Back
कोरबा में श्रमिकों की हड़ताल: सरकार की नीतियों पर भारी विरोध!
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 09, 2025 05:35:28
Korba, Chhattisgarh
एंकर - श्रमिक संगठनों द्वारा केंद्र सरकार की नई श्रम क़ानून की नीतियों के विरोध में किये जा रहे एक दिवसीय हड़ताल का असर कोरबा के एसईसीएल कोयला खदानों में देखने को मिला, जहां बुधवार को सभी मजदूर यूनियन हड़ताल में शामिल हुए।
हड़ताल के दौरान ट्रेड यूनियन ने खदान क्षेत्र में जुलूस निकाला और सरकार के कथित मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ नारे लगाए। मजदूरों के हड़ताल को देखते हुए खदान क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
इस हड़ताल के कारण खदानों में कोयला निकालने का कामकाज प्रभावित हुआ है जिससे कोयला उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना है।
श्रमिक यूनियन के नेताओं ने बताया कि केंद्रीय श्रम संगठनों ने दिल्ली में संयुक्त कन्वेंशन कर औद्योगिक हड़ताल का ऐलान किया था। मजदूरों ने केंद्र सरकार की श्रम कानून को मजदूर विरोधी बताया है और देश के मेहनतकश कामगारों के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया है।
बाइट - श्रमिक नेता
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSManish Sharma
FollowJul 09, 2025 11:10:24Aligarh, Uttar Pradesh:
*अलीगढ़ ब्रेकिंग*
चिट फंड कंपनियों के ठगी पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट में किया अनोखा प्रदर्शन
ढोल नगाड़े और थाली चम्मच पीटकर किया प्रदर्शन
ठगी पीड़ितों ने कंपनियों में डूबा पैसा दिलाने की की मांग
31 जुलाई तक समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
31 जुलाई तक समाधान न होने पर मथुरा में होगा रेलवे को आंदोलन
प्रदर्शन कर ACM को दिया गया पीएम को सम्बोधित ज्ञापन
ढ़ोल बाजे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला
2
Share
Report
D1Deepak 1
FollowJul 09, 2025 11:10:18Delhi, Delhi:
बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित बालाजी एक्शन हॉस्पिटल में हुई बड़ी घटना.
अस्पताल में काम करने के दौरान दो मजदूरों की हुई मौत.
मजदूरों की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल.
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ दिखाया आक्रोश.
परिजनों के आक्रोश को देख मौके पर पुलिस बल को किया गया तैनात.
अस्पताल के गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद.
परिजन अस्पताल प्रशासन और पुलिस के खिलाफ दिखाई नाराजगी.
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप.
अस्पताल में एक टैंक की सफाई के लिए उतरे थे मजदूर.
अभी कुछ दिन पहले ही मजदूर यहां पर काम करने के लिए आए थे.
बाइट : चश्मदीद
बाइट : प्रदर्शकारी परिजन
बाइट : करनैल सिंह, विधायक, शकूरबस्ती विधानसभा
0
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 09, 2025 11:09:41Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम-
सदर बाजार के पास अतिक्रमण पर चला पीला पजा
बाज नहीं आ रहे हैं अतिक्रमणकारी
लगातार डीटीपी आर.एस बाठ कर रहे कारवाई
अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी
वी.ओ 1-साइबर सिटी गुरुग्राम में अतिक्रमण करने वालों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। लगातार अतिक्रमण को खत्म करने के लिए नोडल अधिकारी डीटीपी आर.एस बाठ कार्रवाई कर रहे हैं। सदर बाजार की बात करें तो लगातार वहां पर दुकानदारों और रेहड़ी वालों से कई बार वार्तालाप कर अतिक्रमण ना करने के लिए कहा गया है लेकिन उसके बावजूद भी जो लोग अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं उनके खिलाफ आज अपने अंदाज में नोडल अधिकारी आरएस बाठ नजर आए और तमाम जो अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी से जमींदोज किया गया।
बाइट- डीटीपी आर.एस बाठ, नोडल अधिकारी, गुरुग्राम
वी.ओ 2-जहां अतिक्रमण करने वालों में दहशत है तो शहर की जनता अतिक्रमण हटाने से राहत महसूस कर रही है और नोडल अधिकारी का यह कदम सराहनीय बता रही है। गुरुग्राम के सोहना चौक और सदर बाजार में बढ़ते अतिक्रमणों को ध्यान में रखते हुए, डीटीपी आरएस बाठ ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने अवैध रूप से लगे ठेले और दुकान के बाहर अतिक्रमण को हटाने के लिए निरंतर प्रयास किये हैं। इन प्रयासों से न केवल शहर की साफ-सफाई सुनिश्चित होती है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह बेहद जरूरी है।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 09, 2025 11:09:17Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
1 रात 2 मुठभेड़ 9 बदमाश गिरफ्तार
DATE =09-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर पुलिस बदमाशो पर कहर बनकर टूट रही है जिसके चलते एक रात मे दो अलग अलग थाना क्षेत्रो मे मुठभेड़ हुई जिसमे 5 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए वही उनके 4 अन्य साथी कॉम्बिग के बाद गिरफ्तार किये गए. पुलिस गिरफ्त में आये इन सभी 9 बदमाशों में से तीन अभियुक्तों पर 25-25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है तो वहीं मौके से पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 6 अवैध तमंचे कारतूस, 4 चाकू ,एक बलेनो कार,एक हुंडई ईऑन कार, एक पिकअप गाड़ी और दो चोरी की भैंस भी बरामद की है।
दरसअल आपको बता दे कि देर रात पहली मुठभेड़ मीरापुर थाना पुलिस और एटीएम फ्रॉड गिरोह के बीच हुई जिसमें एक 25000 का इनामी बदमाश बिट्टू जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं इसके तीन अन्य साथी विक्रम विकास और रोहित को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने जहाँ एक बलेनो कार, तीन चाकू ,एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं तो वहीं दूसरी मुठभेड़ भौराकला थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई है जिसमें पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश वकील,शाहबाज़,दतु,सुहैल घायल हो गए तो वही इनके एक अन्य साथी गुलफाम को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने पांच अवैध तमंचे कारतूस, एक टाटा पिकअप गाड़ी, एक ईऑन कार और दो जिंदा भैंस भी बरामद की।
बरहाल पुलिस ने गिरफ्त में आये इन सभी बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है जिसकी जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में कल जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ दो थाना क्षेत्रों में बदमाशों की मुठभेड़ हुई एक थाना मीरापुर में एक थाना भोराकला में दोनों पुलिस मुठभेड़ में टोटल 9 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें से पांच अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए हैं और इन नो अभियुक्तों में से तीन अभियुक्त 25-25 हजार के इनामियां हैं जो मीरापुर में घायल हुआ यह 2024 से थाना मीरापुर से वांछित चल रहा था 25000 का इसके ऊपर इनाम था इसके ऊपर 82/83 की कुर्की की कार्रवाई हो चुकी थी फिर भी यह लगातार वांछित चल रहा था इसके ऊपर कई राज्यों में पंजाब हरियाणा राजस्थान गुजरात यू पी में इसके ऊपर चोरी और एटीएम फ्रॉड करने के मुकदमे इसके ऊपर पंजीकृत हैं दूसरी मुठभेड़ हुई भोराकला में वो जनपद की एसओजी और भोराकला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई थी जनपद की एसओजी की इसमें टिपऑफ थी की कुछ लोग यह कुछ घटना करने को अंजाम दे रहे हैं जिसमे पुलिस द्वारा इनको इंटरसेप्ट किया गया चार जो बदमाश है घायल हुए हैं इनके पास से एक हुंडई ईऑन गाड़ी एक पिकअप वाहन दो चोरी की भैंस और अवैध असलाह और जिंदा और खोखा कारतूस इनके पास से बरामद हुए हैं इनमें से जो वकील नाम का व्यक्ति है वह थाना खतौली का हिस्ट्रीसीटर है यह थाना भोराकला से पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में वांछित चल रहा था इसके ऊपर 28 से 30 मुकदमे गोकशी भैंस चोरी अटेंप्ट टू मर्डर जैसे संगीन मामलों में दर्जनों मुकदमे इसके ऊपर दर्ज हैं इसके अलावा बाकी जो सब अभियुक्त हैं वह सब थाना खतौली क्षेत्र के रहने वाले हैं एक रिजवान जो है वह थाना लिसाड़ी गेट मेरठ का रहने वाला है और इसमें जो एक अभियुक्त शाहाबाज है वह थाना खतौली में गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था उसके ऊपर भी 25000 का इनाम था इसका नाम वकील है।
बाइट - आदित्य बंसल ( एसपी ग्रामीण - मुजफ्फरनगर )
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 09, 2025 11:09:04Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग--हरदोई के महमूदपुर सरैया गांव में फिर भड़की रंजिश, मारपीट और पथराव का वीडियो वायरल
एंकर -- हरदोई में पिहानी थाना क्षेत्र के महमूदपुर सरैया गांव में को एक बार फिर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दिनदहाड़े जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना का एक और लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें हमलावर खुलेआम डंडों और पत्थरों से हमला करते नजर आ रहे हैं।
वीओ -- बताया जा रहा है कि झगड़े की शुरुआत बच्चों के मामूली विवाद से हुई, जो देखते ही देखते दो पक्षों के बीच हिंसक टकराव में बदल गया। वीडियो में एक पक्ष के दबंग बुल्ले के छह बेटे — बब्बे, समर, वसीम सहित अन्य लोगों को पथराव और मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है। वहीं दूसरे पक्ष से आदुल पुत्र अताउ का नाम सामने आया है।
वीओ -- दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है और सोमवार को हुए फायरिंग व हमले की घटना के बाद आज का यह दूसरा बड़ा टकराव है। लगातार दो दिनों से हो रही हिंसक घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले की जांच जारी है।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 09, 2025 11:08:50Kota, Rajasthan:
एन्कर: कोटा दौरे पर मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा और डकनिया रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यो को लेकर रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की। एक कार्यक्रम में स्पीकर बिरला ने विकास कार्यो को लेकर कहा कि कोटा और डकनिया रेलवे स्टेशन जिसका नाम न्यू कोटा रेलवे स्टेशन रखा जा रहा है। दोनों स्टेशनों पर विकास कार्य तेजी से लगातार जारी है। कोटा रेलवे स्टेशन का विकास कार्य अगले साल पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा था कि देश के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियो को पूरी सुविधा मिले। ये सपना पूरा होने जा रहा है। कोटा रेलवे स्टेशन विश्व स्तरिय रेलवे स्टेशन होगा जहां पर यात्रियों को पूरी सुविधा मिलेगी। कोटा में पीट लाइन भी स्वीकृत हुई जिसका काम एक साल में पूरा हो जाएगा। इसके बनने के बाद नई ट्रेन चलाने में जो परेशानी आती वो दूर हो जाएगी। अभी भी कई क्षेत्र ऐसे जहां जाने के लिए कोटा से ट्रेनें नहीं है। आने वाले समय में नई रेल सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेगी। कोटा से डेली अप डाउन करते है उन यात्रियों की सुविधा देने के लिए मेमू ट्रेन के कोच बढाएं जाएगें। आने वाले समय मंे कोटा से चित्तौड़, सवाई माधोपुर के आगे, कोटा से बीना के लिए ओर मेमू ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है।
बाइट: ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 09, 2025 11:08:43Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर की अध्यक्षता में शुरू की गई. लेकिन कुछ देर बाद ही सरिस्का के सीटीएच मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष व उनके साथ कई पार्षद बैठक का बहिष्कार कर बाहर आ गए. उससे पहले बैठक में एसपी व कलेक्टर सहित अन्य अफसरों के नहीं आने पर विरोध जताया गया.
मीटिंग का बहिष्कार करने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सीटीएच का सबने विरोध किया है. इसमें बड़े माफिया है. उनकी मिलीभगत के कारण सीटीएच को बदलने का प्रयास कर रहे हैं. इसका दिल्ली तक विरोध होगा. यह जन आंदोलन बनेगा.
विधायक ललित यादव और मांगीलाल ने कहा कि बड़े लोगों के दबाव में आकर सीटीएच बदलना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे.मीटिंग में कलेक्टर एसपी तक नहीं आ रहे.
सबने मीटिंग का बहिष्कार किया__
जूली ने कहा कि पांच जनों को छोड़कर सबने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया. यहां 49 पार्षद, 11 विधायक, तीन सांसद व प्रधान हैं. लेकिन अधिकतर नहीं है. सरिस्का का नाश करने पर तुले हुए हैं. उसके विरोध में विधायक, प्रधान व पार्षद बहिष्कार कर बाहर आ गए.
53 अधिकारियों को बुलाया, आधे भी नहीं पहुंचे. बैठक में जिला पार्षद जगदीश जाटव ने कहा कि बैठक के लिए 53 अधिकारियों को बुलाया गया था. लेकिन इनमें से आधे भी नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा, न कलेक्टर न एसपी और न ही कोई वरिष्ठ अधिकारी है. यदि यही स्थिति रही तो मैं अगली बैठक में अपना इस्तीफा लेकर आऊंगा. अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते जनता के काम नहीं हो पा रहे हैं. तो पार्षद बने रहने का कोई फायदा नहीं है.
सीनियर अधिकारी मौजूद नहीं रहे__
नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा, लगता है जैसे यह बैठक जयपुर में ही आयोजित कर लेनी चाहिए थी.क्योंकि ज्यादातर अधिकारी वही बहाना बना रहे हैं. जो अधिकारी आए भी हैं. वे सभी जूनियर हैं. कोई भी सीनियर अधिकारी मौजूद नहीं है.
इस पर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर और नेता प्रतिपक्ष जूली ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) से अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने उपस्थित अधिकारियों की हाजिरी भी दर्ज करवाई. बैठक में जिला राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के एमएलए मांगी लाल सहित काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
बाइट__टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष
बाइट__मांगे लाल मीणा ,विधायक राजगढ़ लक्ष्मणगढ़
(गले में स्वपी)
बाइट__ललित यादव ,विधायक मुंडावर
(हरे कुर्ते में)
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 09, 2025 11:08:36Jaipur, Rajasthan:
खबर-- TV व हाईपर
जिला-- कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर-- राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:-बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़).....सदर थाना क्षेत्र के गांव तसींग में बदमाशों के एक गुट ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में युवक का सिर फूट गया। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। युवक के सिर पर करीब 7 टांके आए है व हाथ व पैर में भी चोटे है।
जानकारी के अनुसार तसींग युवक नगेंद्र राघव किसी काम से बाजार जा रहा था। तभी पहले अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर बदमाश आये और रास्ते में रोक लिया और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बदमाशों ने युवक के सिर पर कई वार किये जिससे वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर मौके पर लोग पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवक का पर्चा बयान लिया है।
पीड़ित नगेंद्र का कहना है कि बदमाश गुटों में 5 - 7 लोग गांव एक दिन पहले गांव की युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे। हमने विरोध किया तो बदमाशों ने देख लेने की धमकी दी। जिसके बाद आज गाड़ी के सावर होकर आए 5 - 7 लोगों ने जानलेवा हमला किया। जाते हुए हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है।
बाइट:-- -01..नगेन्द्र सिंह घायल युवक.....
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 09, 2025 11:08:23New Tehri, Uttarakhand:
Tehri
Name Saurabh Singh
Slug- पंचायत चुनाव में नामांकन के बाद अब नामांकन पत्रों की स्कूटनी की प्रक्रिया जारी है।
Anchor- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर टिहरी जिला प्रशासन द्वारा ट्रेनिंग के साथ ही नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है और आपत्तियों भी निस्तारण किया जा रहा है,जिला पंचायत सदस्यों की जांच नई टिहरी जिला पंचायत सभागार में तो ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत,वार्ड मेंबर की जांच ब्लॉक स्तर पर की जा रही है जिसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया होगी उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
Byte- वरुणा अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 09, 2025 11:08:09Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राज्य प्रशासनिक सुधार विभाग ने की पांच सदस्यी जांच टीम बुधवार को ब्यावर पहुंची। अतिरिक्त निदेशक सूर्य बहादुर वर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने शहर के सरकारी कार्यालय के हाजरी रजिस्टर जब्त कर जांच की। जब्त किए गए हाजरी रजिस्टर की जांच में सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति की पोल खुल गई। जांच में शहर के विभिन्न सरकारी विभागों में 47 प्रतिशत कर्मचारी अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे। बुधवार सुबह करीब पौने 10 बजे ब्यावर पहुंचे राज्य प्रशासनिक विभाग की टीम के सदस्यों ने ब्यावर ब्लाक के 54 सरकारी कार्यालयों के हाजरी रजिस्टर जब्त किए। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में रजिस्टरों की जांच में 69 मं से 46 राजपत्रित अधिकारी तथा 354 में से 167 अराजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित रहे।
BITE_सूर्य बहादुर वर्मा
0
Share
Report
Bairad, Madhya Pradesh:
खराब बीजों से परेशान किसान : खेतों में डालने के बाद उग रही 30 प्रतिशत फसल, विरोध के बाद दुकान बंद कर भागे दुकानदार, थाने में की शिकायत
बैराड़
शिवपुरी जिले के बैराड क्षेत्र में इन दिनों किसान कृषि विभाग की उदासीनता से परेशान हैं। आरोप है कि क्षेत्र में मिल रहा सोयाबीन और ज्वार बाजरा का बीज घटिया और खराब क्वालिटी का है, जो खेतों में अंकुरित ही नहीं हो रहा। इससे किसानों की मेहनत और पैसा दोनों बर्बाद हो गया है। मामले को लेकर किसानों ने बैराड थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
बैराड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों का आरोप है कि उन्होंने बैराड कस्बे की खाद-बीज दुकानों से सोयाबीन का बीज खरीदा था। लेकिन जब उन्होंने इसे खेतों में बोया तो करीब 30 प्रतिशत ही बीज अंकुरित हुआ। यही नहीं, कई किसानों ने पशुओं के चारे के लिए ज्वार बाजरा
3
Share
Report
SKShankar Kumar
FollowJul 09, 2025 11:07:41Madhepura, Bihar:
मधेपुरा के मुरलीगंज मे भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुई खुनी संघर्ष,लाठी डंडे से पिट पीटकर भाई की हत्या,मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस। दरअसल मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 का है मामला। जहाँ दो सगे भाइयों के बीच हुए भूमि विवाद में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है जिसमें एक भाई की लाठी डंडे से पिट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के संबंध मे में बताया जा रहा है कि स्वर्गीय छेदीलाल यादव के पुत्र संतोष कुमार उर्फ उदिल यादव और राजकुमार यादव के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था, विवाद इतना बढ़ गया कि आज खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसमे राजकुमार यादव अपने पुत्र व परिवार के साथ मिलकर संतोष उर्फ उदिल यादव को दरवाजे पर ही लाठी डंडे से प्रहारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया वहीं उदिल यादव की मौके वारदात पर हीं मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं घटना की सूचना पाते हीं दलबल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजित कुमार ने मोर्चा सम्हाला और आक्रोशित परिजनों को समझाबुझाकर शांत करवाया साथ हीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। वहीं मृतक के पत्नी मधुलता कुमारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो भाइयों के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चला आ रहा था लेकिन बीच मे आपसी समझौता भी हो गया था वहीं आज एक बार फिर कहा सुनी के बाद मारपीट की घटना घटित हुई जिसमे मेरे पति को पिट पिट कर मौत का घाट उतार दिया। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि आपसी भूमि विवाद मे पिट पीटकर हत्या हुई है तत्काल घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर मामले की तफ्तीश मे जुटी हुई है हर हाल मे दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर की जा रही है छापेमारी।
बाइट: मधुलता कुमारी, मृतक के पत्नी।
1
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 09, 2025 11:06:30Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में एक बार फिर एक युवक द्वारा हथियार लहराए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Anchor - मुजफ्फरपुर में जहां एक और लगातार गोलीबारी की घटना से लेकर लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं तो दूसरे तरफ पुलिस के लाख सख्ती के बाद भी नहीं सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का रिल्स बनाने का मामला थम नहीं रहा है और अब एक बार फिर एक युवक द्वारा हथियार लहराने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करती है.
लेकिन वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की एक युवक अपने हाथ में हथियार लिए हुए हैं और उसी में एक डायलॉग चल है जिसमें कहा जा रहा है की का वे सुने है तुम में बड़ा घमंड है काहे बात का तुम अमर हो का मतलब सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर सरेआम किसी को धमकी दिया जा रहा है अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है
एक तरफ सोशल मीडिया पर हथियार लहराने बालो के ऊपर जहां मुजफ्फरपुर पुलिस कारवाई कर रही है.वहीं दूसरी तरफ युवकों का सोशल मीडिया पर हथियार लहराना मानो एक क्रेज सा बन गया है और उनमें पुलिस के कारवाई का कोई डर नहीं रह गया है ऐसा प्रतीत होता है.
वहीं सूत्रों की मानें तो वायरल यह वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के जज़ुआर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वही अब देखना होगा की सोशल मीडिया पर सरेआम हथियार लहरा कर पुलिस को चुनौती देने वाले इस युवक तक पुलिस कब तक पहुंच पाती है
AV
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
FollowJul 09, 2025 11:06:04Chamba, Himachal Pradesh:
एंकर
सेर उसलाड घार पर फिर शुरु हुआ भूस्खलन
स्कूली बच्चों और राहगीरों का आना जाना भी हुआ मुश्किल
पंचायत प्रधान ने भूस्खलन से बचाव के लिए कार्य करने को आवाज़ की बुलंद
वीओ
चंबा। जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बलोठ को जाने वाले रास्ते में पड़ती सेर उसलाड घार पर फिर से भूस्खलन शुरू हो गया है। बारिश के कारण भूस्खलन लगातार हो रहा है, और लोगों को अपने गंतव्य की और जान जोखिम में डालकर जाना पड़ रहा है। आलम यह है कि इस घार की वजह से रोज स्कूली बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे है।
प्रधान ग्राम पंचायत बलोठ के प्रधान देव राज ने बताया कि कई बार सरकार व प्रशासन से इस घार को लेकर गुहार लगा चुके है, प्रस्ताव दे चुके हैं लेकिन आज तक इसका कोई हल नहीं हुआ। अगर समय रहते इस घार से बचाव को लेकर कार्य नहीं हुआ तो कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। बहरहाल उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस घार का मौका कर उचित कदम उठाए जाएं और इसे रोकने के लिए सीमेंट स्प्रे या कंक्रीट के डंगे लगाए जाए जहां से ये भूस्खलन होता है।
Element... घटनास्थल से संबंधित शॉट
Byte...पंचायत प्रधान की बाइट
0
Share
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
FollowJul 09, 2025 11:05:53Chamba, Himachal Pradesh:
एंकर
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चंबा और तीसा स्थित कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
धमकी के बाद कोर्ट को करवा दिया खाली
जांच के बाद कोर्ट कांप्लेक्स को कर दिया गया है ऑपन
अब कोर्ट परिसर में स्कैनिंग के बाद ही दी एंट्री जा एंट्री
वीओ
चंबा। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चंबा और तीसा स्थित कोर्ट को उस वक्त खाली करवा दिया गया जब जज साहेब की ऑफीसियल मेल पर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दी गई और फिर पुलिस की बम स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद कोर्ट कांप्लेक्स को ऑपन कर दिया गया । अब कोर्ट परिसर में स्कैनिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है।
Elements...कोर्ट से संबंधित शॉट
Byte ...चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल चंबा डीपी मल्होत्रा
0
Share
Report