Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
East Singhbhum831001

जमशेदपुर की महिलाएं माइया सम्मान योजना के लिए प्रदर्शन पर उतरीं!

RKRANJEET Kumar OJHA
Aug 19, 2025 10:05:07
Jamshedpur, Jharkhand
जमशेदपुर पोटका प्रखंड के सैकड़ों महिलाएं, जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंची, सभी महिलाओं ने माइया सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने का आरोपी लगते हुए उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया, महिलाओं का आरोप है कि माइया सम्मान योजना की राशि के लिए पंचायत से सदर सदर से मुख्यालय भेजा जाता है, मगर अब तक पोटका की सैकड़ों महिलाओ को माइया सम्मान की राशि किसी भी महिला को नहीं मिली है, सभी महिलाओ का आरोप है कि तीन माह से सैकड़ों महिलाओं के खाते मे राशि नहीं मिली है, पंचायत समिति सदस्य की माने तो क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओ को मईया सम्मान योजना की राशि नहीं मिली है, जिससे सभी महिलाएं जिला मुख्यालय पर आज अपना रोश प्रकट कर रही है, उनका कहना है कि अब भी अगर मईया सम्मान की राशि नहीं मिली तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा। बाईट....सबीना खातून, पंचायत समिति सदस्य, पोटका।
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Aug 19, 2025 12:03:46
Kota, Rajasthan:
Kota दाई मुख्य नहर में बालक के डूबने की घटना, CCH बिल्डिंग के पास नगर में डूबा बालक, नगर निगम की गोताखोर टीम द्वारा की गई तलाशी 11 वर्षीय छावनी नगर निगम कॉलोनी निवासी बालक दिवांश राठौर का शव निकाला नहर से बाहर गोताखोर विष्णु श्रृंगी के नेतृत्व में किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन 45 मिनट की गई स्कूबा डाइविंग,, पुलिसकर्मियों द्वारा बालक को ले जाया गया अस्पताल ड्यूटी डॉक्टर ने किया मृत घोषित गुमानपुरा थाना पुलिस ने शंव को रखवाया एमबीएस मोर्चरी में
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 19, 2025 12:03:35
Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर लोकेशन - लक्ष्मणगढ़ स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4 फ़ोन नम्बर - 9351274354 @POONAMVISHAL6 हैडर/हैडलाइन- एसडीआर 415 सड़क का मार्ग बदलने से ग्रामीणों में भड़का जनाक्रोश, चूड़ोली गांव में हुई आक्रोशित सभा एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में एक साल पहले 75 किलोमीटर की प्रस्तावित एमडीआर 415 सड़क का संशोधन कर दिशा बदलने पर ग्रामीणों ने जनाक्रोश सभा में तीखा विरोध दर्ज कराया।मंगलवार को सैकड़ो महिलाएं पुरुष चुड़ोली गांव में एकत्रित होकर सभा में जुटे और मापदंड योजना के तहत बनने वाली सड़क का प्रशासन सरकार द्वारा मार्ग बदलें जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उससे ग्रामीणों में प्रशासन सरकार के प्रति काफी नाराजगी है। सभा को पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेन्द्र बाटड़ ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया की भढाडर से सांवलोदा, बठोठ,चुड़ोली, फागलवा होकर जीणमाता तक एमडीआर योजना के तहत 76 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य होना है। मापदंड के अनुसार सांवलोदा पिरोहितान,बठोठ धार्मिक लोठ स्मारक, धार्मिक स्थल हरिराम बाबा मंदिर चूड़ोली जाने वाले उक्त सड़क मार्ग को कुछ दिन पहले PWD ने संशोधन करके सांवलोदा पिरोहितान गांव से एक किलोमीटर पहले 75 मोड़ वाले कच्चे पकडंडी रास्ता से खाखोली गांव की ओर जाने वाले दिशा की ओर मार्ग को बदल दिया गया बदले हूए मार्ग पर सड़क बने इसका हमारा कोई विरोध नहीं है उधर भी सड़क निर्माण होना चाहिए। लेकिन पूर्व में प्रस्तावित एमडीआर मार्ग को वापस एमडीआर योजना सड़क के तहत ही जोड़ा जाये। इस मार्ग पर सांवलोदा पिरोहितान गांव चौक से लोठजी स्मारक की ओर गन्दा पानी निकासी का बड़ा नाला एव डबल सीमेंटड सड़क सुविधाओं का ग्रामीणों को फायदा नहीं मिलेगा। बदले हूए रास्ते पर एमडीआर सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण करनी पड़ेगी और खाकोली एवं चूड़ोली गावों के सैकड़ो घर टुटेंगे जिनका इस सड़क योजना में मुआवजा नहीं मिलने का प्रावधान है इससे आमजनों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। इस दौरान सैकड़ो महिलाएं एवं पुरूष लोग उपस्थिति रहे। बाइट 1 सुगन चंद पारीक ग्रामीण बठोठ लक्ष्मणगढ़
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Aug 19, 2025 12:03:17
Bharatpur, Rajasthan:
हैडलाइन:-- 12 क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग ने किया सुसाइड,एक युवक अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी,सुबह परिजन कमरे गए तो, लटका मिला शव, एंकर--भरतपुर के अटल बंद थाना इलाके में एक 12 वीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग ने सुसाइड कर लिया। सुबह 4 बजे जब नाबालिग के परिजन उसके कमरे गए तो, उन्होंने नाबालिग के शव को पंखे के कुंडे से लटका देखा। नाबालिग के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक युवक हमारी बेटी को उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने के नाम पर धमकियां दे रहा था। अटलबन्ध पुलिस थाने के एएसआई हरवीर सिंह ने बताया कि अटल बंद थाना इलाके में एक नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना हमें कंट्रोल रूम से मिली थी। उसके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। नाबालिग के परिजनों ने एक व्यक्ति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को FIR देते हुए बताया कि हमारी नाबालिग बेटी की उम्र 16 साल थी। स्कूल के समय में उसकी मुलाक़ात एक युवक से थी। युवक ने हमारी बेटी के अश्लील फोटो वीडियो बना लिए थे। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर युवक नाबालिग से मनचाहे काम करवाता था। वह उसे आये दिन परेशान करता था। जिससे परेशान होकर नाबालिग देर रात अपने कमरे में पंखे के कुंडे से लटक कर फांसी लगा ली। नाबालिग के पिता आर्मी में जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। बाईट--हरवीर सिंह एएसआई अटलबन्ध पुलिस थाना।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 19, 2025 12:03:08
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1908ZRJ_PRTP_BEEMA_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : खाद की कालाबाजारी रोकने और फसल बीमा भुगतान को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन एंकर/इंट्रो : अरनोद में भील प्रदेश किसान मोर्चा ब्लॉक अरनोद द्वारा खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को फसल बीमा की राशि समय पर दिलाने की मांग को लेकर रैली निकाली गई। बस स्टैंड पर नारेबाजी करते हुए किसानों ने प्रदर्शन किया और बाद में उपखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी काजल मीना को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के कार्यकर्ता दिलीप खांट ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी समितियों में समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्ञापन में मांग की गई कि खाद की कालाबाजारी पर तुरंत रोक लगाई जाए और किसानों के फसल बीमा की राशि समय पर उनके खातों में जमा की जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण कई खेतों में बुवाई तक नहीं हो पाई है। ऐसे किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही माही बांध और जाखम बांध का पानी सिंचाई के लिए अरनोद ब्लॉक के किसानों को उपलब्ध कराया जाए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। बाईट- प्रदर्शनकारी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Aug 19, 2025 12:03:01
Delhi, Delhi:
दिल्ली में स्वच्छता और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम MCD शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में पशु चिकित्सा विभाग ने जर्नल ब्रांच, मेंटिनेंस विभाग और दिल्ली पुलिस की मदद से यमुनापार के सुंदर नगरी शनि बाजार रोड में अवैध रूप से मीट बेचने वालों और अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की. एमसीडी अधिकारी के मुताबिक पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने अवैध मीट की दुकानों पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान 10 लकड़ी के तख्त, 10 प्लास्टिक ड्रम और एक लोहे की मुड्ढी जब्त कर निगम स्टोर में जमा कराई गई. इसके अलावा जेसीबी मशीन की मदद से लगभग 20 तख्त और मुर्गों को रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 25 खराब फ्रिजों को नष्ट किया गया. निगम टीम ने करीब 30 दुकानों के थड़े और सभी दुकानों पर बने अस्थायी शेड भी ध्वस्त कर दिए. अधिकारियों का कहना है कि इलाके में गंदगी और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह कदम जरूरी था. इसी क्रम में वार्ड गौतमपुरी क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। यहां डी.डी.ए. की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई पार्किंग को हटाया गया. शास्त्री पार्क और उस्मानपुर पुलिस थाने के पास यह पार्किंग लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी. कार्रवाई के दौरान कुल 4 वाहन जब्त किए गए और ट्रैफिक पुलिस की मदद से 25 गाड़ियों के चालान काटे गए. वहीं झिलमिल वार्ड में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। पार्क के आसपास खड़ी 50 से अधिक गाड़ियों पर निगम टीम ने चेतावनी नोटिस चिपकाए और 2 गाड़ियों को सील कर जब्त कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि पार्कों के पास अवैध खड़ी गाड़ियों के कारण स्थानीय निवासियों और बच्चों को असुविधा हो रही थी। वोक्सपोप -- मुस्लिम दुकानदार rakesh chawla north east delhi 9999186003 एमसीडी द्वारा दी गई जानकारी आज दिनांक 18.8.25 को पशु चिकित्सा विभाग शाहदरा उत्तरी क्षेत्र ने जर्नल ब्रांच, मेंटिनेंस विभाग , दिल्ली पुलिस की सहायता से अवैध रूप से मीट बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें 10 लकड़ी तख्त, 10 प्लास्टिक ड्राम, एक लड़की muddhi, जब्त कर निगम स्टोर में जमा कर दिए गए एवं जेसीबी की की सहायता से लगभग 20 तख्त एवं मुर्गा समान में स्तेमाल कर रखने वाले 25 खराब फ्रिज डिस्ट्रॉयड किए गए और लगभग 30 दुकानों के थड़े डिस्ट्रॉयड किए गए और सभी दुकानों के शेड डिस्ट्रॉयड किए गए। अन्याकरवाही मे वार्ड गौतमपुरी मे DDA की ज़मीन पर शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन एवं उस्मान पुर पुलिस स्टेशन के पास अवैध पार्किंग को हटाया गया. इस प्रोग्राम मे 04 व्हीकलस को जब्त किया गया एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर 25 गाडीओ के चालान कटे गए व झिलमिल वार्ड से अतिक्रमण हटाया गया. पार्क के साथ खड़ी 50 से अधिक गाडीओ पर वार्निंग नोटिस चिपकाये गए एवं 02 गाडीओ को जब्त किया गया
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Aug 19, 2025 12:02:01
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVB VISUAL BYTE 1908ZBJ_BAGA_FIRE_R ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ रामनगर प्रखंड के चुडीहरवा गाँव में अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग नें देखते हीं देखते भयावह रूप धारण कर लिया औऱ आग की लपटे इतनी भयावह थीं की धुएँ की गुबार औऱ आग की लपट में एक घर व खटाल जलकर पूरी तरह राख हो गया। दरअसल रामनगर के चुडीहरवा गांव में नुरआलम मियां के घर शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई ।जब तक कोई कुछ करता इसे पहले आग की लपटे इतनी भयावह हो गई की घर को अपने आगोश में ले लिया। लिहाजा घर में रखे अनाज कपड़े सहीत सभी समान जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है की आग लगने की घटना मंगलवार कों दिन में हुईं ज़ब घर के लोग काम कार्य के लिए बाहर निकल रहें थे. इधर सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रमोद ठाकुर के साथ पूर्व मुखिया नसीम अख्तर औऱ अन्य ग्रामीण मौके पर पहुँचे फ़िर ग्रामीणों की सहयोग से आग बुझाने की कवायद शुरू की गईं लेकिन ज़ब तक आग बुझाई जाती सब कुछ जलकर खाक हो गया. बता दें की अंचल प्रशासन द्वारा क्षतिपूर्ति का आंकलन कर पीड़ित परिवार कों मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया गया है। बाइट - प्रमोद ठाकुर, मुखिया, गुदगुद्दी रामनगर
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 19, 2025 12:01:46
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई के सबसे पॉश इलाके में रहती है बीजेपी नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी , हेमा मालिनी के अद्वितीय बंगले की कीमत करीब ८०-९० करोड़ है इतने कीमती बंगले के बाहर बारिश में भारी जलजमाव हो गया है .
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 19, 2025 12:01:41
Noida, Uttar Pradesh:
*मऊगंज में फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद नाबालिक युवती से मिलने गए युवक की जमकर हुई पिटाई, युवक को 13 घंटे तक बंधक बनाकर की गई पिटाई, वीडियो हुआ वायरल* एंकर: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराही में फेसबुक में हुई दोस्ती के बाद, नाबालिक युवती से मिलने गए एक युवक के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक को करीब 13 घंटे तक बंधक बनाकर युवती के परिजनों उसकी जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, वीडियो में युवक को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। वी ओ 01......युवक फेसबुक में हुई दोस्ती के बाद युवती के बुलाने पर उससे मिलने गया था। जिसके बाद वो युवती के परिजनों के हांथ लग गया, और युवती के परिजनों ने उसे रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि युवक रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। जो एक युवती से फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद युवती के बुलावे पर उससे मिलने मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही गया हुआ था। युवक जैसे ही पिपराही पहुंचा उसके कुछ देर बाद युवती के परिजनों ने, युवक को पकड़ कर रस्सी से हाथ और पांव बांध दिए, और उसकी बेदम पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि रात्रि 9 बजे से सुबह 10 बजे तक करीब 13 घंटे तक, युवक का हाथ और पैर रस्सी से बांधकर रखा गया, और उसके साथ मारपीट की गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है। घटना को लेकर मऊगंज पुलिस अधीक्षक आर.एस. प्रजापति ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक युवक ने नाबालिग लड़की से फेसबुक के माध्यम से मित्रता की थी। जिससे मिलने वो पिपराही चौकी क्षेत्र पहुँचा था, जहाँ कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़कर मारपीट कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकरण के संबंध में अब तक थाना हनुमना में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है। लेकिन थाना प्रभारी हनुमना को निर्देशित किया गया है कि वो मामले की जानकारी इकठ्ठा कर विधिवत कार्यवाही करे। बाइट- आर.एस. प्रजापति (पुलिस अधीक्षक मऊगंज)
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 19, 2025 12:01:35
Noida, Uttar Pradesh:
*मैहर के प्राचीन मंदिर दुर्दशा का शिकार,कट्टरपंथियों का मंदिरों पर कब्जा,कई मंदिरों से मूर्तियां गायब,हिन्दू पीट रहे छाती* - धार्मिक नगरी मैहर में प्राचीन सैकड़ो साल पुराने मंदिरों से मूर्तिया गायब...प्रशासन की अनदेखी से मंदिरो की ऐसी दुर्दशा देख कर आप भौचक्का रह जाएंगे...मंदिरों के रखरखाव के लिए करोड़ो रूपये पानी की तरह बहाने वाले सिस्टम ने मंदिरों को कर दिया अनदेखा.... - एक दिन पहले जिस धार्मिक नगरी में भगवान शिव के नंदी को तोड़ा गया उस मैहर के मंदिरों की ग्राउंड देखकर आप चौंक जाएंगे... - धर्म के ठेकेदारों देख लीजिए प्राचीन मंदिरों की दुर्दशा...ये मैहर का गर्वधा ताल है जो अब गटर बन गया है...ताल के किनारे 12 मंदिर बनाये थे जो अब चुनिंदा बच्चे है... - ताल के किनारे वाला ये मंदिर पहले देखिये इस मंदिर मूर्ति गायब है...मंदिर दुर्दशा का शिकार हो गया... (वॉक थ्रू - 1) - दूसरा मंदिर देखिये इससे मूर्ति गायब लोगो ने मंदिर पर कब्जा कर कबाड़ा रख लिया...पास में शौचालय बना लिया शिव की मूर्ति का अता पता नही...हिन्दू कह रहे है तालाब गंदा कर दिया कट्टरपंथी औरंगजेब मानसिकता ने मंदिर से मूर्ति फेंक दी है...प्रशासन सोया हुआ है मंदिरों और धरोहर के नाम पर बजट प्रशासन डकार रहा है... (वॉक थ्रू -2) - हम और आगे बढ़ते है...यंहा एक प्राचीन कलाकृति का मंदिर मिलता है जिसको चारो और से कब्जा लिया है...कपड़े सुखाए जा रहे है दर्जनों ब्लेट पड़ी है...कट्टरपंथियों के कब्जा करने का खेल जारी है...हालांकि शिव की मूर्ति यंहा से भी गायब है.. वरिष्ठ समाज सेवी विष्णु चौरसिया बताते है कि मैहर में दो सौ साल पुराने मंदिरों की दुर्दशा हो रही है...मैहर में तालाब और उनके किनारे राजा ब्रजनाथ जी निर्माण कराया था जिसको धीरे धीरे दूसरे धर्म के लोग मूर्ति गायब कर कब्जा कर रहे है...दुख होता है मंदिरों पर प्रहार होते देख बर्दाश्त नही होता... (वॉक थ्रू - 3) - इसी तालाब के किनारे एक और शिव मंदिर जिसमे कुछ समय पहले शिव की मूर्ति चोरी हुई बवाल बढ़ते देख दूसरी शिव की मूर्ति लगाई नंदी का स्वरूप बताता है की शिव की मूर्ति भी प्राचीन रही होगी... (वॉक थ्रू - 4) - यह संकुटा तालाब है एक दिन पहले तालाब के किनारे इसी शिव मंदिर के नंदी को तोड़कर ध्वस्त किया गया जिसके बाद इस शहर में बवाल खड़ा हो गया पुलिस ने हालांकि FIR दर्ज कर ली है पर अब तक यह साफ नहीं हुआ है की मूर्ति तोड़ने वाले कौन है... (वॉक थ्रू - 5) - ये तो अंधेर है मंदिर में शिव विराज है पर बाहर खड़े होने मुश्किल बदबू के चलते...मंदिर के आसपास लोग शौच कर रहे है...कचरे की भरमार...हालात ऐसे है कि मंदिर में शिव भले ही विराजे है और गंदगी का अंबार देख आत्मा शिव की यंहा निवास नही करती होगी... (वॉक थ्रू- 6) - ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा का अगला पड़ा विश्वास समाज का मंदिर जिसमे लोग मंदिर में ही शौच करके जा रहे है...बमुश्किल प्रमोद यंहा पहुचे ...यंहा हिन्दू संगठन के लोग गंदगी देख छाती पीट रहे है... (वॉक थ्रू 7- ज़ी मीडिया प्रमोद शर्मा ) (वॉक थ्रू 8- मंदिर में छाती पीट रहे हिंदू) - शिव मंदिर गटर में छुप गया है जंहा पहचना मुश्किल हो गया है...बुश्किल प्रमोद पहुचे तो मूर्तिया यंहा से गायब मिली... (वॉक थ्रू -9) - मैहर शहर के बीचों बीच बस्ती के बीच के शिव मंदिर को बाहर से दीवार ढक दिया है...हमे बाहर मंदिर गुम्बज दिखाई दी हम एक घर से होते कैमरामैन रजत दुबे के साथ मंदिर तक पहुचे तो देखा मंदिर पर कब्जा कर लकड़ियां रखी जा रही है....मूर्ति का तो कहना कि क्या... मैहर के हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने साफ कहा हमारी संस्कृति धर्म और प्राचीन परंपरा पर औरंगजेब की मानसिकता प्रहार कर रही है मंदिरों से मूर्तियां फेंकी जा रही है मंदिरों पर कब्जे किये जा रहे हैं प्रशासन मंदिरों का रखरखाव सही ढंग से नहीं कर पा रहा है... (वॉक थ्रू - 10) - मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा शिव के नदी को तोड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है लोगों को हिरासत में लिया गया है कार्रवाई की जा रही है जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा ने जब मंदिरों से मूर्तियां गायब होने का सवाल किया तो एसपी सुधीर अग्रवाल ने कहा अब तक कोई शिकायत नहीं आई है शिकायत आएगी वह आधार पर कार्रवाई आगे करेंगे... (121- सुधीर अग्रवाल एसपी मैहर) - मैहर शहर है, जिसका इतिहास धार्मिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक महत्व से जुड़ा है। मैहर का नाम "माई का हार" (माँ का हार) से लिया गया है, क्योंकि यहां देवी सती का हार गिरा था, जिससे यह 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.... - आधुनिक विकास महाराजा बृजनाथ सिंह जूदेव ने 20वीं शताब्दी में मैहर का आधुनिक विकास किया, जिसमें पुलघटा, रेलवे स्टेशन और उस्ताद अलाउद्दीन खां को मैहर लाकर मैहर घराने की स्थापना शामिल है....
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 19, 2025 12:01:30
Noida, Uttar Pradesh:
*गाय के गोबर से भड़के भाईजान खून खराबे पर उतारू* - एमपी नर्मदापुरम में भाईजान गाय के गोबर से इस कदर भड़के की खूनी संघर्ष को अंजाम दे दिया... - दरअशल हिंदू युवक की बाइक से गाय का गोबर एक मुस्लिम के घर के पर जा गिरा ये बात भाईजान को नगंवारा गुजरी और बवाल काट दिया ... - एमपी के पचमढ़ी में चले लाठी ठंडे मारपीट का वीडियो वायरल,हिंदू संगठन का बवाल धर्म विशेष के आतंक का लगाया आरोप* - पचमढ़ी में हुए झगड़ा का लाइव वीडियो आया सामने... - पचमढ़ी में 3 दिन पहले नालंदा टोला में हिंदू परिवार के ऊपर एक विशेष समुदाय के लोगों ने हमला किया था। उस झगड़े का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मारपीट और चोट से लहूलुहान हालत में लोग दिखाई दे रहे है हिंदू परिवार... इस पूरे मामले में बजरंग दल ने भी ज्ञापन सौपा है। हालांकि अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। - पचमढ़ी में गोबर दीवार पर चिपकने पर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए थे। लोगो ने लाठी-डंडों, धारदार हथियार से एक-दूसरे पर किया था। हमला जिले के पचमढ़ी में 16 अगस्त को मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया था। गाय का गोबर दीवार पर चिपकने की बात पर दो परिवारों में झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों, धारदार हथियार और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया था। संघर्ष में कुल 7 लोग घायल हुए थे। इस पूरे मामले का अब लाइव वीडियो सामने आया है। - जिसमे आप साफ तौर पर देख सकते है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर हथियार से हमला कर रहे है। यहा तक कि महिला भी एक दूसरे को मारते नजर आ रही है। - झगड़े का वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद जांच की जा रही है आरोपी पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी। (वीडियो)
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Aug 19, 2025 12:01:11
Mau, Uttar Pradesh:
नाबालिक के साथ हुआ दुष्कर्म खाली मकान में ले जाकर युवक ने किया दुष्कर्म युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार दुष्कर्म मामले में आया तीन और नाबालिकों का नाम नाबालिक दुष्कर्म मामले में युवक की मदद करने का लगा आरोप पुलिस जांच कर फरार नाबालिक अभियुक्तो की खोज में जुटी पुरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का एडिशनल एसपी अनुज कुमार ने दी जानकारी बाइट - अनूप कुमार एएसपी मऊ
0
comment0
Report
Aug 19, 2025 12:01:02
New Delhi, Delhi:

तेजस्वी ने तो राहुल गांधी को PM उम्मीदवार घोषित कर दिया... लेकिन बिहार में कांग्रेस क्यों नहीं कर रही CM कैंडिडेट का ऐलान?
बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. तेजस्वी यादव ने ऐलान कर दिया कि 2029 में महागठबंधन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री... बनाएगी. हालांकि राहुल की ओर से ये साफ नहीं किया गया कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा

0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 19, 2025 12:00:55
Kurukshetra, Haryana:
महिला टीचर मनीषा की मौत मामले को लेकर कुरुक्षेत्र के लॉ विभाग के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, तेज बारिश में भी नहीं हटे विद्यार्थी,निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कुरुक्षेत्र:- महिला टीचर मनीषा की मौत मामले को लेकर कुरुक्षेत्र के लॉ विभाग के कई दर्जनों विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र के मोहन नगर में जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं तेज बारिश में भी लॉ विभाग के विद्यार्थी प्रदर्शन करते रहे। और मनीषा की मौत मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। विद्यार्थियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीषा की मौत मामले को लेकर आज यह प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि अब पुलिस उस मामले में कह रही है कि मनीषा की हत्या नहीं हुई है उसने आत्महत्या की है। और एक सुसाइड नोट भी पुलिस दिखा रही है लेकिन 5 दिन बाद यह सुसाइड नोट अब कहां से मिल गया और अगर पहले सुसाइड नोट था तो इस मामले में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को क्यों सस्पेंड किया गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर की जाए। बाईट:- लॉ विभाग के विद्यार्थी
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Aug 19, 2025 12:00:33
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल नेनपुर विकासखंड के ग्राम चिरेडोंगरी के सांदीपनि आश्रम पहुंचे और बच्चों की पाठशाला लगाई । राज्यपाल ने सांदीपनि आश्रम के छात्रों से न केवल सवाल जवाब किया बल्कि बच्चों को प्यार दुलार भी किया । राज्यपाल ने जंहा बच्चों उनका नाम, ऊनके भाई, बहन और माता - पिता का नाम पूछा वंही बच्चों से देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नाम पूछा । राज्यपाल को अपने बीच पाकर बच्चे खुश नजर आए । दरअसल राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय मण्डला दौरे पर है और आज नेनपुर तहसील के ग्राम चिरेडोंगरी में नवनिर्मित सांदीपनि स्कूल पहुंचे थे । राज्यपाल ने नवनिर्मित इस आश्रम का अवलोकन भी किया ।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Aug 19, 2025 11:49:19
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद बालोद जिले भर की हजारों मितानिन कार्यकर्ताओं ने आज पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी तीन सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की अपनी बातों को रखने के लिए उन्होंने कलेक्टर से बाहर आने की अपील की जिसके बाद स्थानीय विभागीय कर्मचारी अधिकारी उनकी बातों को सुनने के लिए पहुंचे परंतु मितानिनों ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी बल्कि तेज बारिश और कड़ी धूप बदलते मौसम के बीच हजारों मितानिन कार्यकर्ताएं कलेक्ट्रेट के बाहर बैठे हुए हैं। वीओ - मितानिन चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि सरकार ने अब तक अपने वादों को पूरा नहीं किया है। मितानिन, प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और कोऑर्डिनेटर को NHM (नेशनल हेल्थ मिशन) के अंतर्गत शामिल करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यह मांग पूरी नहीं हुई। इसी नाराज़गी के चलते मितानिन अब आंदोलनरत हैं वहीं सारिका मेहर ने बताया कि NHM के तहत सभी को शामिल और वादों का तत्काल पालन मितानिनों के कार्य का उचित सम्मान और सुरक्षा सहित अन्य विषय पूरे आंदोलन का मुख्य बिंदु है आपको बता दें कि मितानिन हजारों की संख्या में यहां पर पहुंचे हुए हैं। ये कैसी व्यवस्था मितानिन सुरेखा साहू ने कहा कि पहले हमें NGO के तहत काम करने के लिए मजबूर किया जाता था, लेकिन अब हम इस व्यवस्था को नहीं मानेंगे वहीं मितानिन मीना डोंगरे ने कहा कि हमारी मांग है कि हमें सीधे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शामिल किया जाए. यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो हम आगे चलकर उग्र आंदोलन करेंगे सभी मितानिन धरना स्थल पर डटे हुए थे इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा गया है। बाइट - मीना डोंगरे, मितानिन बाइट - सारिका मेहर, मितानिन बाइट - चंद्रप्रभा सुधाकर
5
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top