Back
बेंगाबाद में वज्रपात से महिला की मौत, दूसरी गंभीर घायल!
Giridih, Jharkhand
एभीबी : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू गिरिडीह के समीप गादी गांव में रविवार को वज्रपात (आकाशीय बिजली गिरने) की घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की पहचान 34 वर्षीय फुलवा देवी (पति- सुशील राय) के रूप में की गई है, वहीं घायल महिला 35 वर्षीय अनीता देवी (पति- जयदेव राय) बताई जा रही हैं। दोनों महिलाएं बेंगाबाद के सोनबाद पताडीह गांव की रहने वाली हैं। घटना रविवार उस वक्त की है, जब जब दोनों महिलाएं शौच के लिए खेत की ओर गई थीं। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर दोनों महिलाएं झुलस गईं। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल दोनों महिलाओं को तत्काल गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने फुलवा देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनीता देवी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों की मानें तो वज्रपात की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का इलाका थर्रा उठा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बिजली गिरने की संभावना जताई है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और खराब मौसम में खुले स्थानों पर न जाने की अपील की गई है।
बाईट : परिजन
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement