Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banswara327001

बांसवाड़ा के आनंदपुरी में महिलाओं ने कचरा प्रदर्शन कर शासन को हिलाया

AOAjay Ojha
Sept 12, 2025 04:30:40
Banswara Rural, Rajasthan
नॉट - इस खबर के वीओ साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी.कस्बे में दो महीने से कचरा संग्रहण ट्रैक्टर और नियमित सड़कों की सफाई नहीं होने से नाराज महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं पहले ग्राम पंचायत भवन पहुंचीं और हंगामा किया। मौके पर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी देवीलाल पारगी ने समस्या सुनने के बजाय महिलाओं को फटकार लगाई, जिससे महिलाओं का आक्रोश और बढ़ गया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करवाकर पंचायत ने मोटी रकम वसूल की है, जबकि अब जमीन न होने का बहाना बनाया जा रहा है। महिलाओं ने प्रशासक को मौके पर बुलाने की मांग की, लेकिन वे नहीं पहुंची। इसके बाद महिलाओं ने उपखंड अधिकारी को बुलाने की मांग की। उपखंड अधिकारी के नहीं आने पर महिलाएं ढोल बजाते और नारेबाजी करते हुए पैदल उपखंड कार्यालय पहुंचीं। यहां कार्यालय में महिलाओं ने करीब एक घंटे तक इंतजार किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कचरा ग्राम पंचायत व उपखंड कार्यालय के सामने डालकर प्रदर्शन किया जाएगा। आखिरकार उपखंड अधिकारी पहुंचे और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान सर्व समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। वीओ - विरोध प्रदर्शन
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Sept 12, 2025 07:02:39
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 12, 2025 07:02:29
Ambala, Haryana:एंकर :-- अंबाला कैंट के बब्याल इलाके में एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गयी व दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का कहना है कि राहुल व विशाल की किसी से कोई दुश्मनी नही जबकि पुलिस का कहना है मामला पुरानी रंजिश का है। वीओ :-- अंबाला कैंट के बब्याल में करीब 19 साल के युवक राहुल की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गयी। जबकि उसका चचेरा भाई विशाल बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है दोनों सब्जी बेचने का काम करते थे और चंदपुरा इलाके के रहने वाले थे। जब ये दोनों बब्याल इलाके से गुजर रहे थे स्विफ्ट डिजायर कार में सवार युवकों ने दोनों को घेर लिया और दोनों से मारपीट की। इस हमले में राहुल की चाकू लगने से मौत हो गई और विशाल बुरी तरह घायल हो गया। जिसका इलाज सिविल हस्पताल में चल रहा है। परिजनों की माने तो इनका किसी से कोई झगड़ा नही था यह रंजिश का मामला नही है। बाईट :-- मृतक का भाई। बाईट :-- मृतक का भाई। वीओ :-- इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह मामला पुरानी रंजिश का है हमला करने वाले युवक बब्याल के ही रहने वाले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई है। जो जल्द हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लेंगी। बाईट :-- जितेंद्र सिंह - SHO - महेशनगर थाना।
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 12, 2025 07:00:55
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 12, 2025 07:00:48
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद में बीती रात थाना विजयनगर क्षेत्र में साइबर फ्रॉड के लिए म्यूल अकाउंट कमीशन पर उपलब्ध कराने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने किया है। कार्रवाई में गैंग के सरगना शुभम राज सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि यह गैंग सौ से अधिक फर्जी म्यूल अकाउंट्स संचालित कर रहा था, जिन पर पहले से ही कई साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं। खास बात यह है कि इन खातों को उपलब्ध कराने में बिहार स्थित बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी उजागर हुई है। गैंग केवल साइबर फ्रॉड ही नहीं बल्कि नकली नोटों के खेल में भी सक्रिय था। यह लोग बड़े नोटों के बदले छोटे नोट अधिक मूल्य में देने का लालच देकर लोगों को ठगते थे, लेकिन असल में उन्हें रद्दी थमा देते थे। इस तरह देशभर के लोग इनके शिकार हो रहे थे। एसटीएफ ने छापेमारी में 25.6 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, कूट रचित आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा किया जा सके।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 12, 2025 07:00:15
Delhi, Delhi:Feed I'd Raju camel input Shoots of camel Shoots of accused Shoots or liquor साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ऊंट के जरिए शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है जो एकदम नए अंदाज से दिल्ली के शराब की तस्करी कर रहे थे । इस गिरोह के 5 तस्करों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना ये गिरोह ऊंट के जरिए दिल्ली में हरियाणा में बनी शराब की तस्करी दिल्ली में कर रहे थे। दअरसल इस इलाके में लगातार हो रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने हर रास्ते में पिकेट लगा दिया था। जिसके चलते आरोपी गाड़ी के बजाय ऊंट का सहारा लेकर तस्करी शुरू कर दी। इनके पास से 42 पेटी शराब शराब जब्त की गई है। ये गिरोह फरीदाबाद से जंगल के रास्ते दिल्ली में घिसते थे और शराब की तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 3 ऊंट भी जब्त किए है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 12, 2025 06:49:24
Siwan, Bihar:एंकर सीवान में आज स्वर्णकार संघ के ऐलान पर स्वर्ण व्यापारियों ने अपना दुकान बंद रखा है।सीवान जिले के महाराजगंज में कल देर शाम स्वर्ण व्यवसाई के दुकान पर अपराधियों द्वारा रंगदारी को लेकर हवाई फायरिंग की गई थी।जिसके विरोध में स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने सीवान शहर और महाराजगंज अनुमंडल में घूम घूम कर सभी आभूषण दुकान को बंद करा दिया है।स्वर्णकार संघ ने सांकेतिक रूप से आज दुकान बंद रखने की घोषणा की है।वहीं संघ ने प्रशासन से सराफा और स्वर्णकार व्यवसाई को सुरक्षित माहौल में कारोबार करने की व्यवस्था कराने की मांग की है।स्वर्ण दुकान बंद होने की वजह से आभूषण खरीदने आए ग्राहक मायूस हो कर लौट रहे है।वहीं स्वर्ण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।गौरतलब है कि कल देर शाम महाराजगंज थाना क्षेत्र की पुरानी बाज़ार में एक ज्वेलरी दुकान पर बाइक सवार अपराधी पहुंचे और एक पर्ची फेंक कर 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की।इसके बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।फायरिंग की वजह से दुकान के शीशे टूट गए और कई समान भी क्षतिग्रस्त हो गए।इस घटना को लेकर स्वर्ण व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है।जिस वजह से स्वर्ण व्यवसाई विरोध जता रहे है। बाइट - सत्यम भारतीय,राष्ट्रीय सचिव स्वर्णकार संघ।
3
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 12, 2025 06:49:12
Patna, Bihar: रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पश्चिम चंपारण-क्राइम और करप्शन पर प्रशांत किशोर का हमला-तेजस्वी यादव दुर्योधन है.... *तेजस्वी का क्राइम और करप्शन पर बोलना वैसे ही है जैसे शेर लोगो को शाकाहारी होने की शिक्षा दें'* क्राइम और करप्शन पर तेजस्वी यादव दुर्योधन है....तेसज्वी और लालू ने ही तो क्राइम और करप्शन को institutionalize किया है.... तेजस्वी का क्राइम और करप्शन पर बोलना वैसे ही है जैसे शेर लोगो को शाकाहारी होने की शिक्षा दें। इसको लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा जो लोग तेजस्वी यादव पर अनाब सनाब बयान देते है वो सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए बोलते है ,वो सिर्फ परेशान होकर शोर मचा सकते है ,तेजस्वी पांडव दल का नेतृत्व कर रहे है कृष्ण बनकर , अन्याय के खिलाफ लड़ रहे है …. बाइट : मृत्युंजय तिवारी ,प्रवक्ता ,RJD जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने कहा बिहार का विकाश कैसे होगा इसकी चर्चा ये दोनों नेता नहीं करेंगे ,अभी सत्ता इनके पास आया नहीं इससे पहले एक दूसरे का सिर फोड़ रहे है ….ये लोग क्या बिहार का विकास करेगा ,नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए सर्वोत्तम व्यक्ति है । बाइट : रिंकू सिंह , विधायक , जेडीयू वही बिहार कांग्रेस प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन ने कहा क्राइम , करप्शन और कमीशन वाली बिहार की वर्तमान सरकार जिसके मुखिया नीतीश कुमार है , बिहार में भ्रष्ट अधिकारी और मंत्री के द्वारा लूट की खुली छूट है….ऐसे में नीतीश कुमार ख़ुद को पाक साफ़ कैसे बता सकते है । बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन , प्रवक्ता , बिहार कांग्रेस बिहार BJP प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कौन भीष्म पितामह है और कौन दुर्योधन इसका फ़ैसला विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता करेगी, मीडिया में बने रहने के लिए प्रशांत किशोर कुछ न कुछ बोलते रहते हैं….. अब जनता उनकी बातों पर ग़ौर भी नहीं करती है…. तेजस्वी यादव के द्वारा CM पर बयान देना उनके पुराने पन्नों को याद दिलाता है….. बाइट : प्रभाकर मिश्रा , प्रवक्ता , बिहार बीजेपी
4
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Sept 12, 2025 06:48:53
Auraiya, Uttar Pradesh:name gaurav Shrivastava location auraiya एंकर: उत्तरप्रदेश के औरैया जनपद में एक शिक्षक के द्वारा छात्र को पीटने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है,जिसमें एक शिक्षक छात्र को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है,आरोप है कि छात्रों के ऊपर शिक्षक ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाता है और ट्यूशन ना पढ़ने पर बहाना ढूंढ कर छात्रों की पिटाई करता है।फिलहाल छात्र के परिजन ने सदर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है,जिसपर पुलिस जांच कर रही है।मामला है सदर कोतवाली के नगर पालिका इंटर कालेज का। Vio:सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है एक एक शिक्षक आलोक त्रिवेदी व्हाइट बोर्ड के पास खड़ा है और कुछ पढ़ा रहा है उसी दौरान वह चलते हुए एक बच्चे की डेस्क पर पहुंचता है एक बच्चे को हटाता है और साइड में बैठे बच्चे पर जमकर घूंसे बरसाने लगता है।पिटाई करते करते छात्र श्लोक गुप्ता कमरे के बाहर पहुंच जाता है लेकिन शिक्षक पिटाई करना बंद नहीं करता और एक बार फिर कमरे में खींचकर जमकर छात्र छात्राओं के सामने पिटता दिखाई देता है।छात्र का आरोप है कि गणित के शिक्षक आलोक त्रिवेदी ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाते है और ना पढ़ने पर छोटी छोटी बात का बहाना लेकर पिटाई कर देते है।छात्र की कमीज में चेन लगी हुई थी और शो बाजी में बटन थी।चेन तो बंद थी लेकिन शो बाजी में बटन बंद नहीं थी इसी बात का बहाना लेकर पिटाई कर दी गई। बाइट:श्लोक गुप्ता (छात्र) वियो:वहीं इस मामले में नगर पालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील मिश्रा ने बताया कि उन्हें शिक्षक के द्वारा छात्र की पिटाई किए जाने का मामला संज्ञान में आया है वह पहले की शासन की मंशा के अनुरूप छात्राओं को शारीरिक दंड ना दिए जाने के लिए सभी टीचरों को पत्र लिख चुके है।अगर ट्यूशन ना पढ़ने को लेकर पिटाई की गई तो वह इस पर रोक लगाने का प्रयास करेंगे। बाइट:सुनील मिश्रा प्रधानाचार्य वियो:सरकार ने शिक्षकों को ट्यूशन न पढ़ाने को लेकर निर्देश जारी किए थे इसके बावजूद शिक्षक ट्यूशन न पढ़ने पर छात्रों को पिटाई का यह वीडियो हैरान करने वाला है अब देखना यह होगा क्या इस शिक्षक पर क्या कारवाई होगी
4
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 12, 2025 06:48:33
Damoh, Madhya Pradesh:केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर कलेक्टर ने की स्थिति साफ, जिले में नहीं चल रहा कोई सर्वे कार्य... एंकर/ दमोह जिले में बीते एक पखवाड़े से चल रही बड़ी अफवाह पर जिले की कलेक्टर ने विराम लगा दिया है और किसानों के साथ ग्रामीणों से न घबराने और न ही किसी अफवाह के आने की अपील की है। दरअसल दमोह जिले के घटेरा और उससे लगे बड़े इलाके में बीते दिनों से किसी ने अफवाह फैला दी है कि इस इलाके में केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत डेम का निर्माण और नहरों का विकास किया जाना है, इस प्रक्रिया में किसानों की हजारों एकड़ जमीन डूब क्षेत्र में आ जाएगी वहीं सरकार किसानों से जमीन अधिग्रहीत करेगी। इन बातों को लेकर हजारों किसान ग्रामीण परेशान है लेकिन जिले की कलेक्टर मीशा सिंह ने मीडिया के सामने बताया कि ये सिर्फ अफवाह है और कोई भी इन बातों के ना आए। बाइट/ मीशा सिंह ( कलेक्टर दमोह)
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top