिष्ठापना करण्यात आली आहे आणि गणपतीनिमित्त समाजात धार्मिक संदेश देण्याच्या उद्देश्याने या सर्वधर्मीय आरतीचं आयोजन करण्यात आलं होतं. बाईट १) आ.  सुधीर मुनगंटीवार, भाजप नेते आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 01, 2025 17:03:56
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 0109JALG_CHOPDA_GANAPATI_VISARJAN Assigned by - Date- 01-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -1 जळगाव चोपडा जळगावच्या चोपडा येथील गणेश विसर्जन मिरवणुकीत मोठ्या प्रमाणावर गुलालाची उधळण झाल्याने रस्त्यांवर गुलालाचा खच.... चोपडा येथे पाचव्या दिवशी सार्वजनिक गणेश मंडळांच्या गणपती विसर्जनाची अनेक वर्षांपासून आहे परंपरा... विसर्जन मिरवणुकीनंतर आज पहाटे अक्षरशः रस्त्यांवर मोठ्या प्रमाणावर गुलालाचा खच पडल्याचं पाहायला मिळालं... जेसीबी आणि ट्रॅक्टर च्या माध्यमातून चोपडा नगरपालिकेच्या वतीने रस्त्यांवर साचलेला गुलाल उचलण्यात आला.. जेसीबीच्या माध्यमातून गुलाल ट्रॅक्टर मध्ये भरताना चे व्हिडिओ सोशल मीडियावर चांगलेच व्हायरल झाले आहेत तब्बल आठ ट्रॉली गुलाल उचलण्यात आला असून आणखी सात ते आठ ट्रॉली गुलाल उचलणे बाकी असल्याचं नगरपालिकेच्या अधिकाऱ्यांनी सांगितले संपूर्ण रस्त्यावरचे गुलालाचे थर साचले असल्याने नगरपरिषदेचे 70 कर्मचारी सकाळी सहा वाजल्यापासून गुलाल उचलण्याचे काम करत आहेत... रस्त्यावरील गुलाल उचलल्यानंतर लगेच रस्ता अग्निशामक बंबाच्या पाण्याने धुतला जात आहे... गुलालाचे संपूर्ण पाणी गटारीत जात आहे गटारीमधून गुलालाच्या रंगाने लाल पाणी वाहत असताना दिसत आहे. पहिल्यांदाच एवढ्या मोठ्या प्रमाणावर चोपडा शहरात विसर्जन मिरवणूक गुलालाचा वापर करण्यात आल्याचा नगरपरिषदेच्या अधिकाऱ्यांचे म्हणणे आहे.. byte अधिकारी नगर परिषद..
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 01, 2025 17:03:43
Sheikhpura, Bihar:
चुनाव आयोग द्वारा तैनात मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा शेखपुरा पहुंचे।जहां एसपी एडीएम डीडीसी ने प्रेक्षक का स्वागत किया।इस दौरान प्रेक्षक समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ-साथ इस पूरे कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में 25 जून से शुरू किए गए विशेष ग्रहण मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य सोमवार को समाप्त हो गया 25 जून से 26 जुलाई के बीच जिले के सभी मतदाताओं से चुनाव आयोग द्वारा जारी विशेष गणना प्रपत्र जमा कर पहली अगस्त को 26,526 मतदाताओं के नाम काटते हुए जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के चार लाख 85,212 मतदाताओं के सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था। उसके बाद सोमवार तक दावा आपत्ति प्राप्त किए गए इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ-साथ लगभग 5000 दावा आपत्ति प्राप्त हुए जिसमें से किसी भी राजनीतिक दल द्वारा एक भी दावा आपत्ति नहीं दिया।प्रेक्षक ने बैठक के दौरान जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए इस पूरे विशेष गहन कार्यक्रम की समीक्षा की और इस संबंध में सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से फीडबैक प्राप्त किया
1
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 01, 2025 17:03:27
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- नानकसागर डैम का जलस्तर बढ़ा रिपोर्ट- स्थान- ऊधमसिंहनगर एंकर- पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बरसात के बाद तराई भी जलमग्न हो गया है। जनपद ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता में स्थित नानकसागर डैम का जलस्तर भी बाढ़ गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से नानकमत्ता सागर डैम के सभी गेटों को सामान्य रूप से खोल दिया गया है ताकि नानक सागर जलाशय को कोई नुकसान न पहुंचे। अधिशासी अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार बरसात के बाद नानक सागर जलाशय का जलस्तर 702 फीट तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा जलाशय पर नजर रखी जा रहीं है और क्षेत्रवासियों से डैम किनारे ना जाने की अपील की गई है। बाइट- विनोद कुमार गुप्ता, ई.ई (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर), नानकसागर
2
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 01, 2025 17:03:14
Etawah, Uttar Pradesh:
इटावा में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच हुए पथराव का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों मेजमकर पत्थर चलते नजर आ रहे है
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 01, 2025 17:03:03
Etawah, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- प्रतापगढ़ में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है...यहां कलयुगी बहू का ससुर की पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है CLOSE PTC- वहीं बताया जा रहा है की बहू सुनीता अकेली ही ससुर की देखभाल करती है...और इस घटना के बाद उसने ससुर से माफी भी मांगी है
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 01, 2025 17:02:57
Amroha, Uttar Pradesh:
एंकर – अमरोहा जनपद के तिगरी गंगा धाम में तीन सगे भाईओ के डूबने का मामला , 6 दिन बाद दो शव बरामद, तीसरे की तलाश अभी जारी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल अमरोहा। जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरी गंगा धाम से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अमरोहा नगर के मोहल्ला दानिश मंदान निवासी रामपाल अपने पोते का मुंडन संस्कार कराने परिजनों संग 6 दिन पहले तिगरी गंगा घाट पहुंचे थे। लेकिन खुशियों का माहौल मातम में बदल गया जब 6 दिन पहले उनके तीनों बेटे गंगा स्नान के दौरान डूब गए। बताया जा रहा है कि ओमकार (25), बंटी (23) और अनुज (18) गंगा में नहाने उतरे और फिर वापस नहीं लौटे। घटना की सूचना मिलते ही सीओ धनोरा, गजरौला थाना प्रभारी मनोज कुमार व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें, पीएसी जवानों की मौजूदगी में लगातार सर्च अभियान में जुटीं। सोमवार देर शाम घटना के 6 दिन बाद दो भाइयों के शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद हो गए। जबकि तीसरे भाई की तलाश अभी भी जारी है। घाट पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गंगा किनारे पिछले छह दिनों से अपनों का इंतजार करती आंखें सूनी हो गई हैं। स्थानीय लोगों की भीड़ गमगीन माहौल में परिजनों को ढांढस बंधा रही है। हालांकि समय बीतने के साथ परिजनों की उम्मीदें धुंधली होती जा रही हैं। रिपोर्ट – विनीत अग्रवाल, अमरोहा
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 01, 2025 17:02:44
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....1.9.2025 Name ... Neena jain location... saharanpur anchor... OPEN PTC- सहारनपुर में हथिनिकुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है CLOSE PTC- बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से दिल्ली औऱ आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 01, 2025 17:02:32
Hardoi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मेरठ के दौराला इलाके में एक निर्वस्त्र अपराधी का खौफ बढ़ता जा रहा है...आरोप है की ये अपराधी सुनसान रास्तों पर महिलाओं को अपना शिकार बनाता है CLOSE PTC- अपराधी को पकड़ने के लिए सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो लगातार निगरानी कर रही है
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Sept 01, 2025 17:02:25
New Delhi, Delhi:
एंकर : दिल्ली में बारिश के कारण संगम विहार की जनता का ट्रैफिक और पानी भरने से बेहाल लोकेशन : संगम विहार और M B ROAD ( साउथ दिल्ली) विजुअल : बारिश के पानी में फांसी गाड़ियां, बारिश से जल भराव , बेहाल जनता (ज़ी न्यूज़ से विजय कुमार की रिपोर्ट साउथ दिल्ली से ) Vieo राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश से जल भराव की समस्या से ओर ट्रैफिक जाम की समस्या बेहाल जनता तस्वीरों में आप देख सकते है साउथ दिल्ली के M B ROAD और संगम विहार थाने रोड की हालत बेहाल देख रही है और बारिश होने बाद रोड पर कमर तक पानी तस्वीरों में जनता डूबी जा रही है और दूर तक कार ओर बाइक जाम में फंसी हुआ है तस्वीरों में आप देख सकते है कि हालत बेहाल है जिसमें संगम विहार थाने की पुलिस न तो अपना काम कर पा रही है ओर थाने में शिकायत करवाने वाले लोग भी शिकायत नहीं करवा पा रहे है इस बेहाल हालत की कोई पूछने वाला नहीं है ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टिंग के दौरान जनता ने बताया कि यह हर बार बारिश में यह हाल तो कुछ भी नहीं है इसे भी बुरे हाल हो जाते है बाइट : (राहगीर) बाइट: (राहगीर) ज़ी न्यूज़ के लिया विजय कुमार की रिपोर्ट साउथ दिल्ली से
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top