Back
बहादुरगढ़ में महिला की गला काटकर हत्या: क्या थी वजह?
STSumit Tharan
Aug 19, 2025 09:34:28
Jhajjar, Haryana
बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 में महिला की गला कटने से मौत।
लकड़ी काटने वाले कटर से काटा गया था गला।
हादसे के वक्त घर पर अकेली थी मृतका।
दो साल से डिप्रेशन में थी मृतका रजनी।
घर की दूसरी मंजिल पर पति और दो बच्चों के साथ रहती थी मृतका रजनी।
मृतका का पति एयर इंडिया में सीनियर एसोसिएट के तौर पर कार्यरत।
मृतका के लिए जूस लाने के लिए गया था पति राजीव
दरवाजा तोड़कर हॉस्पिटल लेकर आया था पति राजीव।
परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने शुरू की कार्यवाही।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया गया।
डीसीपी मयंक मिश्रा ने कहा बोर्ड से करवाया जाएगा पोस्टमार्टम।
कहा - कुछ भी संदिग्ध मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही।
कहा - परिजनों ने नही जताई हत्या की आशंका ?
एंकर:-
बहादुरगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की गला कटने से मौत का मामला सामने आया है। महिला का गला लकड़ी काटने वाले इलेक्ट्रॉनिक कटर से काटा गया है। हादसे के वक्त महिला घर पर अकेली थी। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते महिला ने खुद का गला काटकर आत्महत्या की है। मामला बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।
बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 में स्थित मकान नंबर 2478 में राजीव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। राजीव एयर इंडिया में सीनियर एसोसिएट के पद पर कार्यरत है । उसके घर में रिनोवेशन चल रही है। मॉड्यूलर किचन बनाने के लिए उसने घर पर लकड़ी के कारीगर लगा रखे हैं। सुबह के समय वह जूस लेने के लिए बाजार गया था। जब वह वापस लौटा तो घर के अंदर से इलेक्ट्रॉनिक ग्राइंडर चलने की आवाज आ रही थी लेकिन उसकी पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही थी। तब उसने जाली का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो हैरान रह गया।
फर्श पर उसकी पत्नी रजनी का शव लहु लुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। रजनी के गले पर लकड़ी काटने वाले इलेक्ट्रॉनिक कटर से काटने का निशान था। राजीव अपनी पत्नी को तुरंत शहर के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल लेकर गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने रजनी को मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त घर में रजनी के अलावा कोई नहीं था। रजनी का पिछले 2 साल से डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। वहीं रजनी के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जाहिर नहीं की है इसलिए पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है। जहां डॉक्टरों के बोर्ड के द्वारा उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और अगर कुछ भी संदिग्ध निकलता है तो उसके बाद सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बाइट:- मयंक मिश्रा डीपी बहादुरगढ़।
झज्जर
सुमित कुमार
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
New Delhi, Delhi:
तेजस्वी ने तो राहुल गांधी को PM उम्मीदवार घोषित कर दिया... लेकिन बिहार में कांग्रेस क्यों नहीं कर रही CM कैंडिडेट का ऐलान?
बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. तेजस्वी यादव ने ऐलान कर दिया कि 2029 में महागठबंधन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री... बनाएगी. हालांकि राहुल की ओर से ये साफ नहीं किया गया कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा
1
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 19, 2025 12:04:45Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - JARORA
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET SINGH
REPORTER - DAMODAR INANIYA
====================
HEADLINE - जारोड़ा कलां की श्री कृष्ण गौशाला कमेटी और प्रशासन के बीच बनी सहमति
झूठे आरोप लगाने और सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन
न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन देकर थाना अधिकारी ऊर्जा राम विश्नोई ने खुलवाया ताला
धरनास्थल पर समझाइश के लिए पहुंचे थानाधिकारी,आर आई, पटवारी और पशु चिकित्सक
मेड़ता रोड थाना क्षेत्र का है मामला
BODY - मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के जारोडा कलां गांव की श्री कृष्ण गौशाला कमेटी ने झूठे आरोप लगाने के विरोध में आज गौशाला कमेटी से सामुहिक त्याग पत्र देकर गौशाला को ताला लगा दिया । गौशाला में ताला लगने की खबर पहुंचते ही जारोड़ा कलां के लोग गौशाला के बाहर लामबंद होने लगे और गौशाला की चाबी प्रशासन को देकर गौशाला संचालित कराने की मांग करने लगे। गौशाला में ताला लगने की जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा राजस्व निरीक्षक भगवान राम, पटवारी रविन्द्र बेनीवाल,पशु चिकित्सक राजेन्द्र पुरोहित और थानाधिकारी उर्जा राम विश्नोई ने मौके पर पंहुच समझाइश के प्रयास आरंभ किया। 1 घंटे से अधिक प्रयास करने पर थाना अधिकारी द्वारा झूठे आरोप लगाने वालों पर कानून संगत कार्रवाई करने का आश्वासन देने तथा गौशाला कमेटी के विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात के साथ सहमति बनी और गौशाला का ताला खोलकर गौ माता का जय घोष किया गया।
बाइट - उर्जा राम विश्नोई थानाधिकारी मेड़ता रोड
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
4
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 19, 2025 12:04:37Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1908ZRJ_PRTP_PULIYA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : नाले के तेज बहाव में बहा युवक, 800 मीटर दूर जाकर बचाई जान
एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट के ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा में कल देर शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे अचानक नाले में पानी का तेज बहाव आ गया। पानी रपट पुलिया के ऊपर से गुजरने लगा। इसी दौरान कालूराम पुत्र अर्जुन राशन सामग्री लेकर पुलिया पार कर रहा था, तभी वह बहाव की चपेट में आकर नाले में बह गया। गांव के लोगों ने तत्परता और हिम्मत दिखाते हुए लगभग 800 मीटर दूर जाकर कालूराम को पानी से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया छोटी और संकरी होने के कारण हर बारिश में खतरा बना रहता है। यही मार्ग सीएचसी जाने का मुख्य रास्ता है, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया को ऊंचा और चौड़ा बनाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।
1
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 19, 2025 12:04:19Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
UPDATE SCRIPT
औरंगाबाद के मदनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक छात्रा की हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।एकजुट ग्रामीणों ने एन एच-19 को मदनपुर के पास जाम कर दिया और मौत के जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ साथ मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे। उनका कहना था कि विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही की वजह से उसकी जान चली गई।जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ,सीओ के तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत कर लोगों को किसी तरह शांत कराया तब जाकर सड़क जाम हट सका।इस बीच लगभग 3 घंटे तक आवागमन बाधित रहा।गौरतलब है कि गयाजी जिले के डुमरिया प्रखंड स्थित खरदा गांव की 11 वर्षीय नेहा कुमारी की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे मदनपुर स्वास्थ केंद्र लाया गया था जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
बाइट- रामजी प्रसाद,ग्रामीण।
4
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 19, 2025 12:03:46Kota, Rajasthan:
Kota
दाई मुख्य नहर में बालक के डूबने की घटना,
CCH बिल्डिंग के पास नगर में डूबा बालक,
नगर निगम की गोताखोर टीम द्वारा की गई तलाशी
11 वर्षीय छावनी नगर निगम कॉलोनी निवासी बालक दिवांश राठौर का शव निकाला नहर से बाहर
गोताखोर विष्णु श्रृंगी के नेतृत्व में किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
45 मिनट की गई स्कूबा डाइविंग,,
पुलिसकर्मियों द्वारा बालक को ले जाया गया अस्पताल
ड्यूटी डॉक्टर ने किया मृत घोषित
गुमानपुरा थाना पुलिस ने शंव को रखवाया एमबीएस मोर्चरी में
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 19, 2025 12:03:35Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- एसडीआर 415 सड़क का मार्ग बदलने से ग्रामीणों में भड़का जनाक्रोश, चूड़ोली गांव में हुई आक्रोशित सभा
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में एक साल पहले 75 किलोमीटर की प्रस्तावित एमडीआर 415 सड़क का संशोधन कर दिशा बदलने पर ग्रामीणों ने जनाक्रोश सभा में तीखा विरोध दर्ज कराया।मंगलवार को सैकड़ो महिलाएं पुरुष चुड़ोली गांव में एकत्रित होकर सभा में जुटे और मापदंड योजना के तहत बनने वाली सड़क का प्रशासन सरकार द्वारा मार्ग बदलें जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उससे ग्रामीणों में प्रशासन सरकार के प्रति काफी नाराजगी है। सभा को पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेन्द्र बाटड़ ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया की भढाडर से सांवलोदा, बठोठ,चुड़ोली, फागलवा होकर जीणमाता तक एमडीआर योजना के तहत 76 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य होना है। मापदंड के अनुसार सांवलोदा पिरोहितान,बठोठ धार्मिक लोठ स्मारक, धार्मिक स्थल हरिराम बाबा मंदिर चूड़ोली जाने वाले उक्त सड़क मार्ग को कुछ दिन पहले PWD ने संशोधन करके सांवलोदा पिरोहितान गांव से एक किलोमीटर पहले 75 मोड़ वाले कच्चे पकडंडी रास्ता से खाखोली गांव की ओर जाने वाले दिशा की ओर मार्ग को बदल दिया गया बदले हूए मार्ग पर सड़क बने इसका हमारा कोई विरोध नहीं है उधर भी सड़क निर्माण होना चाहिए। लेकिन पूर्व में प्रस्तावित एमडीआर मार्ग को वापस एमडीआर योजना सड़क के तहत ही जोड़ा जाये। इस मार्ग पर सांवलोदा पिरोहितान गांव चौक से लोठजी स्मारक की ओर गन्दा पानी निकासी का बड़ा नाला एव डबल सीमेंटड सड़क सुविधाओं का ग्रामीणों को फायदा नहीं मिलेगा। बदले हूए रास्ते पर एमडीआर सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण करनी पड़ेगी और खाकोली एवं चूड़ोली गावों के सैकड़ो घर टुटेंगे जिनका इस सड़क योजना में मुआवजा नहीं मिलने का प्रावधान है इससे आमजनों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। इस दौरान सैकड़ो महिलाएं एवं पुरूष लोग उपस्थिति रहे।
बाइट 1 सुगन चंद पारीक ग्रामीण बठोठ लक्ष्मणगढ़
0
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 19, 2025 12:03:17Bharatpur, Rajasthan:
हैडलाइन:--
12 क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग ने किया सुसाइड,एक युवक अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी,सुबह परिजन कमरे गए तो, लटका मिला शव,
एंकर--भरतपुर के अटल बंद थाना इलाके में एक 12 वीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग ने सुसाइड कर लिया। सुबह 4 बजे जब नाबालिग के परिजन उसके कमरे गए तो, उन्होंने नाबालिग के शव को पंखे के कुंडे से लटका देखा। नाबालिग के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक युवक हमारी बेटी को उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने के नाम पर धमकियां दे रहा था।
अटलबन्ध पुलिस थाने के एएसआई हरवीर सिंह ने बताया कि अटल बंद थाना इलाके में एक नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना हमें कंट्रोल रूम से मिली थी। उसके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। नाबालिग के परिजनों ने एक व्यक्ति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को FIR देते हुए बताया कि हमारी नाबालिग बेटी की उम्र 16 साल थी। स्कूल के समय में उसकी मुलाक़ात एक युवक से थी। युवक ने हमारी बेटी के अश्लील फोटो वीडियो बना लिए थे। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर युवक नाबालिग से मनचाहे काम करवाता था। वह उसे आये दिन परेशान करता था। जिससे परेशान होकर नाबालिग देर रात अपने कमरे में पंखे के कुंडे से लटक कर फांसी लगा ली। नाबालिग के पिता आर्मी में जम्मू कश्मीर में तैनात हैं।
बाईट--हरवीर सिंह एएसआई अटलबन्ध पुलिस थाना।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 19, 2025 12:03:08Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1908ZRJ_PRTP_BEEMA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : खाद की कालाबाजारी रोकने और फसल बीमा भुगतान को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन
एंकर/इंट्रो : अरनोद में भील प्रदेश किसान मोर्चा ब्लॉक अरनोद द्वारा खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को फसल बीमा की राशि समय पर दिलाने की मांग को लेकर रैली निकाली गई। बस स्टैंड पर नारेबाजी करते हुए किसानों ने प्रदर्शन किया और बाद में उपखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी काजल मीना को ज्ञापन सौंपा।
मोर्चा के कार्यकर्ता दिलीप खांट ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी समितियों में समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्ञापन में मांग की गई कि खाद की कालाबाजारी पर तुरंत रोक लगाई जाए और किसानों के फसल बीमा की राशि समय पर उनके खातों में जमा की जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण कई खेतों में बुवाई तक नहीं हो पाई है। ऐसे किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही माही बांध और जाखम बांध का पानी सिंचाई के लिए अरनोद ब्लॉक के किसानों को उपलब्ध कराया जाए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
बाईट- प्रदर्शनकारी
0
Report
RKRakesh Kumar
FollowAug 19, 2025 12:03:01Delhi, Delhi:
दिल्ली में स्वच्छता और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम MCD शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में पशु चिकित्सा विभाग ने जर्नल ब्रांच, मेंटिनेंस विभाग और दिल्ली पुलिस की मदद से यमुनापार के सुंदर नगरी शनि बाजार रोड में अवैध रूप से मीट बेचने वालों और अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की.
एमसीडी अधिकारी के मुताबिक पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने अवैध मीट की दुकानों पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान 10 लकड़ी के तख्त, 10 प्लास्टिक ड्रम और एक लोहे की मुड्ढी जब्त कर निगम स्टोर में जमा कराई गई. इसके अलावा जेसीबी मशीन की मदद से लगभग 20 तख्त और मुर्गों को रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 25 खराब फ्रिजों को नष्ट किया गया.
निगम टीम ने करीब 30 दुकानों के थड़े और सभी दुकानों पर बने अस्थायी शेड भी ध्वस्त कर दिए. अधिकारियों का कहना है कि इलाके में गंदगी और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह कदम जरूरी था.
इसी क्रम में वार्ड गौतमपुरी क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। यहां डी.डी.ए. की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई पार्किंग को हटाया गया. शास्त्री पार्क और उस्मानपुर पुलिस थाने के पास यह पार्किंग लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी. कार्रवाई के दौरान कुल 4 वाहन जब्त किए गए और ट्रैफिक पुलिस की मदद से 25 गाड़ियों के चालान काटे गए.
वहीं झिलमिल वार्ड में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। पार्क के आसपास खड़ी 50 से अधिक गाड़ियों पर निगम टीम ने चेतावनी नोटिस चिपकाए और 2 गाड़ियों को सील कर जब्त कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि पार्कों के पास अवैध खड़ी गाड़ियों के कारण स्थानीय निवासियों और बच्चों को असुविधा हो रही थी।
वोक्सपोप -- मुस्लिम दुकानदार
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
एमसीडी द्वारा दी गई जानकारी
आज दिनांक 18.8.25 को पशु चिकित्सा विभाग शाहदरा उत्तरी क्षेत्र ने जर्नल ब्रांच, मेंटिनेंस विभाग , दिल्ली पुलिस की सहायता से अवैध रूप से मीट बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें 10 लकड़ी तख्त, 10 प्लास्टिक ड्राम, एक लड़की muddhi, जब्त कर निगम स्टोर में जमा कर दिए गए एवं जेसीबी की की सहायता से लगभग 20 तख्त एवं मुर्गा समान में स्तेमाल कर रखने वाले 25 खराब फ्रिज डिस्ट्रॉयड किए गए और लगभग 30 दुकानों के थड़े डिस्ट्रॉयड किए गए और सभी दुकानों के शेड डिस्ट्रॉयड किए गए।
अन्याकरवाही मे वार्ड गौतमपुरी मे DDA की ज़मीन पर शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन एवं उस्मान पुर पुलिस स्टेशन के पास अवैध पार्किंग को हटाया गया. इस प्रोग्राम मे 04 व्हीकलस को जब्त किया गया एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर 25 गाडीओ के चालान कटे गए
व
झिलमिल वार्ड से अतिक्रमण हटाया गया. पार्क के साथ खड़ी 50 से अधिक गाडीओ पर वार्निंग नोटिस चिपकाये गए एवं 02 गाडीओ को जब्त किया गया
0
Report
IAImran Ajij
FollowAug 19, 2025 12:02:01Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVB VISUAL BYTE
1908ZBJ_BAGA_FIRE_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ रामनगर प्रखंड के चुडीहरवा गाँव में अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग नें देखते हीं देखते भयावह रूप धारण कर लिया औऱ आग की लपटे इतनी भयावह थीं की धुएँ की गुबार औऱ आग की लपट में एक घर व खटाल जलकर पूरी तरह राख हो गया।
दरअसल रामनगर के चुडीहरवा गांव में नुरआलम मियां के घर शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई ।जब तक कोई कुछ करता इसे पहले आग की लपटे इतनी भयावह हो गई की घर को अपने आगोश में ले लिया। लिहाजा घर में रखे अनाज कपड़े सहीत सभी समान जलकर राख हो गए।
बताया जा रहा है की आग लगने की घटना मंगलवार कों दिन में हुईं ज़ब घर के लोग काम कार्य के लिए बाहर निकल रहें थे. इधर सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रमोद ठाकुर के साथ पूर्व मुखिया नसीम अख्तर औऱ अन्य ग्रामीण मौके पर पहुँचे फ़िर ग्रामीणों की सहयोग से आग बुझाने की कवायद शुरू की गईं लेकिन ज़ब तक आग बुझाई जाती सब कुछ जलकर खाक हो गया.
बता दें की अंचल प्रशासन द्वारा क्षतिपूर्ति का आंकलन कर पीड़ित परिवार कों मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।
बाइट - प्रमोद ठाकुर, मुखिया, गुदगुद्दी रामनगर
0
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 19, 2025 12:01:46Mumbai, Maharashtra:
मुंबई के सबसे पॉश इलाके में रहती है बीजेपी नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी ,
हेमा मालिनी के अद्वितीय बंगले की कीमत करीब ८०-९० करोड़ है
इतने कीमती बंगले के बाहर बारिश में भारी जलजमाव हो गया है .
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 19, 2025 12:01:41Noida, Uttar Pradesh:
*मऊगंज में फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद नाबालिक युवती से मिलने गए युवक की जमकर हुई पिटाई, युवक को 13 घंटे तक बंधक बनाकर की गई पिटाई, वीडियो हुआ वायरल*
एंकर: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराही में फेसबुक में हुई दोस्ती के बाद, नाबालिक युवती से मिलने गए एक युवक के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक को करीब 13 घंटे तक बंधक बनाकर युवती के परिजनों उसकी जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, वीडियो में युवक को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
वी ओ 01......युवक फेसबुक में हुई दोस्ती के बाद युवती के बुलाने पर उससे मिलने गया था। जिसके बाद वो युवती के परिजनों के हांथ लग गया, और युवती के परिजनों ने उसे रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि युवक रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। जो एक युवती से फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद युवती के बुलावे पर उससे मिलने मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही गया हुआ था। युवक जैसे ही पिपराही पहुंचा उसके कुछ देर बाद युवती के परिजनों ने, युवक को पकड़ कर रस्सी से हाथ और पांव बांध दिए, और उसकी बेदम पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि रात्रि 9 बजे से सुबह 10 बजे तक करीब 13 घंटे तक, युवक का हाथ और पैर रस्सी से बांधकर रखा गया, और उसके साथ मारपीट की गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है। घटना को लेकर मऊगंज पुलिस अधीक्षक आर.एस. प्रजापति ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक युवक ने नाबालिग लड़की से फेसबुक के माध्यम से मित्रता की थी। जिससे मिलने वो पिपराही चौकी क्षेत्र पहुँचा था, जहाँ कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़कर मारपीट कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकरण के संबंध में अब तक थाना हनुमना में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है। लेकिन थाना प्रभारी हनुमना को निर्देशित किया गया है कि वो मामले की जानकारी इकठ्ठा कर विधिवत कार्यवाही करे।
बाइट- आर.एस. प्रजापति (पुलिस अधीक्षक मऊगंज)
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 19, 2025 12:01:35Noida, Uttar Pradesh:
*मैहर के प्राचीन मंदिर दुर्दशा का शिकार,कट्टरपंथियों का मंदिरों पर कब्जा,कई मंदिरों से मूर्तियां गायब,हिन्दू पीट रहे छाती*
- धार्मिक नगरी मैहर में प्राचीन सैकड़ो साल पुराने मंदिरों से मूर्तिया गायब...प्रशासन की अनदेखी से मंदिरो की ऐसी दुर्दशा देख कर आप भौचक्का रह जाएंगे...मंदिरों के रखरखाव के लिए करोड़ो रूपये पानी की तरह बहाने वाले सिस्टम ने मंदिरों को कर दिया अनदेखा....
- एक दिन पहले जिस धार्मिक नगरी में भगवान शिव के नंदी को तोड़ा गया उस मैहर के मंदिरों की ग्राउंड देखकर आप चौंक जाएंगे...
- धर्म के ठेकेदारों देख लीजिए प्राचीन मंदिरों की दुर्दशा...ये मैहर का गर्वधा ताल है जो अब गटर बन गया है...ताल के किनारे 12 मंदिर बनाये थे जो अब चुनिंदा बच्चे है...
- ताल के किनारे वाला ये मंदिर पहले देखिये इस मंदिर मूर्ति गायब है...मंदिर दुर्दशा का शिकार हो गया...
(वॉक थ्रू - 1)
- दूसरा मंदिर देखिये इससे मूर्ति गायब लोगो ने मंदिर पर कब्जा कर कबाड़ा रख लिया...पास में शौचालय बना लिया शिव की मूर्ति का अता पता नही...हिन्दू कह रहे है तालाब गंदा कर दिया कट्टरपंथी औरंगजेब मानसिकता ने मंदिर से मूर्ति फेंक दी है...प्रशासन सोया हुआ है मंदिरों और धरोहर के नाम पर बजट प्रशासन डकार रहा है...
(वॉक थ्रू -2)
- हम और आगे बढ़ते है...यंहा एक प्राचीन कलाकृति का मंदिर मिलता है जिसको चारो और से कब्जा लिया है...कपड़े सुखाए जा रहे है दर्जनों ब्लेट पड़ी है...कट्टरपंथियों के कब्जा करने का खेल जारी है...हालांकि शिव की मूर्ति यंहा से भी गायब है.. वरिष्ठ समाज सेवी विष्णु चौरसिया बताते है कि मैहर में दो सौ साल पुराने मंदिरों की दुर्दशा हो रही है...मैहर में तालाब और उनके किनारे राजा ब्रजनाथ जी निर्माण कराया था जिसको धीरे धीरे दूसरे धर्म के लोग मूर्ति गायब कर कब्जा कर रहे है...दुख होता है मंदिरों पर प्रहार होते देख बर्दाश्त नही होता...
(वॉक थ्रू - 3)
- इसी तालाब के किनारे एक और शिव मंदिर जिसमे कुछ समय पहले शिव की मूर्ति चोरी हुई बवाल बढ़ते देख दूसरी शिव की मूर्ति लगाई नंदी का स्वरूप बताता है की शिव की मूर्ति भी प्राचीन रही होगी...
(वॉक थ्रू - 4)
- यह संकुटा तालाब है एक दिन पहले तालाब के किनारे इसी शिव मंदिर के नंदी को तोड़कर ध्वस्त किया गया जिसके बाद इस शहर में बवाल खड़ा हो गया पुलिस ने हालांकि FIR दर्ज कर ली है पर अब तक यह साफ नहीं हुआ है की मूर्ति तोड़ने वाले कौन है...
(वॉक थ्रू - 5)
- ये तो अंधेर है मंदिर में शिव विराज है पर बाहर खड़े होने मुश्किल बदबू के चलते...मंदिर के आसपास लोग शौच कर रहे है...कचरे की भरमार...हालात ऐसे है कि मंदिर में शिव भले ही विराजे है और गंदगी का अंबार देख आत्मा शिव की यंहा निवास नही करती होगी...
(वॉक थ्रू- 6)
- ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा का अगला पड़ा विश्वास समाज का मंदिर जिसमे लोग मंदिर में ही शौच करके जा रहे है...बमुश्किल प्रमोद यंहा पहुचे ...यंहा हिन्दू संगठन के लोग गंदगी देख छाती पीट रहे है...
(वॉक थ्रू 7- ज़ी मीडिया प्रमोद शर्मा )
(वॉक थ्रू 8- मंदिर में छाती पीट रहे हिंदू)
- शिव मंदिर गटर में छुप गया है जंहा पहचना मुश्किल हो गया है...बुश्किल प्रमोद पहुचे तो मूर्तिया यंहा से गायब मिली...
(वॉक थ्रू -9)
- मैहर शहर के बीचों बीच बस्ती के बीच के शिव मंदिर को बाहर से दीवार ढक दिया है...हमे बाहर मंदिर गुम्बज दिखाई दी हम एक घर से होते कैमरामैन रजत दुबे के साथ मंदिर तक पहुचे तो देखा मंदिर पर कब्जा कर लकड़ियां रखी जा रही है....मूर्ति का तो कहना कि क्या... मैहर के हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने साफ कहा हमारी संस्कृति धर्म और प्राचीन परंपरा पर औरंगजेब की मानसिकता प्रहार कर रही है मंदिरों से मूर्तियां फेंकी जा रही है मंदिरों पर कब्जे किये जा रहे हैं प्रशासन मंदिरों का रखरखाव सही ढंग से नहीं कर पा रहा है...
(वॉक थ्रू - 10)
- मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा शिव के नदी को तोड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है लोगों को हिरासत में लिया गया है कार्रवाई की जा रही है जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा ने जब मंदिरों से मूर्तियां गायब होने का सवाल किया तो एसपी सुधीर अग्रवाल ने कहा अब तक कोई शिकायत नहीं आई है शिकायत आएगी वह आधार पर कार्रवाई आगे करेंगे...
(121- सुधीर अग्रवाल एसपी मैहर)
- मैहर शहर है, जिसका इतिहास धार्मिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक महत्व से जुड़ा है। मैहर का नाम "माई का हार" (माँ का हार) से लिया गया है, क्योंकि यहां देवी सती का हार गिरा था, जिससे यह 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है....
- आधुनिक विकास महाराजा बृजनाथ सिंह जूदेव ने 20वीं शताब्दी में मैहर का आधुनिक विकास किया, जिसमें पुलघटा, रेलवे स्टेशन और उस्ताद अलाउद्दीन खां को मैहर लाकर मैहर घराने की स्थापना शामिल है....
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 19, 2025 12:01:30Noida, Uttar Pradesh:
*गाय के गोबर से भड़के भाईजान खून खराबे पर उतारू*
- एमपी नर्मदापुरम में भाईजान गाय के गोबर से इस कदर भड़के की खूनी संघर्ष को अंजाम दे दिया...
- दरअशल हिंदू युवक की बाइक से गाय का गोबर एक मुस्लिम के घर के पर जा गिरा ये बात भाईजान को नगंवारा गुजरी और बवाल काट दिया ...
- एमपी के पचमढ़ी में चले लाठी ठंडे मारपीट का वीडियो वायरल,हिंदू संगठन का बवाल धर्म विशेष के आतंक का लगाया आरोप*
- पचमढ़ी में हुए झगड़ा का लाइव वीडियो आया सामने...
- पचमढ़ी में 3 दिन पहले नालंदा टोला में हिंदू परिवार के ऊपर एक विशेष समुदाय के लोगों ने हमला किया था। उस झगड़े का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मारपीट और चोट से लहूलुहान हालत में लोग दिखाई दे रहे है हिंदू परिवार... इस पूरे मामले में बजरंग दल ने भी ज्ञापन सौपा है। हालांकि अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- पचमढ़ी में गोबर दीवार पर चिपकने पर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए थे। लोगो ने लाठी-डंडों, धारदार हथियार से एक-दूसरे पर किया था। हमला जिले के पचमढ़ी में 16 अगस्त को मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया था। गाय का गोबर दीवार पर चिपकने की बात पर दो परिवारों में झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों, धारदार हथियार और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया था। संघर्ष में कुल 7 लोग घायल हुए थे। इस पूरे मामले का अब लाइव वीडियो सामने आया है।
- जिसमे आप साफ तौर पर देख सकते है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर हथियार से हमला कर रहे है। यहा तक कि महिला भी एक दूसरे को मारते नजर आ रही है।
- झगड़े का वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद जांच की जा रही है आरोपी पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी।
(वीडियो)
0
Report
PPPrakash Pandey
FollowAug 19, 2025 12:01:11Mau, Uttar Pradesh:
नाबालिक के साथ हुआ दुष्कर्म
खाली मकान में ले जाकर युवक ने किया दुष्कर्म
युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार
दुष्कर्म मामले में आया तीन और नाबालिकों का नाम
नाबालिक दुष्कर्म मामले में युवक की मदद करने का लगा आरोप
पुलिस जांच कर फरार नाबालिक अभियुक्तो की खोज में जुटी
पुरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का
एडिशनल एसपी अनुज कुमार ने दी जानकारी
बाइट - अनूप कुमार एएसपी मऊ
0
Report