Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
कश्मीर के 'अंगूर गांव' में उगते हैं विश्वस्तरीय अंगूर!
WMWaqar Manzoor
Aug 26, 2025 04:48:24
Ganderbal,
Ganderbal:Repora village in central Kashmir’s Ganderbal district has emerged as the heart of the Valley’s grape industry, thanks to its southern exposure, fertile irrigated lands, and abundant sunshine. The village produces grape varieties known for their exceptional quality, quantity, and size, ranking among the finest globally. Popularly called the “Grapes Village of Kashmir,” Repora has hundreds of kanals under grape cultivation, with most of its population dependent on the crop for livelihood. Historical records trace Repora’s grape legacy back over 600 years, when Sufi saint Sheikh Noor-ud-Din Wali praised the village as “Dachi Repora, Nazar chay cxopoor” — meaning, “Repora grapes, your gaze extends everywhere.” Today, its vineyards yield premium organic grapes that farmers proudly claim rival those from Italy. Local farmer Mohd Maqbool Bhat said, “In our vineyards, Iranian-imported varieties like Hussaini, Hyderabadi Sahibi, Kishmish, Anabeshai Rubu, and eight others have exceeded international grape size standards. Our village is recognized across India for its grapes. However, marketing remains a major challenge. We appeal to the government to help us with better marketing facilities and cold storage infrastructure to increase the shelf life of our produce. Our livelihood entirely depends on this crop.” Another farmer, Mehraj Ahmad, pointed out the uniqueness of Repora’s produce, saying, “When grapes here are ready for harvest, they are not yet ripe in other parts of India. This gives us a natural advantage.” Meanwhile, Dr. Farooq Ahmad, a plant protection scientist, said, “Our focus is on supporting farmers. This year, the incidence of grape diseases has remained low, and we are providing farmers with proper guidance on how to protect their crops.” Byte1:-Mohammad Maqbool Bhat _Farmer from the area. Byte2:-Mehraj _Farmer from the area. Byte3:Abdul Rehman Bhat_Farmer from the area. Byte4 :-Dr Farooq Ahmed Ahangar, Krishi Vigyan Kendra Ganderbal Scientist (Plant Protection)
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 26, 2025 08:07:22
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 जोधपुर---कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जोधपुर पहुंचे। यहां से वे बाड़मेर के लिए रवाना हुए वह कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर उनके शोक सभा में शामिल होंगे इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला साथ में कांग्रेस में वापसी करने का प्रयास कर नेताओं के लिए टिकट की दावेदारी नहीं करने की बात कही । वही पायलट और गहलोत और बाकी सभी नेता के हर मंच पर एकजुट होने की भी बात कही। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि यह देश में पहली बार हो रहा है जब लोग अपना वोटर लिस्ट में नाम ढूंढ रहे हैं पहले वोटर गवर्नमेंट को बनाते थे लेकिन अब गवर्नमेंट वोटर बना रही यह निश्चय किया जा रहा है कि किसे वोटर बनाना है और कौन वोटर होगा। महाराष्ट्र में एक करोड़ वोट बढ़ाते हैं तो बिहार में 70% वोट काट दिए जाते हैं यह डेमोक्रेसी खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है देश को डिक्टेटरशिप की तरफ भाजपा बढ़ाने का प्रयास कर रही है जो हम नहीं होने देंगे कांग्रेस ने आजादी के लिए कार्य किया है लोगों के लिए कार्य किया है देश में वोट डालकर सरकार बनाई जानी चाहिए जिसको वोट ज्यादा मिलेंगे वह सरकार चलाएंगे लेकिन भाजपा जानती है जिसको हम कहेंगे उसके वोट डालने जाएंगे यह वोट चोरी है पिछली सरकार भी इनकी वोट चोरी से ही बनी है इलेक्शन कमीशन इंडिपेंडेंस काम करने वाली संस्था नहीं रही है किसी पार्टी का साथ देखकर धमकाना इलेक्शन कमीशन का कार्य नहीं है।। आजादी के बाद इलेक्शन कमीशन ने डेमोक्रेसी के लिए कार्य किया लेकिन यह पहला इलेक्शन कमीशन है जो यह कह रहा है एफिडेविट दीजिए जो मर चुके हैं उनके वोट बनाए गए वही जो जिंदा है उनके वोट काट दिए गए मैं तो अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को कहता हूं कि अपनी अपनी सूची अभी से ले लीजिए जो मर गए उनके वोट बन गए । जो जनता है उनके वोट काट दिए इससे ज्यादा क्या प्रूफ चाहिए अध्यक्ष जी और नेता प्रतिपक्ष अभी ही सूचिया ले ले क्या बात चुनाव के समय या सूचिया गायब हो जाए। जैसे बिहार और महाराष्ट्र में या तो सूचिया नहीं मिल रही या वे नहीं दे रहे हैं । पाकिस्तान के साथ में जो ऑपरेशन सिंदूर हुआ इसमें पूरा हिंदुस्तान आपके साथ में खड़ा है इसके बाद जो हुआ उसको क्रिटिसाइज करना और पाकिस्तान को आकर कोई कहे की हम सीज फायर करवा रहे हैं उस पर प्रधानमंत्री का ना बोलना और बीजेपी का नहीं बोलना ।वहीं अमेरिका के प्रेसिडेंट का यह कहना कि यह मैंने करवाया है उसके ऊपर किसी तरह की टिप्पणी नहीं आ रही है पहलगाम में हुआ इसको लेकर भारत सरकार ने जो कदम उठाए वह बहुत अच्छा किया गया लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद में उन आतंकवादियों की फोटो भी जारी करनी चाहिए जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बाद में मारा गया था ताकि संदेश जाता जो देश के साथ ऐसा करता है उसके साथ क्या सलूक किया जाता है उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार पर बोलते हुए रंधावा ने कहा कि जुडिशरी को डिसीजन के लिए मजबूर करना या बीजेपी का काम है कांग्रेस कभी यह नहीं करती जुडिशरी मौत की सजा को बरकरार भी करती है और खत्म भी कर देती है जुडिशरी अगर बायस्ड डिसीजन देने लग जाएगी तो लोग कहां जाएंगे हमारे कांग्रेस के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार ने कभी हमारे खिलाफ ही फैसले दिए तो हमने कभी विरोध नहीं किया हमारी यूपीए सरकार के ऊपर जो 2G स्पेक्ट्रम के घोटाले और तमाम घोटाले चले क्या उसमें कुछ निर्णय आ पाया वे सभी में सभी के सभी बरी हो गए जिस तरह से यूपीए 2 में हमने सहन किया वैसा ही भाजपा को भी करना चाहिए जुडिशरी को साफ रखना चाहिए और सच्चाई को सुनना चाहिए। आपने उपराष्ट्रपति की बात की हमारे एक जाट भाई था उसे कहां छुपा दिया गया मैं तो जगदीश धनकड़ जी को कहूंगा कि वह जाट बने और बाहर आए और सच्चाई बताएं क्यों आपको निकाला गया क्यों उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मजबूर होना पड़ा अगर स्वास्थ्य कारण से उन्होंने इस्तीफा दिया तो बाहर आना चाहिए वे कहा है कौन से अस्पताल में हैं । उनको क्या हुआ है हमारे बड़े लीडर है जाट लीडर है कहां से शुरू हुई तो कहां खत्म हुई बीमारी उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि हम इस पर्ची सरकार मानते हैं पहले स्कूलों में पर्ची चल जाती थी लेकिन यह पहला मुख्यमंत्री है जो पर्ची देख कर भी नकल नहीं मार सकता दिल्ली से जो पर्ची आती है उसे वैसे ही चलाते हैं अब पर्ची सरकार की जगह अध्यक्ष जी को चेंज कर देना चाहिए टाइम पास सरकार नाम अच्छा है मुख्यमंत्री का कोई विजन नहीं है राजस्थान एक महत्वपूर्ण राज्य है बॉर्डर एरिया है राजस्थान पंजाब में कोई ज्यादा फर्क नहीं है जितना पंजाब को खतरा है उतना ही राजस्थान को खतरा है जितना पंजाब में दक्ष और माफिया के लिए नाम आ रहा है उतना ही राजस्थान में भी आ रहा है मुख्यमंत्री जी को स्टैंड लेना चाहिए और यह बातें खत्म करनी चाहिए अमीन खान कि कांग्रेस में वापसी के बाद में अब क्या वे नेता जो कांग्रेस में वापसी की तैयारी कर रहे हैं वह वापसी करेंगे कि सवाल पर रंधावा ने उमेद राम बेनीवाल की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद साहब हमारे जीत कर आए हैं उनके रिकमेंडेशन से अमीन खान की वापसी हुई है जो भी कांग्रेस की आईडियोलॉजी को समझेगा उसे कांग्रेस में शामिल किया जाएगा लेकिन मैं यह प्रदेश अध्यक्ष जी से कहना चाहता हूं कि जिन लोगों को निष्कासित किया गया है उन्हें 6 साल के लिए टिकट का ध्यान नहीं रखना चाहिए। उनको लाइन में लगकर कांग्रेस पार्टी की सेवा करनी चाहिए। जब हमने वापस ले लिया है अगर भी 6 साल अच्छा चलते हैं जिन्हें हमने जितनी देर के लिए निकाल दिया था तो कांग्रेस उनका उससे भी ज्यादा स्वागत करेगी। अगर कोई आया राम गया राम करेगा तो कांग्रेस उसे बर्दाश्त नहीं करेगी हमने आया राम गया राम बंद कर दिया है जो कांग्रेस का डीएनए है उसे मजबूत करेंगे पायलट और गहलोत की पुरानी अदावत को लेकर भाजपा सरकार बार-बार कांग्रेस को गिरने पर रंधावा ने कहा कि आप कैसे कह सकते हैं कि पायलट और गहलोत एकजुट नहीं है कांग्रेस में हक है हर लीडर को बोलने का और अपनी बात सुनाने का। हर स्टेज पर पायलट गहलोत और हमारे सभी नेता एकजुट है जब भी हमारी बैठक होती है आप कभी नहीं सुनेंगे कि हमने एक दूसरे के खिलाफ कोई बात बोली हैँ कांग्रेस राहुल गांधी जी और खड़गे जी के नेतृत्व में एक है और अगले चुनाव में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी। बाइट सुखजिंदर सिंह रंधावा प्रदेश प्रभारी कांग्रेस
1
comment0
Report
AOAjay Ojha
Aug 26, 2025 08:06:44
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के घाटोल उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े हैरो डैम में पानी की आवक लगातार जारी है जिसके चलते आज हैरो डेम झलक गया,क्षेत्र में बरसात लगातार हो रही है जिसके चलते हैरो डैम में पानी लगातार आ रहा है और आज यह डेम झलक गया, डेम कों देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है,इस हैरो डेम पर लोग अपनी जान जोखिम में भी डाल रहे हैं,सोशल साइट पर रील बनाने के चक्कर में युवा अपनी जान खतरे में डालकर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं,डेम झलकने के बाद सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है और युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं, डैम के झलकने से पाडोलीराठौर, ओडवाडिया,घाटी बडला,बड़ी पडाल पुल पर भी पानी की चादर चलने लगी है। वीओ - डेम पर रील बनाते युवा
3
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 26, 2025 08:06:27
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner खाजूवाला दन्तोर मण्डी में चोरी की वारदात, घर की छत पर सो रहे थे घर के सदस्य, चोरों ने बोला धावा, घर की खिङकी तोङकर किए सोने चांदी के जैवरात व नगदी पार, पिङित परिवार ने दी दन्तोर पुलिस को सुचना, घर मालिक ने कहा - घर में रखे 35 तौला सोने, 35 तौले चांदी के जैवरात सहित करीब 1.50 लाख नगदी हुए चोरी, दन्तोर थानाधिकारी जेठाराम टीम के साथ पहुचें मौके पर, बीकानेर से डॉग स्कॉयड की टीम को भी बुलाया गया मौके पर, दन्तोर मण्डी के जम्भेश्वर मंदिर के पास की है घटना।
4
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 26, 2025 08:06:22
Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर में स्मार्ट मीटर को लेकर आम उपभोक्ता असमंजस और परेशानी में हैं। शुरुआत से ही विरोध दर्ज कराने आए एक अधेड़ व्यक्ति को पुलिस ने धक्के देकर हिरासत में ले लिया। इससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। स्मार्ट मीटर के फायदे और तकनीकी पहलुओं पर पारदर्शी जानकारी देने के बजाय कंपनी की ओर से दबाव की स्थिति बनाई जा रही है। यही कारण है कि हर रोज़ किसी न किसी इलाके में विरोध देखने को मिल रहा है। आमजनता का कहना है कि मीटर लगाने से पहले उन्हें विश्वास में लिया जाए और उनकी आशंकाओं को दूर किया जाए। लेकिन कंपनी ने संवाद की बजाय पुलिस बल का सहारा लेना शुरू कर दिया है। चौहटन रोड पर ताज़ा घटनाक्रम ने इस विरोध को और भड़का दिया। सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकले थे, तभी ठेकेदार हथौड़े और छैनी से पुराने मीटर उखाड़ने लगे। यह दृश्य देखकर लोगों में गुस्सा फैल गया। स्थानीय निवासियों का कहना है? कि अगर सब कुछ नियमानुसार और सही है, तो चोरी-छिपे काम करने की क्या जरूरत है? विरोध करने वालों पर पुलिस का रवैया भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि कई जगहों पर उम्र और स्थिति देखे बिना लोगों को धक्के देकर थाने ले जाया गया। असल समस्या तकनीकी नहीं बल्कि भरोसे की है। उपभोक्ता को यह समझाना जरूरी है कि स्मार्ट मीटर में प्रीपेड फीचर होना तो आवश्यक है, लेकिन उसका उपयोग करना उपभोक्ता के लिए ऐच्छिक है, अनिवार्य नहीं। जब तक कंपनी पारदर्शी संवाद और भरोसे का माहौल नहीं बनाएगी, तब तक विरोध थमना मुश्किल है। जनता की शंकाओं का समाधान और भरोसे की स्थापना ही इसका स्थायी समाधान है। बाइट इसमें 2 लोगों की हैं आम उपभोक्ता
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 26, 2025 08:06:09
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर का राजसमंद जिला दौरा, ओम प्रकाश माथुर ने चारभुजा पहुंचकर प्रभु चारभुजानाथजी के किए दर्शन, ओम प्रकाश माथुर का मंदिर परंपरानुसार किया गया स्वागत, प्रभु चारभुजा नाथजी के दर्शन करने के बाद पिपलांत्री के लिए हुए रवाना, पिपलांत्री गांव में थोड़ी देर रुकने के बाद उदयपुर के लिए करेंगे प्रस्थान, जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Aug 26, 2025 08:05:33
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग फ्लड / 26-8-25 एंकर - जिले की सीमा पर भनवारटक रेलवे स्टेशन के पास स्थित मरही माता मंदिर में बलौदाबाजार जिले से दर्शन के लिए पहुचे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए , मंदिर से कुछ ही दूरी पर बरसाती नाले में पिता पुत्री सहित 4 लोग बह गए , 3 शवो को कल ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया गया जबकि 1 शव को आज एसडीआरएफ भरनी परसदा की टीम ने घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर से बरामद किया है,, 40 लोगों का दल कल मरही माता मंदिर दर्शन के लिए पहुंचा था, जो हादसे का शिकार हुआ है, फिलहाल मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति काफी रोष है... बलौदा बाजार जिले के बिटकुली गाँव के रहने वाले धुव्र परिवार के 40 लोग कल सुबह पूर्णिमा ट्रैवल्स की 42 सीटर बस से भनवारटक स्थित मरही माता मंदिर पहुचे थे और पूजा पाठ के बाद वही खाना खाकर वापस जाने के लिए पैदल निकल गए,, जहा पर मुख्यमार्ग पर उनकी बस खड़ी थी इस दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश जारी हो गई और जैसे ही दल पहाड़ी गदैहा नाला पार कर रहा था कि दल के तीन बच्चे नाले के तेज बहाव में बहने लगे, बच्चों को बहता देखकर बलराम ध्रुव ने उन्हें बचाने की कोशिश की पर वह भी तेज बहाव में बह गया, बहने वालो में मितान ध्रुव पिता राजा ध्रुव 9 साल निवासी भाटापारा, 2 बिंदेश्वरी पिता सुरेश ध्रुव 13 साल निवासी ग्राम विटकुली बलौदा बाजार,3 मुस्कान 13 साल, एवं बलराम ध्रुव 45 साल शामिल है, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नाले में बह तीन बच्चों के शव को कल देर शाम लगभग 5 से 6 किलोमीटर दूर बरामद कर लिया गया, जबकि घने जंगल और अंधेरा होने की वजह से बलराम ध्रुव का पता नहीं चला, जिसके बाद SDRF भरनी परसदा की टीम मौके पर पहुची पर कल रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नही चलाया जा सका, आज सुबह लगभग 3 घण्टे के कड़ी मशक्क़त के बाद आखिरकार एसडीआरएफ की टीम ने 2 किलोमीटर दूर से बलराम ध्रुव 45 साल का शव भी बरामद कर लिया है, घटना पर स्थानीय पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही है।।वही इस दुःखद घटना से परिजनों का हाल बेहाल है।। वहीं घटना के बाद से शासन प्रशासन के प्रति स्थानीय लोगों में काफी रोष है, उनका कहना है कि लाखों श्रद्धालु लगातार मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं बावजूद न तो सड़क ही बनाई गई ना ही पुल पुलिया का निर्माण किया गया, जिसकी वजह से यह हादसा पेश आया... बाइट रवि कुमार ध्रुव प्रिंटेड टी शर्ट पहने हुए परिजन।। बाइट राम सिंह पटेल स्थानीय निवासी गोल गले का टी शर्ट पहने हुए।। बाइट खगेश चंद्रा एसडीआरएफ रेड टी शर्ट पहने हुए।।
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Aug 26, 2025 08:04:51
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट.... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया एंकर ....देवरिया जनपद में देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है । धमकी की में कहा गया है की मजार को को छू कर दिखाओ गोलियों से भून दिया जाएगा। आपको बता दें देवरिया शहर में प्रवेश करते ही ओवर ब्रिज से सटे मजार का निर्माण हुआ है। जहां ओवर ब्रिज पर आए दिन जाम की समस्या रहती है । जब जनप्रतिनिधियों ने ब्रिज के दोहरीकरण के प्रस्ताव पर काम करना शुरू किया तो मजार की वजह से बात आगे नहीं पढ़ पाई। तब इसकी शिकायत विधायक ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की । मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। नोटिस भेज कर भूमि संबंधी कागज मांगे गए हैं । और इसी बीच कल किसी अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी दी है । कहा कि मजार को छू कर दिखाओ गोलियों से भून देगे । साथ ही शख्स ने मुख्यमंत्री को भी धमकी दी है । इस संबंध में भाजपा विधायक ने कहा कि शहर में प्रवेश करते ही ब्रिज से सटे अवैध मजार है । जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है जांच में अवैध पाया गया है। मुझे किसी अन्य लोगों ने बताया की सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। सुरक्षा के सवाल पर कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं है योगी और मोदी जी की सरकार है जो लोग ही ऐसा कृत्य का प्रयास करेंगे वह कुत्ते की मौत मारे जाएंगे। बाइट... शलभ मणि त्रिपाठी....बीजेपी विधायक .देवरिया सदर ओपेन पीटीसी..1 कॉलेज पीटीसी.2
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 26, 2025 08:04:41
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ यमुना नदी में एक लड़का डूबता रहा और लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि लड़का मदद के लिए चिल्ला रहा है, लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया। यह घटना मथुरा के बंगाली घाट पर हुई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़का पानी में डूब रहा है और किनारे पर खड़े लोग उसे बचाने की जगह उसका वीडियो बना रहे हैं। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी लोगों से लड़के को बचाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। आखिर में लड़का पानी में समा गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना ने समाज की संवेदनहीनता पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जहाँ एक तरफ एक इंसान जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा था, वहीं दूसरी तरफ लोग मूक दर्शक बनकर खड़े थे। इस तरह की घटनाएँ हमें सोचने पर मजबूर करती हैं कि क्या हम इतना असंवेदनशील हो गए हैं कि किसी की जान बचाने से ज्यादा हमें वीडियो बनाना ज़रूरी लगता है।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 26, 2025 08:04:25
Forest Block, :
Ground Zero Report on Flood-like Situation in Bhaderwah After 37 Years, Water level cross danger mark Slug-2608ZS_BHD_FLOOD_ALERT_R By Raja Rehber Jamal  Location-Bhaderwah  VO:Continuous heavy rainfall has triggered a flood-like situation in Jammu and Kashmir’s Bhaderwah subdivision, causing alarm among residents. The water level in local rivers and nallahs has risen sharply, surpassing the danger mark and threatening low-lying areas with potential inundation.   Authorities have sounded an alert, urging people to stay vigilant. The risk of flash floods and landslides remains high, especially in vulnerable zones. SHO Bhaderwah Suresh Gautam is actively making public announcements via police vehicles, appealing to residents to remain indoors and refrain from going near water bodies for their own safety. Many residents say this is the worst such crisis Bhaderwah has faced in nearly four decades — the last such situation was witnessed 37 years ago, making this an unprecedented weather emergency in recent memory. The administration continues to monitor the situation closely, and emergency services are on alert. People are advised to follow safety guidelines and avoid unnecessary travel. Feed.  Shots.  Byte of SHO Bhaderwah Suresh Gautam.  P2C Raja Rehber Jamal  One to one with Local.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 26, 2025 08:03:28
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2608ZTJALG_MORCHA Assigned by - Date- 26 -08-25 File _VDO Photo Byte - जळगावात जिल्हा परिषदेसमोर राष्ट्रीय आरोग्य अभियान अंतर्गत कार्यरत कर्मचाऱ्यांचे बेमुदत आंदोलन सुरू. नियमित शासन सेवेत समायोजन करण्याच्या मागणीसाठी कर्मचाऱ्यांचे बेमुदत ठिय्या आंदोलन सुरू. सेवेत समायोजन करण्यासाठीच्या शासन निर्णयाची सव्वा वर्षांपेक्षा जास्त कालावधी होऊन सुद्धा अंमलबजावणी न केल्याने कर्मचारी आक्रमक.. जिल्हा परिषदेसमोर जोरदार घोषणाबाजी करत बेमुदत आंदोलनाला सुरुवात झाली आहे. मागण्या मान्य होईपर्यंत आंदोलन सुरूच राहील असा कर्मचाऱ्यांच्या वतीने देण्यात आला आहे इशारा. बाईट _पदाधिकारी, संघटना..
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Aug 26, 2025 08:03:07
Nashik, Maharashtra:
Feed send by TVU 51 Reporter-sagar gaikwad Slug-nsk_dhatu_ganesh_chopal घरोघरी बसवा धातूचा गणराया आणि पर्यावरणाचे आणि नदीचे  रक्षण करा अँकर सध्या गणरायाच्या आगमनाला सुरुवात झाली आहे यात अनेक भाविक पीयूपीची शाडूच्या मातीची गणरायाची मूर्ती आपल्या घरी प्राणप्रतिष्ठा करत आहे... मात्र ह्याच गणपती विसर्जनाच्या दिवशी विटंबना होताना पाहिला मिळतो... त्याचबरोबर पर्यावरणाचा ऱ्हास आणि नद्याचे प्रदूषण देखील मोठ्या प्रमाणात वाढते या गोष्टीला आळा बसावा यासाठी नाशिकच्या वाव समूहाच्या महिलांनी पुढाकार घेत घरोघरी धातूचा गणपती बसवावा असं आवाहन केलं आहे... गणरायाची विटंबना थांबवायची असेल तर अशाच पद्धतीचा गणपती बसवणं गरजेचं आहे असं या समूहाच्या महिलांचं म्हणणं आहे... धातूचा गणपती घरात बसवला तर तो विसर्जनानंतरही आपल्याच घरात राहील असे देखील वाव समूहाच्या वतीने सांगण्यात आलंय... अनेकांना असाही प्रश्न पडला असेल की धातूच्या गणपतीचे विसर्जन कसं करावं त्यासाठी देखील वाव समूहाच्या वतीने सांगण्यात आल आहे... गणरायाचं विसर्जन करत असताना धातूचा गणपती हा पाण्यात तीन वेळा बुडवावा आणि ओम विसर्जन यामी असा मंत्र म्हणावा... त्याचबरोबर गणरायाचं प्रतीक म्हणून सुपारीचं विसर्जन करावे असं देखील समूहाच्या वतीने सांगण्यात आले.... हाच गणराया वर्षानुवर्ष आपल्याच घरी राहील आणि प्रत्येक पुढे पिढीला हा गणपती देऊन गणेश उत्सव साजरा करता येईल असे देखील समूहाच्या महिलांनी सांगितले.... या समूहाच्या वतीने तब्बल 30000 नागरिकांच्या घरी अशाच पद्धतीचे गणरायाची मूर्ती स्थापना केल्या असल्याचं सांगितलं आहे.... गेल्या दोन वर्षापासून वाव समूह या पद्धतीची जनजागृती करून धातूच्या गणरायाची स्थापना करण्याचं आवाहन करत आहे.... या सर्व संदर्भात वाव समूहाच्या महिला अध्यक्षांशी बातचीत केलीये आमचे प्रतिनिधी सागर गायकवाड यांनी.... use चोपाल बाईट-  विभा खोत.. अध्यक्षा वाव समूह अध्यक्ष उज्वला बोधले... उपाध्यक्ष अश्विनी न्याहारकर - संस्थापिका वॉव ग्रुप 
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Aug 26, 2025 08:02:49
Hisar, Haryana:
एंकर - हरियाणा में मानसून की बारिशें लगातार जारी हैं। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश का यह सिलसिला अभी जल्दी से रुकने वाला नहीं है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जी मीडिया को बताया कि फिलहाल हरियाणा में अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। प्रदेश के जिलों जैसे अंबाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जो बारिश की कमी से जूझ रहे थे, वहाँ भी इस बारिश ने मोज कर दी है। किसानों को फिलहाल बारिशों के सिलसिले को देखते हुए अपनी फसलों का खास ध्यान रखना होगा और कीट-पतंग को लेकर सजग रहना होगा। 121- डॉ मदन खीचड़ मौसम वैज्ञानिक एचएयू हिसार
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Aug 26, 2025 08:02:20
Srinagar, :
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लद्दाख में दो ट्रक ड्राइवरों को बचाया केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, लद्दाख जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुर्घटना ट्रक चालकों को देख रुके, जहाँ दो ट्रक ड्राइवर अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठे थे और नदी में गिर गए। दोनों ड्राइवर नदी के बीचों-बीच अपने ट्रक के ऊपर फंसे हुए दिखाई दिए। रिजिजू तुरंत अपने वाहन से बाहर निकले और मदद के लिए दौड़े। उन्होंने ड्राइवरों से पूछा कि क्या उनके वाहन में रस्सी है, लेकिन उन्होंने ना में जवाब दिया। इसके बाद मंत्री ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया, जो तुरंत मौके पर पहुँचे और बचाव अभियान चलाकर दोनों ड्राइवरों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Aug 26, 2025 08:02:11
Delhi, Delhi:
विधायक संजय गोयल ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी घोटाले की उपज है और इसके नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। संजय गोयल ने विशेष रूप से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है। हाल ही में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई 5,590 करोड़ रुपये के अस्पताल निर्माण घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है। ईडी ने इस मामले में अपनी ईसीआईआर दर्ज की है और आगे की जांच जारी है। आम आदमी पार्टी ने इस छापेमारी को केंद्र सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग का मामला बताया है। पार्टी का कहना है कि यह मामला उस समय का है जब सौरभ भारद्वाज मंत्री नहीं थे, इसलिए यह मामला पूरी तरह के मनगढ़ंत और झूठे आरोप हैं।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 26, 2025 08:01:32
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील परिसर में पुलिस की लापरवाही का ऐसा नमूना सामने आया है जिसने सुरक्षा इंतज़ामों की पूरी पोल खोल दी है। एसीपी कार्यालय के ठीक ऊपर बने रजिस्ट्री ऑफिस में चोरों ने पहले दीवार में छेद किया, फिर दरवाजे का ताला तोड़ डाला और चोरी की वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। फुटेज में नकाबपोश चोर औजार लेकर ऑफिस का दरवाजा तोड़ते और भीतर दाखिल होते साफ नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस तहसील परिसर में एसीपी, एसडीएम और तहसीलदार के दफ्तर मौजूद हैं, वहीं चोर घंटों तक बेखौफ घूमते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने हमेशा की तरह रुटीन कार्रवाई शुरू कर दी – मौके पर पहुंचना, सीसीटीवी खंगालना और बयानबाजी करना। लेकिन असल सवाल यह है कि तहसील परिसर में जहां अफसरों के दफ्तर और आवास मौजूद हों, वहां चोर अगर इतनी आसानी से दीवार फाड़कर चोरी कर जाएं तो फिर आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है? चोरी की इस वारदात के बाद तहसील परिसर में काम करने वाले वकीलों ने धरना देकर पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया। वकीलों ने कहा – “इससे पहले भी कई बार हमारे चेंबरों के ताले टूट चुके हैं, चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस हर बार आंखें मूंदे बैठी रहती है। सुरक्षा के नाम पर कोई इंतज़ाम नहीं किए गए हैं।” रजिस्टार अब चोरी से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि मोदीनगर तहसील परिसर अपराधियों के लिए आसान निशाना और पुलिस की लापरवाही का जीता-जागता सबूत बन चुका है। बाइट उत्तम कुमार त्यागी पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन मोदीनगर शॉट्स
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top