Back
महिलाओं ने ₹30 प्रतिदिन के वेतन पर किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन!
WMWaqar Manzoor
Jul 27, 2025 12:31:06
Ganderbal,
Ganderbal, July 27:
Scores of women working as mid-day meal cooks in government schools staged a peaceful silent protest in Ganderbal on Sunday, demanding an immediate revision of their meager salaries and the timely release of pending payments. The protest was supported by the Jammu and Kashmir Employees Coordination Committee (JKECC), led by its President, Shah Fayaz.
The protesting women expressed deep anguish over receiving only ₹30 per day, despite working from 9:00 AM to 2:30 PM.
“The government pays us just ₹30 for a full day’s work. How can we run our homes with this amount? The authorities are ignoring our suffering. We appeal to the government to listen to our issues, release our pending payments, and increase our salaries,” said one of the protesting women.
On the assurance of JKECC President Shah Fayaz, the cooks decided to halt their strike until August 9, while awaiting government action.
Shah Fayaz assured the protestors, saying, “I will take up the matter with the government and press for an immediate resolution of your demands.”
Condemning the current situation, Shah Fayaz added:
“It is very unfortunate that in these times of rising prices, these cooks are paid only ₹900 to ₹1,000 a month, and some even get just ₹600 to ₹700. This is not only unjust but also a violation of human rights and blatant discrimination. We appeal to the Jammu and Kashmir government and the concerned minister to take immediate steps to revise their salaries.”
The cooks also revealed that their payments have been released only two or three times over the past several years.
“This is not just about low wages — even these meager payments are delayed for years,” they said.
The protesting women urged Education Minister Sakina Itoo to personally intervene and address their grievances.
“We appeal to the minister to look into our plight and take immediate steps to revise our wages and ensure regular and timely payments,” they added.
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बासित नगर मार्ग पर गौशाला के निकट दुर्गा माता मंदिर पर हो रहे अवैध निर्माण की खबर पाकर रविवार को दोपहर 12:00 बजे शाहाबाद क्षेत्र पंचायत प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा तथा जिला पंचायत सदस्य लाला राम राजपूत मंदिर पर पहुंचे और मंदिर का अवलोकन करने के बाद उन्होंने अवैध निर्माण पर आपत्ति जताई और सोमवार को एसडीएम से मिलकर करवाई करवाने का आश्वासन दिया ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र ने कहा मंदिर पर किसी भी कीमत में कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। यह आस्था का मामला है। उन्होंने कहा वह जल्द ही एसडीएम से और प्रशासनिक उच्च अधिकारियों से मिलकर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ करवाई करवाने की बात कही है।
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बासित नगर मार्ग पर गौशाला के निकट दुर्गा मंदिर पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए देर से पहुंची कोतवाली पुलिस की शिकायतकर्ताओं से नोंक झोंक हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शनिवार रविवार के मध्य रात्रि दुर्गा मंदिर के सामने रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा दुर्गा मंदिर पर अवैध निर्माण शुरू किया गया था। रात्रि के वक्त मिक्सर मशीन से लिंटर डाला जा रहा था। पीड़ित रानी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई परंतु पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंचे सुबह के वक्त जब पुलिस पहुंचे तो लिंटर का काम पूरा हो चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस शिकायत कर्ताओं को ही अपने साथ ले जाने लगी जिससे आसपास के लोगों के लोगों से नोंक झोंक होने लगी।
0
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 27, 2025 14:19:34Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - मां की ममता हुई शर्मसार, जन्म देकर महिला ने नवजात को अस्पताल के टॉयलेट में फेंका।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ ममता को शर्मसार करने वाली तस्वीर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। एक माँ ने अपने नवजात शिशु को जन्म देने के तुरंत बाद अस्पताल के शौचालय में फेंक दिया और मौके से फरार हो गई।
ये तस्वीरें हैं श्रावस्ती के भिनगा स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय की, जहां एक अज्ञात महिला ने इंसानियत को तार-तार कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने इमरजेंसी के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया और उसे वहीं फेंककर फरार हो गई। मौके पर तैनात वार्ड बॉय राकेश उपाध्याय की सजगता से नवजात को समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया और बच्चे को तत्काल एस0एन0सीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
एस0 एन0 सीयू में तैनात डॉ माला मुनि ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है, वजन भी सामान्य से काफी कम है, लेकिन हम उसकी जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक नवजात का जन्म सुबह 10 से 11 बजे के बीच हुआ था। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
बाइट - माला मुनि - डॉक्टर
4
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 27, 2025 14:19:19Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
उत्तराखंड के मनसा देवी हादसे पर स्वामी चिदानंद मुनि जी महराज का बड़ा बयान,
मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की, घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की,
स्वामी चिदानंद मुनि ने मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे पर जताई साजिश की आशंका,
अफवाह फैलाकर हादसा कराए जाने की स्वामी चिदानंद मुनि ने जताई आशंका,
स्वामी चिदानंद मुनि महराज ने कहा सरकार को साजिश के एंगल पर जांच करनी चाहिए,
मनसा देवी मंदिर में हुआ हादसा भी साजिश जैसा प्रतीत हो रहा है,
अफवाह फैलाने वालों की गहनता से जांच सरकार को करनी चाहिए,
अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए,
स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने घटना का त्वरित संज्ञान लिया है,
स्वामी चिदानंद मुनि ने उम्मीद जताई है कि सरकार के स्तर से जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी,
स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि हम मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं,
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना संगम के तट से कर रहें हैं,
स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि उत्तराखंड में लाखों लोग तीर्थयात्रा पर आते हैं,
सरकार को तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए,
ताकि भविष्य में उत्तराखंड में कोई हादसा न होने पाए,
स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा आजकल कई साजिशें रची जा रहीं हैं,
साजिशों के चलते लोगों की जान जाती है परिवार बिखरते हैं,
स्वामी चिदानंद ने कहा कि कई लोग चाहते हैं कि देश आगे बढ़े,
लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो काम बिगाड़ने का काम करते हैं,
स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि तीर्थ पर किया गया पुण्य जितना फलदाई होता है उतना ही तीर्थ में किया गया पाप भी नास करता है,
स्वामी चिदानंद ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए,
ताकि भविष्य में अफवाह फैलाने वाले सौ बार सोचें अपराध करने से पहले,
स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड सरकार पर भरोसा है,
सरकार ने उत्तराखंड में जब ऑपरेशन कालनेमी चलाया तो कई मुस्लिम बाबा के भेष में पाए गए,
कई इमरान, सलीम और खान स्वामी श्याम बने पकड़े गए,
स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा ऐसे लोग धर्म के साथ तीर्थ को भी बदनाम कर रहें हैं,
स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई कड़ी हो जो नजीर बन सके।
टीटी -- स्वामी चिदानंद मुनि जी महराज, परमार्थ निकेतन
2
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 27, 2025 14:18:22Jalore, Rajasthan:
#Jalore : रामसीन पुलिस की "ऑपरेशन संपोलिया" के तहत कार्रवाई
पुलिस ने 251 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार,अफीम के परिवहन में प्रयुक्त वेन्यू कार को भी किया जब्त,आरोपी मोहनलाल विश्नोई निवासी कोटड़ा को किया गिरफ्तार,पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई, आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण किया दर्ज,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी तेजूसिंह की टीम ने की कार्रवाई, आरोपी से खरीद फरोख्त व मामले की जांच भीनमाल थाना उपनिरीक्षक गनी मोहम्मद द्वारा जारी।
3
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 27, 2025 14:18:16Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN- शाहजहांपुर में भी धर्मांतरण का चौकने वाला मामला सामने आया है। यहां लोगों को बीमारी दूर करने, संतान प्राप्ति और पैसों का लालच देकर हिंदुओं को ईसाई बनाया जा रहा था।
CLOSE- फिलहाल पुलिस सभी के खातों की तमिलनाडु और मुंबई की बैंकों से डिटेल मंगा रही है.. उधर, पूरे इलाके में इस मामले के बाद हड़कंप मचा है..
2
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 27, 2025 14:17:55Bihar:
समस्तीपुर में शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़ :रूपेश चौधरी समेत 4 गिरफ्तार; हथियार, मैगजीन ,स्प्रिट बरामद ।इलाके में दबदबा कायम करने के लिए वायरल करता था हथियार वाली तस्वीरें।
एंकर :समस्तीपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है जहां शराब सिंडिकेट चलाने वाले नवीन सिंह गिरोह के शातिर रूपेश चौधरी समेत 4 को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक किशोर भी है। इन लोगों के पास से 2 पिस्टल और गोली बरामद हुई है। इसके अलावा स्प्रिट भी बरामद हुई है। किशोर को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया है, जबकि 3 को जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार बदमाशों में मुसरीघरारी थाना के फतेहपुर गांव निवासी रूपेश चौधरी के अलावा कपूरीग्राम थाना के बाढी गांव निवासी अभिषेक उर्फ लक्ष्मी, फतेहपुर गांव निवासी विकास कुमार और एक किशोर कपूरीग्राम निवासी सुमन सौरभ शामिल हैं। पूरी घटना मामला मुसरीघरारी का थाना क्षेत्र का है।
एसपी संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवीन सिंह गिरोह का शातिर बदमाश रूपेश चौधरी एक किशोर के साथ स्कूटी से जा रहा है। सूचना के आधार पर एनएच पर चेकिंग लगाई गई।
इसी दौरान रूपेश को रोका गया तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और स्प्रिट बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले रूपेश की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह 2 पिस्टल कमर दिखाते हुए नजर आया था।गिरफ्तारी के पिस्टल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उक्त पिस्टल अभिषेक के पास है, जो फतेहपुर गांव का है। जिसके बाद पुलिस टीम ने अभिषेक के घर छापेमारी की, जहां से दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया और पिस्टल जब्त किया।
सभी बदमाश स्प्रिट से शराब का निर्माण भी करते थे। रूपेश का संबंध ननकी नामक शराब धंधेबाज से भी था। सभी इन दिनों मिल कर शराब कारोबार कर रहा था। ये लोग हथियार के साथ फोटो वायरल करता है जिसके पीछे का कारण है कि इलाके में दबदबा कायम करना ।
वही गिरफ्तार रूपेश पर हत्या, लूट के साथ ही कुल 8 मामले मुसरीघरारी थाने में दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह बेल पर था। कोर्ट से उसके पूर्व के मामले में बेल को रद्द करने के लिए लिखा जाएगा।
वाइट: संजय पांडे, एसएसपी समस्तीपुर सदर
4
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 27, 2025 14:17:42Karauli, Rajasthan:
हरियाली तीज पर नगर परिषद करौली ने किया पौधारोपण, विधायक व सभापति ने की शिरकत,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर- हरियाली तीज के अवसर पर नगर परिषद करौली द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए शिकारगंज स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 6 में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता नगर परिषद सभापति डॉ. राजरानी शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद आयुक्त एवं उपखंड अधिकारी (एसडीएम) प्रेमराज मीणा तथा भाजपा नेता सुशील शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्यभर में चलाए जा रहे सघन पौधारोपण अभियान का सभी नागरिकों को हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके।
नगर परिषद सभापति डॉ. राजरानी शर्मा ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत लोगों से पेड़ लगाने की अपील की और कहा कि यह न केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी समाज को जोड़ता है।
एसडीएम प्रेमराज मीणा ने कहा कि पेड़ लगाना आज एक सामाजिक जिम्मेदारी बन गई है। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश शुक्ला, भाजपा प्रवक्ता जितेंद्र सिंह पिचानौत, मंडल अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, नगर परिषद के एईएन शुभम गुप्ता, विकास मीणा, जेईएन दिनेश चांदा, कान्हा व्यास सहित सैकड़ों नागरिक, स्कूली विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
1
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव में RO/ARO की परीक्षा आज पूर्णतः शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न हुई। ज़िले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, पुलिस फोर्स और प्रशासन की सख्त व्यवस्था देखने को मिली। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सघन तलाशी से गुजरना पड़ा। तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के तहत गेट पर पुलिस, अंदर स्टाफ और केंद्र में लगे सीसीटीवी लगातार निगरानी करते रहे। ज़िले के 26 परीक्षा के
2
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 27, 2025 14:17:29Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
स्मृति ईरानी और एकता कपूर ने नाथद्वारा पहुंचकर किए श्रीजी प्रभु के उत्थापन झांकी के दर्शन, विशाल बावा से लिया आशीर्वाद,,,
राजसमंद
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ओर प्रख्यात फिल्म एवं टेलीविजन निर्माता-निर्देशिका एकता कपूर ने आज श्रीजी प्रभु की पावन उत्थापन झांकी के दर्शन कर दिव्य अनुभूति प्राप्त की। दोनों ही विशिष्ट अतिथियों ने इस अवसर पर विशाल बावा से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री विशाल बावा ने पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के अनुसार स्मृति ईरानी और एकता कपूर का स्वागत रजाई और ऊपरना ओढ़ाकर किया, साथ ही उन्हें प्रसाद प्रदान कर किया।
जिला,राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
4
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 27, 2025 14:17:19Barmer, Rajasthan:
इंट्रो
पढ़ाई के बहाने शहर आया, लेकिन शौक पूरे करने के लिए बन गया चोर। कोटा ओपन यूनिवर्सिटी का छात्र बाड़मेर पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी ने 3 जिलों में बाइक चोरी की वारदातें कबूल की हैं। देखिए ये रिपोर्ट।
वॉइसओवर
बाड़मेर पुलिस की धमक से अपराधियों में खलबली मची है। नागाणा पुलिस ने ओमप्रकाश जाट नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था और बाड़मेर शहर के महावीर नगर जैसे पॉश इलाके में किराए के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहा था।
बरामदगी की डिटेल
गिरफ्तार आरोपी: ओमप्रकाश जाट
बरामद बाइक: 9
कुल चोरी कबूल: 13 बाइक
वारदात क्षेत्र: बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा
साथी की तलाश: गणेश जाट
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 बाइक बरामद की हैं। पूछताछ में उसने बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा में कुल 13 बाइक चोरी की वारदातें स्वीकार कीं। आरोपी का साथी गणेश जाट फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
बाइट: नरेंद्रसिंह मीणा , पुलिस अधीक्षक
आरोपी पढ़ाई के नाम पर किराए के मकान में रह रहा था और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। साथी की गिरफ्तारी के बाद नेटवर्क का पूरा खुलासा होगा।लक्जरी लाइफ का सपना पूरा करने के लिए चोरी की राह चुनने वाला ये छात्र अब जेल की सलाखों के पीछे है। पुलिस का कहना है कि जब तक साथी आरोपी को पकड़ा नहीं जाएगा, जांच जारी रहेगी।
4
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 27, 2025 14:16:53Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के सासबहु ग्राम में तालाब के पास बने कचरा दान में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई गांव में चारों ओर इसी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ हे कि किसने फेंका
कलयुगी मां को जरा भी रहम नहीं आया जिसने 9 माह अपने गर्भ में रखा उसी मां ने अपने अपने नवजात बालिका को कूड़ेदान में फेक दिया
शव को कूड़ेदान में मिलने के बाद तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना करेली थाने में दी गई सूचना पर करेली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
VO 1 - नवजात बालिका का शव जिसे तालाब के पास बने कूड़ेदान में फेक दिया नवजात की गर्दन पर भी चोट का निशान हे जिससे ऐसा लग रहा हे कि नवजात का गला रेता गया यह घटना बहुत निंदनीय हे जिसने भी ऐसा किया हे उसे सजा जरूर मिले
बाइट देवेंद्र सिंह लोधी सरपंच सफेद शर्ट
VO - सास बहू ग्राम में तालाब के पास बने कूड़े दान में एक नवजात का शव मिला हे जो 9 माह का हे जिसे पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया हे और आगे इसकी जांच जारी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता हे कि पूरा मामला क्या हे
बाइट संतलाल मरकाम जांच अधिकारी
3
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 27, 2025 14:16:40Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के खरमौली गांव की है। मृतक मजदूर की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव के रहने वाले स्वर्गीय रामबली महतो का पुत्र ललित महतो के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि ललित महतो राजमिस्त्री का काम करता था। आज ललित महतो के द्वारा खरमौली गांव में एक घर में राजमिस्त्री का काम कर रहा था तभी वह अचानक को करंट के चपेट में आ गया जिससे ललित महतो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि इस घटना सूचना परिजनों के द्वारा वीरपुर थाना पुलिस को दी है। मौके पर वीरपुर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
0
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowJul 27, 2025 14:15:27Buxar, Bihar:
एंकर- सावन महीने के तीसरी सोमवारी पर शिव मंदिर में जलाभिषेक करने को लेकर कावरियों का जथा बक्सर के रामरेखा घाट पहुचे। करवारियो का जत्था रविवार को दोपहर से ही जलाभिषेक करने को लेकर रामरेखा घाट पहुंचने लगे थे। शिव भक्त गंगा स्नान करने के बाद पूजा पाठ कर जल भरकर अपने अपने शिव मंदिरों के लिए रवाना हो गया। यह प्रक्रिया देर रात तक चलता रहा। अधिकांश शिव भक्त जल भरकर पैदल ही ब्रह्मपुर धाम बाबा बरमेश्वर नाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकल पड़े। पूरी रात 35 किलोमीटर की यात्रा कर शिव भक्त ब्रह्मपुर धाम पहुचेगे और बाबा परमेश्वर नाथ को जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों की टोली से पूरा माहौल भक्ति मय हो गया। कांवरिया के चलते रामरेखा घाट पर मेल जैसा माहौल था।
wt अजय राय जी मीडिया संवाददाता बक्सर
0
Report
KCKumar Chandan
FollowJul 27, 2025 14:15:16Ranchi, Jharkhand:
रांची
सावन का पवित्र महीना है , राजधानी रांची के सभी मंदिरों में हर हर महादेव और बोल बम का जयकारा गूंज रहा है । इसी पवित्र मौके पर रांची के राजभवन स्थित नक्षत्र वन से पहाड़ी मंदिर तक सैंकड़ों छोटे छोटे बच्चों ने कांवड़ यात्रा निकाल । पूरा माहौल भक्ति के रंग में डूब गया , हर तरफ बोल बम के जयकारे सुनाई देते रहे। छोटे छोटे बच्चे और बच्चियां हर कोई भगवा वेश में कांधे पर कांवड़ लिए पहाड़ी मंदिर पहुंचे और पहाड़ी बाबा को जलाभिषेक किया
0
Report